बिहार राशन कार्ड नई सूची 2024 | Bihar Ration Card Online Apply, Check Ration Card Status Bihar @epds.bihar.gov.in

नए Ration Card Bihar में नाम कैसे चेक करें | बिहार राशन कार्ड नई सूची 2024 | ePDS Bihar Ration Card Online in Hindi 2023-2024 | ration card status bihar | राशन कार्ड हमारे देश के सभी नागरिकों का एक आवश्यक दस्तावेज है, सभी राज्य सरकारों के द्वारा अपने राज्य के मध्यम व निम्न वर्गीय परिवारों को सस्ती दरों में राशन उपलब्ध करवाने के लिए राशन कार्ड जारी किये जाते है। COVID-19 के वैश्विक महामारी के दौरान लॉकडाउन के समय सरकार को निम्न व मध्यम वर्गीय परिवारों को राशन वितरित करने में काफी आसानी हुई थी। वर्तमान में सभी राज्य अपने राज्य के लोगों को राशन कार्ड के आधार पर राशन वितरित किया जाता है।

Bihar Ration Card Online Apply

बिहार सरकार द्वारा भी अपने राज्य के निवासियों को राशन कार्ड जारी किये जाते है। आप  बिहार राशन कार्ड नई सूची 2024 के माध्यम से पता कर सकते है कि क्या आप इस योजना के लिए पात्र है, बिहार सरकार का खाद्य आपूर्ति विभाग समय समय पर राशन वितरण हेतु नए राशन कार्ड भी जारी करती रहती है। कोविड काल में बिहार में न्यूनतम मूल्य पर अतिरिक्त राशन भी वितरित किया गया। दोस्तो यदि आप बिहार राज्य के निवासी है, और आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है, तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको काफी आसानी होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

बिहार राशन कार्ड 2024

बिहार सरकार द्वारा राज्य के लोगों के लिए ऑनलाइन ePDS Portal बनाया गया है, इस पोर्टल पर राज्य के लोग राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन, राशन कार्ड लिस्ट, आवेदन का स्टेटस, बिहार नई राशन कार्ड लिस्ट आदि सेवाओं का लाभ घर बैठे ले सकते है। इस पोर्टल को खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, सरकार बिहार सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। राशन कार्ड सरकार द्वारा सस्ते गल्ले की दुकान पर बेचा जाने अनाज को प्राप्त करने का क़ानूनी दस्तावेज है। इसके अलावा भी राशन के कहीं फायदे है।

Join Our WhatsApp Group!

इस लेख में हमने बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए राशन कार्ड को प्राप्त करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है। जैसे – नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, नई राशन कार्ड सूची कैसे देखें, राशन कार्ड की शिकायतों की स्थिति और अन्य की जांच करने की प्रक्रिया के बारे मे बताया गया है।

आधार राशन कार्ड से कैसे लिंक करें?

Bihar Ration Card Overview 2024

योजना का नाम बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2024
किसकी योजना हैबिहार सरकार की। 
उदेश्य एक स्थान पर राज्य के सभी निवासियों के राशन कार्ड उपलब्ध करवाना। 
आधिकारिक वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in/
योजना की स्थिति एक्टिव 
योजना का प्रकार ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों। 
वर्ष 2024

बिहार राशन कार्ड नई सूची 2024

राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important documents) है। बिहार में राशन कार्ड बिहार राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड, सरकार की देखरेख में द फूड एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है।

राशन कार्ड की सहायता से, आप सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आने वाली दुकानों से रियायती दरों पर खाद्यान्न और अन्य आपूर्ति खरीद सकते हैं। पीडीएस की दुकानों से राशन प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड होना आवश्यक है। 

राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट या आप निकटतम सर्कल ऑफिस / एसडीओ कार्यालय का दौरा कर सकते हैं। यहां आपको बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र मिलेगा। उपलब्ध आवेदन पत्र को सही जानकारी के साथ भरें और आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो आप सभी पूछे गए दस्तावेजों को अपलोड कर सकते हैं। अब फॉर्म को नजदीकी सर्किल ऑफिस / S.D.O ऑफिस में जमा करें या ऑनलाइन सबमिट करें। यह बिहार में नए राशन कार्ड 2022 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया है।

बिहार राशन कार्ड के प्रकार

बिहार की राज्य सरकार ने अपने लोगों को चार प्रकार के राशन कार्ड जारी किए हैं। लोग अपनी कमाई और कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए जो आवेदन जमा कर चुके हैं, उसके आधार पर उपयुक्त राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां हमने कार्ड के प्रकारों के बारे में जानकारी संकलित की है। विभिन्न प्रकार के राशन कार्डों के बारे में जानकारी पर पढ़ें। बिहार में परिवारों की उम्र और कमाई के आधार पर बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड हैं 

झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट

  • बीपीएल राशन कार्ड – बिहार सरकार बीपीएल राशन जारी करती है। उन घरों में कार्ड जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। सरल शब्दों में, यदि किसी भी परिवार की कमाई Rs.24000 / – से कम है, तो परिवार BPL राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्र है। इस कार्ड को राशन डिस्ट्रिब्यूटर द्वारा पहचानने में आसान बनाने के लिए इसने लाल रंग दिया है। 
  • एपीएल राशन कार्ड – इस राशन कार्ड पर भी लोगों को रियायती दरों पर खाद्यान्न और अन्य आपूर्ति मिलेगी लेकिन इसकी मात्रा बीपीएल कार्डधारकों की तुलना में कम होगी। एपीएल राशन कार्ड का रंग पहचान के लिए नीला है। ये कार्ड उन सभी परिवारों को जिनकी वार्षिक आय 24000 रु से अधिक है।
  • AAY राशन कार्ड – AAY या अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड सभी राज्यों के लिए केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किए जाते हैं। ये कार्ड गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए जारी किए गए हैं। यह राशन कार्ड पीला रंग का होता है। केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों के लिए अंत्योदय या अंत्योदय अन्न योजना कार्ड लॉन्च किए गए हैं। 
  • अन्नपूर्णा राशन कार्ड – यह राशन कार्ड विशेष रूप से वृद्धावस्था पेंशनभोगियों के लिए लॉन्च किया गया है। इस कार्ड की सहायता से, पुराने लोगों के लिए उचित मूल्य की दुकान से उनके स्थान के पास राशन प्राप्त करना आसान हो जाता है। 

बिहार नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

New Ration Card Bihar के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको छः स्टेप्स को पूरा करना होगा, ये चरण कुछ इस तरह होंगें – पंजीकरण, लॉगिन, आवेदक विवरण, सदस्यों को जोड़ना, दस्तावेज अपलोड करना व फॉर्म प्रीव्यू आदि।

स्टेप 1 – रजिस्ट्रेशन करना (Registration Form)

  • बिहार नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको सबसे पहले अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी के अनुसार दिए गए नाम से राशन कार्ड पोर्टल बिहार पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के लिए आप सर्वप्रथम RTPS बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • आरटीपीएस पोर्टल पर आप निम्न विकल्पों का चयन करें – आधिकारिक वेबसाइट > ऑनलाइन आवेदन > बाह्य सेवाएं > खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग > आरटीपीएस की सेवाएं > राशन कार्ड हेतु आवेदन। उदहारण के लिए नीचे स्क्रीन शॉट दिए गए है। या यहां दी गयी गयी डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आप इसके रजिस्ट्रेशन पेज पर आ जायेंगे। {डायरेक्ट लिंक}
rtps bihar ration card
  • आप rconline.bihar.gov.in के होम पेज पर आ गए है, यहां पर आप To Register Click Here विकल्प पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा। यहां पर आपको अपना नाम हिंदी व अंग्रेजी में लिखना होगा, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड भरना होगा। इसके बाद get otp विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Bihar Ration Card Application Form
  • “गेट ओटीपी” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगली स्क्रीन आ जाएगी, अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भेजा जाएगा, अब आप इसे बॉक्स में जहां Enter 6 digit otp लिखा है, वहां दर्ज करें, इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Validate OTP पर क्लिक करें।
Bihar Ration Card Application online
  • आपने ओटीपी को मान्य (वेरीफाई) करने के बाद, पोर्टल पर नया स्क्रीन पेज दिखाई देगा जहां आपको (आवेदक) को अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा, अपना जिला, पिन कोड, एक नया पासवर्ड, फिर दुबारा वही पासवर्ड इसके बाद कैप्चा कोड की पुष्टि (सामने बॉक्स में लिखें) करें इसके बाद फिर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें। (नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है)
bihar ration card online form
  • अब रजिस्टर बटन पर क्लिक करने के बाद आपको (जो भी आवेदक है) एक ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से लॉगिन आईडी मिल जाएगी, जिसके माध्यम से आप पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
Bihar Ration Card Application online

स्टेप 2 लॉगिन (LOGIN), आवेदक विवरण, सदस्य विवरण।

  • पहले स्टेप में हमने आपको रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया बताई थी, आपको अब तक यूजर आईडी और पासवर्ड मिल चूका है। अब पंजीकरण के बाद, आवेदक (आपको) लॉगिन आईडी व पासवर्ड का उपयोग कर पोर्टल पर लॉगिन कर लें। (उदहारण के लिए नीचे फोटो दी गयी है।)
Bihar Ration Card Application online
  • आपके (आवेदक) द्वारा लॉग इन करने के बाद अब इसके डैशबोर्ड स्क्रीन पर आ जायेंगे। इसके डेशबोर्ड में दिए गए उपयोगकर्ता एप्लीकेशन से संबधित नियम व शर्ते (निर्देश) ध्यान से पढ़ लें। स्क्रीन के बायीं ओर ऊपर मेनू दिखाई देगी, यहां पर Apply (उपयोगकर्ता न्यू अप्लाई) का विकल्प दिखाई देगा। यहां पर आप उपयोगकर्ता वन टाइम विकल्प का चयन करें, इसके बाद ग्रामीण या शहरी विकल्प को चुनें।
Bihar Ration Card Application online
  • पिछले विकल्प का चयन करने के बाद, आपके (आवेदक) सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। आप यहां पर अपने दस्तावेजों के अनुसार सही – सही विवरण भर दें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Bihar Ration Card Application online
  • आवेदक विवरण को सबमिट करने के बाद अब पोर्टल पर एक नई स्क्रीन दिखाई देगी। इस स्क्रीन पेज पर आपको परिवार के अन्य सदस्यों के नाम ऐड (जोड़ने) होंगे। जिसके लिए सदस्य का आधार कार्ड के अनुसार नाम (हिंदी व अंग्रेजी में), आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि सहित कुछ अन्य विवरण देना होगा।
Bihar Ration Card Application online

स्टेप 3 – दस्तावेज अपलोड करना।

  • आवेदक व सदस्यों का विवरण ऐड करने के बाद जोड़ने के बाद, आप आपको उसी स्क्रीन पेज पर एक डॉक्यूमेंट अपलोड के लिए एक लिंक बटन दिखाई देगा। लिंक के सामने दस्तावेजों की एक लिस्ट दिखाई देगी। आपको यहां पर मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करे देंने होंगें।
Bihar Ration Card Application online
  • जब किसी भी सदस्य को जोड़ा जाता है, तो उसके बाद वह नीचे की ओर टेबल में दिखाई देता रहेगा। टेबल के दिए गए दिखाए गए एडिट व डिलीट बटन के माध्यम से आप मेंबर के विवरण को एडिट व् डिलीट कर सकते है।

स्टेप 4 – अंतिम फॉर्म सबमिट करना।

बिहार के नए राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आपने लगभग पूरी कर ली है। अब आपको अंतिम सबमिट करने से पूर्व कुछ बातों का ध्यान देना होगा।

  • आपको यहां पर फॉर्म का Preview देख लेना है, जिसके माध्यम से आप अपने फॉर्म के सभी डेटा / विवरण को एक बार सही से चेक कर लें।
Bihar Ration Card Application online
  • आपको देखना होगा कि कोई जानकारी गलत तो नहीं हो गयी है। क्यूंकि यदि आप एक बार अंतिम रूप से सबमिट कर लेने तो इसके बाद आपके पास इसे पुनः एडिट करने का विकल्प नहीं होगा। सभी विवरण को भरने के बाद आप सबमिट कर दें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद पुष्टि के लिए आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त होगा। यहाँ पर आपको एक सन्दर्भ संख्या प्राप्त होगी, आप इसे भविष्य हेतु अपने नॉट करके रख लें।

बिहार राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

बिहार के निवासियों के लिए जिन्होंने अभी तक राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है। वे लोग राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन कर लिए ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करके नजदीकी खाद्य आपूर्ति कार्यालय में फॉर्म जमा करना होता है। जबकि ऑनलाइन कैसे आवेदन करें, इसका विवरण नीचे हमने स्टेप बाई स्टेप विवरण नीचे दिया है।

  • बिहार नया राशन कार्ड योजना में आपको कार्ड बनवाने के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा। इसके लिए आप अपने किसी भी नजदीकी क्षेत्रीय कार्यालय / S.D.O से आवेदन फार्म लेना होगा।
  • आवेदन फार्म भरकर अपना सभी विवरण सावधानी पूर्वक भरें। एक पासपोर्ट साइज की फोटो लगाकर उसे सत्यापित करवा लें।
  • इसके अलावा आपको आवश्यक दस्तावेजों में निवास प्रमाण पात्र व पुराना राशन कार्ड साथ में लेकर जाना होगा। मूल निवास प्रमाण पत्र व पुराना राशन कार्ड नहीं होने की स्थिति में आपको वैकल्पिक व्यस्थाएं दी गयी है। जैसे – आत्मसमपर्ण प्रमाण पत्र, एफएसओ या गवाही आदि को मान्य किया जा सकता है।
  • ये सभी दस्तावेज के साथ अपना आवेदन फार्म फार्म जमा कर दें।
  • आपको 15 से 20 दिनों में राशन कार्ड मिल जायेगा।

Check Bihar Ration (epds) Card Status 2032

यदि आपको अपने नए राशन कार्ड का स्टेटस जानना है, तो इसे आप आसानी से जान सकते है। केवल आपको कुछ स्टेप का फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आप बिहार जन वितरण अन्न की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
bihar ration card check onlin
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आप application status के विकल्प का चयन करें।
bihar ration check
  • अपने जिले का चयन करें, उसके बाद सब डिवीज़न का विकल्प चुने।
  • अपना RTPS नंबर डालें, एवं show बटन को दबाये।
  • विवरण आपके सामने है।

बिहार का राशन कार्ड कैसे चेक करें?

How to ration card bihar online check: बिहार राशन कार्ड में अपना नाम देखने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्न चरण को फॉलो करना होगा। यहाँ हमने स्टेप बाई स्टेप बताने की कोशिश की है।

  • आप पहले बिहार राज्य खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर जाने के बाद बाईं ओर आपको RCMS के विकल्प का चयन करके क्लिक करना है।
  • विकल्प का चयन के बाद आप नए पृष्ठ पर आ जायेंगे।
  • अपने जिले का चयन करें, उसके बाद अपनी तहसील का चयन करें।
  • आपको सभी जन सेवा केंद्र की सूची मिलेगी। अपने जन सेवा केन्द्रका चयन करें।
  • परिवार के मुखिया का चयन करें। और नाम पर क्लिक करें।
  • अब राशन कार्ड आपके सामने खुल जायेगा।

बिहार राशन कार्ड नई सूची 2024 डाउनलोड कैसे करे ?

  • आप स्क्रीन नीचे ड्राप डाउन करके अपना जिले का चयन करें, एवं show बटन पर click करें।
  • अब आपको राशन कार्ड संख्या दिखाई देगी। जिसमे शहरी (urban) और ग्रामीण (rural) राशन कार्डो की संख्या दिखाई देती है।
  • आप अपने अनुसार शहरी या ग्रामीण का चयन करें।
bihar ration cardh check2
  • उदहारण के लिए माना यदि आप ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हो तो rural का चयन करें।
  • अब आपके सामने Category Wise Number of Ration Card in Block की सूची खुलेगी।
bihar ration card check 1
  • अपने ब्लॉक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपने पंचायत का चुनाव करके क्लिक करना है।
  • पंचायत का चयन करने के बाद अब ग्राम पंचायत का चयन करे और क्लिक करें।
  • ग्राम पंचायत पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने आपके गांव की राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी।
  • अब आपके सामने राशन कार्ड नाम लिस्ट आ चुकी है, आप ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में अपना नाम ढूढें, और उसके बाद नाम पर क्लिक करें।
  • अब आपका राशन कार्ड आपके सामने है।
  • अब प्रिंट निकल ले। इस प्रकार आप epds bihar पोर्टल से Ration Card check कर सकते है।
bihar ration card check3

इस प्रकार आप कुछ आसान स्टेप में राशन कार्ड प्रिंट कर सकते है।

ये भी पढ़ें –

बिहार राशन कार्ड लिस्ट

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट

झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट

राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड

मध्य प्रदेश राशन कार्ड

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट

बिहार के वे सभी जिले जिनका राशन कार्ड विवरण ऑनलाइन उपलब्ध है –

बिहार के सभी जिलों की सूची नीचे दी गयी है। सभी जिलों का विवरण हम ऑनलाइन चेक कर सकते है। विवरण निम्न है –

Arwal (अरवल)Madhubani (मधुबनी)
Aurangabad (औरंगाबाद)Kishanganj (किशनगंज)
Araria (अररिया)Patna (पटना)
Banka (बाँका)Nawada (नवादा)
Bhojpur (भोजपुर)Muzaffarpur (मुजफ्फरपुर)
Begusarai (बेगूसराय)Monghyr (मुंगेर)
Bhagalpur (भागलपुर)Saharsa (सहरसा)
Buxar (बक्सर)Rohtas (रोहतास)
East Champaran (पूर्वी चम्पारण)Purnea (पूर्णिया)
Darbhanga (दरभंगा)Shiekhpura (शेखपुरा)
Gopalganj (गोपालगंज)Saran (सारन)
Gaya (गया)Samastipur (समस्तीपुर)
Jehanabad (जहानाबाद)Siwan (सीवान)
Jamui (जमुई)Sitamarhi (सीतामढ़ी)
Kaimur (कैमूर)Sheohar (शिवहर)
Khagaria (खगड़िया)West Champaran (पश्चिमी चम्पारण)
Katihar (कटिहार)Vaishali (वैशाली)

बिहार राशन कार्ड संबधी शिकायत पंजीकरण कैसे करे ?

दोस्तों यदि आपको बिहार राशन कार्ड से संबधित कोई भी समस्या आ रही है। ऑनलाइन सूची से संबधित या अन्य किसी भी प्रकार हो तो आप अपनी शिकायत epds portal पर ऑनलाइन दर्ज कर सकते है। आप केवल पांच मिनट में epds bihar portal के माध्यम से अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते है। ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज कर सकते है। आपको नीचे चरण दर चरण (step to sep) बता रहे है।

स्टेप 1 – epds bihar से संबधित शिकायत दर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले आप ration kard bihar की आधिकारिक वेबसाइट sfc.bihar.gov.in पर जाना होगा। मुख्य पृष्ठ पर आने के बाद आपको Consumer Info विकल्प मिलेगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। कंस्यूमर इन्फो विकल्प के नीचे Submit Grievance विकल्प मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर आ जायेंगे।

epds bihar

स्टेप 2 –Submit Grievance विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर आ चुके है। यहां पर आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा, आपको इस फॉर्म को भरना है। फॉर्म में आपको शिकायत का प्रकार (type) क्या है, केटेगरी, नाम, जिला, ब्लॉक, पंचायत, गांव, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं अपनी शिकायत को विस्तार ले लिखने के लिए एक बॉक्स मिलेगा। आपको अपनी समस्या से संबधित पूरा विवरण इस बॉक्स में लिखना है। इसके बाद नीचे की तरफ दिए गए register बटन पर क्लिक कर दें।

epds bihar

स्टेप 3 – शिकायत सबमिट करने के बाद आपको एक शिकायत संख्या मिलेगी। आपको इस शिकायत संख्या को कहीं नोट करके रख लेना है। इस प्रकार आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी। आप कुछ दिनों के बाद अपनी शिकायत का स्टेटस पता कर सकते है। स्टेट्स कैसे चेक करना है। इसका विस्तार से विवरण नीचे दिया गया है।

बिहार राशन कार्ड शिकायत का स्टेटस कैसे चेक करें ?

आपने ऊपर दी गयी प्रक्रिया के अनुसार यदि अपनी शिकायत दर्ज कर ली है तो अब आपको पता करना है कि मेरी शिकायत का स्टेटस (स्तिथि) क्या है। आपको शिकायत का स्टेटस जानने के लिए भी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Consumer info सेक्शन में Know Grievance Status विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा।
epds bihar
  • नए पेज पर आपको अपने शिकायत के समय जो नंबर मिला था, उसे लिखना होगा। शिकायत संख्या लिखने के बाद आप get status बटन को दबा दें।
epds bihar

get status ऑप्शन को दबाने के बाद आपको आपकी शिकायत की स्तिथि दिख जाएगी। इस प्रकार आप अपनी शिकायत की स्तिथि आसानी से चेक कर सकते है।

बिहार राशन कार्ड (epds bihar) में अपना मोबाइल नंबर (sms alert Activate) कैसे जोड़े?

अब आप राशन कार्ड में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करवा सकते है। इससे आपको मासिक आधार पर मिलने वाले राशन का विवरण sms के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। आप आपको मेसेज के माध्यम से अलर्ट प्राप्त हो जाएगी। हम नीचे आपको बता रहे है कि आप अपने मोबाइल नंबर को कैसे रजिस्टर कर सकते है।

सरल पोर्टल हरियाणा

  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार राशन कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
bihar ration card
  • होम पेज पर आपको बायीं ओर ऊपर की तरफ आपको Services ऑप्शन मिलेगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • services पर क्लिक करने के बाद आपको Register your mobile ऑप्शन दिखाई देगा। आपको रजिस्टर योर मोबाइल पर क्लिक करना है। अब आप नए पेज पर चले जायेगे।
bihar ration card
  • आपके सामने एक फॉर्म खुल गया है। आपको इसमें जिले का नाम, अपने ब्लॉक का नाम व pfshop का नाम लिखना है। इसके बाद नीचे की ओर add citizen वाले भाग में ग्राहक (customer) का नाम व मोबाइल नंबर लिखना है। इसके बाद चेक पर क्लिक करके नीचे Register बटन को दबा देना है।
bihar ration card

इस प्रकार आपका मोबाइल नंबर epds bihar पर दर्ज हो जायेगा। मोबाइल नंबर एक्टिवटे होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर राशन संबधी जानकारी मेसेज द्वारा प्राप्त हो जाएगी।

बिहार राशन कार्ड महत्वपूर्ण लिंक नीचे पंक्ति में हमने बिहार राशन कार्ड 2021 नई सूची के बारे में सभी जानकारी संकलित की है। इस विषय पर किसी भी अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए टिप्पणी बॉक्स में हमें कमेन्ट कर अपना सुझाव दे सकते है।

Category Wise Number of Ration Cardclick here
बिहार राशन कार्ड आवेदन स्थितिclick here
बिहार राशन कार्ड जिलेवार सूची जानेंClick here

FAQ : बिहार राशनों कार्ड से संबधित प्रश्न

प्रश्न 1 – Bihar ration card status कैसे चेक करें ?

उत्तर – ration card bihar status चेक करने के लिए आपको खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आर्टिकल में दिए स्टेप को फॉलो करना होगा। इस प्रकार आप आसानी से राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।

error: Content is protected !!