JBVNL Jharkhand Bijli Bill Payment | झारखंड बिजली बिल 2024 कैसे देखें?

झारखण्ड बिजली बिल (JBVNL) ऑनलाइन चेक | झारखण्ड बिजली एकमुश्त समाधान योजना | बिजली बिल झारखण्ड ऑनलाइन भुगतान | www.jbvnl.co.in online bill check

झारखंड बिजली बिल (JBVNL) : झारखण्ड के सभी जिलों के बिजली आपूर्ति का कार्य JBVNL द्वारा किया जाता है। इसीलिए JBVNL सभी झारखण्ड वासियों के लिए एक उपयोगी कंपनी है, क्योंकि बिजली का प्रयोग हम सभी के घरों में होता है, जिसके बिल का भुगतान हम प्रति माह करते है। झारखण्ड के सम्पूर्ण राज्य के बिजली आपूर्ति बिल भुगतान आदि से संबधित सभी कार्य झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) द्वारा किया जाता है।

JBVNL Jharkhand Bijli Bill Payment
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि झारखण्ड बिजली बिल आप कैसे चेक कर सकते है। इसके अलावा इसका भुगतान की पूरी प्रक्रिया बतायेगें। हम बिजली बिल को समय से जमा करके कैसे लाभ ले सकते है। इसीलिए यह जानकारी सभी के लिए अति महत्वपूर्ण है, क्यूंकि हम सभी लोग बिजली का उपयोग करते है। इसीलिए निवेदन है कि कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

विषय सूची

Join Our WhatsApp Group!

झारखण्ड बिजली बिल JBVNL 2024

झारखण्ड बिजली वितरण निनाग लि. एक झारखण्ड सरकार की बिजली कंपनी है, जो सम्पूर्ण झारखण्ड राज्य की बिजली आपूर्ति का कार्य देखती है। यही कंपनी झारखण्ड में बिजली खपत की पूर्ति का कार्य करती है। JBVNL ने वर्ष 2014 में कार्य करना शुरू कर दिया था। वर्तमान में कंपनी के लगभग 32 लाख से अधिक रेजिस्टर्ड कंजूमर है। सम्पूर्ण झारखण्ड को कुल 7 आपूर्ति (supply) क्षेत्रों में बांटा गया है। जो इस प्रकार है – HT, LTIS, DS, NDS, IAS आदि।

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड बिजली बिल संक्षिप्त विवरण

आर्टिकल का नामझारखण्ड बिजली बिल कैसे देखें।
संबधित विभाग / कंपनीझारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड
संबधित राज्यझारखण्ड
रेजिस्टर्ड उपभोक्ता32 लाख से अधिक।
लाभार्थीझारखण्ड के लोग
कार्यबिजली आपूर्ति / बिल
आधिकारिक वेबसाइटhttps://jbvnl.co.in/

झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन (आधिकारिक वेबसाइट द्वारा) कैसे देखें?

Bijli Bill jharkhand: झारखण्ड राज्य का कोई भी निवासी अपना बिजली बिल ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से चेक कर सकता है। इसके लिए उन्हें नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप-1 JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें।

  • झारखण्ड बिजली बिल चेक करने एक लिए आपको सबसे पहले झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आप यहां पर दी गयी लिंक पर क्लिक करके भी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है। click here

स्टेप-2 ऑनलाइन बिल पेमेंट ऑप्शन पर जाएँ।

  • JBVNL वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको यहां पर कहीं विकल्प मिल जायेंगे।
  • आपको यहां पर ऑनलाइन बिल भुगतान विकल्प को चुनना है, अथवा इस विकल्प पर क्लिक करें।
jbvnl bijli bill

स्टेप-3 ग्राहक विवरण (कंजूमर संख्या) भरें।

  • ऑनलाइन बिल भुगतान विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां पर आपको सर्च बाई विकल्प पर कंजूमर संख्या या बिल नंबर विकल्प में से एक विकल्प को चुने।
  • इसके बाद आप अपने क्षेत्र का चयन करें। अगले विकल्प में आपको अपना कंजूमर नंबर / बिल नंबर लिखना होगा, जिसका चयन आपने ऊपर किया था।
jbvnl bijli bill
  • अंत में Please submit विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप-4 बिजली बिल का सत्यापन करना।

  • आपके सामने अब आपकी महीने अनुसार बिल समरी दिखाई देगी। आप अपने बिजली बिल का सत्यापन कर लें।
  • आप महीने वार विवरण के सामने यदि view विकल्प पर क्लिक करेगें तो आपको विस्तृत बिल दिखाई देगा।
  • इस प्रकार आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते है।

छत्तीसगढ़ बिजली बिल

JBVNL eZy-bZly App अथवा एंड्राइड मोबाइल ऐप द्वारा बिजली बिल कैसे चेक करें?

आधिकारिक वेबसाइट द्वारा बिजली बिल चेक करने के अलावा आप इसके मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपना बिजली बिल चेक कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर एक JBVNL eZy-bZly मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। JBVNL eZy-bZly को इनस्टॉल करने की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया निम्न है।

स्टेप-1 सबसे पहले JBVNL eZy-bZly App डाउनलोड करना।

  • एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाएँ।
jbvnl bijli bill
  • प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में JBVNL eZy-bZly ऐप टाइप करें।
  • इसके बाद ऑफिसियल ऐप की पहचान कर उस पर क्लिक करें, इस प्रकार आपके मोबाइल में इसका आधिकारिक ऐप इनस्टॉल हो जायेगा।
  • आप यहां दी गयी डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है। एंड्राइड ऐप
उत्तर बिहार बिजली बिल

स्टेप-2 मोबाइल ऐप में अपना Mobile Number Registration करें।

  • आपने पिछली स्टेप तक इसका मोबाइल ऐप इनस्टॉल कर लिया था, अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • आपको JBVNL eZy-bZly app में अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नाम आदि विवरण देना होगा। इसके बाद एक otp के माध्यम से इसे सत्यापित करवाया जायेगा।
  • OTP वेरीफाई होने के बाद आपकी Registration की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

स्टेप-3 अब आप Electricity Bill विकल्प को चुनें।

  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब आपके मोबाइल में इसका आधिकारिक एप्लीकेशन ओपन हो चूका है। आपको यहां पर कहीं विकल्प मिल जायेंगे।
  • यहां पर अब आपको electricity bill ऑप्शन का चयन करना है।

स्टेप-4 Sub Division व Consumer No का विवरण दें।

  • इलेक्ट्रिसिटी बिल विकल्प का चयन करने के बाद अब आपके सामने अगली स्क्रीन दिखाई देगी। यहां पर पहले आपको अपने सब डिवीज़न का चयन करना है, इसके बाद अपना कंजूमर नंबर लिखना है।
  • अब आप Fetch Bill विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप-5 बिजली बिल का सत्यापन करें।

  • फेच डेटा विकल्प पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने स्क्रीन पर आपका बिल दिखाई देगा।
  • इस प्रकार आप मोबाइल ऐप के माध्यम अपना झारखण्ड बिजली बिल चेक कर सकते है।

झारखण्ड बिजली बिल का भुगतान (Payment) कैसे करें?

  • झारखण्ड बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान (पेमेंट) करने के लिए पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट jbvnl.co.in पर जाएँ।
  • jbvnl.co.in के होम पेज पर आने के बाद ऑनलाइन बिल भुगतान विकल्प पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर बिल सर्च करने का प्रकार चुनें (Consumer No / Bill No), इसके बाद अपने क्षेत्र को चुनें।
  • अब अपना कंज्यूमर नंबर या बिल नंबर दर्ज करें, अंत में Please submit बटन को दबाएं।
  • आपके सामने स्क्रीन पर अब आपके बिल की डिटेल्स दिखाई देगी, जिसमें बेसिक विवरण व Current dues दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको बिल भुगतान करने के लिए Monthly wise billing details के पास view विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपको अब पेमेंट वाले सेक्शन में आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे, जैसे – पहला प्रिंट, दूसरा online payment एवं तीसरा NEFT/RTGS Payment.
  • आपको यहां पर दूसरा विकल्प online payment विकल्प को चुनना है। ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करने के बाद आपको बिल अमाउंट दिखाई देगा।
  • इसके बाद अब आप pay now विकल्प पर क्लिक करें। आप यहां पर भुगतान के लिए अपनी सुविधा अनुसार चयन कर सकते है। जैसे – यूपीआई, नेट बैंकिंग, वॉलेट आदि।
  • इस प्रकार आप झारखण्ड विद्युत बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है।
उत्तर प्रदेश बिजली बिल

यूजर वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • jbvnl.co.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। होम पेज पर यूजर रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने अब एक फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी जैसे – नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, डिस्ट्रिक्ट एवं कैप्चा कोड सावधानीपूर्वक भरकर Register बटन को दबा दें।
  • इस प्रकार झारखण्ड बिजली वितरण कंपनी के वेबसाइट पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। आपको ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर पर एक यूजर आईडी व पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा।

झारखण्ड में नया बिजली कनेक्शन के लिए कैसे आवेदन करें?

  • झारखण्ड में नया बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर Consumer Services सेक्शन में New Connection विकल्प पर जाएँ, वहां पर LT, LTIS एवं HT विकल्प को चुनें।
    • नोट – यहां आने से पहले आपको ऊपर हमने यूजर आईडी बनाने का तरीका बताया था, पहले आपको यूजर आईडी बनानी होगी।
  • इसके बाद आप आप अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है।
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा, फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरना होगा।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे – पहचान पत्र, फोटोग्राफ, ओनरशिप दस्तावेज आदि अपलोड करने होंगे।
  • अंत में I Agree एवं finish विकल्प पर क्लिक कर दें, फिनिश होने के बाद निर्धारित फीस का भुगतान करना होगा।
  • इस प्रकार आपने नए कनेक्शन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। कुछ दिनों में आपके घर में बिजली विभाग के कर्मचारी आकर कनेक्शन लगा देंगे।

बिजली बिल झारखण्ड कॉन्टेक्ट नंबर

यहां पर हमने झारखण्ड बिजली बिल से संबधित सभी जानकारियां देने की कोशिश की है लेकिन आपको यदि फिर भी झारखण्ड बिजली बिल से संबधित कोई समस्या आ रही है, तो आप आप नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कंजूमर हेल्पलाइन नंबर1912
टोल फ्री नंबर1800-345-6570 / 1800-123-8745
ईमेल आईडी[email protected]

प्रश्न – क्या में झारखण्ड बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकता हूँ?

उत्तर – हाँ, आप झारखण्ड बिजली वितरण निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हो।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

अन्य राज्यों के ऑनलइन बिजली बिल चेक व भुगतान कैसे करें।

>> उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक करें।
>> उत्तर बिहार बिजली बिल चेक करें।
>> मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखें।
>> राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें।
>> झारखण्ड बिजली बिल कैसे चेक करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!