(Bihar Old Property Document) बिहार में जमीन के पुराने दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें | 2024

(केवाला) बिहार में जमीन के पुराने दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें: जैसा कि आप जानते है कि पुराने जमीन को खरीदने और बेचने के लिए उनके दस्तावेजों की जरूरत पड़ती ही है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि हमें पुराने जमीन के दस्तावेज (Bihar Old Property Document) समय पर मिलते नहीं हैं, वे खो जाते हैं या फिर फट जाते हैं। वहीं कई बार ऐसा होता है कि दस्तावेजों को कितना भी संभाल कर क्यों ना रख लिया जाए, कभी ना कभी हम उसे कहीं रख कर भूल जाते हैं।

ऐसे में पुराने जमीन के दस्तावेजों के खोने की समस्या को देखते हुए बिहार राज्य सरकार द्वारा एक ऑफिशियल पोर्टल जारी किया गया है। जिसमें बिहार राज्य के नागरिक अपनी पुरानी जमीन के दस्तावेज को ऑनलाइन निकाल सकते हैं और उसे प्रिंट कराकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

बिहार में जमीन के पुराने दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बिहार में जमीन के पुराने दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें? या जमीन का केवाला कैसे निकाले? (Bihar Kewala Download) इसकी पूरी प्रक्रिया बताएंगे और साथ ही ऑनलाइन जमीन के दस्तावेज प्राप्त करने के लाभ की जानकारी भी उपलब्ध कराएंगे। इसलिए कृपया आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

विषय सूची

Join Our WhatsApp Group!

Bihar Old Property Documents Download Overview

बिहार राज्य के निवासी के पास यदि कोई पुरानी जमीन है और वे उस जमीन के दस्तावेज खो चुके हैं तो बिहार राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पर जाकर वे अपने दादा-परदादा की जमीन के दस्तावेज भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। पोर्टल संबंधित संक्षिप्त जानकारी निम्नलिखित है –

आर्टिकल का नामबिहार में जमीन के पुराने दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें?
पोर्टल भूमि जानकारी बिहार
शुरू किया गयाबिहार राज्य सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को पुराने से पुराने जमीन के दस्तावेज उपलब्ध कराना
लाभनागरिक घर बैठे अपनी पुरानी जमीन के दस्तावेज ऑनलाइन निकाल सकते हैं।
राज्यबिहार
प्रोसेसऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटbhumijankari.bihar.gov.in

बिहार में जमीन के पुराने दस्तावेज

बिहार राज्य में जमीन के पुराने दस्तावेज को केवाला कहा जाता है। यह एक प्रकार से दादा-परदादा के जमीन के दस्तावेज होते हैं। जैसा कि आप जानते है कि पुराने दस्तावेजो को संभाल के रखना कठिन कार्य होता है, इनके खो जाने की आशंका हमेशा ही बनी रहती है इसलिए बिहार राज्य में केवाला निकालने के लिए एक ऑफिशियल वेबसाइट विकसित किया गया है। जिसके माध्यम से भूमि जानकारी निकाली जा सकती है।

इस पोर्टल की शुरूआत इसलिए की गई है ताकि जमीन से जुड़े पुराने दस्तावेजों को कभी भी ऑनलाइन देखा जा सके। बिहार राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल bhumijankari.bihar.gov.in की शुरुआत की गई है। जिसमें जमीन संबंधित कुछ विवरण डालकर जमीन का केवाला (जमीन के पुराने दस्तावेज) प्राप्त किया जा सकता है।

बिहार भूमि पोर्टल जारी करने का उद्देश्य क्या है

अगर व्यक्ति के शिक्षा, चिकित्सा या वाहन आदि के दस्तावेज गुम हो जाए या फट जाएं तो उन्हें वापस से तैयार करने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है लेकिन यदि जमीन के दस्तावेज खो जाएं तो उन्हें वापस तैयार करने की प्रक्रिया बड़ी लंबी और पेचीदा होती है, इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए बिहार में भूमि जानकारी की एक ऑफिशल पोर्टल की शुरुआत की गई है। जिसमें जमीन का विवरण डालकर उससे संबंधित डॉक्युमेंट्स निकाले जा सकें और जमीन के दस्तावेज तैयार करने के लिए नागरिकों को सरकारी कार्यालय का चक्कर ना काटना पड़े।

केवाला निकालने के लिए पड़ेगी निम्न विवरणों की आवश्यकता

बिहार राज्य में पुराने जमीन के दस्तावेज को निकालने के लिए भूमि जानकारी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट तो जारी कर दी गई है लेकिन इस पोर्टल में आपको जमीन संबंधित कुछ जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी उसके बाद ही आपको केवाला प्राप्त होगा। ये आवश्यक विवरण निम्नलिखित हैं –

  • रजिस्ट्रेशन ऑफिस
  • प्रॉपर्टी लोकेशन
  • सर्किल
  • मौजा
  • तिथि
  • डीड नंबर (deed no.)
  • पार्टी का नाम
  • पिता /पति का नाम
  • क्षेत्र
  • प्लाट नंबर
  • सीरियल नंबर
  • लैंड वैल्यू
  • लैंड टाइप
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

ये जानकारियां दर्ज करने के बाद आप अपनी जमीन के दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार भू नक्शा

बिहार भूलेख पोर्टल

बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें?

जमीन का केवाला कैसे निकाले? (Bihar Kewala Download): बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज निकालने की प्रक्रिया बेहद सरल बना दी गई है, आप इसके लिए सरकार द्वारा विकसित एक ऑफिशियल वेबसाइट (www.bhumijankari.gov.in bihar) की सहायता से केवाला प्राप्त कर सकेंगे, केवाला निकालने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार को भूमि जानकारी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा, आप  bhumijankari.bihar.gov.in पर क्लिक करके सीधे आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।
bihar kewala download
  • होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको कई सारे विकल्प नजर आएंगे, यहां पर आपको Advance Search का ऑप्शन देखने को मिलेगा, आगे बढ़ने के लिए आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Note: यदि आप चाहें तो View Registered Documents के ऑप्शन पर क्लिक करके भी जमीन का पुराना दस्तावेज निकाल सकते हैं. अगर आप इस विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आगे भी आपको यही प्रोसेस फॉलो करना है जो हम आगे बताने वाले हैं –

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज में आपको तीन विकल्प नजर आएंगे जो निम्न हैं –
    • online registration (2016 to till date)
    • post computerisation (2006 to 2016)
    • pre computerisation (before 2006)
  • आपको जिस वर्ष का दस्तावेज निकालना है, उस वर्ष के आधार पर दिए गए ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन को चुनें।
  • इसके बाद फॉर्म में मांगी जाने वाली बाकी की जानकारियां भरें, जैसे कि –
    • रजिस्ट्रेशन ऑफिस
    • प्रॉपर्टी लोकेशन
    • सर्किल
    • मौजा
    • तिथि
    • डीड नंबर (deed no.)
    • पार्टी का नाम
    • पिता /पति का नाम
    • क्षेत्र
    • प्लाट नंबर
    • सीरियल नंबर
    • लैंड वैल्यू
    • लैंड टाइप
bihar kewala 1
  • इतना करने के बाद आप Search के ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिए।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपको जमीन की सारी जानकारी देखने को मिल जाएगी। जिसे आप डाउनलोड व प्रिंट करके रख सकते हैं।

बिहार भूमि जानकारी पोर्टल से Web Copy कैसे प्राप्त करें?

बिहार भूमि जानकारी पोर्टल से आप अपनी पुरानी जमीन के दस्तावेज की वेब कॉपी भी प्राप्त कर सकते हैं. वेब कॉपी निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • वेब कॉपी निकालने के लिए सबसे पहले आप भूमि जानकारी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • जब आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे तो आपको यहां पर कई ऑप्शन मिलेंगे जिनमे एक ऑप्शन View Web Copy का होगा, इसी ऑप्शन पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, इस पेज में आपको कुछ जरूरी जानकारी देनी है जैसे कि – सीरियल नंबर.
  • फिर बाकी ऑप्शन के लिए आपको ड्रॉप मेनू बॉक्स मिलेगा जिससे आपको सही जानकारी सेलेक्ट करनी है। यहां आपको रजिस्ट्रेशन ऑफिस और रजिस्ट्रेशन ईयर सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा।
  • सारी जानकारी भर लेने के बाद search web copy के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इतना करने के बाद आपके सामने आपके पुराने जमीन के दस्तावेज की वेब कॉपी निकल कर आ जाएगी।

केवाला बिहार अपॉइंटमेंट बुक करने की प्रक्रिया

अगर आप बिहार के पुराने जमीन से जुड़ी कोई अपॉइंटमेंट बुक करना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी पोर्टल पर उपलब्ध है, आपको अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए नीचे बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना है –

  • केवाला बिहार से संबंधित अपाइंटमेंट बुक करने के लिये सबसे पहले आप बिहार भूमि जानकारी की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • अब होम में जब आप पहुचेंगे तो आपको यहां पर Book Your Appointment का ऑप्शन देखने को मिलेगा, इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी।
  • फिर जानकारियां दर्ज करने के बाद दिए गए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।

FAQs –

प्रश्न 1. बिहार केवाला क्या है?

उत्तर: बिहार राज्य में केवाला का मतलब पुराने जमीन के दस्तावेजो से होता है। दादा-परदादा की जमीन को ही केवाला कहा जाता है।

प्रश्न 2. बिहार केवाला निकालने की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?

उत्तर: बिहार राज्य सरकार द्वारा केवाला निकालने के लिए भूमि जानकारी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट जारी की गई है, जिसका लिंक bhumijankari.bihar.gov.in है।

प्रश्न 3. बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकाल सकते है?

उत्तर: बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन निकालने के लिए पहले आप भूमि जानकारी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, फिर एडवांस सर्च के विकल्प पर क्लिक करें, अब आवश्यकता अनुसार दिए गए 3 विकल्पों में से एक विकल्प को चुनकर जमीन सम्बन्धित विवरण दर्ज करें, अंत में सर्च के विकल्प पर क्लिक कर दें. इतना करते ही बिहार केवाला स्क्रीन पर आ जाएगा जिसे प्रिंट किया जा सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!