PM Kisan Aadhar Link: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। अब तक इस योजना के अंतर्गत 16 किस्ते किसानों को प्राप्त हो चुकी है। प्रत्येक किस्त में किसानों को ₹2000 मिलते हैं। हर साल किसानों को तीन किस्ते प्राप्त होती है। 16वीं किस्त हाल ही में 28 फरवरी 2024 को किसानों के बैंक अकाउंट में क्रेडिट की जा चुकी है। बहुत सारे किसान ऐसे हैं जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिला क्योंकि उनका प्रधानमंत्री किसान योजना अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं था। तो आज हम आपको इसी के बारे में आर्टिकल में जानकारी देने वाले हैं।
क्या है प्रधानमंत्री किसान योजना?
प्रधानमंत्री किसान योजना साल 2019 में शुरू की गई थी। अब तक किसानों को इसके अंतर्गत 16 किस्त मिल चुकी हैं। इस योजना के अंतर्गत ऐसे किसानों को लाभ दिया जाता है जो अपनी फसलों से उतनी इनकम नहीं कर पा रहे हैं जिससे कि उनका गुजारा हो सके। हर साल लगभग 8 करोड़ किसान इस योजना के अंतर्गत लाभ उठा रहे हैं। डायरेक्ट बैंक अकाउंट ट्रांसफर के माध्यम से ₹2000 की किस्त प्रत्येक 4 महीने में किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। किसानों के ऊपर कर्ज का बोझ नहीं पड़े यही इस योजना का उद्देश्य है।
अपने प्रधानमंत्री किसान योजना अकाउंट से आधार कार्ड कैसे लिंक करें
इसके लिए कई प्रकार के तरीके उपलब्ध है जिनमें से कुछ ऑनलाइन है तो वहीं कुछ ऑफलाइन भी है। हम आपको सभी तरीके नीचे बता रहे हैं जिससे कि आप अपने आधार कार्ड को किसान योजना के साथ में लिंक कर पाएंगे।
प्रधानमंत्री किसान योजना अकाउंट से आधार कार्ड ऑफलाइन कैसे लिंक करें
- इसके लिए आपको बैंक उस बैंक की किसी भी शाखा पर जाना है, जिस बैंक में आपकी पीएम किसान योजना की राशि प्राप्त हो रही है।
- यहां पर आपको आधार सीडिंग फॉर्म लेना है।
- इस आधार सीडिंग फॉर्म में आपसे कई प्रकार की जानकारी पूछी जाएगी और आपका आधार कार्ड नंबर भी आपको दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों की एक सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी इस आवेदन फार्म के साथ अटैच करनी है।
- बैंक अधिकारी को आपको यह आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना है।
- आवेदन फार्म जमा करने के लगभग 24 से 48 घंटे के भीतर आपका आधार कार्ड आपके प्रधानमंत्री किसान योजना के अकाउंट से लिंक कर दिया जाएगा।
नेट बैंकिंग के माध्यम से पीएम किसान योजना और आधार कार्ड को लिंक करना
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी नेट बैंकिंग में लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद आपको आधार कार्ड विवरण देखें/ अपडेट करेगा विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
- सत्यापन करने के लिए जो भी जानकारी आपसे पूछी जा रही है वहां पर अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर को ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई कर देना है और फाइनल सबमिट कर देना है।
- जब आप सबमिट कर देंगे तो उसके 48 घंटे के भीतर आपकी आधार कार्ड को आपके बैंक अकाउंट और पीएम किसान योजना अकाउंट के साथ लिंक कर दिया जाएगा।
एटीएम के माध्यम से बैंक अकाउंट और आधार कार्ड को लिंक करना (PM Kisan Aadhar Link)
- सबसे पहले आपको अपना डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड लेकर नजदीकी बैंक की एटीएम पर जाना है।
- यहां पर आपको अपना डेबिट कार्ड, एटीएम में डाल देना है और पिन दर्ज कर देना है।
- इसके बाद आपको सर्विस का विकल्प चुन लेना है जहां पर कई प्रकार के विकल्प आपको नजर आएंगे।
- इसके बाद आपको यहां पर आधार रजिस्ट्रेशन का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
- आपके यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करना है अपना अकाउंट नंबर दर्ज करना है और अपने आधार नंबर को ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करना है और अंत में ओके बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार से आपका आधार अकाउंट आपके बैंक अकाउंट के साथ और पीएम किसान योजना अकाउंट के साथ लिंक हो जाएगा।