उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2023 आवेदन प्रक्रिया

By Admin

Published On:

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के लिए उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना का शुभारंभ किया गया है। यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के लिए राज्य सरकार के साथ-साथ नागरिकों का भी समान योगदान रहेगा। इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य का भी विकास हो सकेगा। आज के इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना क्या है, इस योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले है। इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कृपया इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2023

मातृभूमि योजना की घोषणा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा गांवों में बुनियादी विकास के लिए 16 सितंबर 2021 को की गई थी। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का कार्य किया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री जी ने 6208 किलोमीटर लंबे 886 ग्रामीण मार्गो के निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया है। ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु इन मार्गों के निर्माण पर कुल 4130.27 करोड़ रुपए खर्च होगा।

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में राज्य के लोगों की भी बराबर की भागीदारी होगी। विकास कार्यों के लिए 50% राशि सरकार द्वारा वहन किया जाएगा और शेष 50% संबंधित व्यक्ति को देना होगा। परियोजना का नामकरण व्यक्ति या उनके परिवार के सदस्य के नाम पर किया जा सकेगा। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी, पुस्तकालय, व्यामशाला, सीसीटीवी लगवाने, सोलर लाइट लगाने, ओपन जिम, फायर सर्विस स्टेशन की स्थापना जैसी अन्य चीजों की स्थापना के लिए स्थानीय लोगों की भागीदारी हो सकती है।

Uttar Pradesh Matribhumi Yojana 2023 Overview

योजना का नामउत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 
किसने शुरू कियामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 
लाभार्थी यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक
उद्देश्यराज्य में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना 
राज्यउत्तर प्रदेश (UP) 
वर्ष2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटजल्द लांच की जाएगी

Twitter Link :-

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना का उद्देश्य 

सीएम योगी द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में होने वाले अवस्थापना के विभिन्न कार्यों में वहां के लोगों का भी योगदान होगा। साथ ही परियोजना का नाम व्यक्ति एवं उनके परिवार के सदस्य के नाम पर रखा जा सकेगा। इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य का भी विकास होगा।

यूपी गोपालक योजना

यूपी मातृभूमि योजना के लाभ व विशेषताएं

  • इस योजना का शुभारंभ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से गांवों के विकास कार्यों में नागरिकों का भी सहयोग होगा।
  • इस योजना के तहत परियोजना पर होने वाले खर्चे का 50% सरकार द्वारा एवं 50% संबंधित व्यक्ति द्वारा वहन किया जाएगा।
  • परियोजना का नाम व्यक्ति या उनके परिवारजन के नाम पर रखा जाएगा। इससे संबंधित व्यक्ति परियोजना में होने वाले खर्चे का 50 प्रतिशत खर्च करके पूरा श्रेय प्राप्त कर सकता है।
  • मातृभूमि योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार ने 6208 किलोमीटर लंबे 886 ग्रामीण मार्गों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है।
  • इन मार्गों के निर्माण पर 4130.27 करोड़ रुपए खर्च आएगा।
  • यूपी मातृभूमि योजना के अंर्तगत ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ सेंटर, आंगनबाड़ी, पुस्तकालय, ओपन जिम, व्यामशाला, पशु नस्ल सुधार केंद्र, सीसीटीवी लगवाने, सोलर लाइट एवं फायर सर्विस स्टेशन आदि की स्थापना में स्थानीय लोगों की भागीदारी होगी।
  • मातृभूमि योजना को शुरू करने की घोषणा 16 सितंबर 2021 को की गई थी।

Uttar Pradesh Matribhumi Yojana के लिए पात्रता

  • उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ही इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र माने जाएंगे।
  • उम्मीदवार के पास सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होना चाहिए।

UP मातृभूमि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2023 में आवेदन करने की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश के ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें अभी कुछ समय इंतजार करना होगा। क्योंकि सरकार द्वारा अभी केवल इस योजना की घोषणा की गई है। अभी इस योजना से संबंधित कोई आवेदन प्रक्रिया या अधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं की गई है। राज्य सरकार द्वारा जैसे ही इस योजना से संबंधित कोई जानकारी सार्वजनिक की जाएगी, हम आपको इस लेख के माध्यम से सूचित कर देंगे। इसलिए कृपया आप हमारे इस लेख से जुड़े रहे।

Conclusion – निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2023 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की है। उम्मीद करते हूँ की यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा और आप इसे अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर करेंगे। यदि आपके कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। धन्यवाद !

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना से संबंधित कुछ प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 1. यूपी मातृभूमि योजना की घोषणा कब की गई?

उत्तर. Uttar Pradesh मातृभूमि योजना की घोषणा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 16 सितंबर 2021 को की गई थी।

प्रश्न 2. इस योजना के तहत विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा कितनी राशि दी जाएगी?

उत्तर. मातृभूमि योजना के तहत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए 50% राशि दी जाएगी और 50% राशि संबंधित व्यक्ति को देना होगा।

प्रश्न 3. मातृभूमि योजना के लिए ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

उत्तर. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मातृभूमि योजना के लिए अभी कोई ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च नहीं किया गया है। इससे संबंधित जैसे ही कोई जानकारी सार्वजनिक की जाती है, हम आपको इस लेख में अपडेट करके बता देगें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Related Post

Leave a Comment

error: Content is protected !!