RRB NTPC CBT-2 Exam Date 2022, Admit Card, CBT-1 Result, CBT-2 Syllabus

RRB 2022 exam date, rrb ntpc syllabus pdf, RRB NTPC 2021 CBT-2 Exam Date, CBT-1 Result, Cut-Off

RRB NTPC CBT-2 Exam Date: भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है। भारतीय रेलवे द्वारा प्रति वर्ष बड़ी संख्या में कर्मचारियों की भर्ती की जाती है। रेलवे द्वारा कर्मचारियों की कहीं भर्ती बोर्ड बनाये गए है, जिसे Railway Recruitment board (RRB) कहा जाता है। भारतीय रेलवे में भर्ती किए जाने वाले कर्मचारी इन्ही बोर्ड के माध्यम से चुनकर आते है।

RRB NTPC CBT-2 Exam Date

यह कर्मचारियों को भर्ती करने के लिए बनाई गई एक संस्था है, जो भारतीय रेलवे में कर्मचारियों को विभिन्न विभागों में नियुक्ति देता है। RRB को देश भर की भौगोलिक स्थिति के अनुसार कहीं मंडलों में विभाजित किया गया है। इस बार अलग-अलग बरती बोर्ड में बंपर वैकेन्सी निकाली गयी है।

विषय सूची

RRB ने निकाली NTPC की बंपर वैकेन्सी

RRB ने NTPC (Non Technical Popular Category) के रूप में भारतीय रेलवे के विभिन्न विभागों में रेलवे की तैयारी करने वाले छात्रों को बंपर भर्ती के रूप में तोहफा दिया है। जिससे की हजारों बेरोजगार छात्रों का सपना साकार होगा। रेलवे की यह 35277 पदों की भर्ती एक से अधिक स्टेज में संपन्न होगी।

Vacancy details:

इंटरमीडिएट और उसके समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए: (For Under Graduate Candidates)

क्र.सं.पद का नामवेतनमान (7वां CPC लेवल में)मेडिकल स्टैंडर्डकुल पद(All RRBs)
1.Junior Clerk cum Typist2C-24319
2.Account clerk cum Typist 2C-2760
3.Junior Time Keeper2C-217
4.Trains Clerk2A-3592
5.Commercial cum Ticket Clerk3B-24940
ग्रैंड टोटल पद10628

स्नातक और उसके समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए पद:( For Graduate Candidates)

क्र.संपद का नामवेतनमान (7वां CPC लेवल में)मेडिकल स्टैंडर्डकुल पद(All RRBs)
1.Traffic Assistant4A-288
2.Goods Guard5A-25748
3.Senior Commercial cum Ticket Clerk5B-25638
4.Senior Clerk cum Typist5C-22873
5.Junior Account Assistant cum Typist5C-23164
6.Senior Time Keeper5C-214
7.Commercial Apprentice6B-2259
8.Station Master6A-26865
ग्रैंड टोटल पद24649

RRB NTPC भर्ती के मुख्य बिन्दु:

RRB NTPC के विभिन्न पदों के लिए चयन प्रकिया जारी है। अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से संबंधित सूचना निम्नलिखित है। यह पूरी चयन प्रक्रिया कुछ ही समय में पूरी हो जाएगी। अभ्यर्थियों को रेलवे में अपनी सेवा देने का यह अच्छा मौका है। यह विभिन्न प्रकार के पद लेवल 2 से लेवल 7 तक के वेतनमान में रेलवे द्वारा जारी किए गए है। जिसको पाने का अभ्यर्थियों के पास सुनहरा अवसर है।

RRB NTPC Exam Overview 2022

एप्लीकेशन फार्म शुरू होने की तिथि01/03/2019
एप्लीकेशन फार्म की अंतिम तिथि31/03/2019
फाइनल सबमिट की अंतिम तिथि12/04/2019
एप्लीकेशन फार्म लिंक उपलब्ध होने की तिथि21-30 सितंबर 2020
स्टेज-I परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र24/12/2020
स्टेज-I परीक्षा की तिथि28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 (7 फेज में)
RRB NTPC CBT-2 Exam Date Level 2, 3, 5 (revised)12 जून से। (लेवल 2,3,5)
RRB NTPC Official Notification (परीक्षा के सम्बन्ध में)यहां क्लिक करें। (Latest Update)

 अलग-अलग आरआरबी के अनुसार पदों का विस्तार

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

 भारतीय रेलवे द्वारा जारी किए गए एनटीपीसी के विभिन्न प्रकार के 35277 पद आरआरबी के द्वारा अलग-अलग जॉन मैं चयन प्रक्रिया के द्वारा संपन्न कराए जाएंगे अभ्यर्थी अलग-अलग जॉन से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं किस प्रकार आरआरबी की अलग-अलग जॉन में वैकेंसी का विस्तार नीचे दर्शाया गया है। अभ्यर्थी अपनी योग्यता और पद की इच्छा अनुसार किसी भी आरआरबी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी का विस्तार निम्न अनुसार आरआरबी द्वारा जारी किया गया है।

क्र.सं.आरआरबी का नामUREWSEWSSTSCकुल पद
1.RRB Chandigarh10142386701903712483
2.RRB Bilaspur653119222711421207
3.RRB Bhubaneswar231531103569498
4.RRB Bhopal39410826879148997
5.RRB Bangalore10422056651853672470
6.RRB Allahabad166242110723485964099
7.RRB Ajmer756173471992741773
8.RRB Trivandrum37797178107138897
9.RRB Siliguri178451193467443
10.RRB Secunderabad13253268362574903234
11.RRB Ranchi248146368982261386
12.RRB Patna3621032521391811039
13.RRB Muzaffarpur13234872551329
14.RRB Mumbai15803888952975053665
15.RRB Malda480104244751401043
ङ16.RRB Kolkata14532905912173982949
17.RRB Jammu3649324766128898
18.RRB Guwahati3538321473126851
19.RRB Gorakhpur5271283471011951298
20.RRB Chennai12142596102283832694
21.RRB Ahmedabad48697246631321024
ग्रैंड टोटल35277

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के मुख्य तथ्य, जिसे अभ्यर्थियों को जरूर देखना चाहिए

आरआरबी एनटीपीसी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को यह बिंदु मुख्य रूप से ध्यान रखने होंगे जिससे की अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी सही दिशा में कर सके। और कैंडीडेट्स भारतीय रेलवे में इस परीक्षा के माध्यम से अपना कैरियर बना सके। कुछ महत्वपूर्ण बिंदु नीचे दर्शाए गए हैं अभ्यर्थियों को इसे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जरूर देखने चाहिए।

Join Our WhatsApp Group!

आरआरबी एनटीपीसी के अभ्यर्थियों के लिए यह रहेगी आयु सीमा

  1. स्नातक कैंडिडेट के लिए – 18 से 33वर्ष, (UR/EWS कैंडिडेट)
  • OBC(NCL) 3 वर्ष की छूट।
  • ST/SC 5 वर्ष की छूट।
  1. इंटरमीडिएट कैंडिडेट के लिए – 18 से 30 वर्ष,(UR/EWS कैंडिडेट)
  • OBC(NCL) 3 वर्ष की छूट।
  • ST/SC 5 वर्ष की छूट।

आयु की गणना 1 जुलाई 2019 के अनुसार की जाएगी।

आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के लिए यह होनी चाहिए शैक्षिक योग्यताएं:

  1. स्नातक कैंडिडेट के लिए – मान्यता प्राप्त किसी भी शैक्षणिक महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  2. इंटरमीडिएट कैंडीडेट्स के लिए- मान्यता प्राप्त किसी शैक्षणिक विद्यालय से इंटरमीडिएट 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।(SC/ST कैंडिडेट के लिए केवल पास होना आवश्यक है)।

आरआरबी एनटीपीसी का इस प्रकार रहेगा परीक्षा पैटर्न

आरआरबी एनटीपीसी एनटीपी की यह परीक्षा एक से ज्यादा स्टेज में संपन्न कराई जाएगी। पहले स्टेज  की परीक्षा सभी पदों के लिए कॉमन परीक्षा होगी। तथा कुछ पदों के लिए यह चयन परीक्षा दो स्टेज में संपन्न होगी तथा कुछ पदों के लिए यह परीक्षा 3 स्टेज में संपन्न होगी। इसमें से आर आर बी द्वारा NTPC की पहली स्टेज की यह परीक्षा संपन्न कराई जा चुकी है। जिसका परीक्षा परिणाम भी RRB द्वारा 15 जनवरी को घोषित कर दिया जाएगा। तथा stage-2 की परीक्षा भी आरआरबी द्वारा फरवरी माह में कराई जाना प्रस्तावित है यह परीक्षा 14 फरवरी से 18 फरवरी 2022 तक संपन्न कराई जाएगी।

आरआरबी एनटीपीसी पहली स्टेज का परीक्षा पैटर्न

आरआरबी ने एनटीपीसी की इस चयन प्रक्रिया मैं से पहली स्टेज परीक्षा संपन्न कराई जा चुकी है इसका परिणाम भी जल्द ही घोषित किया जाएगा। यह परीक्षा सभी पदों के लिए कॉमन परीक्षा थी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा थी यह परीक्षा 100 अंको की थी जिसको की परीक्षार्थियों द्वारा 90 मिनट में करना था प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का निर्धारित होता है इस परीक्षा में ऋणात्मक अंक का भी प्रावधान होता है एक प्रश्न गलत होने पर एक तिहाई अंक सजा के रूप में काट दिया जाता है।

क्र. सं.विषय का नामप्रश्नों की संख्याप्रत्येक विषय के अंककुल समय 
1.सामान्य अध्ययन4040


90 मिनट 
2.गणित3030
3.सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति3030
कुल 100100

आरआरबी ने जारी की एनटीपीसी परीक्षा रिजल्ट घोषित करने की तिथि, देखें पूरी जानकारी:

 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी स्टेशन की परीक्षा सात स्टेज में पूर्ण कराई। यह परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक संपन्न हुई।  आरआरबी ने इस परीक्षा की रिजल्ट घोषित करने के लिए ऑफिशियल नोटिस जारी कर दिया है तथा उसमें आरआरबी द्वारा रिजल्ट घोषित करने की तिथि दर्शाई गई है। इस नोटिस के अनुसार एनटीपीसी परीक्षा की पहली स्टेज की तिथि 15 जनवरी 2021 को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़ें – rrb group d exam date

RRB NTPC के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी 15 जनवरी 2021 को जारी होगा पहली स्टेज परीक्षा का रिजल्ट, ऑफिशल नोटिस जारी करके आरआरबी ने दी जानकारी

आरआरबी एनटीपीसी के अभ्यर्थियों के लिए आरआरबी ने एक खुशखबरी दी है।जिसके माध्यम से आरआरबी ने रिजल्ट घोषित करने की तिथि को एक ऑफिशल नोटिस के द्वारा जारी किया है। इसके अनुसार आरआरबी एनटीपीसी पहली स्टेज की परीक्षा का रिजल्ट 15 जनवरी 2021 को घोषित किया जाएगा। इसी के साथ एनटीपीसी के अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। तथा जल्द ही दूसरे स्टेज की परीक्षा भी संपन्न कराई जाएगी। इस नोटिस में स्टेज 2 की परीक्षा भी प्रस्तावित किए जाने से संबंधित भी सूचना दी है इस नोटिस के अनुसार आरआरबी द्वारा दूसरी स्टेज की परीक्षा भी 14 फरवरी 2021 से 18 फरवरी 2021 तक संपन्न कराई जाएगी। 

एनटीपीसी पहली स्टेज की परीक्षा का रिजल्ट आप नीचे दर्शाए गए लिंक से चेक कर सकते हैं।

RRB NTPC CBT-2 Exam Date Latest Update

क्र.सं.आरआरबी का नामआरआरबी रिजल्ट
1.RRB ChandigarhClick here
2.RRB BilaspurClick here
3.RRB BhubaneswarClick here
4.RRB BhopalClick here
5.RRB BangaloreClick here
6.RRB AllahabadClick here
7.RRB AjmerClick here
8.RRB TrivandrumClick here
9.RRB SiliguriClick here
10.RRB SecunderabadClick here
11.RRB RanchiClick here
12.RRB PatnaClick here
13.RRB MuzaffarpurClick here
14.RRB MumbaiClick here
15.RRB MaldaClick here
ङ16.RRB KolkataClick here
17.RRB JammuClick here
18.RRB GuwahatiClick here
19.RRB GorakhpurClick here
20.RRB ChennaiClick here
21.RRB AhmedabadClick here

आरआरबी एनटीपीसी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी आरआरबी ने घोषित की दूसरे स्टेज की परीक्षा के लिए तिथि, देखें पूरी जानकारी

 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एनटीपीसी की परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है। एनटीपीसी की दूसरे स्टेज की परीक्षा की तिथि का अनाउंसमेंट एक ऑफिशल नोटिस के जरिए जारी किया है। इस नोटिस के अनुसार दूसरे स्टेज की परीक्षा 14 फरवरी 2021 से 18 फरवरी 2021 तक संपन्न कराई जाएगी इस नोटिस में पहली स्टेज के रिजल्ट घोषित करने की तिथि भी निर्धारित की गई है। पहली स्टेज के परीक्षा के का परिणाम 15 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा इसी के साथ एनटीपीसी की तैयारी करने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। 

पहली स्टेज की परीक्षा से सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थी दूसरे स्टेज की परीक्षा दे पाएंगे। अभ्यर्थियों के पास अपनी तैयारी को अंतिम अंजाम तक पहुंचाने के लिए आरआरबी द्वारा पर्याप्त समय दिया गया है पहली स्टेज के सफल अभ्यर्थी अपनी अच्छी रणनीति के अनुसार दूसरे स्टेज की परीक्षा मैं अपनी अच्छी तैयारी कर सकते हैं।

आरआरबी ने एनटीपीसी छात्रों को दी खुशखबरी, 14 फरवरी से 18 फरवरी 2022 के बीच होगी दूसरी स्टेज की परीक्षा

आरआरबी ने एनटीपीसी परीक्षा तैयारी करने वाले छात्रों को एक ऑफिशियल नोटिस के जरिए खुशखबरी दी है। इस नोटिस के अनुसार आरआरबी एनटीपीसी दूसरी स्टेज की परीक्षा 14 फरवरी 2021 से 18 फरवरी 2021 के बीच होनी प्रस्तावित है अर्थात् पहले स्टेज में सफल अभ्यर्थी दूसरी स्टेज की परीक्षा के पात्र होंगे। दूसरी स्टेज की परीक्षा संपन्न होने के बाद जल्दी ही आरआरबी द्वारा परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा दूसरे स्टेज की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी अगले स्टेप के लिए पात्र होंगे इसलिए अभ्यर्थियों को दूसरी स्टेज की परीक्षा में अच्छा स्कोर करना होगा।

 दूसरे स्टेज की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 4 दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट में अपलोड कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी अलग-अलग आरआरबी की ऑफिशियल साइट पर विजिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

RRB NTPC की परीक्षा का यह रहेगा पैटर्न

RRB द्वारा एनटीपीसी की दूसरी स्टेज की परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न भी जारी किया है। यह परीक्षा 120 नंबर की होगी। अभ्यर्थियों को 120 प्रश्न, 90 मिनट में करने होंगे। दूसरे स्टेज की यह परीक्षा वही कैंडिडेट दे पाएंगे जो पहली स्टेज की परीक्षा मैं सफल हुए हो। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जिसमें कि कैंडिडेट को परीक्षा प्रश्न पत्र कंप्यूटर की स्क्रीन में दिखाई देगा।

क्र. सं.विषय का नामप्रश्नों की संख्याप्रत्येक विषय के अंककुल समय 
1.सामान्य जागरूता5050


90 मिनट 
2.गणित3535
3.सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति3535
कुल 120120

दूसरे स्टेज की यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। और कैंडीडेट्स को यह भी ध्यान रखना चाहिए। कि इसमें ऋणात्मक अंक का भी प्रावधान है। इसमें ⅓ ऋणात्मक अंक का प्रावधान है। अर्थात कैंडिडेट 1 प्रश्न गलत करने से उसका ⅓ अंक को काट दिया जाएगा। तथा अभ्यर्थियों को परीक्षा पेपर अटैम्पट करते समय ऋणात्मक अंको का भी ध्यान रखना होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!