UP Ahilyabai Nishulk Shiksha Yojana 2024 | देवी अहिल्याबाई निःशुल्क शिक्षा योजना उत्तर प्रदेश

By Sunita Sharma

Published On:

Ahilyabai Nishulk Shiksha Yojana

Ahilyabai Nishulk Shiksha Yojana 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा राज्य की बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना को शुरू किया है। इस योजना के द्वारा प्रदेश सरकार गरीब परिवार की लड़कियों के लिए स्नातक तक की पढाई निशुल्क उपलब्ध करवाएगी। इससे बालिकाओं की शिक्षा के लिए काफी बढ़ावा मिलेगा क्यूंकि किसी भी परिवार की जब बेटी पढ़ती है, तो उसकी कहीं पीडियां सुधर जाती है।

Ahilyabai Nishulk Shiksha Yojana
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

किसी भी राष्ट्र को सुदृढ़ बनाने व उसके विकास के लिए महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है। इसीलिए महिलाओं / लड़कियों का पढ़ना लिखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना लड़कों या पुरुषों के लिए है। यह योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की तरह ही बेटियों की शिक्षा व भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनायीं गयी है। हमने इस आर्टिकल में अहिल्याबाई योजना के बारे में बताया है, कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Ahilyabai Nishulk Shiksha Yojana 2024

राज्य में वर्तमान में भी ऐसे कई गरीब परिवार है, जिनकी बेटियां शिक्षा के अधिकार से वंचित है | उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए ही इस योजना की शुरुआत की गई है, जिससे बेटियां निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर सके। क्योंकि गरीब परिवारों के पास बेटियों की शिक्षा का खर्च उठाने के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं होती है, जिससे बेटियां शिक्षा लेने से वंचित रह जाती है।

सरकार द्वारा देवी अहिल्याबाई निःशुल्क शिक्षा योजना के अंतर्गत ऐसी ही बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए एक बहुत बड़ा प्रयास किया जा रहा है | इस योजना के तहत शिक्षा ग्रहण करने वाली बालिकायें आगे बढ़ रही है। इस योजना के तहत प्रदेश की बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण करने में किसी भी तरह की कोई रूकावट नहीं होगी।

देवी अहिल्याबाई निःशुल्क शिक्षा योजना संक्षेप विवरण 2024

योजना Ahilyabai Nishulk Shiksha Yojana
कैटगरीउत्तर प्रदेश सरकार की योजना
किसके द्वारा शुरू की गई यूपी सरकार द्वारा।
लाभार्थी राज्य के गरीब परिवारों की बालिकाएं 
उद्देश्य निःशुल्क शिक्षा देना, शिक्षा के लिए प्रत्साहित करना।
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

देवी अहिल्याबाई निःशुल्क शिक्षा योजना के उद्देश्य 

  • इस योजना द्वारा गरीब परिवार की बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • योजना के अंतर्गत यदि बालिकाएं पढ़ती है, तो इससे समाज, प्रदेश और देश के विकास में योगदान देने में उनकी भागीदारी अहम होगी।
  • यदि यह योजना जमीन स्तर पर वास्तविक रूप से उतरती है तो बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़ी हो सकेगी।
  • योजना के द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने में भी काफी मदद मिलेगी। 
  • योजना लागु होने से बालिकाओं के माध्यम से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
  • गरीब माता-पिता बालिका की शिक्षा का खर्चा उठा पाने में सक्षम नहीं होते है, इसी को देखते हुए अहिल्याबाई योजना का शुभारम्भ किया गया है, कि बालिकाएं की शिक्षा में कोई रूकावट न हो।

योजना के लाभ 

  • देवी अहिल्याबाई निःशुल्क शिक्षा योजना के अंतर्गत राज्य की गरीब परिवार की छात्रों का खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
  • इस योजना के तहत गरीब परिवारों की बालिकाएं स्नातक स्तर तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर पायेगी।
  • अहिल्याबाई शिक्षा योजना के अंतर्गत बालिकाओं को छात्रवृति, यूनिफार्म, किताबें-कॉपियाँ इत्यादि वितरित किये जायेंगे | 
  • योजना के द्वारा बालिकाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी, अपनी और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में भी सुधार ला पायेगी।
  • निःशुल्क शिक्षा योजना के तहत अब कोई भी परिवार अपनी बेटियों को बोझ नहीं समझेगा।
  • योजना के शुरू होने से राज्य के साक्षरता दर में में वृद्धि होगी, गरीब परिवारों में भी साक्षरता दर में भी वृद्धि होगी।
  • साक्षरता दर में वृद्धि होने से समाज में बेटियों के प्रति मानसिकता में बदलाव होगा।

योजना की विशेषताएं 

  • ऐसी छात्राएं जो बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छे अंकों के साथ पास होती है, उन्हें देवी अहिल्याबाई शिक्षा योजना के अंतर्गत दो हजार रूपए की छात्रवृति दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार स्नातक स्तर तक बालिकाओं की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाएगी। इस योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा बजट भी आवंटित कर दिया है।
  • योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बालिकाओं को निशुल्क यूनिफार्म, स्कूल बैग, किताबें, जूते, मोज़े, स्वेटर, वाईफाई आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • यदि कोई छात्रा पहले से ही राज्य समाज कल्याण या अन्य कोई सरकारी योजना के तहत स्कालरशिप प्राप्त कर रही है तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं रह जाएगी।

निःशुल्क शिक्षा योजना की पात्रता

  • यह योजना केवल उत्तर प्रदेश की बालिकाओं के लिए है, यूपी के गरीब परिवार की बालिकाएं ही इसका लाभ उठा सकती है।
  • यूपी की केवल ऐसी लड़कियों के लिए इसका लाभ मिलेगा, जिनका परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा है।
  • योजना के अंतर्गत भाग लेने वाली बालिका का बैंक खाता होना अनिवार्य है, जिससे वह इस योजना के तहत आवेदन कर सके और योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधे उसके बैंक खाते में जमा हो सके | 
  • योजना के तहत भाग लेने वाली छात्रा अगर बीच में ही पढाई छोड़ देती है तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं को स्कूल प्रमाण पत्र जमा करवाने आवश्यक होंगें। प्रमाण पत्र होने की स्थिति में ही उनके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करवाई जा सकेगी।

देवी अहिल्याबाई निःशुल्क शिक्षा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • बालिका का आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 
  • बैंक की पासबुक 
  • बैंक खाता 
  • स्कूल या कॉलेज का प्रमाण पत्र 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर 
  • आवेदक के हस्ताक्षर 

अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया

देवी अहिल्याबाई निःशुल्क शिक्षा योजना की प्रक्रिया फिलहाल ऑफलाइन है। इसके लिए किसी भी प्रकार की वेबसाइट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तैयार नहीं करवाई गई है | अतः इस योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें नीचे दिए स्टेप्स को करना होगा।

  • योजना के लिए आवेदन करने हेतु बालिकाओं को अपने किसी नजदीकी स्कूल या कॉलेज में एडमिशन करवाना होगा।
  • एडमिशन लेने के बाद बालिका को अपने स्कूल या कॉलेज के प्रबंधक से संपर्क करना होगा। 
  • स्कूल या कॉलेज के प्रबंधक इस योजना से जुड़ी सभी तरह की जानकारी बालिकाओं को प्रदान की जाएगी।
  • योजना के तहत आवेदन पत्र उन्हें स्कूल या कॉलेज से ही प्राप्त होगा | 
  • आवेदन पत्र को अच्छी तरह से भरकर उसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी सलंग्न कर सम्बंधित कार्यालय में जमा करने होंगे।
  • उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा सभी आवेदन पत्रों की गहनता से जांच की जायेगी | 
  • उसके बाद बालिकाओं की सूची तैयार की जायेगी और उसे स्कूल-कॉलेज में भेज दी जायेगी | 
  • जिन बालिकाओं के नाम सूची में दर्ज होगा, उन्हें इस योजना का पूर्णतया लाभ मिलेगा।

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना

देवी अहिल्याबाई निःशुल्क शिक्षा योजना से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

 प्र.1: देवी अहिल्याबाई निःशुल्क शिक्षा योजना क्या है?

उत्तर: देवी अहिल्याबाई निःशुल्क शिक्षा योजना उतर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलायी जाने वाली एक प्रकार की योजना है जो बालिकाओं के हित, कल्याण, विकास, और शिक्षा से सम्बंधित है | इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश राज्य की निर्धन बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी जिससे की प्रदेश और देश का विक्कास होगा | 

प्र.2: देवी अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना के तहत क्या सभी राज्य की बालिकाएं आवेदन कर सकती है?

उत्तर: नहीं, इस योजना के तहत आवेदन केवल उत्तर प्रदेश राज्य की मूल निवासी बालिकाएं ही कर सकती है | 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon
error: Content is protected !!