Bihar Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojana 2024: बिहार राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में परिवहन की सुविधा को सरल बनाने और इसकी गुणवत्ता में वृद्धि करने के लिए एक योजना की शुरुआत करने की घोषणा की गई है जिसका नाम बिहार मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना है। इस योजना के तहत सरकार प्रखंडों को बस सेवा के माध्यम से जिला मुख्यालय से जोड़ने का प्रयास कर रही है ताकि प्रखंडों से जिला मुख्यालय तक आने-जाने में सुविधा मिल सके। योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और इसके तहत बस खरीदी पर 5 लाख रुपए तक का अनुदान का लाभ लिया जा सकता है।
सरकार द्वारा योजना से संबंधित नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है और कहा गया है कि जल्द ही योजना के लाभार्थियों तक अनुदान की राशि पहुंचाई जाएगी। यदि आप Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojana का लाभ लेना चाहते हैं तो पहले आपको इससे संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करनी होगी। आगे इस लेख में हम आपको बिहार मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना क्या है? इस योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे। यदि आप इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कृपया इस लेख को पूरा पढ़ें।
बिहार मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना 2024
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने मुख्यमंत्री प्रखंड परिवार योजना बिहार को शुरू करने की घोषणा की है जिसके तहत जिला मुख्यालय के प्रखंडों को छोड़कर शेष 496 प्रखंडों में लाभार्थियों को बस की खरीदी के लिए 5 लाख रूपये तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत हर एक प्रखंड से 7 लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले नागरिक मिलने वाले अनुदान से बस की खरीदी करके रोजगार सृजन कर सकेंगे और यह राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
इस योजना के संचालन के लिए सरकार द्वारा लाभार्थियों का चयन किया जाएगा और इस योजना के तहत वरीयता सूची बनाई जाएगी। योजना का लाभ यह होगा कि प्रखंडों से जिला मुख्यालय जाने के लिए बस की सुविधा प्राप्त हो सकेगी जिससे आम नागरिकों की भी काफी सहायता होगी। बिहार सरकार द्वारा प्रखंड परिवहन योजना (CM Block Transport Scheme) का संचालन वर्ष 2025-26 तक किया जाएगा। इसके तहत हर ब्लॉक से जिला मुख्यालय के लिए सीधी बस की सुविधा प्राप्त होगी।
Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojana 2024 Overview
बिहार सरकार द्वारा सभी प्रखंडों को बस सेवा के माध्यम से जिला मुख्यालय से जोड़ा जा रहा है और इसके लिए सरकार बस खरीदी पर लाभार्थियों को ₹5,00,000 का अनुदान दे रही है। योजना की संक्षिप्त जानकारी निम्नलिखित है –
योजना का नाम | बिहार मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना |
शुरू किया गया | बिहार राज्य सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | राज्य के प्रखंडों को बस के माध्यम से जिला मुख्यालय से जोड़ना |
लाभ | राज्य के सभी प्रखंडों में जिला मुख्यालय जाने के लिए बस की सुविधा प्राप्त होगी और बस चालकों को बस खरीदी के लिए 5 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा। |
राज्य | बिहार |
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://state.bihar.gov.in/transport |
मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का उद्देश्य क्या है?
बिहार सरकार द्वारा Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojana को शुरू किया गया है। जिसकी शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी प्रखंडों में बस की सुविधा उपलब्ध कराना है ताकि आम नागरिक जिला मुख्यालय तक आसानी से पहुंच सकें। इस योजना के तहत सरकार बस खरीदी करने पर लाभार्थियों को 5 लाख रुपए का अनुदान दे रही है। योजना के तहत लाभ लेकर लाभार्थी रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर सकते हैं। बस सेवा शुरू होने से प्रखंडों से जिला मुख्यालय के लिए लोगों को काफी सुविधा मिलने वाली है और साथ ही रोजगार सृजन के अवसर भी मिलने वाले हैं।
सीएम प्रखंड परिवहन योजना बिहार का क्रियान्वयन
मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना बिहार के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया रखी गई है। जो नागरिक इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पहले ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर योजना का आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसके पश्चात तीन सदस्य कमेटी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। तीन सदस्य कमेटी के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी होंगे, इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त सदस्य और जिला परिवहन पदाधिकारी सदस्य सचिव होंगे। इनके द्वारा स्वीकृत लागू के अतिरिक्त अन्य आवेदन की योग्यता के अनुसार घटते क्रम में प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी।
और इस सूची को संबंधीय जिला परिवहन कार्यालय में प्रकाशित करते हुए तीन दिनों की समय सीमा में आपत्ति आमंत्रित की जाएगी। आपत्ति निराकरण के बाद कमेटी द्वारा योजना के तहत अंतिम सूची जारी की जाएगी और जिन लाभार्थियों का चयन होगा वे अपनी स्वेच्छा से बस की खरीदी कर सकेंगे। बस की खरीदी करने के बाद उससे जुड़े कागजात डीटीओ कार्यालय में जमा करने होंगे जिसकी जांच होने के बाद डीटीओ द्वारा लाभार्थी के बैंक खाते में और अनुदान राशि भेज दी जाएगी।
बिहार मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के लाभ तथा विशेषताएं
बिहार सरकार द्वारा जारी मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना महत्वपूर्ण योजना है जो सभी प्रखंडों को जिला मुख्यालय से जोड़ती है, इसके निम्नलिखित लाभ और विशेषताएं है –
- इस योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड से 7 लाभार्थियों का चयन किया जाना है।
- योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड से दो लाभार्थी अनुसूचित जाति से, एक लाभार्थी पिछड़े वर्ग से, एक अल्पसंख्यक समुदाय से, दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग से और एक लाभार्थी सामान्य वर्ग से चुना जाएगा।
- Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojana के अंतर्गत प्रखंड वाले एवं कोटिवार वरीयता सूची बनाकर लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।
- सरकार लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का अनुदान बस खरीदी पर प्रदान करेगी।
- इस योजना से राज्य में रोजगार के अवसर मिलेंगे जिससे बेरोजगारी की दर कम होगी।
- कक्षा दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर लाभार्थी का चयन किया जाएगा।
- यदि दो व्यक्तियों के समान अंक हैं तो अधिक उम्र वाले व्यक्ति को योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
- अनुदान की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पहुंचा दी जाएगी।
- ध्यान रखने योग्य बात यह है कि खरीदी गई बस को 5 वर्ष तक बिना अनुमंडल पदाधिकारी के लिखित स्वीकृति के बेचा नहीं जा सकेगा।
Mukhymantri Prakhand Parivahan Yojana के लिए पात्रता
अगर आप बिहार मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास योजना के तहत लाभ लेने की योग्यता होनी चाहिए जो निम्नलिखित है –
- मुख्यमंत्री प्रखंड परिवार योजना बिहार के तहत लाभ लेने के लिए आवेदक को बिहार राज्य का मूल नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- प्रखंड परिवहन योजना के तहत सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिक लाभ लेने के पात्र होंगे।
- इस योजना के तहत नागरिक को लाभ तब मिलेगा जब उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस होगा।
- यह आवश्यक है कि आवेदक किसी सरकारी बस में चालक का काम ना करता हो।
- आवेदक के पास खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए और उसका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
सीएम ब्लॉक ट्रांसपोर्ट स्कीम बिहार के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मैट्रिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
बिहार मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत आवेदन कैसे करें?
बिहार राज्य के ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत आवेदन करना चाहते है। वह नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करके आवेदन कर सकते है।
- सबसे पहले आपको बिहार परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- जैसे ही आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचेंगे, आपको “Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojana” का विकल्प मिलेगा इस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर “For Apply Online Click here” का विकल्प मिलेगा, इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आएगा, इसमें मांगी गई सारी जरूरी जानकारी आपको सही से दर्ज करनी होगी जैसे कि –
- Mobile No
- Password
- Re Password
- Email ID
- Driving Licence No.
- यह जानकारी देने के बाद आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
FAQs – Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojana
प्रश्न 1. मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना क्या है?
उत्तर: मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना बिहार राज्य सरकार द्वारा जारी योजना है। जिसके तहत सरकार राज्य के प्रत्येक प्रखंड से जिला मुख्यालय तक के लिए बस की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इसके लिए सरकार नागरिकों को बस खरीदी करने पर 5 लाख का अनुदान भी प्रदान कर रही है।
प्रश्न 2. मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना बिहार का लाभ क्या है?
उत्तर: बिहार प्रखंड परिवहन योजना के तहत सरकार लाभार्थी को बस खरीदी के लिए 5 लाख रुपए का अनुदान दे रही है। प्रखंड से जिला मुख्यालय तक बस की सुविधा उपलब्ध होने से नागरिकों को जिला मुख्यालय जाने में काफी आसानी होगी।
प्रश्न 3. बिहार मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर: Bihar CM Prakhand Parivahan Yojana के तहत आवेदन के लिए बिहार के परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, योजना के नाम पर क्लिक करें, इसके बाद “For Apply Online Click Here” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फार्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और Registration के विकल्प पर क्लिक करें, इस तरह प्रखंड परिवहन योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।