Uttar Pradesh Parivar Register Nakal | परिवार रजिस्टर की नकल कुटुम्ब रजिस्टर नकल: परिवार रजिस्टर एक ऐसा दस्तावेज है, जिसमे हमारे परिवार के सभी सदस्यों के नाम दर्ज होते है। इसकी आवश्यकता हमें कहीं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, बैंक से किसी मृतक का पैसा निकलने या किसी अन्य कार्य के लिए भी पढ़ सकती है। पहले हमें जब इसकी आवश्यकता पड़ती थी, तब हमें तहसील / ब्लॉक आदि के कहीं चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब आप इसे ऑनलाइन अपने घर बैठे आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
राज्य सरकार द्वारा विभिन्न दस्तावेजों को ऑनलाइन बनवाने व उन्हें डाउनलोड करने के लिए एक अलग पोर्टल यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की शुरुआत की है। आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिवार रजिस्टर अथवा कुटुंब रजिस्टर की नकल ऑनलाइन निकाल सकते है। यह आपके लिए एक आवश्यक दस्तावेज है। इसीलिए इसे ऑनलाइन अपने घर बैठे देखने की प्रक्रिया जरूर जान लेनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल 2024
परिवार व कुटुंब रजिस्टर वह दस्तावेज है जिसमें परिवार के सभी सदस्यों के नाम लिखे रहते है। परिवार में जब भी किसी का जन्म होता है, या मृत्यु होती है, तो इसकी जानकारी परिवार रजिस्टर में अपडेट कर दी जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको परिवार रजिस्टर की नक़ल की आवश्यकता पढ़ सकती है। इसके द्वारा किसी भी परिवार के सदस्यों की पहचान का सत्यापन किया जाता है।
यदि परिवार के किसी भी सदस्य की जानकारी उत्तर प्रदेश नागरिक रजिस्टर में दर्ज नहीं है, तो उन्हें अपना नाम परिवार कुटुंब रजिस्टर में अवश्य दर्ज करवा लेना चाहिए। क्यूंकि ऐसा नहीं करने पर आप राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित रह सकते है। इस लेख में उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर के बारे में बताया गया है, जैसे इसकी अवश्यकता क्या है?, लाभ, जरूरी दस्तावेज, पात्रता और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आदि। इसीलिए कृपया इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
यूपी परिवार रजिस्टर 2024 संक्षिप्त विवरण
आर्टिकल नाम | यूपी परिवार रजिस्टर नकल |
संबधित राज्य | उत्तर प्रदेश |
योजना के लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के नागरिक |
संबधित विभाग | यूपी पंचायती राज विभाग |
मोड़ | ऑनलाइन |
चार्जेज | ₹10/- |
ऑफिसियल वेबसाइट | edistrict.up.gov.in |
परिवार रजिस्टर के लाभ
- परिवार रजिस्टर का उपयोग बहुत तरह के प्रमाण पत्र बनवाने में होता है।
- उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए कॉलेज और स्कूलों में छात्रवृत्ति लेने के लिए परिवार रजिस्टर आवश्यक है।
- उत्तर प्रदेश की सभी सरकारी योजनाओं और नौकरियों के लिए राज्य के नागरिकों के लिए परिवार रजिस्टर आवश्यक है।
- आय प्रमाण पत्र बनवाने एवं पेंशन का लाभ लेने के लिए परिवार रजिस्टर अति आवश्यक है।
- उत्तर प्रदेश के सभी नागरिक परिवार रजिस्टर के माध्यम से किसी भी प्रकार के सरकारी कागजात बनवा सकते हैं।
- उत्तर प्रदेश के मूल निवासी ही उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता
उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी ही उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए के आवेदक के पास नीचे बताए गए सभी दस्तावेज होना आवश्यक है।
- आधार कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Uttar Pradesh Parivar Register Nakal Online Apply 2024
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल को ऑनलाइन आवेदन की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया बताई गयी है, आप इसका अनुसरण (फॉलो) करके परिवार रजिस्टर के लिए आवेदन कर सकते है।
स्टेप 1 – परिवार रजिस्टर की नक़ल निकालने के लिए आपको सबसे पहले ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2 – आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आप सिटिजन लॉगिन (ई-साथी) विकल्प पर क्लिक करें। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
स्टेप 3 – नए पेज पर आप नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण? विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन पंजीकरण का फॉर्म ओपन हो जायेगा।
स्टेप 4 – आपके सामने अब उपयोगकर्ता पंजीकरण फॉर्म ओपन हो गया है, आप यहां पर पूछी गयी सभी जानकारियां जैसे लॉगइन आईडी (जिससे आप लॉगिन करेंगे), आवेदक का नाम, जन्म तिथि, निवास पता, जिला, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड आदि, आवेदक को सही – सही भर लें।
इसके बाद कैप्चा कोड भरकर सुरक्षित करें विकल्प पर क्लिक कर दें। इस प्रकार आपके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। यहां पर आपको ईमेल / मोबाइल से पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा। इस प्रकार अब आपको पासवर्ड व यूजर आईडी (जिसे आपने फॉर्म भरते समय चुना है) मिल गयी है, जो आपको आगे फॉर्म आवेदन के लिए काम आएगी।
स्टेप 5 – रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आपको यूजर आईडी व पासवर्ड मिल चूका है। अब आप एक बार फिर ई साथी के लॉगिन पेज पर आ जाएँ। यहां पर अपनी user id व password से लॉगिन कर लें।
स्टेप 6 – लॉगिन करने के बाद आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) भेजा जायेगा, आप उसे सत्यापित कर लें। इसके बाद आपको यहां पर नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जायेगा। अब आप यहां पर अपना एक नया पासवर्ड बना लें। इसके बाद आप एक बार फिर से नए पासवर्ड के साथ लॉगिन कर लें।
स्टेप 7 – इसके बाद आपको यहां पर यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास अपलोड होने वाले दस्तावेज जिसका साइज 100kb से अधिक नहीं होना चाहिए एवं फोटोग्राफ जिसका साइज 50kb से अधिक नहीं होना चाहिए।
स्टेप 8 – अब आप परिवार रजिस्टर / कुटुंब रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें, यहां पर आप आवेदन की सभी औपचाकृता को पूरा भरकर व इसके बाद आवश्यक दस्तावेज व फोटोग्राफ को अपलोड करें।
स्टेप 9 – फॉर्म भरने व दस्तावेज अपलोड करने के बाद अब आपको आवेदन शुल्क जमा करने का विकल्प आएगा, आप इसे ऑनलाइन जमा कर सकते है। इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
इस प्रकार आप उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नक़ल के लिए आवेदन कर सकते है।
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर डाउनलोड करें।
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर की कॉपी डाउनलोड करने के लिए आपको पहले यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद आप निम्न स्टेप्स का अनुसरण करें।
- लॉग इन करने के बाद “आवेदन करें” का एक ऑप्शन दिखेगा जहां पर क्लिक करने के बाद आवेदक को सेवा का चुनाव करना होगा।
- आवेदक द्वारा “कुटुंब रजिस्टर नकल” का चुनाव करने के बाद अगले क्रम में कुटुंब रजिस्टर नकल के आवेदन पर क्लिक करने से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का ऑप्शन खुल जाएगा।
- आवेदक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक सही सही भरे एवं सभी दस्तावेजों को अपलोड करें। सबमिट करें पर क्लिक करने से पहले आवेदक अपने द्वारा दी गई सभी जानकारियों को दोबारा से जांच लें।
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर के उपयोग
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर का उपयोग राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली कहीं सेवाओं व योजनाओं, सरकारी कागजात बनवाने में, परिवार के प्रत्येक व्यक्ति की आय निर्धारित करने में, ऑनलाइन घर बैठे परिवार रजिस्टर की कॉपी प्राप्त करने में, पेंशन योजना, बैंक से मृतक का पैसा निकलने (मृतक दावा) आदि के लिए इसकी आवश्यकता पढ़ती है। इन दस्तावेजों के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मिलने से इसक कार्य में काफी पारदर्शिता आयी है।
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर से संबधित सभी बिंदुओं पर बात की है, उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल काफी उपयोगी रहा होगा। यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी उपयोगी लगी है, तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।
FAQ: परिवार रजिस्टर से संबधित प्रश्न
प्रश्न 1 – उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर क्या है?
उत्तर – परिवार रजिस्टर एक आधिकारिक दस्तावेज है, जिसमें सभी परिवारों के सदस्यों के नाम दर्ज होते है।
प्रश्न 2 – क्या में परिवार रजिस्टर को ऑनलाइन बनवा सकता हूँ?
उत्तर – हाँ, आप उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर के लिए ऑनलाइन बनवा सकते है। इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश ई – डिस्ट्रिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
प्रश्न 3 – उत्तर प्रदेश रजिस्टर के उदेश्य व फायदे क्या है?
उत्तर – सरकार द्वारा लोगों को दी जाने वाली सेवाओं को उन तक आसानी से पहुंचाने के लिए डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया में तेजी ला रही है। यही कारण है कि सरकार अपनी सेवाओं को तेजी से डिजिटल प्लेटफार्म पर ले जा रही हैं। इससे लोगों को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि उन्हें अब ग्राम पंचायत, तहसील, नगर पालिका के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है।