राशन कार्ड छत्तीसगढ़ लिस्ट 2024 कैसे देखें? | Chhattisgarh Ration Card List Download

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट | khadya.cg.nic.in/ration card | ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची छत्तीसगढ़ | cg khadya | Chhattisgarh Ration Card List: दोस्तों, आजकल राशन कार्ड बनवाना काफी आसान हो गया है। अब आपको पहले की तरह राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नही लगाने पड़ते है, बल्कि केवल इंटरनेट के माध्यम से आप ऑनलाइन भी राशनकार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है। यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी है, और छत्तीसगढ़ राशन कार्ड (Chhattisgarh Ration Card 2024) बनाना चाहते है, तो आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है।

Chhattisgarh Ration Card List

आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2024 कैसे देखे, छत्तीसगढ़ राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे और इसके अलावा बाकी अन्य छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की जानकारी भी देने वाले है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2024

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड का सञ्चालन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा किया जाता है, संबधित विभाग की जिम्मेदारी है कि राज्य के सभी पात्र लोगो को राशन कार्ड उपलब्ध करवाना है। राशन के माध्यम से एपीएल, बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए कम मूल्य में राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है। वितरित किये जाने वाले राशन में चावल, गेहूं व केरोसिन आदि रहता है।

Join Our WhatsApp Group!

आधार राशन कार्ड से कैसे लिंक करें?

छत्तीसगढ़ के जिलों की लिस्ट संक्षिप्त विवरण

आर्टिकल का नामछत्तीसगढ़ के जिलों की लिस्ट
संबधित राज्यछत्तीसगढ़
संबधित विभागखाद्य आपूर्ति विभाग, छत्तीसगढ़
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के लोग।
उदेश्यकम मूल्य में राशन उपलब्ध करवाना।
आधिकारिक वेबसाइटhttps://khadya.cg.nic.in/

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की लिस्ट

यहां पर हमने छत्तीसगढ़ के उन सभी जिलों की सूची दी है, इन सभी जिलों की हम ऑनलाइन घर बैठे राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है। सभी जिलों का विवरण निम्न है –

Balod (बालोद)Balrampur (बलरामपुर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Bastar (बस्तर)
Bemetara (बेमेतरा)Bijapur (बीजापुर)
Bilaspur (बिलासपुर)Dantewada (दन्तेवाड़ा)
Dhamtari (धमतरी)Durg (दुर्ग)
Gariaband (गरियाबंद)Kanker (कांकेर)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Jashpur (जशपुर)
Kabirdham (कबीरधाम)Kondagaon (कोण्डागांव)
Koriya (कोरिया)Korba (कोरबा)
Mungeli (मुंगेली)Mahasamund (महासमुन्द)
Narayanpur (नारायणपुर)Raigarh (रायगढ़)
Raipur (रायपुर)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Sukma (सुकमा)Surajpur (सूरजपुर)
Surguja (सुरगुजा)

Chhattisgarh Ration Card List कैसे देखें?

अगर आप छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2024 देखना चाहते है, तो आगे हम आपको इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है, जिसका अनुसरण करके आप भी CG Ration Card me naam kaise dekhe या छत्तीसगढ़ के लिए राशन कार्ड कैसे चेक करें के बारे में जान सकते है :

  • सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप दिये गए https://khadya.cg.nic.in/ लिंक पर भी क्लिक कर सकते है।
  • अब आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा जहाँ आपको “ जनभागीदारी “ का विकल्प दिखेगा, आपको यहाँ क्लिक कर लेना है। 
Chhatisgarh Ration Card List
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे बॉक्स आ जाएंगे, जिस पर अलग-अलग विकल्प लिखे होंगे। आपको इनमें से “ राशनकार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी “ के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
Chhatisgarh Ration Card List
  • अब अगले पेज पर आपके सामने छत्तीसगढ़ के सभी जिलें दिखाई देंगे, जिनमें से आपको अपना जिला सेलेक्ट कर लेना है।
Chhatisgarh Ration Card List
  • अब जिला सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने उन सभी जिलों के अंदर आने वाले विकासखण्ड की सूची आ जायेगी जिनमें से आपको अपना विकासखंड चुन लेना है।
Chhatisgarh Ration Card List
  • अब अगले पेज पर आपके सामने उन विकासखण्डों के अंदर आने वाली ग्राम पंचायत की सूची दिखेगी जिनमें से आपको अपना ग्राम पंचायत चुन लेना है।
  • अब आपको अपने राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करना है अर्थात जिस लिस्ट में आप अपना नाम खोजना चाहते है। उदाहरण स्वरूप प्राथमिकता, अन्नपूर्णा, निराश्रित, अंत्योदय, निःशक्तजन राशनकार्ड में से जिसमें भी आप अपना नाम सर्च करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर लें।
Chhatisgarh Ration Card List
  • जैसे ही आप राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करेंगे, आपके सामने राशन कार्ड की पूरी सूची आ जायेगी। अब आपको यहाँ अपना नाम ढूंढना है और नाम के सामने दिए गए राशन कार्ड क्रमांक पर क्लिक कर लेना है।
  • राशनकार्ड क्रमांक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Chhattisgarh Ration Card की पूरी जानकारी आ जाएगी इस तरह आप ऑनलाइन छत्तीसगढ़ के लिए राशन कार्ड सूची को बड़ी ही आसानी से देख सकते है।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के प्रकार

आपको बता दें कि अलग अलग राज्यो में राशनकार्ड के प्रकार भी अलग अलग होते है। ठीक उसी प्रकार अगर आप Cg Ration Card apply करना चाहते है तो आगे हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है कि Chhattisgarh me kitne tarah ke Ration Card hote hai :

अंत्योदय राशनकार्ड : गरीबी रेखा से नीचे के परिवार वालो को अंत्योदय राशनकार्ड दिया जाता है। जिसमें 1 रुपये प्रति किलो के हिसाब से लाभार्थियों को प्रति महीने 35 किलो चावल दिया जाता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

प्राथमिकता राशनकार्ड : इसमें लाभार्थियों को परिवार के संख्या के अनुसार 1 रुपये किलो चावल हर महीने दिया जाता है। अर्थात 1 सदस्य पर 10 किलो चावल , 2 सदस्यों पर 20 किलो ।

APL राशन कार्ड : यह राशन कार्ड सामान्य वर्ग के परिवार वालों को दिया जाता है। इसमें प्रति महीने 35 किलो चावल दिया जाता है जिसके लिए लाभार्थियों को 10 रुपये किलो के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है।

 अन्नपूर्णा राशन कार्ड : इसमे लाभार्थियों को प्रति मास 35 किलो चावल दिया जाता है जिसमें 10 किलो चावल के पैसे नही लिए जाते है केवल बाकी के बचे 25 किलो चावल का ही दाम लिया जाता है और वो भी केवल 1 रुपये किलो के हिसाब से।

निःशक्तजन राशन कार्ड : इसमें लाभार्थियों को हर महीने बिना किसी मूल्य के 10 किलो चावल दिया जाता है ।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज 2024

यदि आप Cg Ration Card ke liye apply करना चाहते तो आपको बता दें कि इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी कागजात भी होने चाहिये जिसके बारे में नीचे हम आपको बताने वाले है।

  • छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को Chhattisgarh का मूल निवासी होना होगा।
  • Chhattisgarh Ration Card के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • इसके अलावा आवेदन करने वाले के पास पत्र व्यवहार का पता भी होना आवश्यक है।
  • आपके पास पहचान पत्र भी रहना चाहिए।
  • इसके साथ ही साथ आय प्रमाण पत्र भी लगता है।
  • आपके पास मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फ़ोटो भी रहना चाहिए।

अंत्योदय अन्न योजना

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के लिये ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है? (how to online apply for Chhattisgarh Ration Card in Hindi)

यदि अभी तक आपने छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नही बनवाया है तो हमारा यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि आगे हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन तरीके से आप Cg Ration Card kaise banaye ताकि आप भी आसानी से ऑनलाइन छत्तीसगढ़ राशनकार्ड बनवाकर, Chhattisgarh Ration Card Download कर पाएं।

  • छत्तीसगढ़ राशन कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप दिए गये https://khadya.cg.nic.in/ लिंक पर भी क्लिक कर सकते है।
  • अब आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा जहाँ आपको अधिसूचनायें एवं शासन आदेश का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करने से आपको नवीन राशनकार्ड बनाने हेतु फॉर्म के विकल्प दिखेगा। अतः इस फॉर्म पर क्लिक कर लें।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक ही फॉर्म के 2 पेज खुल जाएंगे। अब इस फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
  • फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकल लें और इसमें पूछी गई सभी जानकारियों को सही से भर दें और मांगे गए दस्तावेजों को इसके साथ संलग्न करके अपने तहसील के खाद्य एवं रसद विभाग में जमा कर दें तो इस तरह आप Chhattisgarh Ration Card ke liye Apply कर सकते है। 

FAQ:

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी है क्या ?

जी हाँ ! छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के लिए हेल्पलाइन नम्बर है जिनसे आप संपर्क कर सकते है । टोल फ्री नंबर : 1967 या हेल्पलाइन नंबर :  1800- 233-3663 , Email Id : [email protected]

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड से जुड़ी जानकारियां कहाँ से चेक कर सकते है ?

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी को आप छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट khadya.cg.nic.in पर चेक कर सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!