RRB Group D Exam date 2021-2022, Admin Card Download, Application Status Link

एडमिट कार्ड डाउनलोड आरआरबी ग्रुप डी 2019, आरआरबी ग्रुप डी एप्लीकेशन स्टेटस 2022 चैक करें। आरआरबी ग्रुप डी आवेदन में संशोधन प्रक्रिया 2022, rrbcdg.gov.in, RRB / RRC group ‘D’ exam 2022, Advertisement no- RRC-01/2019

RRB Group D Exam date 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी पदों के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी है। ग्रुप डी परीक्षा 23 फरवरी से शुरू होगी, इसका आयोजन कहीं चरणों में किया जायेगा। भारतीय रेलवे सरकारी क्षेत्र में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला विभाग है। रेलवे में प्रति वर्ष हजारो /लाखों की संख्या में नए कर्मचारी नियुक्त किए जाते है। इसी क्रम में RRC (Railway Recruitment cell) ने 2019 में (विज्ञापन संख्या –RRC-01 2019) group ‘D’ (level-1) के 103739 पदों के लिए विज्ञापन निकाला था। इसमें अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर लेकर आया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

RRB Group D Exam Date Overview 2019-2022

बोर्ड का नामरेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड / रेलवे रिक्रूटमेंट सेल
आवेदन फॉर्म निकलने की तिथि12 मार्च 2019
परीक्षा का नामRRB Group D Exam 2021
विज्ञापन संख्या (Advertisement no)RRC-01/2019
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
RRB Group D 2022 Exam Dateमई जून (संभावित)
RRB Group D Admit Card 20224 दिन पहले उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़े – उत्तराखंड जूनियर इंजीनियर भर्ती

RRB Group D Admit Card Download 2022

South Western Railway (Hubli)available soon
South EaSouthern Railway(Channai)available soon
South Central Railway (Secunderabad)available soon
st Central Railway (Bilasbur)available soon
South Eastern Railway (kolkata)available soon
Eastern Railway (kolkata)available soon
Central Railway (Mumbai)available soon
Western Railway (Mumbai)click here
West Central Railway (jabalpur)available soon
North Western Railway (jaipur)available soon
North Eastern Railway (gorakhpur)available soon
Northern Railway (New Delhi)available soon
North Central Railway (allahabad)available soon
North East frontier Railway (Guwahahati)available soon
East Central Railway (Hajipur)available soon
East coast Railway (Bhubaneswar)available soon

RRC group D Vacancy detail

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे के शीर्ष पांच बड़े रेल नेटवर्को में से एक है। यही कारण है कि यहां प्रति वर्ष सरकार द्वारा एक बड़ी संख्या में पदों का सृजन किया जाता है। इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा होते है। rrb group d exam advertisement 2019 में भी बड़ी संख्या में पदों को निकाला गया है। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा इसकी तिथि घोषित कर दी गयी है। परीक्षा फरवरी 2022 से चरणवार होना प्रस्तावित है। बोर्ड अनुसार निकली गयी कटगरी वाइस सीटों का विवरण निम्न है। सीटों का विवरण निम्न है –

Join Our WhatsApp Group!
RRCUROBCEWSSTSCTOTAL
Southern Railway(Channai)4663211895878713539579
South Central Railway (Secunderabad)3663257793472214329328
South Western Railway (Hubli)2745200671555711387167
South East Central Railway (Bilasbur)7973661671152191664
South Eastern Railway (kolkata)193313054823617384914
Eastern Railway (kolkata)492626191087775146110873
Central Railway (Mumbai)3597265693575913989345
Western Railway (Mumbai)428729141074812164710734
West Central Railway (jabalpur)159610804023086334019
North Western Railway (jaipur)213213935263848145249
North Eastern Railway (gorakhpur)157011074033076154002
Northern Railway (New Delhi)5144364413171031201713153
North Central Railway (allahabad)208011754743176784730
North East frontier Railway (Guwahahati)11198092912264492894
East Central Railway (Hajipur)13699563583255553563
East coast Railway (Bhubaneswar)10346532581984122555
Total vacancy 423552737810381798415559103739

ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश रोजगार मेला

RRC ने घोषित होने से छात्रों का इंतजार हुआ ख़त्म

रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों का अब इंतजार खत्म होने जा रहा है। क्योंकि रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है। रेलवे group D की यह परीक्षा अब 23 फरवरी से होने जा रही है। रेलवे की यह परीक्षा करीब विज्ञापन आने के 3 वर्ष बाद होने जा रही है। इस भर्ती के पूर्ण होने से लाखों बेरोजगारों के सपने पूरे होंगे। यह परीक्षा 1 से अधिक फेज (चरण) में संपन्न करायी जाएगी। पहले चरण की परीक्षा 23 फरवरी से शुरू होगी। RRC ने इस परीक्षा के लिए सिलेबस भी जारी किया है  

RRC Group D syllabus 2021

RRC ने रेलवे ग्रुप D की ऑनलाइन परीक्षा के लिए सिलेबस भी जारी किया है। जिससे कि अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारी परीक्षा पैटर्न के आधार पर कर सके।यह परीक्षा ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित) है। परीक्षा निम्न पैटर्न पर आधारित होगी।


Subject 

No. Of ques

No. Of marks 
Exam Duration (in minutes)
सामान्य विज्ञान 2525



90*
गणित 2525
सामान्य बुद्धि परीक्षण एवं तर्कशक्ति 3030
सामान्य अध्ययन एवं करंट अफेयर्स 2020
Total 100 Ques.100 Marks

*PwBD अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट (2 घंटे) निर्धारित है।

RRC GROUP D परीक्षा के महत्वपूर्ण बिंदु

  1. यह परीक्षा ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित) होगी। जिसमें कि प्रश्नपत्र कंप्यूटर के स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  2. इस परीक्षा में ऋणात्मक अंक का भी प्रावधान है। इसमें प्रत्येक प्रश्न के गलत होने पर प्रत्येक प्रश्न का ⅓ अंक काट दिया जाएगा।
  3. यह परीक्षा 90 मिनट की होगी। तथा शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थियों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायगा।
  4. इस परीक्षा में मिनिमम अंक का भी प्रावधान है। जिसमें कि UR/EWS के अभ्यर्थियों को 40% अंक, तथा OBC(NCL)/ST/ST वर्ग के अभ्यर्थियों को 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होंगे।

RRB/RRC GROUP D के अभ्यर्थियों का लिए यह होगा फिजिकल देखिए पूरी जानकारी:

रेलवे भर्ती की ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्रों को फिजिकल परीक्षण (Physical Efficiency Test) के लिए आमंत्रित किए जाएंगे। फिजिकल परीक्षण के लिए कुल पदों की संख्या के 3 गुना अभ्यर्थियों को बुलाए जाएंगे।

फिजिकल परीक्षण (PET) को निम्न मानदंड के आधार पर लिया जाएगा।

S. N.Male CandidatesFemale Candidates
1.अभ्यर्थी को 35 kg वजन के साथ 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी बिना वजन को नीचे रखे तय करनी होगी।अभ्यर्थी को 20 kg वजन के साथ 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी बिना वजन को नीचे रखे तय करनी होगी।
2.अभ्यर्थी को 1000 मीटर की दूरी 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी।अभ्यर्थी को 1000 मीटर की दूरी 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

रेलवे बोर्ड ने ग्रुप डी परीक्षा हेतु जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों के लिए उनके एप्लीकेशन की स्थिति जानने के लिए मॉडिफिकेशन लिंक जारी की है। इसमें कैंडिडेट अपने आवेदन का स्टेटस चैक कर सकते है। यह ऑनलाइन लिंक 15 दिसम्बर को जारी की गई है। इस लिंक के माध्यम से अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन फार्म का स्टेटस चैक कर सकते है। यदि आवेदन पत्र मैं फोटो अथवा सिग्नेचर से संबंधित कुछ समस्या है, तो अभ्यर्थी दुबारा अपलोड कर सकते है। यदि कैंडिडेट्स का एप्लीकेशन फार्म मैं कोई त्रुटी नहीं है। तो अभ्यर्थी को एप्लीकेशन फार्म मैं कुछ करने की जरुरत नहीं है। ऑनलाइन मॉडिफिकेशन करने की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर 2021 है।

क्या रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए हम अब आवेदन कर सकते है ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

नहीं, रेलवे ग्रुप डी पदों का आवेदन फार्म 2019 में विज्ञापन सांख्य RRC-01/2019 द्वारा पदों को निकला गया था। जिसकी वर्तमान में समय सीमा समाप्त हो चुकी है।

ग्रुप डी परीक्षा का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा की तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। रेलवे भर्ती का एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह (चार दिन) पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट या ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

2 thoughts on “RRB Group D Exam date 2021-2022, Admin Card Download, Application Status Link”

Leave a Comment

error: Content is protected !!