मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2024 | Mukhyamantri Solar Swarojgar Yojana Uttarakhand रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Uttarakhand Mukhyamantri Solar Swarojgar Yojana : उत्तराखंड सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं, प्रवासी मजदूरों, किसानों आदि को स्वरोजगार दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की शुरुआत की है। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के अंतर्गत राज्य के युवा बेरोजगार व प्रवासी मजदुर आदि जमीन को लीज पर लेकर वहां पर सोलर प्लांट स्थापित कर पाएंगे। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के माध्यम से राज्य में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें।

Mukhyamantri Solar Swarojgar Yojana

इस आर्टिकल में हमने उत्तराखंड मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना के बारे में बताया है, जैसे – मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा योजना 2022 क्या है?, इसके लाभ, उदेश्य, पात्रता आदि क्या है आदि। कृपया मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा योजना से संबधित जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

Mukhyamantri solar swarojgar yojana 2024

मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा योजना के उत्तराखंड तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा शुरू की गयी थी। इस योजना के माध्यम से बंजर जमीन को लीज पर लेकर 25 किलोवाट तक के सोलर संयंत्र लगवाए जायेंगें, इससे राज्य के बेरोजगार के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से दस हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य के इच्छुक बेरोजगार युवकों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद पात्र आवेदकों को इस योजना के लिए चयनित किया जायेगा।

Join Our WhatsApp Group!

उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना

Uttarkhand Saur Swarojgar Yojana 2024 Overview

योजना / आर्टिकल का नाममुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना
किसने शुरू कीउत्तराखंड सरकार।
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवक, प्रवासी, प्रवासी मजदुर।
उद्देश्यबेरोजगर युवकों को रोजगार देना।
आधिकारिक वेबसाइटhttps://msy.uk.gov.in/

सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा सावर ऊर्जा स्वरोजगार योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है, क्यूंकि आज देश में बेरोजगारी की दर काफी तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में इस तरह की योजनाएं बेरोजगारी की दर को कम करने में काफी मदद करेगी। राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार के क्षेत्र में कहीं कदम उठाये जा रहे है। हमारे देश की आबादी बहुत ज्यादा है, ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध करवाना संभव नहीं है। सरकार व निजी कंपनियों को बड़े पैमाने पर इस तरह की योजनाओं को लाने से बेरोजगारी की दर कम की जा सकती है।

सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना से भूमि स्वामी को लीज का पैसा मिलेगा, जबकि वहां पर सोलर प्लांट लगाने वाले युवा बिजली विक्रय से होने वाली कमाई से रोजगार उपलब्ध होगा।

Mukhyamantri Saur Swarojgar Scheme के मुख्य बिंदु

  • इस योजना को राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में शुरू की गयी थी, क्यूंकि उस समय बहुत बड़ी संख्या में मजदूरों ने पलायन किया था, जिससे वह बेरोजगार हो गए थे।
  • इसके अलावा छोटे – छोटे किसानों व राज्य के अन्य बेरोजगार युवा जिनके पास आय का कोई साधन नहीं है, उन्हें रोजगार के अच्छे अवसर मिल पाएं है।
  • इस योजना के तहत बंजर (जो कृषि योग्य नहीं है) भूमि को लीज पर लिया जायेगा, वहां पर सोलर प्लांट स्थापित किये जायेंगे। सोलर संयंत्र से उत्पादित बिजली को उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड को बेचा जायेगा।
  • एक सरकारी अनुमान के अनुसार इसके 25 किलोवाट के संयंत्र लगवाने के लिए लगभग दस लाख रूपये खर्च किये जायेंगें।

उत्तराखंड सौर स्वरोजगार हेतु ऋण

  • इस योजना को स्थापित के लिए होने वाले खर्च का 30% आवेदक को मार्जिन मनी के रूप में स्वयं से देनी होगी, जबकि शेष 70 प्रतिशत राशि का बैंक ऋण राज्य एवं जिला सहकारी बैंकों से 8% की ब्याज दर पर ले पाएंगे।
  • योजना के तहत स्थापित होने वाले प्लांट के लिए बैंकों के माध्यम से 15 वर्ष के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा।
  • इस प्रकार यदि आपके पास 1.5 लाख से 2.5 लाख रूपये तक पूंजी लगाने के लिए है, तो आप इस योजना के तहत सोलर प्लांट लगा सकते है, इस प्रकार आप इस व्यवसाय से अच्छा मुनाफा पा सकते है।
  • मार्जिन मनी मैदानी जिलों के लिए ३० प्रतिशत जबकि पर्वतीय जिलों के लिए मात्र 25% ही देना होगा।

Mukhyamantri Saur Urja Swarozgar Yojana के लाभ

  • मुख्यमंत्री सोलर योजना के माध्यम से उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओ, मजदूरों एवं किसानो को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें।
  • इस योजना के माध्यम से ऐसे किसानों को भी लाभ होगा जिनके पास बंजर जमीन है, जहां पर फसल का उत्पादन नहीं किया जा सकता है। वह अपनी जमीन को सोलर प्लांट लगाने के लिए लीज पर दे पाएंगे, जिससे उनकी परिवार चलाने के लिए अच्छी इनकम हो जाएगी।
  • राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सोलर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के तहत कुल दस हजार से अधिक बेरोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।
  • राज्य के युवाओं को मात्र 30% मार्जिन मनी स्वयं से लगनी होगी, शेष MSMS स्कीम के तहत राज्य एवं जिला सहकारी बैंकों से ऋण ले पाएंगे।
  • इसके तहत 25 किलोवाट का एक प्लांट स्थापित करने के लिए कुल 10 लाख रूपये खर्च आने का अनुमान है। इसके लिए लगभग प्रति किलोवाट 40 हजार रूपये का खर्च आएगा।
  • न्यूनतम 25 किलोवाट के प्लांट से पुरे सालभर में लगभग 38 हजार बिजली यूनिट उत्पादन होने का अनुमान है।

सीएम सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के लिए पात्रता

  • योजना का लाभ केवल के स्थायी निवासी लोग ही ले सकते है। राज्य से बाहर के लोग इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।
  • इस योजना के लिए राज्य के बेरोजगार युवक, प्रवासी मजदूर एवं किसान आदि ही आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष की होना आवश्यक है।
  • इस योजना के लिए हालाँकि पढ़े लिखे होने के लिए कोई शर्त नहीं है, लेकिन फिर भी यदि आप अच्छे पढ़ें लिखे युवा है, तो आप इसका अपने व्यवसाय में लाभ ले सकते है।
  • किसी भी व्यक्ति को इस योजना का लाभ केवल एक बार ही दिया जा सकता है।

Saur Swarojgar Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड व मतदाता पहचान पत्र)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना हेतु रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

उत्तराखंड सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हमने नीचे आसान स्टेप्स में बताई है। आप इसका अनुसरण करके आसानी से अपना आवेदन जमा कर सकते है।

  • सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन हेतु आपको पहले उत्तराखंड स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://msy.uk.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके होम पेज पर आने के बाद आपको मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना (MSSY) विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप उत्तराखंड स्वरोजगार योजना के सौर ऊर्जा स्वरोजगार स्कीम में आ गए है, यहाँ पर अब आपको पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
Mukhyamantri Solar Swarojgar Yojana 1
  • आप यहां पर पंजीकरण करें विकल्प पर क्लिक करें।
Mukhyamantri Solar Swarojgar Yojana registration
  • अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जायेगा, यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर व अपना कोई नया पासवर्ड, पुनः पासवर्ड, नाम, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पता जिला, स्थान व पिन कोड भरें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर पंजीकरण करें बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार अब आपके मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर रेगिस्ट्रशन नंबर प्राप्त हो जायेगा, यानि आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
  • आपको आवेदन हेतु होम पेज पर जाकर आवेदन करें, विकल्प को चुनना होगा।

मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना हेतु आवेदन कैसे करें?

  • यदि आपने उत्तरखंड स्वरोजगार योजना पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा लिया है, तो अब आपको एक बार फिर से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना विकल्प पर क्लिक करें। अब आप मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना वेबसाइट के डेशबोर्ड में आ जायेंगें।
  • यहां पर आप आवेदन के लिए यहां क्लिक करें विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपने रेजिस्टर्ड ईमेल आईडी व पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। लॉगिन के लिए आप अपनी ईमेल आईडी (जो रजिस्ट्रेशन के लिए दी है) व पासवर्ड दर्ज करें, इसके बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Mukhyamantri Solar Swarojgar Yojana online apply
  • अब आप उत्तराखंड मुख्यमंत्री सोलर ऊर्जा स्वरोजगार स्कीम के लॉगिन डेशबोर्ड में आ जायेंगें, यहाँ पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा, इसमें आपसे लगभग सभी जानकारियां जैसे – नाम, पिता का नाम, पता, एवं जहां पर प्लांट स्थापित करेंगे वहां का पूरा विवरण आदि भरा जायेगा।
  • सभी विवरण को भरने के बाद कॅप्टचा कोड भरकर सबमिट कर दें। इस प्रकार चीफ मिनिस्टर सौर एनर्जी सेल्फ एम्प्लॉयमेंट स्कीम उत्तराखंड के लिए आपका आवेदन फॉर्म सबमिट हो जायेगा।

Mukhyamantri Saur Swarojgar के लिए विभाग व बैंक लॉगिन कैसे करें?

  • पहले सीएम सौर स्वरोजगार की आधिकारिक वेबसाइट पर आएं।
  • होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन वाले विकल्प पर कर्सर लेकर जाएँ, इसके बाद आपके सामने कहीं विकल्पों की लिस्ट दिखाई देगी।
  • इन विकल्पों में से आपको विभाग / बैंक लॉगिन विकल्प पर क्लिक करना है।
Mukhyamantri Solar Swarojgar Yojana department bank login
  • इसके बाद आप लॉगिन पेज पर आ जायेंगे, अब आप अपनी ईमेल आईडी व पासवर्ड दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड भरें, व लॉग इन करें विकल्प पर क्लिक करें।

FAQ : उत्तराँचल मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार स्कीम

प्रश्न 1 – मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार स्कीम के लिए मार्जिन मनी कितने प्रतिशत देनी होगी?

उत्तर – सौर स्वरोजगार स्कीम के लिए मार्जिन मनी 30% देनी होगी, जबकि पर्वतीय क्षेत्र के लिए केवल 25% मार्जिन मनी देनी होगी।

प्रश्न 2 – सौर ऊर्जा स्वरोजगार के तहत इनस्टॉल होने वाले सोलर प्लांट के लिए अनुमानित खर्च कितना आएगा?

उत्तर – राज्य सरकार अनुमान के अनुसार उत्तराखंड सौर ऊर्जा स्वरोजगार स्कीम के तहत 25 किलोवाट का प्लांट इनस्टॉल करने के लिए 10 लाख रूपये का खर्च आएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!