अटल आयुष्मान योजना लिस्ट 2024 | Uttarakhand Atal Ayushman Yojana, Benefit, Eligibility | Download Ayushman Golden Card

Uttarakhand Atal Ayushman Yojana Apply 2024 | अटल आयुष्मान योजना क्या है?  | अटल आयुष्मान गोल्डन कार्ड के फायदे | आयुष्मान कार्ड उत्तराखंड हॉस्पिटल लिस्ट | आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले | अटल आयुष्मान योजना Online Registration |

केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत योजना के तर्ज पर उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार द्वारा 2018 में उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना को शुरू की गयी थी। Uttarakhand Atal Ayushman Yojana की शुरुआत 25 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा की गयी थी। इसमें लाभार्थी परिवारों को 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य लाभ का प्रावधान है। जिसमे राज्यभर के कुल 175 निजी व सरकारी अस्पतालों शामिल किया गया है। आज के आर्टिकल में हम उत्तराखंड की इस कल्याणकारी योजना के बारे में विस्तार से बात करेंगे। कृपया सम्पूर्ण जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल जरूर पढें।

Uttarakhand Atal Ayushman Yojana
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

Uttarakhand Atal Ayushman Yojana 2024 क्या है?

जैसा की आप जानते है कि 23 सितम्बर 2018 को ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इसमें भी ये सभी स्वास्थ्य लाभ मौजूद थे। ऐसे में सवाल ये है कि आखिर Uttarakhand Atal Ayushman Yojana की जरुरत क्यों पढ़ी।

Join Our WhatsApp Group!

उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी जन आयोग्य योजना का ही विस्तार है। क्यूंकि उत्तराखंड सरकार द्वारा इस गोल्डन कार्ड योजना के तहत 18 लाख अतिरिक्त परिवारों फ्री चिकित्सा से जोड़ने की घोषणा की है। इस योजना के लागु होते ही प्रदेश के लगभग सभी 23 लाख परिवार Uttarakhand Atal Ayushman Yojana 2024 व प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आ गए है। 

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट

उत्तराखड अटल आयुष्मान योजना का सक्षेप विवरण | Uttarakhand Ayushman Yojana Overview 2024

योजना का नाम उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना। 
किसकी योजना है। उत्तराखंड सरकार। 
किसने शुरू की। मुख्यमंत्री उत्तराखंड। 
उद्देश्य उत्तराखंड के प्रत्येक गरीब नागरिक 
को 5 लाख का सालाना इलाज फ्री में 
उपलब्ध कराना। 
कब शुरू हुई25 दिसम्बर 2018 
लाभार्थीउत्तराखंड के नागरिक।
कितने परिवार शामिल हैराज्य के लगभग सभी 23 लाख परिवार
इसके अंतर्गत आ रहे है। 
योजना की वर्तमान स्थितिActive
आधिकारिक वेबसाइट https://sha.uk.gov.in/

Atal Ayushman Yojana Registration 2024

Uttarakhand Atal Ayushman Yojana 2024 का यदि आप लाभ लेना चाहते है, लेकिन आपके दिमाग में सवाल आ रहा है कि गोल्डन कार्ड कैसे बनवाएं। तो इसके बारे में हम बताने जा रहे है। सबसे पहले आपको अटल आयुष्मान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहां पर आपको अपने पहचान पत्र से अपनी पात्रता को चेक करना होगा की आप पात्र है कि नहीं। यदि आप पात्र है, तो नजदीकी CSC केंद्र जाकर अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते है। अटल आयुष्मान में अब तक लगभग 1.25 लाख लोग फ्री में इलाज करवा चुके है। जिस सरकार द्वारा लगभग 1 करोड़ से अधिक पैसों का भुगतान किया जा चूका है।

अपनी सरकार पोर्टल उत्तराखंड

उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना के लाभ

  • अटल आयुष्मान योजना केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के बाद राज्य सरकार द्वारा लायी गयी योजना है। गोल्डन कार्ड से राज्य के लोगो को फायदा मिल रहा है। Atal Ayushman Yojana लाने से राज्य के 18 लाख अतिरिक्त परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है। वह इस योजना के आने से अब आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लिए पात्र हो गए है। इस प्रकार अब दोनों केंद्र व राज्य की योजना के पात्र परिवारों को यदि जोड़ दिया जाय तो कुल 23 लाख परिवार अब फ्री स्वास्थ्य इलाज लिए पात्र हो गए है।
  • उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना के तहत आपको कोई भी स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए गोल्डन कार्ड बनवाना होगा। जिसमे आपको एक गोल्डन कार्ड जारी किया जायेगा।
  • अटल आयुष्मान गोल्डन कार्ड (Uttarakhand Atal Ayushman Yojana 2024) पर प्रत्येक परिवार को सालाना 5 लाख रूपये का free चिकित्सा लाभ मिलेगा। जिसे बीमारी के समय सूचीबद्ध अस्पताल में आपको साथ लेकर जाना होगा।
  • उत्तराखंड सरकार द्वारा लगभग 600 केंद्र अटल आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए खोले गए है। जहाँ जाकर आप आसानी से गोल्डन कार्ड बनवा सकते है।
  • इस योजना के तहत उत्तराखंड के लगभग सभी 23 लाख परिवार कवर हो रहे है। 
  • अटल आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है। 
  • आयुष्मान योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिको के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 जारी किया है। यदि आप इसके बारे में कुछ भी जानना चाहते है, तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते है।
  • उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के अधिकतम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की कोशिश की गयी है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मात्र 20 रुपये में दो लाख का बीमा लें

उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना 2024 हेतु पात्रता

  • Uttarakhand Atal Ayushman Yojana उत्तरखंड के सभी नागरिकों के लिए नहीं है। यह योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बीना प्रीमियम भुगतान के 5 लाख रुपये तक चिकित्सा उपलब्ध कराने की एक कोशिश है।
  • योजना हेतु उत्तराखंड का निवासी होना जरुरी है।
  • पात्र व्यक्ति को अटल गोल्डन कार्ड बनवाना जरुरी है। इलाज के समय गोल्डन कार्ड साथ में होना जरुरी है अन्यथा आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा।

Uttarakhand Atal Ayushman Yojana 2024 गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज

नीचे कुछ दस्तावेजों की सूची दी गयी है। ये सूची उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट से ली गयी है। कृपया इन्हें ध्यान से देखें।

  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी राशन कार्ड (वर्ष 2014-15 का) ।
  • मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा (MSBY) कार्ड।
  • मुख्यमंत्री का पत्र (अटल आयुष्मान योजना में)। 
  • SECC (Socio Economic Caste Census) डाटा में हाउसहोल्ड ID 
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन

सरकार द्वारा कुछ प्रमुख केंद्र बनाये गए है, जहां पर आप ऊपर दिए गए दस्तावेजों में से किसी एक को ले जाकर गोल्डन कार्ड बनवा सकते है।पुरे उत्तराखंड में सरकार द्वारा एक अभियान के तहत 600 केंद्र बनाए गए है। जिसमे कुछ प्रमुख केन्द्रो के नाम नीचे दिए गए है।

* उत्तराखंड के सभी मेडिकल कॉलेज
* सभी जिलों के जिला/उप जिला चिकित्सालय
* सभी जिलाधिकारी कार्यालय
* सभी ब्लॉक कार्यलय।
* सभी नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत।
* सभी तहसीलें।
  • सूची में से कोई एक दस्तावेज (Documents) आपको नजदीकी CSC सेंटर पर लेकर जाना है। 
  • गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आपको 30 रुपये शुल्क देना होगा।

आयुष्मान योजना से कैंसर पीड़ितों पर खर्च किये 50 करोड़ रुपये की राशि

उत्तराखंड सरकार की अटल आयुष्मान योजना केंद्र की आयुष्मान भारत योजना पर आधारित है, इस योजना से प्रदेश के 27112 कैंसर पीड़ितों का मुफ्त इलाज किया गया, जिसमे कुल 50 करोड़ की राशि खर्च की गयी है, गौरतलब है कि राज्य में अटल आयुष्मान के लगभग 44 लाख गोल्डन कार्ड बन चुके है, इन मरीजों के अलावा 1.3 लाख मरीजों की डायलिसिस की गयी। उत्तराखंड में आयुष्मान यूके योजना से अब तक लाखों लोगो को फ्री उपचार मिल चूका है।

आयुष्मान गोल्डन कार्ड से इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या

उपचारमरीज
डायलिसिस133015
कैंसर27112
सीटी स्कैन, एमआरआई10043
मोतियाबिंद ऑपरेशन9346
फेफड़ों का इलाज5277
गुर्दों की बीमारी का इलाज5426

राज्य के जिलेवार गोल्डन कार्ड धारक एवं लाभार्थियों की संख्या

जिलाकार्ड की कुल संख्याकुल लाभार्थीव्यय (करोड़ में)
अल्मोड़ा2.37 लाख74399.44
बागेश्वर1.01  लाख32933.32
चमोली1.8 लाख 1013814.31
चम्पावत0.97 लाख33824.35
देहरादून9.54 लाख108338157.19
हरिद्वार7.26 लाख5692089.86
नैनीताल4.08 लाख3171529.35
पौड़ी3.24 लाख2756334.67
पिथौरागढ़1.82 लाख86597.44
रुद्रप्रयाग1.09 लाख57099.90
टिहरी2.91 लाख2135731.75
यूएस नगर6.67 लाख4311147.88
उत्तरकाशी1.69 लाख1037716.81
श्रोत – अमर उजाला

Uttarakhand Atal Ayushman Gold Card हेतु सूचीबद्ध जिले

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना जिलों की सूची : उत्तराखंड सरकार द्वारा केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी आयुष्मान भारत योजना के विस्तार के रूप अटल आयुष्मान योजना उत्तराखंड को शुरू किया था। राज्य सरकार द्वारा इसे उत्तराखंड के निम्नलिखित जिलों में शुरू किया गया है। 

देहरादून 
उत्तरकाशी 
टिहरी गढ़वाल 
बागेश्वर 
हरिद्वार 
पौड़ी गढ़वाल 
रुद्रप्रयाग 
चमोली 
अल्मोड़ा 
उधम सिंह नगर 
नैनीताल 
चम्पावत 
पिथौरागढ़ 

उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना Empanelled Hospitals list कैसे चेक करें ?

वर्तमान में Uttarakhand Atal Ayushman Yojana hospital list 2024  के तहत मुफ्त इलाज हेतु पूरी गोल्डन कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट उत्तराखंड हम निचे दे रहे है। उत्तराखंड के सभी जिलों के लगभग 181 अस्पताल सूचीबद्ध है। ये वह हॉस्पिटल नाम लिस्ट है, जहाँ आप यदि बीमार होने पर यदि एडमिट होते हैं, तो आप अटल आयुष्मान कार्ड से मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं।प्रत्येक जिले में कितने अस्पताल अटल आयुष्मान के लिए सूचीबद्ध है, उसकी सूची हमने नीचे दी है।

Empanelled Hospitals District Name Number of Hospitals 
Almora9  Hospitals
Bageshwar4  Hospitals
Chamoli7  Hospitals
Champawat3  Hospitals
Dehradun38  Hospitals
Haridwar29  Hospitals
Nainital24  Hospitals
Pauri Garhwal12  Hospitals
Pithoragarh7  Hospitals
Rudraprayag3  Hospitals
Tehri Garhwal11  Hospitals
Udham Singh Nagar28  Hospitals
Empanelled Hospitals Uttarkashi4  Hospitals
  • आप हॉस्पिटल लिस्ट निम्न प्रक्रिया द्वारा भी चेक कर सकते है।
  • पहले आयुष्मान आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आने Empanelled Hospitals List विकल्प मिलेगा। आप इस विकल्प पर क्लिक करें।
  • Empanelled Hospitals List विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने राज्य के सभी सूचीबद्ध हॉस्पिटल की सूची आ जाएगी।
राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

गोल्डन कार्ड उत्तराखंड हॉस्पिटल लिस्ट देहरादून

देहरादून उत्तराखंड की राजधानी के साथ साथ एक बड़ा शहर भी है। यहां लगभग राज्य भर से लोग अपने काम वह इलाज आदि करवाने आते है। इसीलिए लिए सरकार द्वारा अटल आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट Uttarakhand में देहरादून के लगभग सबसे ज्यादा अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। Hospital List वह Contact Number निचे टेबल में दिए गए है। 

Hospital Name Hospital Contact Number 
Pandit Deen Dayal Upadhyay 
govt Hospital Dehradun
9358102736
Swami Rama Himalayan University9412917141
SPS Govt Hospital Rishikesh9997097005
Combined Govt Hospital Prem Nagar7895528157
Govt. Doon Medical College Hospital Dehradun7579216352
Subharti Hospital8755663298
Kalindi Hospital8006864108
Amritsar Eye Clinic8077311940
Ramrati Eye Hospital9258334800
CHC Sahiya7310801829
CHC Chakrata7310801833
CHC Raipur7310801819
CHC Doiwala7060955234
Shri Mahant Indiresh Hospital6399000185
CHC Sahaspur7310801821
All India Institute of Medical Sciences Rishikesh8126182374
Kandari Nursing Home9760244482
M M Naithani Eye Centre8171125871
Ramakrishna Mission Ashrama Vivekananda Netralaya7906368705
S.K.Memorial Hospital9997580631
State Mental Health Institute7409435775
Premsukh Hospital9412998075
Velmed Hospital8394922226
Herbertpur Christian Hospital9837940922
Nirmal Ashram Eye Institute9837065774
Life Line Hospital & Urology Institute9927012218
Govt Saint Marry Hospital9917750785
Drishti Eye Institute9897682401
Krishna Medical Centre9412058970
Keshav Medical Centre9411312714
Jeevan Jyoti clinic9358106859
Combined Medical Institute Hospital9837027766
CHC Mussoorie9457424412
Synergy Institute of Medical Science940101071
ANAND NETRALAYA9997999703
Medicare hospital7302195994
Sunanda Medical Centre9927361964

अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना 2024 के लिए पात्रता कैसे चेक करें ?

उत्तराखंड के पात्र लाभार्थी यदि अटल आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले यह जानना आवश्यक है कि आप इसके लिए पात्र है या नहीं। यदि आपका नाम आयुष्मान उत्तराखंड गोल्डन कार्ड की पात्रता सूची में होगा तभी आप इसके लिए आवेदन कर पायेगें। इसीलिए सबसे पहले हमें यह जानना आवश्यक है कि हम इसके लिए पात्र है या नहीं। गोल्डन कार्ड उत्तराखंड की पात्रता हम दो तरह से पता कर सकते है।

1 – मोबाइल एप्लीकेशन

मोबाइल एप्लीकेशन से आयुष्मान उत्तराखंड गोल्डन कार्ड की पात्रता जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर इसका आधिकारिक मोबाइल ऐप्प इनस्टॉल करना होगा। आयुष्मान उत्तराखंड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्न है –

अटल आयुष्मान योजना लिस्ट
  • इसके लिए आप अपने स्मार्ट फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर में जाएँ।
  • सर्च बॉक्स में atal ayushman uttarakhand डालें।
  • आपके सामने इससे संबधित कहीं सारे मोबाइल एप्लीकेशन खुल जाएगी।
  • आपको यहां पर आधिकारिक एप्लीकेशन की पहचान करनी है।
  • आधिकारिक नाम पर क्लिक करें। इस प्रकार आपके मोबाइल पर अटल आयुष्मान योजना का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड हो जायेगा।

एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर / आधार नंबर दर्ज करके अपनी पात्रता चेक कर सकते है।

2 – आधिकारिक वेबसाइट द्वारा

अटल आयुष्मान उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा पात्रता जानने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्न प्रोसेस को फॉलो करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर आपको अपनी पात्रता जांचने के लिए कहीं विकल्प मिलते है।

1 – सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC) 2011 के अनुसार – आप अपनी पात्रता आर्थिक, सामाजिक एवं जातीय जनगणना 2011 में दर्ज मोबाइल नंबर व नाम द्वारा पता कर सकते है। यदि आपका नाम इस सूची में पाया जाता है तो आप आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लिए पत्र होंगे।

2 – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के दस अंकीय राशन कार्ड संख्या द्वारा अपनी पात्रता की जाँच कर सकते है।

3 – मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (MSBY) कार्ड द्वारा भी अपनी पात्रता चेक कर सकते है।

4 – यदि आप 1, 2 व 3 के विवरण द्वारा भी आपका नाम पात्रता सूची में नाम नहीं मिलता है, तो आप फिर आखिर 2012 के मतदान पहचान पत्र यानि वोटर आईडी (EPIC) द्वारा अपनी पात्रता चेक कर सकते है।

वेबसाइट से पात्रता कैसे चेक करें –

  • सबसे पहले आपको स्वास्थ्य गोल्डन कार्ड उत्तराखंड के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको अपने परिवार की पात्रता जानें विकल्प मिलेगा। आप इसे विकल्प पर क्लीक करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
अटल आयुष्मान योजना लिस्ट
  • नए पेज पर आपके सामने अब एक फॉर्म खुल चूका है। अपनी पात्रता चेक करने के लिए आपको यहां पर मोबाइल नंबर, नाम, अपना जिला व राशन कार्ड संख्या दर्ज करनी है।
  • इसके अलावा आपको दूसरा विकल्प nfsa राशन कार्ड व मतदाता पत्र संख्या के साथ खोजने का मिलेगा। इसके लिए आप यहां पूछी गयी सभी जानकारियां जैसे – नाम, मोबाइल नंबर, अपने जिले का नाम, nfsa राशन कार्ड, MSBY (मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना) Card no, मतदाता पहचान पत्र (2011 सामाजिक व आर्थिक जनगणना अनुसार) गवर्नमेंट पेंशन कार्ड नंबर आदि विवरण भरना होगा।
अटल आयुष्मान योजना लिस्ट
  • सभी विवरण भरने के बाद आप सबमिट बटन को दबाएं। आपके सामने अब विवरण खुल जायेगा।
  • यदि आप ऊपर दिए गए विवरण से पात्र नहीं पाए जाते है, तो आप 2012 के मतदाता पहचान पत्र द्वारा (epic number) अपनी पात्रता की जाँच कर सकते है।

ये भी पढ़ें – अपना उत्तराखंड राशन कार्ड कैसे चेक करें ?

आयुष्मान गोल्डन कार्ड 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

गोल्डन कार्ड बनवाने से पहले पात्रता चेक करनी होती है। पात्रता चेक करने की पूरी हमने आपको ऊपर बताई है। आप आवेदन आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता चेक कर लें। यदि पात्रता सूची में आपका नाम है, तो आप निम्न प्रक्रिया को फॉलो करके गोल्डन कार्ड बनवा सकते है।

  • गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी अधिकृत अस्पताल या जनसेवा केंद्र जाना होगा।
  • आप अपने सभी दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि। जिससे आपने अपनी पात्रता चेक की है, उसे साथ लेकर जाना है।
  • जनसेवा केंद्र / अधिकृत हॉस्पिटल द्वारा आपका ऑनलाइन आवेदन फार्म भरवाया जायेगा। आवेदन फार्म में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन द्वारा kyc पूरा करके आपका फार्म सबमिट किया जायेगा।
  • इस प्रकार आप 10 – 15 दिनों में आपका कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा।

Toll Free Number/Helpline Number 

ये वह सभी कार्यालय है, जहां पर अटल आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाए जा सकते है। इसके अलावा यदि आप गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में अधिक जानकारी जानना चाहते हो तो टोल फ्री नंबर / आयुष्मान हेल्पलाइन नंबर 104/14555 पर कॉल/संपर्क कर सकते हैं।

गौरा देवी कन्या धन योजना

FAQ

अटल आयुष्मान योजना किस राज्य की योजना है?

उत्तराखंड सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तर्ज पर शुरू की मुफ्त स्वास्थ्य योजना है। 

अटल आयुष्मान योजना में सालाना 5 लाख के इलाज हेतु कितना प्रीमियम देना होता है? 

उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना उत्तराखंड सरकार की मुफ्त स्वास्थ्य योजना है। इसके लिए कोई सालाना प्रीमियम नहीं है। 

error: Content is protected !!