सीनियर सिटीजन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं | Senior Citizen Card Online Apply, Benefits | 2024

Senior Citizen Card Online Apply 2024: भारत सरकार द्वारा देश के वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने और एक अलग पहचान प्रदान करने के लिए सीनियर सिटीजन कार्ड की शुरुआत की गई थी जिसके तहत उन्हें कई प्रकार की सेवाएं प्राप्त होती हैं। इस कार्ड के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक लाभ मिलते हैं और कई सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त होता है।

लेकिन आज भी कई वरिष्ठ नागरिक हैं जिनके सीनियर सिटीजन कार्ड नहीं बन पाए हैं और इन्ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार द्वारा अब Senior Citizen Card Online बनवाने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा सीनियर सिटीजन इस कार्ड को बनवा कर इससे मिलने वाले लाभ प्राप्त कर सकें।

Senior Citizen Card
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आपकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक है तो आप भी सीनियर सिटीजन कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सीनियर सिटीजन कार्ड क्या है? इसके क्या लाभ है, इसका उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और सीनियर सिटीजन कार्ड कैसे बनवाएं? इसकी पूरी जानकारी देने वाले है। यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

विषय सूची

Join Our WhatsApp Group!

सीनियर सिटीजन कार्ड क्या है?

देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार द्वारा एक कार्ड जारी किया गया है जो उनकी पहचान है, इस कार्ड को सीनियर सिटीजन कार्ड कहा जाता है। भारत में रहने वाले वे नागरिक जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है, वे इस कार्ड को बनवाने के पात्र हैं। यह कार्ड उनकी एक अलग पहचान को दर्शाता है क्योंकि इस कार्ड में वरिष्ठ नागरिक से जुड़े संपूर्ण विवरण दर्ज होते हैं जैसे कि उनका नाम, पता, जन्मतिथि, ब्लड ग्रुप, इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर, मेडिकल इश्यू और अन्य चिकित्सीय विवरण।

यह कार्ड हर वरिष्ठ नागरिक के पास होना चाहिए ताकि वे इससे मिलने वाले फायदे का लाभ उठा सकें। वरिष्ठ नागरिक के पास यदि ये स्पेशल और यूनिक आईडी कार्ड है तो इससे उन्हें बहुत सारी सुविधाएं दी जाएंगी। जिन नागरिकों के पास वरिष्ठ नागरिक आईडी कार्ड होगा उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न भरने में राहत मिलेगी, एफडी जमा करने पर अन्य नागरिकों की अपेक्षा ज्यादा ब्याज मिलेगा।

हवाई यात्रा में लगने वाले खर्च पर छूट प्राप्त होगी, रेल टिकट पर कुछ छूट मिलेगी और अलग से टिकट काउंटर उपलब्ध होगा और सरकारी कंपनियों जैसे MTNL और BSNL के रजिस्ट्रेशन और बिल भुगतान में छूट दी जाएगी। इतना ही नहीं, इस कार्ड के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक सरकारी अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करा सकेंगे और साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भी उन्हें रियायती दरों पर इलाज पाने की अनुमति प्राप्त होगी।

Senior Citizen Card Overview 2024

60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजन कार्ड जारी किया गया है जिसकी संक्षिप्त जानकारी निम्नलिखित है-

आर्टिकल का नामसीनियर सिटीजन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
शुरू किया गयाभारत सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के वरिष्ठ नागरिक
उद्देश्यसीनियर सिटीजन को सिटीजन कार्ड के माध्यम से सरकारी स्कीम का लाभ देना
लाभसीनियर सिटीजन कार्ड के माध्यम से कई आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन प्रोसेसऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://services.india.gov.in/

Senior Citizens Card का उद्देश्य

सीनियर सिटीजन कार्ड एक स्पेशल आईडी है जिसका उद्देश्य देश के वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करना है। बढ़ती उम्र के साथ वरिष्ठ नागरिकों की रोजमर्रा की समस्याएं भी बढ़ती जाती है जिनके लिए उन्हें अन्य लोगो पर आश्रित होना पड़ता है लेकिन सीनियर सिटीजन कार्ड उनकी इन समस्याओं को काफी हद तक कम कर देता है क्योंकि इसके माध्यम से उन्हें कई सारे आर्थिक लाभ मिलते हैं। इस कार्ड में Senior Citizens का संपूर्ण विवरण दर्ज होता है इसलिए इनके लिए यह कार्ड पहचान पत्र की तरह उपयोग में आ सकता है।

सीनियर सिटिजन कार्ड के क्या फायदे है?

  • वरिष्ठ नागरिक कार्ड की सुविधा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा देश के वरिष्ठ नागरिकों को दी गई है।
  • इस कार्ड की यह विशेषता है कि 60 साल या इससे अधिक उम्र के नागरिक इस कार्ड को बनवा सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • अब सरकार द्वारा घर बैठे ऑनलाइन सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।
  • सरकार द्वारा जारी ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से बुजुर्ग नागरिक वरिष्ठ नागरिक कार्ड बनवा सकते हैं और इस पर मिलने वाली समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
  • ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिनके पास सीनियर सिटीजन कार्ड है, उन्हें आयकर में छूट प्रदान की जाती है।
  • इस कार्ड के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकते हैं और प्राइवेट अस्पताल में रियायती दर पर इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
  • वे नागरिक जिनकी उम्र 65 वर्ष या उससे अधिक है, उन्हें 50% महाराष्ट्र राज्य परिवहन छूट प्रदान की जाएगी।
  • 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिकों को हवाई यात्रा में मूल किराए पर 50% की छूट मिलेगी।
  • सीनियर सिटीजन कार्ड धारक नागरिकों को निजी अस्पतालों में 30% की छूट प्रदान की जाएगी।
  • रेलवे रियायत के तहत 30% छूट का लाभ मिलेगा।
  • वृद्ध आश्रम प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
  • सीनियर सिटीजन कार्ड धारक व्यक्ति को प्राथमिकता सुनवाई की सुविधा दी जाएगी।

Senior Citizen Card बनवाने के लिए पात्रता

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता मापदंड निम्नलिखित हैं –

  • भारत के मूल नागरिक सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • वे नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक है, वे सीनियर सिटीजन कार्ड बनवा सकते हैं।
  • सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं।

सीनियर सिटीजन कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

यदि आप वरिष्ठ नागरिक आईडी कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी –

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी
  • मेडिकल हिस्ट्री
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

सीनियर सिटीजन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं?

केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा सीनियर सिटीजन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करके आप घर बैठे अपना सीनियर सिटीजन कार्ड बना सकते हैं –

  • यदि आप वरिष्ठ नागरिक कार्ड बनवाना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट seniorcitizenscard.com पर जाएं।
  • इस वेबसाइट को ओपन करते ही आपको होम पेज पर निम्नलिखित तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे –
    • Register New Card
    • Change Card
    • Lost Card
  • यहां पर आपको “रजिस्टर न्यू कार्ड” के तहत  दिए गए “न्यू रजिस्ट्रेशन” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाने का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा, इस फॉर्म में मांगी कई सारी जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे कि –
    • नाम
    • डेट ऑफ बर्थ
    • ब्लड ग्रुप
    • पता
    • स्टेट
    • पिन कोड
    • तालुका
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी
  • उसके बाद अगले सेक्शन में आपके रिलेटिव डिटेल्स देखने को मिलेगा यानि यहां आपको अपने परिवार से संबंधित कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • मांगी गई सारी जानकारी सही से दर्ज कर लेने के बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके दिए गए “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इतना करते ही रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा और सारे दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
  • सब कुछ सही होने पर आपको सीनियर सिटीजन कार्ड इशू कर दिया जाएगा।

सीनियर सिटीजन कार्ड हेतु राज्यवार आवेदन लिंक

यहां हम भारत के राज्यों और राज्य सरकार द्वारा सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए जारी ऑफिशियल वेबसाइट की लिंक उपलब्ध करा रहे हैं जो आपके लिए उपयोगी होंगे –

राज्य का नामऑफिशियल वेबसाइट का लिंक
आंध्र प्रदेशhttps://apdascac.com/
अरुणाचल प्रदेश    https://ardistricts.nic.in/
छत्तीसगढ़https://www.cgstate.gov.in/
अंडमान और निकोबार द्वीपhttps://edistrict.andaman.gov.in/  
असमhttps://rtps.assam.gov.in/site/service-apply/issuance-of-senior-citizen-certificate
चंडीगढ़http://sampark.chd.nic.in/
दिल्लीhttp://seniorcitizen.delhipolice.gov.in/
गोवाhttps://goaonline.gov.in/
गुजरातhttps://www.digitalgujarat.gov.in/CitizenNew/CitizenServicesNew.aspx
हिमाचल प्रदेशhttps://himachalforms.nic.in/
झारखंडhttp://jharsewa.jharkhand.gov.in/
हरियाणाhttps://saralharyana.gov.in/
जम्मू और कश्मीर https://www.jk.gov.in/jammukashmir/?q=content/application-form-issue-identity-card-senior-citizen
मध्य प्रदेशhttp://www.home.mp.gov.in/
कर्नाटकhttps://sevasindhu.karnataka.gov.in/
महाराष्ट्रhttps://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/
मिज़ोरमhttps://serviceonline.gov.in/
मणिपुरhttps://imc.mn.gov.in/
मेघालयhttps://eastkhasihills.gov.in/
ओडिशाhttps://csc.lokaseba-odisha.in/
पंजाबhttp://edistrict.punjabgovt.gov.in/
राजस्थानhttps://rajasthan.gov.in/
पुदुचेरीhttps://oaps.py.gov.in/
तमिलनाडुhttps://tnpds.org.in/
सिक्किमhttps://eservices.sikkim.gov.in/
तेलंगानाhttps://ts.meeseva.telangana.gov.in/
त्रिपुराhttps://edistrict.tripura.gov.in/

Senior Citizens Card related FAQs

प्रश्न 1. मै ऑनलाइन सीनियर सिटीजन कार्ड कैसे बनवा सकता हूं?

उत्तर: ऑनलाइन सीनियर सिनिजन कार्ड बनवाने के लिए seniorcitizenscard.com की साइट पर जाएं, अब New Registration के विकल्प पर क्लिक करें, व्यक्तिगत जानकारी दें, रिलेटिव डिटेल्स भरें, दस्तावेजों को अपलोड करें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें, सारे दस्तावेज सही होने पर आपका सीनियर सिटीजन कार्ड बन जाएगा।

प्रश्न 2. सीनियर सिटीजन कार्ड के क्या लाभ हैं?

उत्तर: सीनियर सिटीजन कार्ड बन जाने के बाद वरिष्ठ नागरिक को हवाई यात्रा और रेल टिकट में कुछ छूट प्रदान की जाएगी, उन्हें इनकम टैक्स नहीं भरना पड़ेगा और साथ ही कई सरकारी योजनाओ के लाभ भी आसानी से मिल सकेंगे।

प्रश्न 3. सीनियर सिटीजन कार्ड की पात्रता क्या है?

उत्तर: 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक जो भारत के मूल निवासी हैं, वे सीनियर सिटीजन कार्ड बनवा सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!