यूपी कृषि उपकरण योजना 2024 | UP Krishi Yantra Subsidy Yojana Online Apply, Token Generate Process

UP Krishi Yantra Subsidy Yojana in Hindi 2024: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हितों व कुछ विशेष उदेश्यों जैसे किसानों की आय में वृद्धि करना, किसानों का जीवन स्तर अच्छा करना, फसल उत्पादन में वृद्धि आदि की पूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना की शुरुआत की है, इस योजना के माध्यम से किसानों को सरकार द्वारा कम मूल्य पर कृषि उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे है।

UP Krishi Yantra Subsidy Yojana
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से टोकन उपलब्ध करवाए जाते है, इन टोकन के माध्यम से किसानों को काफी कम मूल्य पर कृषि उपकरण उपलब्ध करवाए जाते है। इसके लिए आपको टोकन हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योजना से जुडी विस्तृत जानकारी के लिए कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

विषय सूची

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2024

उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण योजना पूरी तरह से किसानों के हितों में शुरू की गयी योजना है, इसके माध्यम से किसानों को खेती हेतु किसी भी उपकरण की खरीद हेतु सब्सिडी दी जाएगी। जिसका सीधा सीधा लाभ उनके कृषि / फसल उत्पादन पर पड़ेगा, पहले किसान खेती के सभी उपकरण खरीद नहीं पाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। किसानों को नाममात्र के मूल्य पर (लगभग 50% तक अनुदान) खेती के उपकरण प्राप्त हो जायेंगे। किसानों के जीवन स्तर व आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार आएगा। सरकार की इस योजना से किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा। उपकरण सब्सिडी योजना के माध्यम से दुरस्त सीमांत व पिछड़े वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल पायेगा।

उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान

कृषि उपकरण 2023-24 हेतु सब्सिडी बुकिंग शुरू इच्छुक किसान जल्दी करें आवेदन

उत्तर प्रदेश पारदर्शी किसान सेवा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर इच्छुक किसानों के लिए सब्सिडी बुकिंग के लिए 12 सितम्बर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आप इस लेख में दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते है।

krishi anudan yojana up

UP Krishi Upkaran Subsidy Yojana 2024 Overview

योजना का नामयूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना
किसने आरंभ कीउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा।
लाभार्थीयूपी के किसान
उद्देश्यसब्सिडी परकृषि उपकरण उपलब्ध करवाना।
आधिकारिक वेबसाइटupagriculture.com
आवेदन का मोड़ऑनलाइन

पीएम कृषि सिंचाई योजना

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना

उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण योजना के उद्देश्य

यूपी कृषि उपकरण इनपुट योजना का मुख्य उदेश्य किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाना है, इसके अलावा इस योजना को यदि पूरी प्लानिंग के साथ जमीनी स्तर पर उतारा जाय तो इस योजना से कहीं उदेश्यों की पूर्ति हो सकती है, इससे किसानों के जीवन स्तर में काफी सुधार आ सकता है, फसल की गुणवत्ता, किसानों को कम शारीरिक श्रम करना पड़ेगा। एवं सरकार का लम्बे समय से किसानों की आय दुगुना करने का सपना भी पूरा हो सकता है। किसानों को सब्सिडी पर उपकरण खरीद के लिए टोकन को जेनेरेट करना होगा।

योजना के लाभ व विशेषता

  • कृषि उपकरण इनपुट योजना किसानों को काफी कम दाम में उपकरण उपलब्ध करवाएगी, योजना के तहत कृषि उपकरण सब्सिडी लगभग 50 प्रतिशत तक दी जा सकती है। यूपी कृषि इनपुट योजना का लाभ लेने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से टोकन जारी किया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ पिछड़ा वर्ग, सीमांत व लघु किसानों को मिलेगा।
  • किसानों की आय में वृद्धि करने में काफी सहायक होगी, क्यूंकि किसान जब उपकरण के माध्यम से खेती करेगा, तो उनके समय की काफी बचत होगी। बचे हुए समय का उपयोग वह किसी अन्य कार्य में कर पाएंगे। जिससे उनकी फसल उत्पादन की क्षमता में वृद्धि होगी।
  • आय में वृद्धि होने से किसानों के जीवन स्तर में भी काफी सुधार आएगा, साथ ही प्रोडक्ट की गुणवत्ता में सुधार आएगा।

यूपी बीज अनुदान योजना

यूपी कृषि उपकरण खरीद पर सब्सिडी या अनुदान की राशि

क्र०सं०कृषि यंत्रअनुदान राशि (प्रतिशतता या अधिकतम राशि में से जो कम हो)
1.8 H.P. या उससे अधिक का पावर टिलरनिर्धारित मूल्य का 40% अथवा अधिकतम रू45000/- जो भी कम हो।
240 H.P. तक का ट्रैक्टरनिर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रू45000/- जो भी कम हो।
3सुगर केन कटर प्लांटर, रीपर,जीरोटिल सीड ड्रिल, बाइंडरनिर्धारित मूल्य का 40% अथवा अधिकतम रू20000/- जो भी कम हो।
4पावर थ्रेशरनिर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रू12000/- जो भी कम हो।
5.7.5 H.P. तक का पम्पसेटनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रू10000/- जो भी कम हो।
6विनोइंग फैन, चेफ कटर(मानवचालित)निर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रू2000/- जो भी कम हो।
7 .ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रूपए 25000 जो भी कम हो।
8.जीरोटिल सीडड्रिल ,सीडड्रिल ,मल्टी क्राफ्ट थ्रेशर रिज फरो प्लांटरनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रू15000/- जो भी कम हो।
9.पम्प सेटनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए10000 जो भी कम हो।
10.ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रू4000/- जो भी कम हो।
11.लेजर लैण्ड लेवलरनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए 50000 जो भी कम हो।
12.रोटावेटरनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रू30000/- जो भी कम हो।
13.फुट स्प्रेयर ,नैपसैक स्प्रेयर ,पावर स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए 3000 जो भी कम हो।
14.स्प्रिंकलर सेटनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रू75000/- जो भी कम हो।
बुन्देलखण्ड क्षेत्र को 90% का अनुदान।

कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु बुकिंग कैसे करें?

  • यूपी कृषि इनपुट उपकरण सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए आपको पारदर्शी किसान सेवा स्कीम यूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • मुख्य पृष्ठ (होम पेज) पर आने के बाद आप अनुदान पर कृषि यंत्रो / सोलर पम्प हेतु बुकिंग करे विकल्प पर क्लिक करें।
UP Krishi Yantra Subsidy Yojana
  • अनुदान पर कृषि यंत्रो / सोलर पम्प हेतु बुकिंग करे विकल्प पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • आपको यहां पर अब दो विकल्प मिलेंगे
    • पहला सोलर पंप से संबधित सब्सिडी के लिए।
    • दूसरा इनसीटू योजनाओं में सब्सिडी हेतु।
UP Krishi Yantra Subsidy Yojana
  • आपको यहां पर दूसरा विकल्प चुनना है। इस प्रकार एक बार फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद otp भेजें विकल्प पर क्लिक करना होगा।
UP Krishi Yantra Subsidy Yojana
  • आपको अब दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (पासवर्ड) प्राप्त होगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने कृषि यंत्र सब्सिडी हेतु आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिसे आपको सावधानी पूर्वक भर लेना है।
  • सभी आवश्यक विवरण भरने के बाद आपको अपना फॉर्म सबमिट कर देना है। इस प्रकार अब आपका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कम्प्लीट हो जायेगा।
  • अब आपका सब्सिडी प्री बुकिंग का आवेदन को स्वीकार करने के बाद आपको मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त हो जायेगा।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना (ग्रीन कार्ड / क्रेडिट कार्ड क्या है?)

यंत्र सब्सिडी यूपी हेतु टोकन कैसे जनरेट करें?

  • UP Krishi Yantra Subsidy Yojana हेतु टोकन जनरेट करने के लिए भी आपको पहले यूपी पारदर्शी किसान सेवा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके होम पेज पर आने के बाद आपको होम पेज पर
  • सबसे पहले आपको पारदर्शी किसान सेवा योजना, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको यंत्र/खेत तालाब पर अनुदान हेतु टोकन निकालें विकल्प पर क्लिक करें विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप एक बार फिर नए पेज पर आ जायेंगे, यहां पर आपको अपने जनपद व पंजीकरण नंबर को लिखना होगा, व सर्च (खोजे) विकल्प पर क्लिक कर दें।
UP Krishi Yantra Subsidy Yojana
  • इस प्रकार आपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर Krishi Yantra Subsidy Yojana का टोकन जेनेरेट हो जायेगा।

पीएम फसल बिमा योजना क्या है?

यूपी कृषि उपकरण योजना 2024 से संबधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मै उत्तर प्रदेश का किसान हूँ, में कृषि उपकरण सब्सिडी योजना का लाभ लेना चाहता हूँ, में जानना चाहता हूँ कि इस योजना के तहत अधिकतम कितने प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है?

कृषि इनपुट उपकरण योजना के तहत किसानों को 50% तक की अनुदान राशि दी जाती है।

मै कृषि उपकरण अनुदान योजना के लिए आवेदन करना चाहता हूँ, इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आपको सब्सिडी हेतु आवेदन करने के लिए यूपी पारदर्शी किसान सेवा योजना की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जाना होगा, इसके बाद आप आर्टिकल में दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते है।

उपकरण सब्सिडी योजना के माध्यम से हम कौन – कौन से उपकरण खरीद हेतु सब्सिडी का लाभ ले सकते है?

इस योजना के द्वारा आप पावर ट्रिलर, लेजर लैंड लेवलर, आलू की खुदाई वाली मशीन, मल्टी क्रॉप थ्रेशर, ट्रेक्टर माउन्ट स्पेयर, पावर चैफ कटर आदि।

क्या पारम्परिक खेती से आधुनिक खेती की ओर जाने से किसानों को लाभ हो सकता है?

हाँ, पारम्परिक खेती में काफी श्रम करना पड़ता था, सभी काम हमें स्वयं करने होते थे, लेकिन मशीनीकरण के होने से पहले जो काम कहीं दिनों तक भी नहीं हो पाते थे, उसे हम कुछ ही घंटों में कर सकते है। इससे किसानों के फसल उत्पादन में भी काफी असर पड़ेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon
error: Content is protected !!