Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana 2023: मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की शुरुआत की गई थी अब इस योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (MMSKY) रख दिया गया है। योजना के तहत सरकार युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बना रही है और ट्रेनिंग के दौरान प्रति माह अनुदान भी दे रही है। यदि आप मध्य प्रदेश राज्य के युवा हैं और अब तक बेरोजगार हैं तो मध्य प्रदेश राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या है? इस योजना के लाभ क्या है, इसके लिए पात्रता, योजना में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले है। इसलिए यदि आप युवा कौशल कमाई योजना 2023 का लाभ उठाना चाहते है तो कृपया आप इस महत्वपूर्ण आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना 2024
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को लाभ पहुँचाने के लिए Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत सरकार उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में स्किल ट्रेनिंग देकर रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी। इस योजना के तहत आवेदकों को 12 महीने तक की स्केल ट्रेनिंग दी जाएगी और इस दौरान उन्हें 8000 से 10000 रुपए तक प्रति माह वित्तीय सहायता भी प्राप्त होगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आवेदक उस कंपनी में रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं जिस कंपनी में उन्हें ट्रेनिंग दी गई है। इस योजना के पहले चरण में एक लाख युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य सरकार ने बनाया है।
Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana Overview
योजना का नाम | मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना |
शुरू किया गया | शिवराज सिंह चौहान द्वारा। |
राज्य | मध्य प्रदेश |
लाभार्थी | राज्य के युवा वर्ग |
उद्देश्य | प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान करना। |
लाभ | युवाओं को स्किल ट्रेनिंग मिलेगी और ट्रेनिंग के दौरान प्रति माह 8 से ₹10000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी। |
वर्ष | 2023-24 |
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | yuvaportal.mp.gov.in |
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का उद्देश्य क्या है
राज्य सरकार द्वारा Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana को लागू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवा वर्ग को ट्रेनिंग देकर आय का साधन प्रदान करना है। ऐसे कई युवा है जो पढ़ाई पूरी करने के बाद भी बेरोजगार है, इनमें से कई ऐसे युवा है जिन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की है किंतु रोजगार प्राप्त करने में असफल रहे हैं। उनकी बेरोजगारी प्रदेश के लिए समस्या बन रही है और इसी समस्या का निदान करने के लिए सरकार द्वारा कौशल कमाई योजना शुरू की गई है।
अब इस योजना का नाम मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रख दिया गया है। सरकार इस योजना के तहत युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग प्रदान करेगी, इसके पश्चात उनके लिए नौकरी प्राप्त करना आसान हो जाएगा जिससे प्रदेश में बेरोजगारी की दर कम होगी और युवा वर्ग आत्मनिर्भर बनेंगे। युवाओं का भविष्य उज्जवल बनाने में इस योजना का भी महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत कितनी सहायता राशि मिलेगी?
सरकार युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर प्रति माह स्टाइपेंड प्रदान करेगी, यह स्टाइपेंड ट्रेनिंग के दौरान दिया जाएगा। इसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी जा रही है –
- 5वीं से 12वीं पास युवाओं को 8 हजार रुपए का अनुदान।
- आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को 8,500 रुपए का अनुदान।
- डिप्लोमा धारक को 9 हजार रुपए का अनुदान।
- स्नातक या स्नातकोत्तर उत्तीर्ण लाभार्थी को 10 हजार रुपए तक का अनुदान।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लाभ तथा विशेषताएं
- मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक और 29 वर्ष तक के युवा वर्ग को शामिल किया गया है।
- इस योजना के तहत उन युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी जो पढ़ाई पूरी करने के बाद भी बेरोजगार है और रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं।
- योजना का उद्देश्य युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर आय का साधन प्रदान करना है।
- इस योजना के तहत सरकार युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान प्रति माह वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी।
- मध्य प्रदेश की इस कल्याणकारी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
- अच्छी बात यह है कि सरकार विशेष क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं को उसी क्षेत्र में ट्रेनिंग देगी।
- ट्रेनिंग के पश्चात युवाओं को नौकरी भी प्रदान की जाएगी।
- जिस कंपनी में युवा वर्ग को ट्रेनिंग मिलेगी उसी कंपनी में उन्हें नौकरी प्राप्त करने का मौका भी मिलेगा और यदि आवेदक चाहे तो किसी अन्य कंपनी में भी रोजगार प्राप्त कर सकता है।
- शैक्षिक योग्यता के आधार पर युवा वर्ग को जॉब दी जाएगी।
- ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को 8000 से ₹10000 तक का मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा, इस तरह 12 महीने की ट्रेनिंग पीरियड में लाभार्थियों को 96000 रुपए से 1,20,000 रुपए तक का अनुदान मिलेगा।
- सरकार लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे यह राशि ट्रांसफर करेगी।
- इस योजना का लाभ यह होगा कि युवा वर्ग को रोजगार मिलेगा जिससे प्रदेश में बेरोजगारी की दर कम होगी और युवाओं को रोजगार के लिए जगह-जगह भटकना नहीं पड़ेगा।
MMSKY के तहत किन क्षेत्रों में ट्रेनिंग मिलेगी?
मध्य प्रदेश युवा कौशल कमाई योजना के तहत आवेदकों को उन क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी जिनमें उनकी रुचि है। इस योजना के तहत निम्न सेक्टर में आवेदकों को ट्रेन किया जाएगा –
- चार्टर्ड अकाउंटेंट
- बैंकिंग सेक्टर
- मीडिया मार्केटिंग
- इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
- होटल मैनेजमेंट
- इंजीनियरिंग
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ लेने की पात्रता क्या है?
यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो हम आपको बता दें की मध्य प्रदेश युवा कौशल कमाई योजना के तहत केवल वही युवक एवं युवतियां लाभ ले सकते हैं जो निम्नलिखित पात्रता का पालन करते हैं –
- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ लेने के लिए मध्य प्रदेश राज्य का मूल नागरिक होना आवश्यक है।
- 18 वर्ष से 29 वर्ष की आयु के युवक एवं युवतियां इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- आवेदक के पास बैंक अकाउंट हो।
- युवा कौशल कमाई योजना के तहत आवेदन करने वाले की शैक्षिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए, इसके अतिरिक्त आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक या स्नातकोत्तर में उत्तीर्ण लड़के और लड़कियां भी योजना का लाभ ले सकते हैं।
- आवेदक के पास कोई स्थाई रोजगार नहीं होना चाहिए।
MMSKY के तहत आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी आदि।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यदि आप 12वीं पास है और सभी पात्रताओं का पालन करते हैं तो आप भी युवक कौशल कमाई योजना मध्यप्रदेश के तहत निम्नलिखित चरणों का पालन करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं –
- सबसे पहले आप मध्य प्रदेश युवा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लीजिए।
- Official Link पर क्लिक करने के बाद आपको “पंजीयन करें” का विकल्प देखने को मिलेगा, इस विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपसे पूछा जायेगा क्या आपके पास समग्र आईडी है या नहीं। आपको हां या नहीं के ऑप्शन पर टिक कर देना है।
- फिर आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फार्म ओपन होगा, इस फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी देनी है जैसे कि –
- नाम
- लिंग
- श्रेणी का नाम
- दिनांक
- आप दिव्यांग हैं या नहीं
- राज्य
- जिला
- पता
- पिन कोड
- मोबाइल नंबर
- इतना करने के बाद आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा। जिसे आपको दिए गए बॉक्स में इंटर करना होगा।
- इसके बाद ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी।
- फिर नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा और सारी जानकारी सबमिट करनी होगी।
- इस तरह आपका मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना पोर्टल के तहत रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना पोर्टल लॉगिन कैसे करें?
यदि आप मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना Portal लॉगिन करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –
- सबसे पहले आप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट में विजिट कर लें।
- आधिकारिक वेबसाइट में जाने के बाद आपको लॉगिन का विकल्प देखने को मिलेगा।
- इसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज ओपन होगा।
- इस लॉगिन पेज में अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें तथा कैप्चा कोड डालकर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इस तरह लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
FAQs – Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana
प्रश्न 1. मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या है?
उत्तर: मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना मध्य प्रदेश राज्य की वह योजना है जिसके तहत सरकार 12वीं पास युवाओं को कई क्षेत्रों में ट्रेनिंग देकर प्रतिमाह 8 हजार से 10 हजार रुपए का अनुदान दे रही है और ट्रेनिंग के पश्चात नौकरी भी प्रदान कर रही है।
प्रश्न 2. मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा?
उत्तर: Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana Online Registration 1 जून 2023 से शुरू हो चुका है, आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
प्रश्न 3. मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है?
उत्तर: मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा, इसके बाद “पंजीकृत” के विकल्प पर क्लिक करके सारी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी, फिर सारे जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।