प्रधानमंत्री जन धन योजना लिस्ट 2024 | (pmjdy) Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana, Benefits, Eligibility

प्रधानमंत्री जन धन योजना लिस्ट | pmjdy.gov.in list | पीएम जेडीवाई आवेदन फार्म पीडीएफ डाउनलोड । प्रधानमंत्री जन धन योजना पात्रता | प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ 2024 | PMJDY Form 2022-2024 । Pradhan mantri Jan Dhan Yojana in Hindi

Pradhan mantri Jan Dhan Yojana 2024: इस योजना को शुरू करने की घोषणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2014 को स्वंत्रता दिवस के अवसर पर की गयी थी। 2014 में उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद संभवतः उनकी यह पहली बड़ी योजना थी। Pradhan mantri Jan Dhan Yojana सरकार द्वारा वित्तीय समावेशन के लिए उठाया गया एक क्रांतिकारी कदम था। जन धन योजना से ही संभव हो पाया की देश के दूरस्थ क्षेत्रों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंची है। जनधन योजना के तहत अब तक करोड़ो खाते खोले गए है।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

समाज के ऐसे वर्ग तक बैंकिंग सेवाएं पहुंची है, जो अब तक इन सेवाओं तक वंचित थे। यह एक ऐसी योजना थी जिसमें बैंक वालों ने गॉव गॉव जाकर, कैंप लगाकर खाते खुलवाए थे। जन धन के खातों को आधार कार्ड से लिंक कर उस पर 2000 से 10000/- रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुबिधा बिना किसी गारंटी के दी जाती है।

इसे भी पढ़े – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

विषय सूची

Join Our WhatsApp Group!

(PMJDY) Pradhan mantri Jan Dhan Yojana Overview – 2024

योजना का नाम प्रधानमंत्री जन धन योजना 
कब शुरू हुई अगस्त 2014 
किसकी योजना है। केंद्र सरकार की। 
किस मंत्रालय के अधीन है। मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस। 
लाभार्थी भारतीय नागरिक। 
अब तक खुले बचत खाते 42.37 करोड़ खाते। 
आधिकारिक वेबसाइट https://pmjdy.gov.in/
प्रधानमंत्री जन धन योजना टोल फ्री नंबर1800110001, 18001801111

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के 7 वर्ष पूर्ण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 7 वर्ष पहले 2014 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Pmjdy Scheme शुरू की थी। तब से लेकर अगस्त 2020 तक इसके 6 वर्ष पूर्ण हो गए है, और अब सातवां वर्ष लगभग पूरा होने जा रहा है। इस बीच 28 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा की वित्तीय समावेशन में जन-धन योजना एक गेम-चेंजर की तरह काम की है। इससे गरीबी उन्मूलन को कम करने में काफी मदद मिली।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना 2024

जन धन योजना बैंक अकाउंट खुलवाने का मुख्य उद्देश्य समाज के निचले तबके के निम्न आय वाले लोगो को बैंकिंग दायरे में लाना और उन्हें मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराना था। इसके साथ – साथ ओवरड्राट के जरिये छोटे ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना व बीमा आदि की सुविधा से कवर कराना था। PMJDY सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया गया था। और इससे करोडो लोगो को इस वित्तीय समावेशन मिशन के जरिये जोड़ा गया। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य भारत के प्रत्येक परिवार को बैंकिंग की मुलभुत सुविधा से जोड़कर उनका एक बैंकिंग खाता, वित्तीय साक्षरता, ऋण की उपलब्धता, पेंशन व बीमा सुविधा उपलब्ध कराने की सरकार की योजना थी।

जन धन योजना लोन स्कीम 2024

प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से 2014-15 में बड़े पैमाने पर ज़ीरो बैलेंस खाते खुलवाए गए थे। इन्हीं pmjdy accounts में 10000 रुपये तक का ओवरड्राफ्ट देने का प्रावधान किया गया है। जो व्यक्ति अपने जन धन खाते में नियमित बचत करता है। उसे उसकी पात्रता के अनुसार 10000 तक का ऋण (ओवरड्राफ्ट) दिया जाता है। तो यदि आप अपना कोई छोटा बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो जन धन योजना में कम राशि का ऋण आसानी से मिल सकता है।

PMJDY खाता कैसे खुलवाए?

जन धन योजना का खाता खोलना बेहद आसान है। यदि आपका अभी तक बैंक में कोई भी खाता नहीं खुला है तो आप इसे पास की किसी भी बैंक शाखा या बैंक ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर खुलवा सकते है। यह शून्य बैलेंस का खाता है। यदि आपके पास खाते में डालने के लिए पैसे नहीं है तो कोई बात नहीं क्यूंकि यह खाता जीरो बैलेंस खाता होता है। और न्यूनतम राशि का कोई प्रावधान नहीं है। 

इसीलिए यदि अब तक भी आपका कोई खाता नहीं है, तो तुरंत पास की शाखा या बैंक ग्राहक सेवा केंद्र पर अब भी खुलवा सकते है। आपको एक पन्ने का फार्म दिया जायेगा उसे भरकर और अपना पहचान पत्र व पता पहचान पत्र साथ देकर आसानी से खाता खुलवा सकते है। 

जन धन योजना के लिए पात्रता क्या है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

pradhanmantri jan dhan yojana account open करने के लिए कोई विशेष पात्रता की आवश्यकता नहीं है। कुछ शर्ते है यदि आप उसे पूरा करते है तो आसानी से पात्र हो जाते है। 

  • आप भारतीय नागरिक हो। 
  • 10 वर्ष से कम उम्र होने पर अभिवावक के साथ ही खोला जायेगा। 
  • आपके पास यदि बैध पहचान पत्र नहीं है तो केवल जीरो बैलेंस खाता ही खुलेगा 
  • इस प्रकार आपको लगभग वहीं सारे नियम व शर्ते है जो बचत खाते को खोलने के लिए होती है।

इसे भी पढ़े – 12 रुपये में 2 लाख का बीमा कैसे करवाए?

जन-धन योजना के लिए क्या-क्या दस्तावेजों की आवश्यकता है ?

  • आधार कार्ड या कोई एक बैध पहचान पत्र। 
  • निवास संबधी प्रमाण पत्र (यदि मुख्य पहचान पत्र में नहीं दिया गया हो।)
  • एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ। 
  • मोबाइल नंबर। (वैकल्पिक)

PMJDY Full form क्या है ?

पीएमजेडीवाई का हिंदी में पूरा नाम प्रधानमंत्री जन धन योजना है, एवं अंग्रेजी में Full Form – Pradhanmantri jan dhan yojana है। इसे सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों तक वित्तीय सेवाएं पहुँचाने के लिए शुरू किया गया था। 

PMJDY- प्रधानमंत्री जन-धन योजना आवेदन फॉर्म PDF download 2024

प्रधानमंत्री जन-धन योजना फार्म में यदि आप खाता खुलवाना चाहते हैं, तो आप नजदीकी बैंक या जन सेवा केंद्र जा सकते है। आप चाहे तो फार्म print कर साथ ले जा सकते हैं। इससे आपको बैंक में ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्यूंकि यदि आप बैंक से फार्म मांगोगे तो भरने में कुछ समय लग सकता है।

Pradhanmantri jan dhan yojana PDF – हिंदी में  Click here.

print प्रधानमंत्री जन धन योजना PDF – अंग्रेजी में  Click here.

प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ 2022 -23

प्रधानमंत्री जन धन योजना सरकार द्वारा वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में उठाया गया एक क्रन्तिकारी कदम था। इस योजना के द्वारा बैंकिंग सेवा दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचना संभव हो पायी। आज देश के लगभग सभी परिवार बैंकिंग सेवा के अंतर्गत आ चुके है। सरकार की इस योजना के द्वारा बैंको ने गांव गांव जाकर कैंप लगाकर जन धन खाते खुलवाए थे। आज देश के नागरिको को इसका लाभ कहीं क्षेत्रों में देखा जा रहा है।

ये भी पढ़े – आधार कार्ड से लोन कैसे लें ?

  • मासिक न्यूनतम राशि रखने की कोई आवश्यकता नहीं है। अथवा बैलेंस शून्य होने पर भी आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। 
  • समय समय पर सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता को सीधे dbt के माध्यम से खाते में भेजा जा सकता है। इससे बिचौलियों का हस्तक्षेप समाप्त हो गया है। 
  • जनधन योजना खाते पर आप बीमा लाभ ले सकते है, आपको इस योजना के अंतर्गत 100000/- का दुर्घटना बीमा का कवर दिया जाता है, और 30000/- का सामान्य बीमा कवर दिया जाता है। 
  • jan dhan yojana पर अपना छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए आसान शर्तो में 10000/- का ओवरड्राफ्ट दिया जाता है। 

प्रधानमंत्री जन धन योजना लोन ऑनलाइन अप्लाई

जनधन योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, आप इस योजना में केवल अपना बचत खाता ही नहीं खुलवा सकते है, बल्कि गरीब लोगों के लिए इस योजना के तहत रु. 10000/- तक का ऋण आसान शर्तो में लिया जा सकता है। आप इस योजना के अंतर्गत अपना खाता कैसे खुलवा सकते है, ओवरड्राफ्ट कैसे ले सकते है, इसके बारे में हमने आगे बात की है।

pmjdy क्या है? इस योजना के तहत खाता ऑनलाइन भी खुलवा सकते है ?

शायद यह सवाल आपके दिमाग पर भी जरूर आता होगा। pmjdy account opening online के बारे में बता दे कि इस प्रकार के खाते को खोलने के लिए आपको शाखा पर ही जाना होगा। हालाँकि कुछ निजी व वाणिज्यिक बैंक आपको ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध करवाते है, जिनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप pmjdy account ऑनलाइन खोल सकते है।

जनधन खाते पर लोन कैसे लें ?

यदि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत आपका खाता पहले से ही खुला है, तो सरकार द्वारा ऐसे खातों में बैंकों के माध्यम से आपके जमा के हिसाब से 2000/- से 10000/- रुपये तक का ओवरड्राफ्ट दिया जा सकता है। इस पैसो से आप अपना निजी काम या व्यवसाय शुरू कर सकते है। इसे आपको वापस लौटाना होता है। ओवरड्राफ्ट की शर्ते बड़ी ही आसान रखी गयी है। इसमें बिना गारंटी के 10000/- रुपये तक का ऋण दिया जा सकता है। यह सुबिधा आपको बैंक के माध्यम से दी जाती है। आपको ऑनलाइन सुबिधा नहीं दी जाएगी। आपको फिजिकली बैंक शाखा जाना होगा। आपको ओवरड्राफ्ट औसत मासिक बचत के तीन गुना तक ऋण दिया जा सकता है।

जनधन खाता धारक 3 हजार रुपए पेंशन का लाभ कैसे लें ?

जन धन योजना केंद्र द्वारा चलायी गयी योजनाओं में से एक है। आपने यदि जन धन योजना के अंतर्गत खाता खुलवाया है, तो आप इसके साथ प्रधानमंत्री मानधन योजना का सब्सक्रिप्शन लेकर रूपए 3000/- मासिक पेंशन का लाभ ले सकते है। यदि आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है। तो आप इस योजना से जुड़ सकते है, आपको सम्मिलित होने से 60 वर्ष की उम्र तक प्रीमियम देना होगा। उसके बाद आपको प्रति माह पेंशन दी जाएगी। पेंशन राशि आपके बचत खाते में ट्रांसफर जाएगी।

प्रधानमंत्री जन धन योजना खतों में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना।

यदि आपने अपने जन धन खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं करवाया है, तो आप इसमें अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते है। इससे आपको किसी भी लेनदेन संबधी सूचना आपको टेक्स्ट मैसेज के रूप में मिल जाएगी। मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए आप लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया अपना सकते है।

  • पहला आप अपनी बैंक शाखा जाकर वहां के स्टाफ से मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन फार्म भरकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते है।
  • दूसरा आपको संबधित विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 09223488888 जारी किया गया है। आपको इस नंबर पर REG Account Number लिखकर भेजना होगा।
  • टेक्स्ट मैसेज भेजने के बाद आपको वापसी मेसेज आएगा एवं आपसे कुछ सूचनाएं मांगी जाएगी। जिसे आपको दुबारा टेक्स्ट मैसेज में भेजना है।
  • इस प्रकार भी आप अपना मोबाइल नंबर जन – धन खाते में अपडेट करवा सकते है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना टोल फ्री नंबर

प्रधानमंत्री जन धन योजना के संबध में अधिक जानकारी के लिए सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर आप संपर्क कर सकते है। टोल फ्री नंबर – 1800110001, 18001801111 पर आप संपर्क कर सकते है। इसके अलावा आप विभिन्न राज्यों द्वारा भी जारी हेल्प लाइन नुम्बरो पर संपर्क कर सकते है।

तमिलनाडु1800-425-4415
मेघालय1800-345-3658
नगालैंड1800-345-3708
पश्चिम बंगाल1800-345-3343
मिजोरम1800-345-3660
राजस्थान1800-180-6546
सिक्किम1800-345-3256
त्रिपुरा1800-345-3343
तेलंगाना1800-425-8933
हरियाणा1800-180-2020
छत्तीसगढ़1800-233-4358
उत्तर प्रदेश1800-102-7788
बिहार1800-345-6195
अरुणाचल प्रदेश1800-345-3616
गोवा1800-233-3202
आंध प्रदेश1800-425-8525
कर्नाटक1800-4300-0000
गुजरात1800-233-1000
मध्यप्रदेश1800-233-4035
हिमाचल प्रदेश1800-180-8053
असम1800-345-3756
केरल1800-4300-0000
पंजाब 1800-180-2020
महाराष्ट्र 1800-102-2636
मणिपुर1800-345-3858
ओडिशा 1800-345-6551
जम्मू कश्मीर1800-1800-235
झारखंड 1800-345-6576
दिल्ली1800-180-0124
दमन एवं दीव1800-233-1000
चंडीगढ़1800-180-2020
दादर एवं नागर हवेली1800-233-1000
लक्षद्वीप1800-4300-0000
पुडुचेरी 1800-425-0016
अंडमान एवं निकोबार1800-3454-545

PM JDY Scheme Latest Update

केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) दिन प्रति दिन नए-नए कीर्तिमान बना रही है। हाल ही में भारत सरकार के फाइनेंस मिनिस्ट्री के दिए आंकड़े अनुसार जन धन योजना के खतों में जमा राशि की डेढ़ लाख करोड़ के पार पहुँच गयी है। वित्त विभाग द्वारा यह आंकड़े सितम्बर 2021 को आधार मानकर जारी किये गए है, यह राशि जन धन के कुल 44 करोड़ खातों में है। गौरतलब है कि जन धन योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में शुरू की गयी थी। जिसके अगस्त 2021 में सात वर्ष पुरे हो गए है। वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में यह योजना मिल का पत्थर साबित हुई है।

FAQ

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) क्या है ?

pmjdy योजना सरकार द्वारा वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में उठाया गया एक क्रांति कदम था। इस योजना के द्वारा सरकार द्वारा देश के प्रत्येक परिवार को बैंकिंग सेवा से जोड़ना संभव किया है। देश के बैंकरों ने रात दिन काम करके सरकार की इस योजना को सफल बनाया था।

प्रधानमंत्री जन धन योजना कब शुरू हुई थी?

प्रधानमंत्री जन धन योजना (pmjdy) की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2014 को शुरुआत की गयी थी। वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाया गया इस तरह का संभवतः पहला बड़ा अभियान था। जिससे भारत में बैंकिंग सेवाएं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचानी संभव हो पायी है।

3 thoughts on “प्रधानमंत्री जन धन योजना लिस्ट 2024 | (pmjdy) Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana, Benefits, Eligibility”

Leave a Comment

error: Content is protected !!