उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना 2023 | Khet Talab Yojana up Online Application Apply

Khet Talab Yojana up 2023: हमारे देश की लगभग आधे (58%) से अधिक आबादी कृषि कार्य पर निर्भर है, यानि एक बहुत बड़ी जनसँख्या अपना जीवन यापन केवल खेतों में फसलें उगाकर व उसे बेचकर ही करते है। खेतों पर फैसले उगाने के लिए सिंचाई सबसे महत्वपूर्ण है, क्यूंकि ज्यादातर फसलें बिना सिंचाई के होना असंभव है, इसीलिए किसानों के पास एक सिंचाई के लिए उपयुक्त साधन होना आवश्यक है, अन्यथा वह अपने खेतों की समय से सिंचाई नहीं कर पाएंगे जिससे उनकी फसल खराब हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए सिंचाई हेतु खेत तालाब योजना की शुरुआत की है।

Khet Talab Yojana

राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से किसानों के खेत के एक कोने पर तालाब बनवाने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक सहायता की जाएगी। खेत की किनारे बने इन तालाबों में बारिश का पानी एकत्रित होता रहेगा, जिसका प्रयोग किसान अपनी फसल को सिंचाई हेतु कर पाएंगे। इस योजना का किसानों को कहीं तरह से फायदा होने वाला है, क्यूंकि एक बार तालाब बन जाने के बाद उनका सिंचाई में होने वाला अनावश्यक खर्च जैसे – पंप, ट्यूबवेल आदि बच जायेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना 2023

उत्तर सरकार द्वारा खेत तालाब योजना के तहत राज्य के किसानों को तालाब बनवाने में आने वाले का का 50% प्रतिशत तक अनुदान देने का निर्णय लिया है। जिससे राज्य के अन्य किसान भी इसके लिए प्रोत्साहित होंगे, साथ ही किसानों का सिंचाई में होने वाला बिजली खर्च बच जायेगा। राज्य सरकार द्वारा सर्वप्रथम इस योजना की शुरुआत 2013 में की थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह इसे इसे उस समय रोक दिया था,

Join Our WhatsApp Group!

लेकिन योगी सरकार आने के बाद से इसे किसानों की आवश्यकता को देखते हुए पुनः शुरू किया गया है। यदि यह योजना जमीन पर उतरती है, तो खेत तालाब योजना से किसानों को काफी फायदा होने वाला है। इस आर्टिकल में हम यूपी खेत तालाब योजना के बारे में जानने वाले है, कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

ये भी पढ़ें – यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना।

यूपी खेत तालाब योजना संक्षिप्त विवरण

योजना का नामयूपी खेत तालाब योजना
शुरू किया हैउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के किसान
उद्देश्यसिंचाई के लिए खेत के एक कोने पर तालाब बनाने के लिए अनुदान देना।
सब्सिडी राशिकुल लागत का 50% तक।
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://upagripardarshi.gov.in/Index-hi.aspx

Khet Talab Yojana हेतु अनुदान राशि

खेत तालाब योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा तालाब बनवाने हेतु हुए कुल खर्च का 50% तक सब्सिडी दी जाएगी। सरकार का अनुमान है कि एक छोटे तालाब को बनवाने में औसत खर्च 105000/- तक आता है। जिसमे से राज्य सरकार 52500/- रुपये देगी। इसके अलावा बड़े तालाब को बनवाने का औसत खर्च लगभग 228400/- रुपये माना गया है, इसके लिए भी राज्य सरकार 114200/- रुपये देगी, इस प्रकार किसान को छोटा तालाब बनवाने के लिए केवल 52500/- एवं बड़ा तालाब बनवाने के लिए 114200/- रूपये खर्च करने होंगे।

तालाब के एक बार बन जाने पर उन्हें सिंचाई हेतु कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करना होगा। राज्य भर में इस योजना के कहीं उत्साहवर्घन वाले परिणाम भी देखने के लिए मिल रहे है, प्रदेश में इस योजना के द्वारा लगभग 3000 तालाब का निर्माण किया जा चूका है। जल्दी ही यह आंकड़ा बड़ा हो जायेगा। क्यूंकि इस योजना के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है, जिससे किसानों के ऊपर अतरिक्त भोज नहीं पढ़ रहा है। योजना के तहत 75000/- प्लास्टिक पाइप लाइन के लिए अतरिक्त राशि के रूप में भी दिए जाते है।

यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर

उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान

खेत तालाब योजना के उद्देश्य

योजना का मुख्य उदेश्य किसानों को फ्री सिंचाई के साधन उपलब्ध करवाना है, जिससे उनका सिंचाई में होने वाले खर्च की बचत हो सकें। जैसा कि हमने ऊपर भी बताया है कि यूपी खेत तालाब योजना के द्वारा किसानों को उनके खेत के एक कोने पर तालाब बनवाने के लिए तालाब खर्च का 50% तक अनुदान दिया जाता है। जिसके लिए सरकार द्वारा छोटे और बड़े तालाब का एक पैमाना बनाया है, जिसका विवरण आप नीचे टेबल में देख सकते है।

इन तालाबों में बारिश का पानी एकत्रित होगा, जिसे आवश्यकता पड़ने पड़ने पर फसल की सिंचाई के काम लाया जायेगा। इस प्रकार किसानों को पहला समय पर सिंचाई हेतु पानी मिल जायेगा, दूसरा उन्हें इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

खेत तालाब योजना हेतु दिए जाने वाले अनुदान का विवरण।

आकारबनवाने का कुल खर्चसरकार द्वारा सब्सिडी राशि (50%)प्लास्टिक लाइनिंग हेतु अतिरिक्त राशि
छोटा तालाब₹1050000₹52500₹75000
बड़ा तालाब₹228400₹114200₹75000

UP khet Talab Yojana के तहत बने तालाब का आकार क्या होगा?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

खेत तालाब योजना यूपी के तहत बने तालाब न्यूनतम इस आकर के होंगे, विवरण निम्न है –

छोटे तालाब का आकार22x20x3 मीटर
बड़े तालाब का आकार35x30x3 मीटर

खेत तालाब योजना के चरण

तालाब खेत योजना यूपी को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए दो चरणों में विभावित किया गया है, जो इस प्रकार है –

प्रथम चरणप्रथम चरण में लगभग 2000 तालाब का निर्माण करवाया गया, जिसके लिए लगभग 12.20 करोड़ का खर्च किया गया। इसकी शुरुआत बुंदेलखंड से की गयी थी।
द्वितीय चरणयोजना के दूसरे चरण के लिए राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र के लगभग 167 जिलों को चयनित किया गया, यहां पर अब तक 3084 तालाबों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। यहां पर कुल लगभग 28 करोड़ रूपये खर्च किया गया।

यूपी किसान कल्याण मिशन

खेत तालाब योजना की विशेषताएं व लाभ

  • खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है, इसमें किसानों को तालाब बनवाने के लिए सब्सिडी दी जाती है।
  • इस योजना से किसानों को बारिश के पानी को सरंक्षित करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिसे तालाब में इक्कठा करके सिंचाई हेतु काम में लाया जा सकेगा।
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषि संबधित कहीं योजना को क्रियान्वित करने के लिए पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल की शुरुआत की गयी है, खेत तालाब योजना के लिए भी इसी पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
  • किसानों के ऊपर सिंचाई हेतु आने वाले अतिरिक्त बिजली के बिल के खर्च को बचाया जा सकेगा, क्यूंकि एक बार खेत तालाब स्कीम का तालाब बन जाने पर इसमें कोई भी खर्च नहीं होने वाला है।
  • सरकार द्वारा इस योजना के लिए दो तरह के तालाब का प्रावधान किया गया है, पहला छठा तालाब जिसके लिए आनुमानिक खर्च 105000/- रूपये रखा गया है, जबकि दूसरा बड़ा तालाब जिसके लिए 228400/- रूपये का अनुमानित खर्च रखा गया है।
  • इन दोनों छोटे व बड़े तालाब में सरकार द्वारा फ् 50% की सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा प्लास्टिक पाइपलाइन के लिए 75000/- रूपये दिए जाते है।
  • यूपी सरकार द्वारा इस योजना के लिए पहले ही अलग से बजट का प्रावधान किया गया है।

उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना के लिए कौन पात्र है?

  • लाभार्थी आवेदक राज्य का एक पंजीकृत किसान होना चाहिए।
  • उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
  • लघु किसान, अनुसूचित जनजाति के किसान, अनुसूचित जाति के किसान, अल्पसंख्यक आदि श्रेणी के किसान इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • आवेदक किसान द्वारा पूर्व में सरकार द्वारा दिए किसी तालाब योजना का लाभ न लिया हो।

यूपी बीज अनुदान योजना

तालाब खेत योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • उत्तर प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र
  • उत्तर प्रदेश का जाति प्रमाण पत्र
  • जमीन के कागजात जैसे खसर / खतौनी आदि।
  • मोबाइल नंबर (एक्टिव)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  •  बैंक खाता (विवरण) पासबुक।

उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • खेत तालाब योजना के आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको यूपी कृषि विभाग (पारदर्शी किसान सेवा योजना) की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • पारदर्शी सेवा वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको योजना >मुद्रा एवं जल सरंक्षण>राज्य प्रायोजित विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Khet Talab Yojana
  • इसी क्रम में विकल्पों का चयन करने के बाद आपके सामने अब एक नया पेज ओपन हो जायेगा। नए पेज पर आपको अब khet talab yojana विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Khet Talab Yojana
  • आपके सामने अब खेत तालाब योजना से संबधित सभी विवरण ओपन हो जायेगा, यहां पर योजना से सभी जानकारी देख सकते है।
  • इसी पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन के लिए विकल्प मिल जायेगा, आपको अब उस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने अब खेत तालाब योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा, फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों सावधानीपूर्वक भरना होगा। सभी विवरण को भरने के बाद अंत में सबमिट बटन को दबा दें।
  • इसके आवेदन फॉर्म स्वीकार करने से संबधित आपके मोबाइल पर मेसेज भी प्राप्त हो जायेगा।
  • आपकी एप्लीकेशन संबधित विभाग के उच्च अधिकारीयों तक जाएगी, यदि आवदेन फॉर्म में आपकी सभी पात्रताएं सही पायी जाती है, तो आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा, इस प्रक्रिया में आपको 1 से दो माह का समय लग सकता है।
  • इस प्रकार आप खेत तालाब योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।

खेत तालाब योजना से संबधित शिकायत कैसे दर्ज करें?

  • यदि आपको खेत तालाब योजना से संबधित कोई समस्या का सामना करना पढ़ रहा है, तो आपको इसके लिए पारदर्शी सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आपको संपर्क करें सेक्शन में शिकायत दर्ज करें विकल्प पर क्लिक करना होगा,
Khet Talab Yojana
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे आपको शिकायत / सुझाव / तकनिकी समस्याएं / कृषक प्रशनावली विकल्पों में से शिकायत विकल्प का चयन करना है।
  • इसके बाद नीचे दिया गया शिकायत फॉर्म भरना होगा, सभी विवरण भरने के बाद कैप्चा कोड भरें, व सुरक्षित करें विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप खेत तालाब योजना से संबधित अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

पारदर्शी किसान सेवा पोर्ट्राल पर खेत तालाब से संबधित अपनी शिकायत की स्थिति कैसे देखें?

  • पारदर्शी सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, संपर्क करें विकल्प पर क्लिक करें।
  • संपर्क करें विकल्प पर नीचे की तरफ एक लिस्ट ओपन हो जाएगी, आपको इसमें से शिकायत की स्थिति देखें विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके अब्द अपने शिकायत संख्या दर्ज करें व खोजे विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप अपनी खेत तालाब योजना से संबधित शिकायत को दर्ज कर पाएंगे।

खेत तलाब योजना हेतु बिल कैसे अपलोड करें?

  • खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश का बिल ऑनलाइन अपलोड करने के लिए आप पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर आने के बाद अब आप खेत तालाब हेतु बिल अपलोड करें ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • खेत तालाब स्कीम के अगले पेज पर आ जायेंगें, यहां पर आपको अपना किसान पंजीकरण संख्या व टोकन संख्या भरनी होगी। इसके बाद आगे बढ़ें विकल्प पर क्लिक कर देना है।
up khet talab yojana bill
  • इस प्रकार अब आपके सामने आपके फॉर्म का विवरण दिखाई देगा, यहां पर आपको निर्धारित स्थान पर अपने बिल अपलोड आकर देने है। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस प्रकार आप उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना के लिए बिल अपलोड कर सकते है।

AQ: यूपी खेत तालाब योजना 2023

प्रश्न 1 – क्या खेत तालाब योजना से यूपी में खेती कर रहे दूसरे राज्यों के किसान भी पात्र है?

उत्तर – नहीं, इसके लिए आपका उत्तर प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है।

प्रश्न 2 – यूपी खेत तालाब योजना में कितने सब्सिडी दी जाती है?

उत्तर – इस योजना के तहत छोटे व बड़े तालाब के लिए 50% तक की सब्सिडी दी जाती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!