भारतीय डाक की नई स्कीम 2024 | डाकघर बचत योजना | पोस्ट ऑफिस FD RD स्कीम 2024 | डाकघर की पूरी जानकारी in Hindi | post office masik bachat yojana | सेविंग स्कीम आवेदन फार्म |
भारतीय डाक (India Post) देश का बहुत बढ़ा पोस्टल नेटवर्क है। डाक कार्य के साथ-साथ भारतीय पोस्ट बैंकिंग सेवाएं भी देता है। आपने इंडिया पोस्ट के बारे में कभी न कभी जरूर सुना होगा। डाकघर क्या है ? क्या इसमें हम इन्वेस्ट भी कर सकते है या नहीं। इन्वेस्ट के लिए कौन-कौन सी योजनाएं है। आज हम सभी डाकघर बचत योजना यानि पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2024 के बारे में मुख्य स्कीम्स के बारे में जानेंगे।
जैसा कि आप जानते है कि पिछले कुछ वर्षो से कोविड-19 की मर पूरी दुनिया झेल रही है, ऐसे समय में लगभग सभी बैंक बचत खाते या fd पर ब्याज के नाम पर नाममात्र का पैसा (बहुत कम ब्याज) दे रहे है। ऐसे में आपको पोस्ट ऑफिस में बैंक से अच्छा रिटर्न्स मिल सकते है। इस आर्टिकल में हम पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम्स के बारे में बताया है।
Post Office Saving Scheme Overview 2024
योजना का नाम | पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम। |
पात्रता | कोई भी भारतीय नागरिक। |
वर्ष | 2024 |
वर्तमान स्थिति | चालू / Active |
डाकघर बचत योजना योजना क्या हैं?
Post Office Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस का नाम सुनते है, तो अक्सर हमारे दिमाग में स्पीड पोस्ट या डाक से संबधित अन्य बात आती है। शायद बहुत से लोग यह जानते भी होंगे कि पोस्ट ऑफिस में कहीं सारी बचत योजना चलती है। जहां हम पोस्ट ऑफिस RD या पोस्ट ऑफिस FD जैसी सामान्य बचत योजना के साथ-साथ बहुत सारी पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम है। जिसमें हम अच्छा रिटर्न पा सकते है।
यदि आपको बचत करने की आदत है, और आप उसे बैंक या पोस्ट ऑफिस में निवेश करना चाहते है तो आप जानते ही होंगे कि इस समय बहुत कम व्याज दर दे रही है। जमा पर अच्छा रिटर्न के लिए डाकघर बचत योजना से संबधित आपको कहीं सारे विकल्प देते है। तो आज हम डाकघर बचत खाता की जानकारी के बारे में बताने जा रहे है। डाकघर के कौन कौन से इन्वेस्टमेंट प्लान है इसके बारे में बताने की कोशिश करेंगे। तो कृपया पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े।
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2024
- Senior Citizen Saving Scheme.
- Post Office Saving Account.
- Sukanya Samriddhi Yojana.
- Post Office RD Account.
- National Saving Certificate.
- Kisan Vikas Patra.
- Post Office Monthly Income Scheme.
- Public Provident Fund.
ये भारतीय पोस्ट ऑफिस की कुछ ऐसी लोकप्रिय योजनाएं है, जिसमें आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा। यदि आपने अभी तक पैसो की सेविंग करना शुरू नहीं की है, लेकिन अब मन बनाया है कि आपको सेविंग करनी है, तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानि राष्ट्रिय बचत प्रमाण पत्र (nsc) हमेशा से ही आयकरदाताओं के लिए एक लोकप्रिय स्कीम रही है। क्यूंकि इसमें किया जाने वाल निवेश भी आयकर से मुफ्त रहता है। इस स्कीम में भी आपको बैंक ब्याज दर से अधिक ब्याज मिलता है। आप यदि आयकर के दायरे में आते है, और अपना टेक्स बचने के लिए कुछ निवेश करना चाहते है, तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।
Post Office Saving Account
यह पोस्ट ऑफिस में खोले जाने वाला एक बचत खाता है, यह उसी तरह का है, जैसे बैंक में बचत खाता खोला जाता है। Post Office Saving Account में ब्याज दर 4% रहती है। आप इस खाते में कभी भी लेनदेन कर सकते है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (POTD)
इस स्कीम के अंतर्गत इनमे निवेश करने वाले व्यक्ति को समय की अवधि को चुनने का विकल्प मिलता है। यह एक लोकप्रिय बचत योजना है। आपको यहां पर अपने सुविधानुसार समय की अवधि चुनने का विकल्प मिलता है। इस स्कीम में बैंक से अधिक ब्याज दर मिलती है। आप इस स्कीम में न्यूनतम ₹200/- से शुरुआत कर सकते है। इस स्कीम में किया जाने वाला निवेश इनकम टैक्स फ्री रहता है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
Public Provident Fund यह भी एक लोकप्रिय सेविंग स्कीम है। यह योजना विशेषकर किसी भी व्यक्ति के लिए रेटायर्मेंट के लिए फण्ड तैयार करने के लिए बनायीं गयी है। इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है। इसकी सुविधा पोस्ट ऑफिस के साथ – साथ कुछ बैंको द्वारा भी दी जाती है। आप PPF में न्यूनतम 500/- से अपने निवेश की शुरुआत कर सकते है। इसमें सालाना अधिकतम रुपये 150000/- तक का निवेश कर सकते है। इसमें किया जाने वाला निवेश भी इनकम टेक्स फ्री है।
सुकन्या समृद्धि स्कीम
इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा विशेषकर लड़कियों के लिए शुरू किया गया है। बेटियों के भविष्य के लिए जैसे – पढ़ाई, शादी आदि खर्च के होने वाले खर्च के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। इस योजना में ब्याज दर बैंक ब्याज से अधिक होती है। वर्तमान में यह 7.6 % है। आप सुकन्या समृद्धि योजना में 1000/- से लेकर 150000/- रुपये तक सालाना निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में 10 वर्ष से कम उम्र की लड़कियां शामिल हो सकती है, इसमें किया जाने वाला निवेश न्यूनतम 15 वर्ष के लिए किया जाता है।
किसान विकास पत्र (KVP)
kvp scheme को सरकार द्वारा विशेषकर किसानों व कम आय वाले लोगों के लिए शुरू की है। इस योजना में लम्बे अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है। इस योजना में निवेश करने वाले व्यक्ति का पैसा 120 यानि दस वर्षो में दुगुना हो जाता है। इसमें 6.9% सालाना ब्याजदर दी जाती है। आप इसमें न्यूनतम 1000/- रुपये से अपना निवेश शुरू कर सकते है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSC)
Senior Citizen Saving Scheme स्पेशल 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को बनाई गयी है। वरिष्ठ नागरिको द्वारा इस स्कीम में जमा किए जाने वाले पैसों पर 7.4% ब्याज दिया जाता है। इसे आप न्यूनतम 1000/- से शुरू कर सकते है।
Post Office RD scheme 2024
Post Office Saving Scheme के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस RD (Recurring Deposit) स्कीम एक ऐसी बचत योजना है, जहां आपको थोड़ा-थोड़ा जमा करके बचत जोड़ने का अवसर मिलता है। आप मान लो कि कोई भी छोटा – बड़ा रोजगार करते है। उसमे से कुछ पैसा अपने भविष्य के लिए जोड़ना चाहते है। लेकिन आप जमा कर नहीं पा रहे, उसे महीना समाप्त होने से पहले ही खर्च कर जाते है।
ऐसे में RD (संचयी खाता) में आप अपने हिसाब Post Office RD Plan का चयन कर सकते है। जैसे माना कि आप 100/- रूपये महीने के बचा सकते है, और 10 वर्ष के लिए Indian post office rd खोलते है। तो प्रति माह आपको उस खाते में 100/- रुपये जमा करने होंगे। हर महीने आप जो पैसा (100X120) जमा करेंगे, उसका आपको ब्याज भी तिमाही आधार पर जुड़ता जायेगा। इस प्रकार पोस्ट ऑफिस आरडी का समय पूरा होने पर (Maturity) आपको ब्याज सहित पूरा पैसा वापस मिल जाता है।
तो दोस्तों इस प्रकार हम postoffice rd में बचत के साथ यहां हम अच्छा रिटर्न भी ले सकते है। पोस्ट ऑफिस आरडी इंटरेस्ट रेट (Post Office RD Interest rate) की यदि बात करें तो इस समय वाणिज्यिक बैंको से पोस्ट ऑफिस में कहीं न कहीं ज्यादा ब्याज दर मिलता है।
क्यूंकि यदि आप इस समय बैंको में एक वर्ष के लिए पैसा जमा करते है तो लगभग 5.30 % के लगभग मिलेगा। वही पोस्ट ऑफिस में आपको इससे ज्यादा लगभग 5.50 % ब्याज दर मिलेगी। इसीलिए पोस्ट ऑफिस आरडी आपके लिए कहीं न कहीं बैंको से अच्छा विकल्प रहेगा।
पोस्ट ऑफिस rd के लिए कुछ प्रमुख बिंदु –
- पोस्ट ऑफिस में यदि आप Recurring Deposit (RD) खाता खोलना चाहते है, आसानी से इसे खुलवा सकते है।
- आप पास के पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते है।
- यदि आपके पास डाकघर बचत खाता पहले से ही खुला है, तो आपको कोई दस्तावेज ले जाने की आवश्यकता नहीं है।
- खाता नहीं होंने पर आप आधार व पेन कार्ड आवश्य साथ लेकर जाये।
- आप मासिक न्यूनतम 100 रूपये से यह खाता शुरू कर सकते है। और अधिकतम 10 के गुणक में (जैसे- 100, 110, 120..1000000 या और अधिक) कितना ही भी कर सकते है।
- समय अवधि – न्यूनतम 6 माह से लेकर अधिकतम 10 वर्ष के लिए कर सकते है।
- ब्याज – आपको ब्याज तिमाही चक्रबृद्धि की दर से जुड़ता जायेगा। जो परीपकवता (Maturity) में जुड़कर मिल जायेगा।
- यदि आप सीनियर सिटिज़न है, तो आपको फिक्स डिपाजिट या रेकरिंग डिपाजिट पर 0.50% अधिक ब्याज दर मिलेगा।
Post Office FD scheme 2024
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के अंतर्गत Post Office FD बचत के साथ साथ निवेश का अच्छा विकल्प है। जिसका पैसा सुरक्षित होने के साथ ही इसमें अच्छा रिटर्न भी है। पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में आपको एक साथ पूरा पैसा जमा करना होगा। जो एक निश्चित समय के लिए जमा किया जायेगा।
डाकघर आपको उसकी परिपक्वता (Maturity -समय पूरा होने पर मिलने वाला पैसा) शुरू में ही बता देगा, आपको कितना पैसा मिलेगा। यह मेट्यूरिटी वर्तमान में जो Post office interest rate table है, उसी के आधार पर निश्चित होगी। सीनियर सिटिज़न के लिए 0.50% अधिक ब्याज दर रहता है।
यदि आप पोस्ट ऑफिस में एफडी करवाना चाहता है, तो अपने पास के किसी पोस्ट ऑफिस में जाकर करवा सकते है। आपको अपने साथ आधार व पेन कार्ड साथ लेकर जाना चाहिए। इसमें अपने हिसाब से कोई भी राशि (Amount) जमा कर सकते है। समय अवधि न्यूनतम 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक करवा सकते है।
Before maturity closer process of post office FD
यदि आपने डाकघर बचत योजना के तहत पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपाजिट किया हुआ है। और आपको mature होने से पहले ही पैसो की आवश्यकता पड़ती है। तो ऐसी स्थिति में आपके पास दो विकल्प रहते है।
- पहला – आप इसे maturity से पहले ही तोड़ सकते है। इसे तोड़कर पैसा बचत खाते के माध्यम से निकाल सकते है।
- दूसरा – आप फिक्स डिपाजिट के अगेंस्ट (FD को जमा कर) पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक से ऋण ले सकते है। ऋण लेने के स्थिति में आपका एफडी बांड बैंक या पोस्ट ऑफिस में ऋण जमा नहीं होने तक जमा रहेगा।
- ऋण (Loan) आप पोस्ट ऑफिस के अलावा किसी भी बैंक से ले सकते है।
- यदि आप ऋण लेते है तो उस पर ब्याज दर fd से 1% अधिक ली जाएगी।
Post Office MIS (Monthly Income Scheme) 2024
यदि आप चाहते है कि आपको कोई ऐसी योजना मिल जाती कि अपना कुछ पैसा एकमुश्त जमा करके उसके बदले में हर महीने कुछ न कुछ मिलें, तो यह योजना आपके लिए ही बनी है। मंथली इनकम स्कीम यानि मासिक आय योजना ऐसी ही योजना है। इसमें आप एकमुश्त पैसा जमा करके ब्याज राशि को मासिक आधार पर ले सकते है।
मंथली कितनी इनकम होगी।
पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम में मासिक कितनी राशि मिलेगी यह post office monthly income scheme interest rate 2024 पर निर्भर करता है। वर्तमान में जो भी ब्याज दर होगी उसी आधार पर आपकी मासिक इनकम निर्भर करेगी।
MIS Schame खाता कैसे खुलवाए
MIS scheme में सिंगल या जॉइंट खाता खुलवा सकते है। यह योजना आपको निश्चित मासिक इनकम का मौका देती है। आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर खाता खुलवा सकते है। इसके लिए आपको पासबुक नहीं दी जायगी। बल्कि आपको एक बांड मिलेगा जिसे संभाल कर रखना है।
Post Office Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) 2024
डाकघर द्वारा चलायी जाने वाली कई महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम 2024 है। सरकार द्वारा 60 से अधिक उम्र वाले लोगों को सीनियर सिटिज़न में केटेगराइज किया गया है। यह योजना पोस्ट ऑफिस द्वारा केवल 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए ही बनायीं गयी है।
जैसा की आप सभी लोग जानते ही है कि वर्तमान समय कोविड-19 महामारी का चल रहा है। इस समय लगभग सभी बैंकों का ब्याज दर बहुत कम चल रहा है। वहीं पोस्ट ऑफिस senior citizen saving scheme interest rate 2024 के तहत वर्तमान में लगभग 7.4 % ब्याज दर दे रहा है।
यदि आप Post Office Senior Citizen Scheme interest Calculator 2024 में चेक करेंगे, तो आपको ज्ञात होगा कि आप 5 साल के लिए 5 लाख रूपये का निवेश करने पर आपको कुल 214,482/- रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। इस प्रकार पांच वर्ष के बाद आपको कुल 714482/- मिलेंगे। जो वर्तमान रिटर्न रेट को देखते हुए अच्छा अमाउंट है।
मुख्य बिंदु –
- खाता कहा खुलवाए – आप नजदीकी डाकघर जाकर खाता खुलवा सकते है।
- डाक्यूमेंट्स – आधार कार्ड, व पेनकार्ड साथ लेकर जाना चाहिए। इसके अलावा आपसे आयु (उम्र) प्रामाण के लिए कोई प्रमाण पत्र माँगा जा सकता है।
- आपका पास एक पोस्ट ऑफिस बचत खाता होना चाहिए है। यदि पहले से बचत खाता चल रहा है, तो दुबारा खुलवाने की आवश्यकता नहीं है।
- आप खाता सिंगल या जॉइंट दोनों ही प्रकार से खुलवा सकते है।
पोस्ट ऑफिस टोल फ्री / हेल्पलाइन नंबर
टॉल फ्री पूछताछ हेल्पलाइन
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम से संबधित आपको यदि कोई भी समस्या आती है, या इससे संबधित पूछताछ करने के लिए india post द्वारा helpline number जारी किए गए है।
टॉल फ्री पूछताछ हेल्पलाइन 18002666868 सुबह 9.00 से शाम 6.00 तक। (रविवार और अन्य सरकारी अवकाशों को छोड़कर)
ये भी पढ़े –
FAQ
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम खाता कैसे खुलवाए ?
आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर सेविंग स्कीम में खाता खुलवा सकते है। आपका यदि पहले से वहाँ पर बचत खाता खुल रहा है, तो आपसे ज्यादा औपचारिकता नहीं करवाई जायगी। अन्यथा आप अपना आधार, पेन कार्ड व पता प्रमाण साथ लेकर जाए।
क्या पोस्ट ऑफिस में सेविंग स्कीम में निवेश किए गए पैसों को हम इनकम टैक्स छूट (80C) में दिखा सकते है ?
हाँ, पोस्ट ऑफिस में सेविंग की कहीं ऐसी स्कीम है, जो 80C (इनकम टेक्स) के अंतर्गत आती है। इसलिए आपको आप इसमें इन्वेस्ट करने पर अच्छे निवेश के साथ-साथ इनकम टेक्स में भी छूट ले सकते है।
Post office MIS policy