दिल्ली ड्राइवर योजना ऑनलाइन फॉर्म। दिल्ली ड्राइवर योजना ऑनलाइन फॉर्म। दिल्ली ड्राइवर योजना अप्लाई ऑनलाइन। Delhi Driver Sahayata Yojana 2022 23, दिल्ली ड्राइवर स्कीम
दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा कोरोना काल में टेक्सी व ऑटो ड्राइवरों की समस्याओं को देखते हुए दिल्ली ड्राइवर योजना लेकर आयी है। जिसके तहत टेक्सी व ऑटो ड्राइवरों को 5000/- की आर्थिक सहायता की जाएगी। इस योजना को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा अप्रैल 2020 में शुरू की गयी थी। लॉकडाउन लगने के बाद ऑटो, टेक्सी जैसे व्यवसाय करने वाले ड्राइवरों के लिए अपने परिवारों का भरण पोषण करने के लिए समस्या आ गयी। इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा यह योजना लायी गयी थी। योजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए कृपया पूरा आर्टिकल पढ़े।
Delhi Driver Sahayata Yojana 2023 Overview
योजना का नाम | दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना। |
किसकी योजना है। | दिल्ली सरकार। |
शुरुआत | 13 अप्रैल 2021 |
लाभार्थी | सर्विस वाइकल बैज और पैरा-ट्रांजिट वाहनों के परमिट धारक ड्राइवर। |
कोविड-19 पहली लहर के कुल लाभार्थी। | 1,56,000 ड्राइवर। |
आधिकारिक वेबसाइट | दिल्ली ड्राइवर योजना |
योजना | Active |
दिल्ली ड्राइवर योजना के मुख्य बिंदु
- 13 अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषणा की गयी थी।
- इस योजना के तहत ऑटो व टेक्सी ड्राइवरों को कोविड-19 की पहली लहर में 5000 रुपये की सहायता राशि दी गयी थी।
- 2020 में इस पर दिल्ली सरकार द्वारा कुल 78 हजार करोड़ रूपए सहायता राशि के रूप में बाँटे गए।
- 2020 में दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना में 156000 ड्राइवरों को इस योजना के तहत सहायता राशि प्राप्त हुई थी।
- ड्राइवरों को यह सहायता राशि बैंक खाते के माध्यम से सीधे DBT के माध्यम से अंतरित किए गए।
दिल्ली देश के मेंटर योजना कार्यक्रम
दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना का उद्देश्य
2020 में आयी कोविड-19 की पहली लहर में डेढ़ लाख से अधिक ड्राइवरों को इसका लाभ मिला था। जिस पर सरकार द्वारा 78 करोड़ रुपये खर्च किए थे। ठीक उसी योजना को दोहराते हुए दिल्ली सरकार द्वारा 2021 में भी इसे लाया जा रहा है। इससे गरीब ऑटो चालक, टेक्सी चालक, रेंटल टेक्सी जैसे लाखों चालकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ड्राइवर योजना लायी गयी है।
दिल्ली सरकार ड्राइवर योजना 2021 के लाभ
ड्राइवर एक ऐसा पेशा है, जिसमें सीधे तौर से लाखों लोग जुडे रहते है। यदि आप उनके परिवार को जोड़े तो यह आंकड़ा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में लॉकडाउन में घर पर बैठने से उनका मुख्य रोजगार का साधन टप हो गया था। सरकार द्वारा इस प्रकार की योजना लाने से ड्राइवरों के लिए संजीविनी का काम की। दिल्ली में ड्राइवर योजना 2020 के लाभार्थी की बात की जाय तो 156000 ड्राइवरों को इसका लाभ मिला था। परिवारों को मिलकर प्रभावित लोगों की संख्या लगभग 6-7 लाख तक हो सकती है। इस प्रकार बड़े पैमाने पर इन लोगों को आर्थिक सहायता मिली। 2021 में दुबारा लायी गयी इस योजना में लाभार्थियों की संख्या ज्यादा हो सकती है।
ये भी पढ़ें – शाला दर्पण
दिल्ली ड्राइवर योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन
आपको सबसे दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको FINANCIAL ASSISTANCE वाले विकल्प का चयन करना होगा।
- इसके बाद आप दिल्ली ड्राइवर योजना ऑनलाइन फॉर्म के मुख्य पृष्ठ पर आ जायेंगे।
- आप अपनी पूरी जानकारी सावधानी से भरे।
- भरने के बाद रेफरेन्स नंबर को संभाल कर रख लें।
दिल्ली योजना हेतु पात्रता
- आपके पास एक बैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
- दिल्ली ड्राइवर योजना का लाभ लेने के लिए इ-रिक्शा, टेक्सी ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर का होना आवश्यक है।
- पब्लिक सर्विस वेहिकल बैज नंबर का होना जरुरी है। जो 23 मार्च 2020 से पहले का होना चाहिए।
- हाल ही में अरविन्द केजरीवाल द्वारा 5 मई 2021 को दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना 2020 को पुनः शुरू करने की जानकारी दी थी।
- अभ्यर्थी को सहायता राशि का भुगतान केवल बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा।
- बैंक खाते का होना अति आवश्यक है।
Delhi Driver Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार।
- ड्राइविंग लाइसेंस।
- मोबाइल।
- आवास प्रमाण पत्र।
- पब्लिक सर्विस बैज नंबर। (PSB Number)
- बैंक पासबुक।
Delhi Driver Sahayata Yojana Toll Free Number
इस योजना हेतु आवेदन करते समय यदि आपको कोई समस्या का सामना करना पढ़े तो आप टोल फ्री नंबर 011-23930763 और 011-23970290 पर संपर्क कर सकते है।
दिल्ली ड्राइवर योजना क्या है ?
दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना काल में टेक्सी व ऑटो ड्राइवरों की सहायता के लिए बनायी गयी एक योजना थी। जिसे दिल्ली सरकार द्वारा 2020 तक बढ़ा दिया है।