यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना 2023 | UP CM Fellowship Program Online Apply, Selection Procedure, Eligibility, Benefit

UP CM Fellowship Program 2023: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के शोधकर्ता (रिसर्च) छात्रों के लिए यूपी सीएम फेलोशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से चयनित छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मैनेजमेंट, पालिसी, इम्प्लीमेंटेशन व मॉनिटरिंग आदि कार्यों में सहभागिता करने का अवसर मिलेगा। इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए 30000/- रूपये प्रतिमाह की फेलोशिप दी जाएगी।

UP CM Fellowship Program

इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के बारे में जैसे उत्तर प्रदेश फेलोशिप योजना क्या है, यूपी फेलोशिप योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, पात्रता क्या है, इसके लाभ आदि के बारे में बात की है, यदि आप भी एक शोध छात्र है, एवं इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो कृपया फेलोशिप यूपी आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम 2023

मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा की गयी है, इस योजना के माध्यम से शोधार्थी विद्यार्थी को (Research Student) को 30000/- रूपये प्रतिमाह फेलोशिप दी जाएगी। इसके अलावा शोध कार्य हेतु भ्रमण के लिए 10000/- प्रतिमाह व विभागीय योजनाओं / कार्यों के मूल्याङ्कन हेतु टेबलेट के लिए एक बार (एकमुश्त) 15000/- रूपये दिए जायेंगे।

Join Our WhatsApp Group!

इस योजना के लिए जिस छात्र का चयन होगा, उसे उनके विकासखंड में ही आवासीय हॉस्टल की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस स्कीम में छात्रों के चयन के लिए एक प्रक्रिया बनाई गयी है, उस चयन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित छात्रों से राज्य को इसका लाभ मिलेगा, क्यूंकि इन चयनित युवाओं के जोश, आज की टेक्नोलॉजी से उनका परिचय व दृष्टिकोण से अवश्य ब्लॉक स्तर के कार्यों व विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में काफी मदद मिलेगी।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन

UP CM Fellowship Program 2023 Overview

योजनायूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम
किसने शुरू कियाउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा।
लाभार्थीशोधार्थी छात्र।
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन 
उद्देश्यविकास खंड स्तर पर विकास कार्यों में युवाओं ऊर्जा व नए विचारों आदि में युवाओं की भागीदारी।
पात्रतास्नातक में 60% अंक या स्नातकोत्तर या पीएचडी छात्र।
लाभ30000/- मासिक फैलोशिप एवं 10000/- मासिक फिल्ड भ्रमण हेतु।
आधिकारिक वेबसाइटhttp://cmfellowship.upsdc.gov.in/ 

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के उद्देश्य 

यूपी सीएम फेलोशिप स्कीम को राज्य के विकासखंड (ब्लॉक) स्तर विकास कार्यों व नए विचारों में युवाओं की भागीदारी हो पायेगी। इस स्कीम से कहीं मेधावी युवाओं को इसमें काम करने का मौका मिलेगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आम आदमी तक आसानी पहुँचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अलावा शोधार्थी छात्र को 30000/- पारिश्रमिक व 10000/- भ्रमण भत्ता दिया जायेगा।

विभिन्न विभागों की लिस्ट जिनमें चयनित युवा काम करेंगें।

चयन प्रक्रिया के बाद अंतिम रूप से चयनित युवाओं द्वारा निम्नलिखित विभागों में कार्य किया जायेगा, विवरण निम्न है –

  • सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन।
  • डेटा गवर्नेंस विमोचित अनुसंधान के क्षेत्र, बैंकिंग, एआई, बायोटेक, एमएल, वित्त एवं राजस्व आदि।
  • सार्वजनिक नीति।
  • कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायती राज,
  • वन, पर्यावरण और जलवायु
  • शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य और कौशल, स्वच्छता, ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा आदि।

उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना

प्रदेश के 34 जिलों के 100 आकांक्षात्मक ब्लॉकों की लिस्ट

क्रमांक संख्याजनपद का नामआकांक्षात्मक विकास खंड
1अम्बेडकर नगरभीटी, भियांव, टाण्डा
2अमेठीजगदीशपुर, जामो, शुकुल बाजार
3बलियाबांसडीह, चिलकहर, गरोदर, हनुमानगंज, मनियर, पन्दह, रसडा, सोहाँव,
4बांदाबबेरू, बिसंडा, कमासिन
5महोबाकबरई
6बरेलीबहेड़ी, फतेहगंज, मझगांव, रिछा (दमखोदा), शेरगढ़
7पीलीभीतपूरनपुर
8बस्तीहरैया, कुदरहा, सल्टौआ, गोपालपुर, विक्रमजोत
9संत कबीर नगरबंगाली, पोली, सांथा
10बिजनौरकोतवाली नजीबाबाद
11बदायूंअम्बियापुर आसपुर कादरचौक सलेमपुर उसावां वजीरगंज
12गाजीपुरदेवकली मरदह रेवतीपुर सादात बाराचावर बिरनो
13देवरियागौरी बाजार
14गोरखपुरबांसगांव ब्रह्मपुर कैंम्पियरगंज
15कुशीनगरविष्णु पुराण
16जालौनजालौन रामपुरा
17ललितपुरमंडावर
18एटाअनगढ़ जैथरा सकीट
19फर्रुखाबादनवाबगंज राजेपुर
20जौनपुरमछली शहर रामपुर
21संत रविदास नगरऔराई
22कौशांबी कौशांबी मंझनपुर
23प्रयाग नगरबहरिया कोरांव मण्डा
24महाराजगंजमहाराजगंज, मिठौरा, नौतनवा निचलौल पनियरा परथावल
25गोण्डाबभनजोत पंधारी कृपाल रुपईडीह
26बाराबंकीनिंदूरा पुरेडलई
27मिर्जापुरहलिया मरिहन ”पटेहरा” नगर सिटी पहाड़ी राजगढ़
28खीरी बांकेगंज धौरहरा ईसानगर रमियाबेहड़
29हरदोईसंडीला
30सीतापुरबिसवां
31संभलरजपुरा संभल असमोली असमोली गुन्नौर जवाई पवांसा
32रामपुरबैद्यनाथ
33अलीगढ़गंगीरी
34कासगंजगंगीरी गंजडुंडवारा सोरों

UP CM Fellowship Yojana की रिपोर्टिंग कैसे होगी

चयनित छात्रों को आवंटित दिए शोध कार्य की रिपोर्टिंग भी करनी होगी, जो मासिक, तिमाही व सालाना आधार पर होगी।

  • मासिक प्रोग्रेस रिपोर्ट – नीति एवं योजना के एक्जिक्वेशन में आने वाली समस्याओं एवं योजनाओं के लिए लोगों का विचार या परिपेक्ष्य में वर्णन।
  • तिमाही प्रोग्रेस रिपोर्ट – इसकी समीक्षा सचिव नियोजन विभाग के द्वारा की जाएगी।
  • वार्षिक रिपोर्ट – इस रिपोर्ट में शोधार्थी द्वारा किये गए कार्यों का मूल्याङ्कन किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी योजना

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लाभ

  • UP CM Fellowship Yojana केवल शोधार्थी विद्यार्थीयो को ही दी जाएगी, निर्धारित चयन प्रक्रिया से अंतिम रूप से चयनित छात्र इस योजना का के विभिन्न लाभ के लिए पात्र होंगें।
  • शोधार्थी को 30000/- रूपये प्रति माह की फेलोशिप दी जाएगी, इसके लिए उन्हें अपने विभाग के लिए शोध कार्य कर करना होगा।
  • लाभार्थी को १००००/- का क्षेत्र में भ्रमण के लिए दिए जायेंगे, क्यूंकि इन शोधार्थियों को ब्लॉक स्तर के लिए चुना जायेगा, जो यहां पर अपने नए विचार व सरकारी योजना से संबधित पर्यवेक्षण का कार्य भी करेंगे।
  • इसके अलावा उन्हें टेबलेट के लिए एक 15000/- रूपये एकमुश्त राशि भी दी जाएगी।
  • योजना के शोधार्थी को ब्लॉक स्तर पर रहने की व्यस्था भी की जाएगी। इस प्रकार यह सरकार का एक अच्छा कार्यक्रम है। इससे सरकार के कार्यों में युवाओं की सहभागिता भी हो पायेगी।

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना की पात्रता मापदंड

  • आवेदक शोधार्थी के स्नातक में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए, अथवा स्नातकोत्तर या पीएचडी धारक होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पद कम्प्यूटर या आईडी का बेसिक जानकारी होना आवश्यक है।
  • आवेदक की आयु अधिकतम 40 वर्ष है, 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोग इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते है।
  • फेलोशिप का आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।

यूपी इंटर्नशिप स्कीम

सीएम फेलोशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • ग्रेजुएशन मार्क्स सर्टिफिकेट
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • ईमेल आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • कोई भी कंप्यूटर / आईटी प्रमाण पत्र।
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम हेतु आवेदन करने के इच्छुक है, तो आप नीच दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है।

  • फेलोशिप के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://cmfellowship.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आप सबसे पहले हिंदी / इंग्लिश में योजना से संबधित दिए गए दिशा निर्देश को पढ़ लें, इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक कर दें।
UP CM Fellowship Program
  • आपके सामने अब यूपी सीएम फेलोशिप का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा। फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियां जैसे नाम, पिता का नाम, लिंग, शैक्षिक योग्यता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता आदि को भर लें।
UP CM Fellowship Program
  • इसके बाद अपना फोटोग्राफ व हस्ताक्षर नमूना को अपलोड करना होगा।
  • अब आप फेलोशिप फॉर्म में सभी विवरण की जाँच कर लें व सबमिट बटन को दबा दें। इस प्रकार आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा।
  • अब आपका फॉर्म चयन समिति के पास जायेगा, यदि आपका आवेदन फॉर्म सही पाया जाता है, तो आपको आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना की चयन प्रक्रिया

  • उत्तर प्रदेश फेलोशिप योजना में चयन के लिए एक चयन प्रक्रिया बनाई है, उस चयन प्रक्रिया में जो पात्र पाया जायेगा, उसे इस फेलोशिप के लिए चयनित कर लिया जायेगा।
  • आवेदन को अपना ऑनलइन / ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय आपका इस योजना / प्रोग्राम से जुड़ने का क्या उदेश्य है, इसके संदर्भ में अपने विचार 500 शब्दों में लिखने होंगें, जिसे आपको अपलोड करना होगा।
  • आपके एकेडमिक, इंटरव्यू व अन्य सभी के अंको के आधार पर ही अंतिम चयन किया जायेगा, आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद संबधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों की समिति द्वारा इसका मूल्याङ्कन किया जायेगा।
  • आवेदक शोधार्थी छात्र की सभी पहलुओं की पात्रता की जाँच करने के बाद ही शोधार्थी को अंतिम रूप से चयनित किया जायेगा।

फेलोशिप चयन हेतु 50 ऑब्जेक्टिव स्कोरिंग

नीचे दिए विवरण में स्टेंडर्ड (मानकों) के आधार पर स्क्रीनिंग कमिटी से ऍप्लिकेंट (आवेदक) को ऑप्जेक्टिवे नंबर दिए जायेंगे। विवरण निम्न है –

क्रमपर्टिकुलरअधिकतम संख्या 
Aउच्चतम शैक्षिक योग्यता25 (अधिकतम अंक)
1स्नातक15
2स्नातकोत्तर20
3PhD (पूर्ण/थीसिस प्रस्तुत)25
Bअन्य विधिक मानदंड15 (अधिकतम अंक)
1प्रतिष्ठित संस्थान से डिग्री03
2प्रतिष्ठित राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों में प्रकाशित शोध कार्य/ लेख03
3राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संस्थानों एवं मंच द्वारा प्रदत्त पुरस्कार03
4संगठनों के साथ स्वयंसेवा03
5कोई अन्य विशिष्ट उपलब्धि03
Cप्रासंगिक कार्य अनुभव10
1 26 माह से 2 वर्ष05
2 वर्ष से अधिक
(पीएचडी डिग्री की अवधि के लिए काम का
अनुभव नहीं माना जाएगा)
05
कुल योग (A+B+C)50

FAQ : उत्तर प्रदेश फेलोशिप योजना से संबधित प्रश्न

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

फेलोशिप स्कीम यूपी के लिए आवेदक का स्नातक में न्यूनतम 60% अंक से पास होना आवश्यक है।

मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम में मासिक कितने रूपये फेलोशिप का प्रावधान किया गया है?

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप के लिए चयनित उम्मीदवार को 30000/- मासिक फेलोशिप दी जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!