उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल 2024 | Uttarakhand Parivar Register Nakal के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Uttarakhand Parivar Register Nakal 2024: दोस्तों आपने परिवार रजिस्टर नकल के बारे में अक्सर सुना होगा। आप जब किसी भी सरकारी योजना के लिए आवेदन करते है, तो उसके लिए लगने वाले दस्तावेजों में परिवार रजिस्टर की नकल की आवश्यकता अक्सर पड़ती है। परिवार रजिस्टर में हमारे परिवार के सभी सदस्यों के नाम दर्ज होते है, इसे हम ऑफलाइन कार्यालय जाकर या ऑनलाइन ई – डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी निकाल सकते है।

Uttarakhand Parivar Register Nakal apni sarkar new application
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल में हम उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल के बारे में जानेंगें, जैसे परिवार रजिस्टर नक़ल क्या है, परिवार रजिस्टर नकल को हम कैसे निकलवा सकते है, परिवार रजिस्टर नकल को निकालने के लिए किन – किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, आप इसे कहां निकलवा सकते है आदि, इसीलिए कृपया आर्टिकल को अवश्य पूरा पढ़ें।

विषय सूची

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में सभी परिवारों के सदस्यों के नाम दर्ज होते है। इस रजिस्टर में समय समय पर नाम परिवर्तित होते रहते है, इस रजिस्टर को ऑनलाइन बनाया गया है। इस रजिस्टर की मदद से यह पता चलता है कि किस परिवार में कितने सदस्य है। यह रजिस्टर समय समय पर अपडेट भी किया जाता है, जैसे परिवार में नए बच्चे का जन्म होना, नवविवाहिता के आने पर संख्या बढ़ जाती है, इसी प्रकार परिवार से किसी लड़की की शादी होने पर, बुजुर्ग या किसी अन्य की मृत्यु होने पर संख्या कम हो जाती है। यह जानकारी एक निश्चित समय अंतराल पर अपडेट की जाती है। इस प्रकार परिवार रजिस्टर हमारे लिए एक आवश्यक दस्तावेज है।

Uttarakhand Parivar Register Nakal संक्षिप्त विवरण

आर्टिकल का नामपरिवार रजिस्टर नकल उत्तराखंड़
राज्यउत्तराखंड
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पोर्टल का नामअपनी सरकार पोर्टल उत्तराखंड
लाभार्थीउत्तराखंड के नागरिक
उद्देश्यपरिवार रजिस्टर नकल के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना।
आधिकारिक वेबसाइटhttps://eservices.uk.gov.in/

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल बनवाने के उद्देश्य व लाभ

परिवार रजिस्टर बनवाने से सरकार द्वारा लांच की जाने वाली किसी भी योजना के लिए किसी भी परिवार के सदस्यों की आधिकारिक जानकारी जुटा पाना आसान होता है। क्यूंकि इस रजिस्टर में परिवार के सभी सदस्यों के नाम होते है।

  • परिवार रजिस्टर की नकल कहीं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
  • परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध होने के कारण आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, आप अपने घर बैठे इस दस्तावेज को कंप्यूटर या लैपटॉप से प्राप्त कर सकते है।
  • यह एक आधिकारिक दस्तावेज है, जहां से परिवार के सदस्यों का ब्यौरा दिया जा सकता है।
  • इस दस्तावेज के माध्यम से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उनके बैंक का पैसा निकाला जा सकता है।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में उपलब्ध डेटा

  • परिवार मुखिया का नाम
  • सभी सदस्यों व उनके पिता / पति का नाम
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • आयु
  • जिला
  • तहसील
  • ब्लॉक
  • ग्राम पंचायत नाम
  • मकान नंबर
  • पूरा पता

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऐसे निकालें

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन निकालने के लिए आपको उत्तराखंड अपनी सरकार पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है, इसे निकालने के स्टेप बाई स्टेप विस्तृत प्रक्रिया नीचे दी गयी है।

Uttarakhand Parivar Register Nakal apni sarkar new application
  • इसके बाद आप उत्तराखंड अपुनि सरकार पोर्टल के होम पेज पर आ जायेंगें। यहां पर आप अब व्यक्तिगत लॉगिन विकल्प को चुनें।
Uttarakhand Parivar Register Nakal apni sarkar new application
Uttarakhand Parivar Register Nakal apni sarkar new application
  • अब आप इसके डेशबोर्ड पर आ जायेंगे, यहां पर आप Request New Application विकल्प पर क्लिक करें।
Uttarakhand Parivar Register Nakal apni sarkar new application
  • इसके बाद आप संबधित विभाग, सेवा के प्रकार व सेवा (परिवार रजिस्टर नक़ल) विकल्प को चुने।
Uttarakhand Parivar Register Nakal apni sarkar new application
  • अगले पेज पर अपनी फोटो व सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। {नोट आपको फोटो का साइज 40 kb से अधिक का नहीं होना चाहिए।}
Uttarakhand Parivar Register Nakal apni sarkar new application
  • अगले चरण में आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना है, इसके बाद आपको pay and submit बटन को दबा देना है।
Uttarakhand Parivar Register Nakal apni sarkar new application
  • इस प्रकार आपका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट हो जायेगा। आपको यहना पर एक रिफरेन्स नंबर मिल जायेगा। इसके माध्यम से आप बाद में अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर पाएंगे।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें।

यदि आपने परिवार रजिस्टर नकल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लिया है, तो आप इसका स्टेटस चेक कर सकते है, कि आपके परिवार रजिस्टर की नक़ल तैयार हुई है, या नहीं। इसके लिए आप नीच दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले ई-सेवाएं पोर्टल उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहां पर आप आवेदन की स्थिति जानें विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नया वेब पेज ओपन हो जायेगा, यहां पर अपना आवेदन सन्दर्भ संख्या दर्ज करें।
  • इसके बाद Search बटन पर क्लिक करें, आपके सामने आपके आवेदन का स्टेटस दिखाई देगा।

Uttarakhand Parivar Register Nakal से सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न 1 – उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर – परिवार रजिस्टर उत्तराखंड के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://eservices.uk.gov.in/ है। पहले यह प्रमाण पत्र ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल उत्तराखंड पर उपलब्ध थे, लेकिन अब आप परिवार रजिस्टर सहित विभिन्न दस्तावेजों को अपनी सरकार पोर्टल पर ऑनलाइन बनवा सकते है।

प्रश्न 2 – उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में कौन-कौन सी जानकारियां दी रहती है?

उत्तर – परिवार रजिस्टर में परिवार के सदस्यों की लगभग सभी जानकारियां उपलब्ध रहती है, जैसे – मुखिया का नाम, परिवार के सभी सदस्यों के नाम, उनकी जन्म तिथि, आयु, लिंग, ग्राम, ग्राम पंचायत, ब्लॉक, तहसील, जाति, जिला, वर्तंमान स्थिति, व्यवसाय, मकान संख्या आदि।

प्रश्न 3 -मुझे परिवार रजिस्टर नकल की आवश्यकता है, क्या में इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता हूँ?

उत्तर – हाँ, आप उत्तराखंड ई-सेवा पोर्टल (अपनी सरकार) पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

प्रश्न 4 – परिवार रजिस्टर नकल उत्तराखंड की आवश्यकता क्यों पड़ती है?

उत्तर – परिवार रजिस्टर नकल एक वह आधिकारिक दस्तावेज है, जिसमे किसी भी परिवार के सभी सदस्यों का आधिकारिक आंकड़े दर्ज किये रहते है। इसकी आवश्यकता हमें अक्सर सरकारी योजना का लाभ लेने व बैंक से मृतक के पैसा निकालने आदि के लिए किया जाता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon
error: Content is protected !!