Bank Khata Kaise Khole Online / Offline: दोस्तो बैंक अकाउंट के महत्त्व को तो आप समझते ही होंगे। चाहे सरकार की कोई योजना हो, बच्चो की स्कालरशिप आनी हो, या फिर हमें अन्य कोई सामान्य लेन देन करनी हो। इन सभी के लिए ज्यादातर लेनदेन हम बैंक अकाउंट के माध्यम से ही करते है। यही कारण है कि हम सभी बैंक खातों के महत्त्व से भली भांति परिचित है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति के लिए बैंक खाता खुलवाना आवश्यक है। खाता खोलने के लिए आप फिजिकली बैंक जाकर खुलवा सकते है, इसके अलावा कहीं बैंक द्वारा यह सुविधा ऑनलाइन भी दी जा रही है। जबकि कुछ वर्ष पहले तक आपको खाता खोलने के बैंक शाखा जाकर ही खुलवाने का विकल्प मौजूद था।
पहले हमें बैंक खाता खुलवाने के लिए बैंक में जाकर लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता था, और कई प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद हमारा Bank Account Open हो पाता था। लेकिन अब समय बदल चूका है। आप इस डिजिटल युग में अपने घर पर बैठकर भी अपना बैंक खाता खुलवा सकते है, हालाँकि आज भी कहीं बैंकों में ऑनलाइन बैंक खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। लेकिन आज ऑफलाइन (शाखा पर जाकर) खाता खुलवाना भी आसान हो चूका है, क्यूंकि सरकार द्वारा भी बैंक खाता खुलवाने के लिए विशेष अभियान जन धन योजना को चलाया गया था। इसीलिए आप अब बैंक जाकर भी आसानी से अपने खाता खुलवा सकते है।
बचत बैंक खाता 2024
बैंक खाता खुलवाने के आपको कई सारे फायदे है जैसे किसी को ऑनलाइन भुगतान करना, यदि आप किसी कंपनी में जॉब (Job) करते है तो आपको सैलरी भी बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाते है साथ ही सरकारी याजनाओं से प्राप्त राशि भी लाभार्थियों को उनके बैंक खाते में भेजा जाता है। इसलिए आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आप बैंक में खाता कैसे खोल सकते है? तभी आप अपना बैंक अकांउट ऑनलाइन / ऑफलाइन खुलवा पाएंगे।
वर्तमान समय में देश का कोई भी नागरिक घर बैठे अपने स्मार्टफोन के माध्यम से Bank Account खुलवा सकता है। लेकिन कई लोगों को यह पता नहीं होता की घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोलें? इसलिए आज हमने इस लेख के माध्यम से Bank Me Account Kaise Khole की पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने की कोशिश की है। यदि आप बैंक में खाता कैसे खोलें, खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज, ऑनलाइन खाता खोलने के फायदे आदि के बारे में जानना चाहते हैं तो कृपया इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
बैंक खाता कैसे खुलवाएं
Bank Khata Kaise Khole (Offline): आज के समय में लगभग सभी लोगों का Bank Account होता है। और जिनका अकाउंट खुला हुआ नहीं है, उन्हें हम आगे बैंक अकाउंट कैसे खोलें (Bank Account Opening Process) के बारे में बताने वाले है। यदि आप बैंक में खाता खुलवाने के इच्छुक है, तो आपको सबसे पहले यह निर्धारित करना होगा कि आप अपना खाता किस बैंक में खुलवाना चाहते है और आपको Current Account या Saving Account खोलना है। इसके बाद आपको नीचे दिए गए दिशानिर्देशों का अनुसरण करना होगा-
- सबसे पहले आपको अपने बैंक के नजदीकी शाखा (ब्रांच) में विजिट करना होगा।
- इसके बाद बैंक के कर्मचारियों द्वारा आपको बैंक अकाउंट एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर लेना है। यह फॉर्म आपको बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगा।
- Application Form लेने के बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भर लेना है।
- इस फॉर्म में आपको अपना नाम, माता का नाम, पिता का नाम, स्थाई पता, मोबाइल नंबर, नॉमिनी का नाम, जन्मतिथि जैसे कई अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।
- एप्लीकेशन फॉर्म को पूर्ण रूप से भर लेने के बाद आपको मांगे गए दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऐड्रेस प्रूफ आदि की छवि को फॉर्म के साथ अटैच कर देना है। साथ ही फॉर्म में अपना पासपोर्ट साइज फोटो भी चिपका दें।
- इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन form को बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देना है। जिसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपके फॉर्म एवं दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
- बैंक अधिकारी द्वारा पूर्ण सत्यापन के बाद आपका खाता खोल दिया जाएगा। इसके बाद आपको अकाउंट नंबर और पासबुक प्रदान किया जायेगा।
- तो इस प्रकार आप आसानी से कुछ प्रक्रियाओं को फॉलो करके अपने नजदीकी बैंक में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।
बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)
बैंक खाता खुलवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, जो इस प्रकार है –
- आधार कार्ड जो आधार कार्ड से लिंक हो।
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल से ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के फायदे
- Mobile से Bank Account खुलवाने पर आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। जिससे आपके समय की भी बचत होती है।
- मोबाइल से बैंक में अकाउंट खुलवाने पर आपको कई सारे दस्तावेज जमा करने के झंझट से मुक्ति मिलती है।
- Mobile के जरीये आप छुट्टी के दिन भी आवेदन कर सकते है लेकिन अगर आप बैंक शाखा जाते है तो आप अवकाश या ऑफिस के समय के बाद नही जा सकते है।
- मोबाइल के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से किसी भी बैंक में अपना Bank Account Open कर सकते है।
- यदि आप ऑनलाइन खाता खुलवाते है, तो आपका एकांउट भी जल्दी चालू हो जाता है जबकि बैंक में जाकर खाता खुलवाने पर दो से तीन सप्ताह का समय लग सकता है।
मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें (ऑनलाइन)
Bank Khata Kaise Khole (Online): घर बैठे मोबाइल से बैंक खाता खोलने के लिए लगभग सभी बड़े बैंकों जैसे SBI, ICICI, HDFC, Kotak, PNB, BOB आदि में ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। यदि आप जानना चाहते हैं की मोबाइल से ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलें तो हम आपको बता दें कि आप काफी आसानी से किसी भी बैंक के ऑनलाइन पोर्टल या ऐप के माध्यम से बैंक अकाउंट खोल सकते हैं।
अधिकांश लोग एसबीआई बैंक (State Bank of India) में अपना खाता खुलवाते है। इसलिए ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं के बारे में जानकारी देने के लिए आगे हम आपको SBI बैंक में खाता कैसे खोलें? के बारे में बताने वाले हैं। इसी प्रकार आप अन्य बैंकों में भी अपना बैंक खाता ऑनलाइन खोल सकते हैं।
SBI बैंक में खाता कैसे खोलें? (How To Open Bank Account in SBI)
यदि आप घर बैठे स्मार्टफोन की मदद से ऑनलाइन बैंक खाता खोलना चाहते हैं तो स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें के बारे में जानने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें –
- एसबीआई बैंक में खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में SBI की ऑफिशियल मोबाइल ऐप YONO App को डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद YONO ऐप Install करके ओपन कर लें।
- इस ऐप को ओपन करने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा। जिसे आपको Allow कर देना है।
- इसके बाद आपको New To SBI के विकल्प पर क्लिक करना है।
- फिर आपके स्क्रीन पर दिख रहे Open Saving Account को सेलेक्ट करें और Without Branch Visit के विकल्प का चयन करे।
- इसके बाद आपको Insta Plus Saving Account का चयन करना है।
- अब आप Start a New Application के ऑप्शन को सिलेक्ट करके next पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके next पर क्लिक कर लेना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। इस ओटीपी को संबंधित बॉक्स में भरकर Submit पर क्लिक करें।
- अब आपको एप्लीकेशन का एक पासवर्ड सेट कर लेना है। फिर सिक्योरिटी के लिए एक Question और उसका Answer चुनें। और डिक्लेरेशन को टिक करके सबमिट कर दें।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे ब्रांच का नाम, स्टेट, माता का नाम, पिता का नाम, वार्षिक आय, नॉमिनी का नाम और एड्रेस आदि भर लें।
- साथ ही आपको मांगे गए दस्तावेजों को भी अपलोड कर देना है। एप्लीकेशन form को पूर्ण रूप से भर लेने के बाद आपको Terms and Conditions को Accept करके next के बटन पर क्लिक कर ले।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर पुनः एक ओटीपी भेजा जाएगा। जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद Debit Card में क्या नाम रखना है उसे टाइप करके सबमिट कर दे।
- यह सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंत में वीडियो केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना है। इसके लिए आपको Start/Schedule a Video Call पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 के बीच बैंक अधिकारी द्वारा आपको एक कॉल आएगा। इस कॉल के माध्यम से आपको अपने दस्तावेजों को दिखाकर Video KYC की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।
- Video KYC की प्रक्रिया पूरी होते ही SBI बैंक में आपका अकाउंट खुल जाएगा। इसकी जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज के जरिए प्राप्त हो जाएगा।
आपका पासबुक और एटीएम कार्ड (ATM) आपके दिए गए एड्रेस पर भेज दिया जाएगा। तो इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे मोबाइल के माध्यम से SBI में Bank Account Open कर सकते हैं। और इसी प्रकार आप अन्य बैंकों के अधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से बैंक खाता खुलवा सकते हैं।
बैंक खाता खुलवाने के लिए संक्षिप्त विवरण
दोस्तों हमारे देश (भारत) में बैंक खाता खुलवाना बहुत ही आसान है। बैंक खाता खुलवाने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में निम्नलिखित दस्तावेज़ों को साथ ले जाकर खुलवा सकते है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट,
- वोटर आईडी कार्ड,
- ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
बैंक खाता खोलने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
- बैंक खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले आप अपने किसी नजदीकी बैंक की शाखा पर जाएं, बैंक शाखा से आप अकाउंट ओपनिंग का फॉर्म प्राप्त करें। इसके बाद इस आवेदन में पूछी गयी सभी जानकारियां भर लें।
- अब आप आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, व अन्य दस्तावेज़ आवेदन फॉर्म के साथ सलग्न कर दें।
- अब आप आवेदन फॉर्म संबधित बैंक अधिकारी के पास लेकर जाएं, बैंक अकाउंट आधिकारिक आपके दस्तावेजों की जाँच करेगा, आपसे बैंक आधिकारिक कुछ सवाल भी पूछ सकता है। इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म को जमा कर लिया जाएगा।
- इसके बाद आपको कुछ धनराशि बैंक अकाउंट खुलवाते समय जमा भी करनी होगी।
- अब बैंक द्वारा आपके खाते को ओपन कर दिए जाएगा। बैंक अकाउंट ओपन होने के बाद आपको बैंक खाता संख्या, चेक बुक, पासबुक, एटीएम आदि प्राप्त कर सकते है।
भारत के कुछ प्रमुख बैंको की आधिकारिक लिंक
भारतीय स्टेट स्टेट बैंक | https://sbi.co.in/ |
HDFC Bank | https://www.hdfcbank.com/ |
पंजाब नेशनल बैंक | https://www.pnbindia.in/ |
बैंक ऑफ़ बड़ोदा | https://www.bankofbaroda.in/ |
बैंक में खाता कैसे खोले (Bank Khata Kaise Khole) से संबंधित कुछ प्रश्न (FAQ)
घर बैठे बैंक में खाता कैसे खोलें?
घर बैठे बैंक में खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको उस बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन में जाना होगा, जिस बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं। इसके बाद आप New Bank Account के विकल्प को सेलेक्ट करके पूछे गए सभी जानकारियों को दर्ज करे एवं दस्तावेजों को अपलोड करें। जिसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा Video KYC कंपलीट करके आपका खाता खोल दिया जाएगा।
एक व्यक्ति कितने बैंक अकाउंट रख सकता है?
RBI द्वारा बैंक खाता संख्या पर कोई लिमिट नहीं लगाया गया है। मतलब आप 2,3,4,5 कितने भी Bank Account खोल सकते हैं।
बिना बैंक जाए मैं खाता कैसे खोल सकता हूं?
आप घर बैठे अपने मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से भी ऑनलाइन बैंक खाता खोल सकते हैं। ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोले के बारे में इस लेख में पूरी जानकारी दी गई है। इस लेख को पढ़कर आप आसानी से बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं।