छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक कैसे करे (CSPDCL): दोस्तों इस आर्टिकल में हमने छत्तीसगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने की विस्तृत व आसान प्रक्रिया बताई है। हम सभी लोग अपने – अपने घरों में बिजली का उपयोग करते है। बिजली की खपत को मापने के लिए सभी के घरों में विद्युत मीटर लगे होते है, जिसका छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) द्वारा खपत अनुसार प्रति माह बिल भेजा जाता है। प्रति माह खर्च की जाने वाली बिजली का बिल हमें बिजली घर या ऑनलाइन जमा करना होता है।
ऑनलाइन बिल भुगतान प्रक्रिया बहुत ही आसान है, लेकिन कहीं लोगों को इसे भरना नहीं आता है। यदि आपके साथ भी छत्तीसगढ़ बिजली बिल जमा करने में समस्या आ रही है, तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक अवश्य पढ़ना चाहिए। हमने इस आर्टिकल में बताया है कि आप छत्तीसगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन कैसे जमा कर सकते है। ऑनलाइन बिल जमा के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अन्य थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के माध्यम से भी अपना बिजली बिल कैसे जमा कर सकते है। ऑनलाइन बिजली बिल आप निम्न तरह से जमा कर सकते है –
- पहला ऑनलाइन CSPDCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर।
- दूसरा CSPDCL Mor Bijlee App के माध्यम से।
- पेटीएम / फोनपे एप्लीकेशन के माध्यम से।
छत्तीसगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान व चेक कैसे करे?
छत्तीसगढ़ बिजली कंपनी (CSPDCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना बिल ऑनलाइन जमा कर सकते है। बिजली बिल जमा करने की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया निम्न है –
स्टेप-1 CSPDCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल / लेपटॉप पर क्रोम ब्राउज़र या किसी अन्य इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन करना होगा। इसके बाद एड्रेस बार पर छत्तीसगढ़ CSPDCL की आधिकारिक वेबसाइट cspdcl.co.in डालकर एंटर बटन प्रेस करें। आप अब cspdcl आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आ जायेंगें।
स्टेप-2 Bill Payment Services ऑप्शन को चुनें।
होम पेज पर आने के बाद आपको कहीं विकल्प दिखाई देंगें, यहां पर आप बिल पेमेंट सर्विसेज सेक्शन में Online Bill Payment विकल्प को चुनें। विकल्प को चुनने के बाद आपके सामने पुनः अगली स्क्रीन ओपन हो जाएगी।
स्टेप-3 BP Number दर्ज करें।
इस स्क्रीन पर आपको quick bill payment के नीचे अपना BP Number दर्ज करना होगा। bp number आपके बिजली बिल में उपलब्ध रहता है (उदहारण के लिए हमने यहां पर पीडीएफ फाइल दी है, आप पीडीएफ फाइल पर क्लिक कर bp चेक कर सकते है) बीपी नंबर दर्ज करने के बाद आप नेक्स्ट Arrow पर क्लिक करें।
स्टेप-4 Verification Code (कैप्चा) सत्यापित करें।
अब इस स्क्रीन पर आपको एक कैप्चा कोड (वेरिफिकेशन कोड) सत्यापित करना होता है। इसके बाद एक बार फिर नेक्स्ट ऐरो पर क्लिक करना होता है।
स्टेप-5 बिजली बिल राशि को चेक करें।
कैप्चा कोड को वेरीफाई करने के बाद बाद आपके सामने स्क्रीन पर आपके पिछले माह का बकाया बिजली बिल दिखाई देगा। यहां पर अन्य विवरण में आपको उपभोक्ता का नाम, बिजली बिल नंबर, बिल का महीना, बिजली बिल राशि आदि दिखाई देगा। इसके बाद Payable with surcharge एवं अंत में Bill Payment विकल्प दिखाई देगा।
स्टेप – 6 Bill Payment विकल्प को चुनें।
- बिजली बिल भुगतान के लिए आप pay bill विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद आपको अगली स्क्रीन पर लेकर जायेगा। आपको यहां पर पेमेंट के लिए नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / वॉलेट आदि विकल्पों का चयन करें।
- पेमेंट विकल्प का चयन करने के बाद आप अपना भुगतान विवरण दर्ज करें।
- इस प्रकार आपका बिजली बिल जमा हो जायेगा।
CSPDCL Mor Bijlee App द्वारा बिजली बिल कैसे जमा करें?
मोर बिजली बिल ऐप के माध्यम से बिजली बिल जमा करने का स्टेप बाई स्टेप विस्तृत विवरण निम्न है –
स्टेप-1 मोर बिजली (CSPDCL) ऐप डाउनलोड करना।
दोस्तों मोर बिजली ऐप से अपना बिजली बिल जमा करने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल में मोर बिजली बिल इनस्टॉल करना होगा। इसके लिए आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते है। ऐप डायरेक्ट लिंक – Get It Now Google Play
स्टेप-2 त्वरित बिल भुगतान ऑप्शन चुनें।
मोबाइल ऐप डाउनलोड के बाद आप अपने मोबाइल में इसे ओपन कर लें। मोर एप्लीकेशन ओपन करने पर आपको इसमें कहीं विकल्प दिखाई देंगें। यहां पर आपको त्वरित बिल भुगतान विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टेप-3 उपभोक्ता क्रमांक (BP Number) दर्ज करें।
आपको अब नई स्क्रीन पर अपना उपभोक्ता क्रमांक (bp number) दर्ज करना होगा। इसके बाद सर्च करें विकल्प पर क्लिक करें। (BP Number) आपके बिजली बिल पर दिया रहता है। आप ऊपर दिए पीडीएफ फाइल उदहारण से देख सकते है।
स्टेप-4 बिजली का बिल चेक व भुगतान करें।
- बीपी नंबर दर्ज करने के बाद आपके सामने अब आपके नाम, बिल संख्या, बिल का महीना, बिल राशि आदि विवरण दिखाई देगा। आप यहां पर अपने बिल की जाँच कर लें।
- इसके बाद बिल भुगतान करने के लिए भुगतान करें विकल्प पर क्लिक करें।
- बिल भुगतान के लिए नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई /वॉलेट आदि का चयन करें।
- विकल्प चयन करने के बाद भुगतान कर दें।
इस प्रकार हमने आपको इस आर्टिकल में बताया कि आप छत्तीसगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान कैसे कर सकते है। आप इन प्रक्रियाओं के अलावा फोनपे व पेटीएम आदि से भी अपना बिजली बिल जमा कर सकते है। दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपको बिल जमा करने का यह तरीका पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के बीच भी अवश्य शेयर करें।
छत्तीसगढ़ बिजली बिल से संबधित प्रश्न
क्या में छत्तीसगढ़ बिजली बिल को ऑनलाइन जमा कर सकता हूँ?
हाँ, आप CSPDCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या CSPDCL मोर ऐप के माध्यम से अपना बिजली बिल ऑनलाइन जमा कर सकते है।