आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें | आधार कार्ड डाउनलोड app | डुप्लीकेट आधार कार्ड डाउनलोड | Download E Aadhaar Download Online In Hindi @uidai.gov.in up
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि e Aadhaar online कैसे डाउनलोड किया जाता है। इसके अलावा आधार कार्ड क्या है? आधार को ऑनलाइन डाउनलोड करके हम इसका प्रिंट कैसे निकाल सकते है, आप इसे पीडीऍफ़ फॉर्मेट में भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव कैसे कर सकते है। आधार कार्ड संबधी ये सभी कार्य आप घर बैठे ऑनलइन आसानी से कर सकते है। इन सभी के अलावा आप कौन-कौन से माध्यम से आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है, इन सभी के बारे में जानेंगे। कृपया सभी की जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
E Aadhar Download in Hindi 2023
आधार कार्ड हमारे देश के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आज आधार कार्ड मुख्य पहचान पत्र बन चूका है। भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (unique Identification authority of india) को दी गयी है। UIDAI ही आधार कार्ड बनाने, नाम व अन्य सूचना अपडेट करने व डुप्लीकेट प्रति सहित अन्य सभी कार्यो को संचालित करता है। हमारे देश का आधार इस प्रकार का पहला पहचान पत्र है, जिसमें व्यक्ति के सभी डेमोग्राफिक डेटा दर्ज किये जाते है।
मतलब साफ है कि आज हमारे लिए आधार कार्ड का कितना महत्वपूर्ण हो चूका है। इसके महत्त्व को देश का प्रत्येक नागरिक अच्छी तरह जानता है। हमें आधार कार्ड की जरुरत पड़ती रहती है। यही कारण है कि हमें आधार कार्ड को डाउनलोड करना आना चाहिए। क्यूंकि यदि आपका आधार कार्ड खो जाये या समय पर नहीं मिलने की स्थिति में आप उसके प्रति uidai की वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
आज के समय में e Aadhaar Card Download करना हो या अन्य कोई दस्तावेज, इंटरनेट के इस युग में आज हमारे लिए सब कुछ आसान हो गया है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा लगभग सभी प्रकार के दस्तावेजों को ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। e Aadhaar card हम केवल कुछ मिनटों में डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते है। जबकि यदि हम इसी आधार को ऑफलाइन मगवाना चाहे तो, लगभग 15 से 20 दिन लग जायेगें। e-aadhaar को हम pdf form में देख सकते है। साथ ही उसका रंगीन प्रिंट आउट निकल कर उसे हार्ड कॉपी में अपने पास रख सकते है।
E Aadhaar Download Online Overview 2023
योजना का नाम | E Aadhaar Download Online / pdf |
संबधित विभाग | भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) |
लाभार्थी कौन है ? | भारतीय नागरिक |
आधार की शुरुआत कब हुई | 28 जनवरी 2009 |
पहला आधार कार्ड किसे दिया गया | रंजना सोनावाने (29 सितंबर 2010 को दिया गया।) |
डाउनलोड की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://uidai.gov.in/ |
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)
UIDAI आधार कार्ड बनवाने के लिए मुख्य संस्था है,Unique Identification Authority of India (UIDAI) का गठन 2009 में तत्कालीन केंद्र की upa सरकार द्वारा किया गया था। इसका गठन केंद्र सरकार द्वारा भारतीय नागरिको के लिए बहुउदेश्यीय पहचान पत्र उपलब्ध कराने के लिए किया गया था। uidai के प्रयासों से ही भारत का पहला आधार कार्ड सन 2010 में महाराष्ट्र के नन्दूबार जिले में स्तिथ तंबाली की रहने वाली महिला रंजना सोनवले को दिया गया था।
ई आधार कार्ड आधार नंबर द्वारा डाउनलोड कैसे करें
आधार कार्ड या अन्य कोई भी पहचान पत्र बन जाने के बाद हमें अक्सर यह दर रहता है कि कहीं हमारा पहचान पत्र खो न जाय। लेकिन आधार कार्ड के लिए अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। माना कि गलती से आपका आधार कार्ड खो भी जाता है, तो आप इसे दुबारा आसानी से डाउनलोड कर सकते है। E Aadhar online download कैसे किया जाता है? इसे हम नीचे आसान स्टेप्स में बातएंगे।
स्टेप 1 – आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना।
आपको आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑफ़ इंडिया (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप uidai की आधिकारिक वेबसाइट होम पेज पर आ जायेंगे।
स्टेप 2 – download aadhaar विकल्प को चुनना।
आप होम पेज पर आ गए होंगे। अब आपको होम पेज पर आपको myaadhar विकल्प मिलेगा। आपको myaadhar पर माउस का करसर (तीर) लेकर जाना है। या यदि आप मोबाइल से देख रहे है, तो myaadhar विकल्प पर क्लिक करें। mayaadhar विकल्प पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे। आपको उसके नीचे लिस्ट में कहीं विकल्प दिखाई देंगे। वहां पर आपको download aadhar के विकल्प पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आप नए पेज पर चले जायेंगे।
स्टेप 3 – आधार नंबर डालना व otp सत्यापित करना।
अब आपके सामने नया पेज आ चूका है। यहां पर एक छोटा फॉर्म खुलेगा, फॉर्म में आपको अपनी या जिसका भी आधार डाउनलोड करना है, उनका आधार संख्या डालनी है। अब आप उसके नीचे कैप्चा कोड भरकर send otp ऑप्शन को क्लिक कर देना है। send otp विकल्प पर क्लिक करते ही आपके रेगिस्ट्रड मोबाइल नंबर पर एक otp पसवर्ड मैसेज के रूप में आएगा। आपको यह otp वही दिए गए बॉक्स में भरना है। otp भरकर आप login विकल्प को क्लिक कर दें।
स्टेप 4 – pdf में पासवर्ड डालकर अपना आधार खोलना।
आपने e aadhar download करने की लगभग पूरी प्रक्रिया कर दी है। ऊपर आपने जैसे otp डालकर login विकल्प पर क्लिक किया तो आपके डाउनलोड फोल्डर में एक pdf डाउनलोड हो जाएगी। आपको अपने डाउनलोड फोल्डर में उस pdf file को ओपन कर लेना है। अब वहाँ पर आपसे पासवर्ड माँगा जायेगा। पासवर्ड में आपको अपने नाम के शुरू के चार अक्षर डालने है, उसके बाद जन्मतिथि का वर्ष लिखना है। जैसे- माना आपका नाम RAJESH है, और जन्मतिथि 1990 है, तो आपका पासवर्ड RAJE1990 होगा।
इस प्रकार आप आधार नंबर डालकर आसान तरीके से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा भी आधार कार्ड डाउनलोड करने के कहीं तरीके है। उसके बारे में भी हम नीचे बात करेंगे।
वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं ?
एनरोलमेंट नंबर खोने पर कैसे प्राप्त (Retrieve) करें ?
आधार कार्ड चेक ऑनलाइन: यदि आप अपने आधार नंबर का एनरोलमेंट नंबर भूल गए है। तो भी आप uidai की वेबसाइट से आसानी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। क्यूंकि एनरोलमेंट नंबर भी आधार कार्ड का एक महत्वपूर्ण नंबर होता है। आप इसके माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
कोई भी व्यक्ति जब पहली बार आधार कार्ड बनवाता है, तो उसे एक रजिस्ट्रेशन स्लिप दी जाती है। उस रजिस्ट्रेशन स्लिप में enrolment number दिया रहता है। लेकिन कहीं बार हमारी वह रसीद खो जाती है, इसीलिए हम लोग परेशान हो जाते है। तो इसके लिए अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। नीचे हमने स्टेप बाई स्टेप बताया है कि कैसे अपने खोये हुए enrolment number को दुबारा प्राप्त कर सकते है।
स्टेप 1 – एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड देखने के लिए आप सबसे पहले uidai की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएँ। होम पेज पर आने के बाद आप myaadhar विकल्प पर क्लिक करें। myaadhar पर क्लिक करने के बाद आप नए पेज पर आ जायेंगे।
स्टेप 2 – नए पेज पर आपको कहीं सारे विकल्प मिलेंगे।जिनमे से आपको Enrolment ID विकल्प को चुनना है। जैसे ही आप Enrolment ID विकल्प पर क्लिक करेंगे। आप एक बार फिर नए पेज पर आ जायेंगे।
स्टेप 3 – यहां नए पेज पर आपको enrolment नंबर लिखने के लिए विकल्प मिलेगा। आपको यहां पर enrolment नंबर पर क्लिक करना है। उसके बाद नीचे एनरोलमेंट नंबर और कॅप्टचा कोड भरकर सेंड otp विकल्प को क्लिक करें। आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp massage आएगा। आपको otp (छः अंको का पासवर्ड होगा जिसे आपको बॉक्स में भरना है।) नीचे दिए बॉक्स में लिखना है।
स्टेप 4 – बॉक्स में otp लिखने के बाद वेरीफाई एवं डाउनलोड बटन को दबा दें, इस प्रकार otp सत्यापित हो जायेगा। आधार कार्ड का एनरोलमेंट नंबर आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जायेगा। इसे आप कहीं नोट करके रख लें।
आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर
यदि आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते है, तो वर्तमान में आपको आधार कार्ड में अपडेट करने के सिमित अवसर मिलेंगे।आप यदि अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाना चाहते है तो नजदीकी आधार केंद्र जाकर मोबाइल नंबर बदल सकते है। इसके लिए आपको अपनी कोई अन्य पहचान आईडी व स्वयं को जाना होगा।
आप अपने नकड़ीकी जनसेवा केंद्र का पता करने के लिए नीचे दी गयी लिक पर जाकर अपने राज्य का नाम व पिन नंबर डालकर अपने सबसे नजदीक के आधार केंद्र का पता कर सकते है।
हालाँकि अब uidai द्वारा अब आधार केन्द्रो की संख्या भी काफी कम कर दी गयी है। UIDAI ने अब आधार कार्ड को अपडेट करने के विकल्प सिमित कर दिए है। क्यूंकि अब तक ज्यादातर लोगो के आधार कार्ड बन चुके है। अब केवल काफी कम लोग ही ऐसे रह गए है जिनके आधार नहीं बने है।
Hogatoga App Apk Latest Version Download
आधार कार्ड डाउनलोड app
ई-आधार डाउनलोड करने के लिए Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा अपना आधिकारिक एंड्राइड मोबाइल ऐप mAadhaar लांच किया गया है। इसके माध्यम से आप अपना आधार कार्ड कभी भी अपने मोबाइल फ़ोन द्वारा डाउनलोड कर सकते है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको अपने स्मार्ट फ़ोन पर इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा। इनस्टॉल करने की प्रक्रिया निम्न है –
- सबसे पहले अपने मोबाइल के play store पर जाना होगा।
- play स्टोर के सर्च बॉक्स में mAadhaar लिखना होगा।
- अब आपके सामने इससे से संबधित कहीं मोबाइल एप्लीकेशन आ जायेगें। आपको यहां पर आधिकारिक ऐप की पहचान करनी होगी।
- आधिकारिक ऐप पर क्लिक करें। क्लिक करते ही यह डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।
- इस प्रकार आपके फ़ोन / मोबाइल पर mAadhaar एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जायेगा।
यदि आपका आधार कार्ड खो गया है या समय से मिल नहीं रहा है, तो अब आपको इसके लिए परेशां होने की आवश्यकता नहीं है। क्यूंकि आपके फ़ोन पर mAadhaar मोबाइल एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के साथ ही अब आप कभी भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
प्रश्न 1 – मेरा आधार कार्ड खो गया है, में इसे दुबारा कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?
उत्तर – यदि आपका आधार कार्ड खो गया है, तो आप इसके लिए uidai की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते है। आपके पास आधार नंबर या नाम (आधार कार्ड के अनुसार) व रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर /ईमेल आईडी होना आवश्यक है।
Hamar chetra me bahut dur per aadhar sudhar ya download kendra hai mai mai logon ka samasya dur karna chahta hoon to mujhe iske liya aalag se id banwana parega kiya sir