PM Awas Gram Panchayat List 2024: प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में केंद्र सरकार द्वारा की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत अभी तक लाखों लोगों को लाभ मिल चूका है। हाल ही में केंद्र सरकार के आवास विकास मंत्रालय द्वारा पीएम आवास की ग्राम पंचायत सूची को जारी की गयी है। यदि आप गांव क्षेत्र के रहने वाले है, आपने यदि पीएम आवास योजना हेतु आवेदन किया है, तो इस आर्टिकल में हमने इसी बारे में बात की है। क्यूंकि लोग अपना नाम आवास लिस्ट में चेक करना तो चाहते है, लेकिन वह इसे देख नहीं पाते है।
यदि आपको भी इसी तरह की समस्या आ रही है, तो कृपया आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्यूंकि हमने इस आर्टिकल में आवास ग्राम पंचायत सूची को देखने की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया बताई है।
ग्राम पंचायत की आवास सूची 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्ष 2015 में देश के गरीब परिवारों व माध्यम वर्गीय परिवारों के लिए पीएम आवास योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के माध्यम से पात्र परिवारों को घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता व सब्सिडी दी जाती है। हमारे देश में आज भी करोड़ों परिवार ऐसे है, जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है, एवं लाखों परिवार ऐसे है, जिनके परिवार कच्चे अथवा मिटटी के बने है। जिनका हमेशा टूटने का खतरा बना रहता है।
निम्न व मध्यम परिवार के इसी सपने को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा इस स्कीम को शुरू किया गया है। यदि आपने इस स्कीम के तहत आवेदन कर लिया है, तो आप आना नाम पीएम आवास लिस्ट में चेक कर सकते है। यहां हमने पीएम आवास की ग्राम पंचायत लिस्ट को देखने की प्रक्रिया बताई है।
PM Awas Gram Panchayat List 2024 Overview
आर्टिकल का नाम | PM Awas Gram Panchayat List |
योजना का नाम | प्रधानमंत्री आवास योजना |
किसने शुरू की | नरेंद्र मोदी |
संबधित मंत्रालय | आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय |
वर्तमान वर्ष | 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmaymis.gov.in/ |
पीएम आवास ग्राम पंचायत सूची ऑनलाइन कैसे देखें?
यहां हमने पीएम आवास की ग्राम पंचायत लिस्ट को चेक करने की स्टेप बाई स्टेप आसान प्रक्रिया बताई है। आप इसका अनुसरण करके अपना नाम चेक कर सकते है। यहां पर आप दो तरह से अपना नाम चेक कर सकते है – पहला – रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा, व दूसरा – सर्च करके (एडवांस सर्च द्वारा) देख सकते है। हमने यहां पर दोनों तरीकों से ही नाम चेक करने की प्रक्रिया बताई है।
1 – रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा
- ग्राम पंचायत लिस्ट आवास देखने के लिए आप सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। आप यहां दी गयी लिंक पर क्लिक करके भी पीएम आवास के होम पेज पर जा सकते है।
- होम पेज पर आने के बाद आप stakeholders विकल्प पर क्लिक करें।आपके सामने एक लिस्ट दिखाई देगी।
- अब आप lay/pmayg beneficiary विकल्प पर क्लिक करें, अब आप पुनः lay/pmayg beneficiary के नेक्स्ट स्क्रीन पर आ जायेंगें।
- यदि आपके पास नयी स्क्रीन पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के लिए विकल्प मिल जायेगा। आप यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार अब आपके सामने आवास योजना की लिस्ट में आपका नाम दिखाई देगी।
2 – नाम द्वारा सर्च करके।
- सबसे पहले पीएम आवास की आधिकारिक वेबसाइट पर आएं। होम पेज पर stakeholders विकल्प पर क्लिक करें। अब lay/pmayg beneficiary विकल्प पर क्लिक करें।
- नयी स्क्रीन पर आपको Advanced Search विकल्प पर क्लिक करना है। आपके सामने अब एक बार फिर नया पेज ओपन हो जायेगा। यहां पर आपको लिस्ट में नाम सर्च करने के लिए कहीं विकल्प मिल जायेंगें।
- अब आप अपना State > District > Block > Panchayat > Scheme Name (PM AWAS YOJANA GRAMIN) > Financial Year विकल्प को चुनना है।
- आगे अब आपको Search by name, Search by BPL Number, Search by Sanction Order, Search by Father/Husband name, Account No विकल्प का चयन करना है।
- सभी विकल्पों का चयन करने के बाद अब Search विकल्प पर क्लिक कर देना है।
इस प्रकार यदि आपका नाम आवास लिस्ट में होगा तो यहां आपको लिस्ट में आपका नाम दिखाई देगा।
पीएम आवास लिस्ट देखने की संक्षिप्त विवरण
हमने ऊपर पीएम आवास लिस्ट की विस्तृत प्रक्रिया बताई है, यदि आप संक्षिप्त (शार्ट) में जानना है कि पीएम आवास पंचायत लिस्ट आप कैसे चेक कर सकते है, तो आप यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
नोट – संक्षिप्त में आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।
- पीएम आवास होम पेज पर जाएँ।
- Stakeholders विकल्प चुनें।
- lay/pmayg beneficiary विकल्प पर क्लिक करें।
- अब Advanced Search विकल्प को चुनें।
- नए पेज में दिए गए सभी विकल्प को चुने जैसे – State > District > Block > Panchayat > Scheme Name > Financial Year आदि।
- इसके बाद आपके पास जो विवरण उपलब्ध है, उसके विवरण को भरें। Search by name, Search by BPL Number, Search by Sanction Order, Search by Father/Husband name, Account No.
- अंत में अब सर्च बटन पर क्लिक करें।
- आपके सामने अब पीएम आवास की लिस्ट दिखाई देगी।
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने प्रधानमंत्री आवास लिस्ट को चेक करने की प्रक्रिया बताई है। उम्मीद है कि आपको अब पीएम आवास लिस्ट में अपना नाम चेक करने में कोई समस्या नहीं आएगी। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के बीच अवश्य शेयर करें।
पीएम आवास से संबधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
प्रश्न – 1 मैंने पीएम आवास योजना के लिए आवेदन किया है, क्या में अपन नाम आवास सूची में चेक कर सकता हूँ?
उत्तर – हाँ, आप पीएम आवास की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते है।
प्रश्न 2 – पीएम आवास योजना के अंतर्गत अब तक कितने परिवारों को इसका लाभ मिल चूका है?
उत्तर – प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक दो करोड़ से अधिक लाभार्थियों को पीएम आवास के तहत लाभ मिल चूका है।
प्रश्न 3 – क्या पीएम आवास की तरह राज्यों द्वारा भी कोई स्कीम चलायी जा रही है?
उत्तर – हाँ, पीएम आवास योजना के तर्ज पर विभिन्न राज्यों द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना को चलाया जा रहा है।