प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2024 | Pradhan Mantri jeevan jyoti bima yojana | Eligibility & Benefit @jansuraksha.gov.in pmjjby scheme

PMJJBY Scheme Kya hai? प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हेतु कैसे आवेदन करें | PMJJBY in Hindi | Pradhan mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) 2024 | PMJJBY क्लेम कैसे लें

Pradhan mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana: केंद्र में सन 2014 ईस्वी में नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद उन्होंने कहीं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं (social security scheme) को शुरू किया गया था। इन योजनाओं में अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रमुख थी। इन्हीं योजनाओं में से pmjjby scheme भी एक है। इस आर्टिकल में हम pmjjby scheme के बारे में बात करेंगे।

Pradhan Mantri jeevan jyoti bima yojana
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

PMJJBY Scheme की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 मई 2015 को की गयी थी। यह एक केंद्र सरकार की योजना है। इसके देश के नागरिकों के लिए है। इसमें 2 लाख रूपये का इंश्योरेंस मात्र 330 रूपये सालाना देकर लिया जा सकता है। इसे भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एवं अन्य बीमा कंपनी व  वाणिज्यिक बैंकों, निजी बैंकों और देश के सभी ग्रामीण बैंकों से ली जा सकती है।

विषय सूची

Join Our WhatsApp Group!

Pradhan mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) – 2024

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना मोदी सरकार की प्रतिष्ठित योजनाओं में से एक है। इससे सीधे लाभ आम लोगों को मिल रहा है। इसका प्रीमियम बहुत कम है, और प्रतिदिन 1 रुपये से भी कम का प्रीमियम देना होता है।

योजना का नाम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना। 
किसकी योजना केंद्र सरकार। 
कब शुरू हुई 09 मई 2015 
लाभार्थी भारत के नागरिक। 
पात्रता आयु 18 – 50 वर्ष 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.jansuraksha.gov.in/

Eligibility for Pradhan mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY)

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पॉलिसी हेतू पात्रता : Pradhan mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) पॉलिसी लेने हेतु आप किसी भी नजदीकी बैंक या इंश्योरेंस कंपनी जाकर लिया जा सकता है। इसके लिए नागरिको की उम्र 18 से 50 वर्ष होनी चाहिए। इस योजना को सभी वर्ग के लोगो को लेना चाहिए।

गरीब या मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों यह पॉलिसी लेने पर पॉलिसीधारक के आकस्मिक निधन की स्थति में उनके बच्चों व परिवार को मात्र 330 सालाना प्रीमियम में दो लाख रुपये की दावा राशि प्राप्त हो जाएगी। यदि आप pmjby का बेनिफिट लेना चाहते हो, तो अपने नजदीकी बैंक शाखा या बीमा कंपनी जाकर जहां आपका बचत खाता चल रहा है, इस बीमा कवर का लाभ ले सकते है।

Premium Amt for Pradhan mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY)

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पॉलिसी हेतू प्रीमियम राशि : PMJJBY हेतू सालाना प्रीमियम मात्र 330 रुपये है, जो प्रतिदिन 1 रुपये से भी कम है। एक बार रजिस्ट्रेशन करवाने पर प्रीमियम प्रतिवर्ष 20 मई से 31 मई के बीच ऑटो डेबिट द्वारा नामे (Debit) किया जाता है। आपके खाते में जमा राशि उपलब्ध होनी चाहिए। यदि आपके खाते में बैलेंस नहीं होगा तो पॉलिसी स्वतः ही रद्द मानी जाएगी। इसीलिए यदि आप चाहते है कि किसी आकस्मिक स्थिति में निधन होने पर परिवार को सुरक्षित करना है तो खाते में 330 रुपये बरक़रार (Maintain) रखना होगा। अन्यथा नवीनीकरण नहीं होने पर आपके नामित को लाभ नहीं मिलेगा।

Essential Documents for pmjby Scheme

PMJJBY बीमा पॉलिसी लेने हेतू आवश्यक दस्तावेज : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कवर लेने हेतू आपको किसी भी बैंक में बचत खाता होना आवश्यक है। यदि आपके पास बचत खाता पहले से ही चल रहा है, तो आपको अलग से कोई दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है।  केवल एक आवेदन पत्र आपसे लिया जायेगा उसमें हस्ताक्षर करके देना होगा। लेकिन फिर भी आपको निम्न दस्तावेज साथ ले जाने की सलाह दी जाती है।

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक पासबुक

पॉलिसी से जुडी शर्ते (Conditions for pmjjby scheme)

  • पॉलिसी लेने से 45 दिन बाद यह लागू मानी जाएगी।
  • केवल दुर्घटना मृत्यु होने की दशा में ही 24 घण्टे के अंदर लागू हो जाती है।
  • PMJJBY हेतू न्यूनतम प्रवेश उम्र 18 व अधिकतम 50 है। लेकिन इसका बीमा कवर 55 वर्ष तक बना रहता है।
  • खाता जॉइंट होने की स्थिति में दोनों खाताधारकों को अलग-2 प्रीमियम देना होगा।
  • बीमित व्यक्ति की उम्र 55 वर्ष पूर्ण होने पर बीमा कवर स्वतः समाप्त हो जायेगा।

Claim procedure of pmjjby 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना दावा कैसे लें : जैसा की आप लोग भी जानते ही होंगे की कोई भी बीमा पॉलिसी या सरकारी/प्राइवेट योजना लेते समय ज्यादा समय नहीं लगता है, मुश्किल से 5 से 10 मिनट का समय लगता है। लेकिन उसी योजना पर क्लेम लेने का समय आता है, तो बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बैंक या अन्य सरकारी/निजी संस्थाओ द्वारा आपको रोज दौड़ाया जाता है, कभी ये कागज, कभी वह कागज। आपको सभी कागजों की जानकारी एक साथ नहीं दी जाती है। इन्ही सब परेशानियों से बचने के लिए हमने आपको सारी जानकारी एक जगह ही उपलब्ध करवा दी ही। आप एक बार में ही सभी दस्तावेज तैयार कर वेबजह की परेशानियों से बच सकते है। दस्तावेजों का विवरण निम्न है।

Check List For PMJBY Claim 

  • नामित का आधार।
  • नामित का एक फोटो।
  • नामित की बैंक पासबुक।
  • मृत्यु प्रमाण पत्र।
  • दुर्घटना की स्थिति में पोस्टमार्डम रिपोर्ट/पंचनामा, FIR कॉपी।
  •  क्लेम फॉर्म (बैंक द्वारा दिया जायेगा)
  • 1 रुपये मूल्य की एक रेवेन्यू टिकट।
  • ग्राम प्रधान/पार्षद द्वारा मृत्यु संबधी पुष्टि का एक पत्र।
  • अन्य बैंक या बीमा कंपनी से बीमा Benefit नहीं लेने संबधी घोषणा पत्र।

आप ने जिस भी बीमा कंपनी या बैंक से पॉलिसी ली है। वहाँ यदि आप ये सभी दस्तावेज पहले से तैयार करके ले जायेंगे, तो आपको आवश्यक औपचारिकता में ज्यादा समय नहीं लगेगा। बैंक आपसे ये सभी औपचारिकता 10 से 20 मिनट में पूरी करवा लेंगे। आवश्यक औपचारिकता पूर्ण करने के बाद बैंक आपके आवेदन को बीमा कंपनी के पास भेज देगा। इसके बाद 1 से 2 महीने में नामित के खाते में पैसे आ जायेंगे।

अटल पेंशन योजना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

PMJJBY FULL FORM क्या है?

PMJJBY Full Form is Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana अथवा हिंदी में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना है। इसे आप तौर पर pmjby scheme कहा जाता है। इस योजना के अंतर्गत 1 रूपये प्रति दिन से भी कम प्रीमियम देकर 2 लाख का बीमा करवा सकते है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की उपलब्धि

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना मई 2015 को शुरू किया गया था, तब से लेकर अब तक लाखों परिवार इस योजना का लाभ उठा चुके है। पीएमजेजेबीवाई स्कीम में प्रति वर्ष लाखों लोग पंजीकृत होते है, इसका सालाना प्रीमियम मात्र 330 रुपये है। पॉलिसीधारक की मृत्यु होने की दशा में उनके नॉमिनी को दो लाख रुपए का लाभ दिया जाता है। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में 59000 से अधिक के क्लेम वितरित किये गए। 2017-18 में 89 हजार से ज्यादा, 2018-19 में एक लाख पैतीस हजार क्लेम, 2019-20 में 1.78 लाख, 2020-21 में 2.34 लाख क्लेम, और 2021-22 में 3.36 लाख स्लिम वितरित हुए।

जीवन ज्योति बीमा योजना पालिसी ज्यादातर सरकारी बैंको द्वारा करवाई जाती है। इसके अलावा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक व बीमा कंपनियों द्वारा भी इसे करवाया जाता है। सामाजिक सुरक्षा स्कीम में केवल जीवन ज्योति बीमा योजना में मार्च 2022 में 27 लाख नए पंजीकरण एवं 16092 क्लेम दिए गए।

वित्तीय वर्षकुल पंजीकरणकुल वितरित दावे
2016-173.1059,188
2017-185.3389,708
2018-195.921,35,212
2019-206.961,78,189
2020-2110.272,34,905
2021 -222.383,36,102

PMJJBY (जीवन ज्योति बीमा योजना) से संबधित FAQ कैसे देखें?

FAQ Full Form – Frequently Asked Questions है, जिसे हम यदि हिंदी में कहे तो इसे “अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न” कहा जाता है। यहां हम जीवन ज्योति योजना से संबधित FAQ की बात कर रहे है। वैसे तो आपको गूगल पर कहीं सवाल व जवाव मिल जायेंगे, लेकिन हम यहां पर जानेंगे कि आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट (ऑफिसियल वेबसाइट) से देखने का तरीका जानेंगे कि हम pmjjby से संबधित लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल कैसे पता कर सकते है। कृपया नीचे दिए गए विवरण का अनुसरण करें।

  • ऑफिसियल वेबसाइट से FAQ जानने के लिए सबसे पहले जन सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको FAQ विकल्प पर क्लिक करना होगा।
PMJJBY
  • इसके बाद आप नए पेज पर आ जायेंगे, जहां पर आपको जीवन ज्योति बीमा योजना विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही वहां पर विकल्प पीडीएफ फॉर्मेट में 2015-16 व 2016-17 नाम से दो विकल्प दिखाई देंगे। आपको इन पर क्लिक करना है।
PMJJBY
  • क्लिक करते है, आपके मोबाइल या लैपटॉप पर PMJJBY Faq pdf Download हो जाएगी।
PMJJBY FAQ 2015-16view (देखें)
PMJJBY FAQ 2015-16view (देखें)

PMJJBY Application Form & Claim Form Download

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आवेदन फॉर्म व क्लेम फॉर्म कैसे डाउनलोड करें: आधिकारिक वेबसाइट से पीएमजेजेबीवाई क्लेम फॉर्म व आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दी गयी निम्न प्रक्रिया को अपनाना होगा।

क्लेम फॉर्म व आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • pmjjby claim form download करने के लिए आप पहले जन सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • जन सुरक्षा वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको Forms विकल्प पर क्लिक करना होगा।
PMJJBY
  • अब आपके सामने तीन विकल्प जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना दिखाई देंगे। यहां पर आपको जीवन ज्योति बीमा योजना विकल्प पर क्लिक करना है।
PMJJBY
  • नए वेब पेज में अब आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। पहला Application Form एवं दूसरा Claim Form दिखाई देगा।
    • पहले – पहले विकल्प एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें, अब आपको कहीं भाषाओँ में पीएमजेजेबीवाई एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड का विकल्प देगा। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार विकल्प पर क्लिक करें।
    • दूसरा – दूसरे विकल्प में क्लेम फॉर्म दिया गया है। यहां पर आपके क्लिक करते ही आपको इसे भी कही भाषाओँ में डाउनलोड का विकल्प देगा। आप जिस भाषा में डाउनलोड करना चाहते है, उस पर क्लिक करें।
PMJJBY
  • इस प्रकार आप जीवन ज्योति बीमा योजना का आवेदन फॉर्म व क्लेम फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।

FAQ

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJBY) 2024 क्या है ?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना केंद्र सरकार की एक बीमा योजना है। इसके द्वारा आप मात्र 330 रुपये सालाना देकर रू 200000/- का बीमा करवा सकते है। 

क्या जीवन ज्योति बीमा हम भी करवा सकते है?

बिल्कुल इसे भारत का प्रत्येक वह नागरिक करवा सकते है, जिसकी उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच है।

जीवन ज्योति बीमा का लाभ कब मिलेगा ?

किसी भी परिस्थिति में यदि बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो नामित को 200000/- की दावा (Claim) राशि दी जाती है। 

PMJJBY कहाँ से करवा सकते है ?

आप किसी भी बैंक या बीमा कंपनी से करवा सकते है। इसके अलावा सम्पूर्ण जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े। 

17 thoughts on “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2024 | Pradhan Mantri jeevan jyoti bima yojana | Eligibility & Benefit @jansuraksha.gov.in pmjjby scheme”

  1. अगर एलआईसी में पहले बीमा करवा रखा हो तो फायदा मिलेगा या नहीं

    Reply
    • यदि आपने LIC से भी जीवन PMJJBY करवाया है, तो आपको अन्य जगह से इसका लाभ नहीं मिलेगा। लेकिन यदि कोई अन्य चल रहा है, तो आप किसी भी बैंक से (जहां आपका बैंक खाता हो) इसे करवा सकते है।

      Reply
        • आपने जिस बैंक या बीमा कंपनी से सब्सक्रिप्शन लिया है, वही जाकर इसे डीएक्टिवेट भी करवा सकते है।

          Reply
    • नहीं, यदी बीमित की मृत्यु नहीं होती है तो आपका पैसा वापस नहीं किया जाएगा। यह एक तरह का टर्म इंश्योरेंस है।

      Reply
    • नहीं, 50 वर्ष की उम्र तक का व्यक्ति ही योजना से जुड़ सकता है, यदि किसी व्यक्ति 50 वर्ष की आयु में इस योजना से जुड़ा है, तो उनका बीमा कवर केवल 55 वर्ष की आयु तक बना रहेगा। 55 वर्ष के बाद बीमा कवर स्वतः समाप्त हो जायेगा।

      Reply
  2. Aaganwadi workers ka claim kaise process hoga kuki unka premium account se debit nhi hota hai , govt premium pay karti hai , plz guide kare

    Reply
    • इसके लिए आप अपने विभाग से संपर्क कर सकते है। आप पहले प्रीमियम जमा की रसीद प्राप्त करें।

      Reply
  3. क्या इस योजना में कितने साल तक को कवर किया जाता है ५० साल या ५५ साल तक

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!