Uttar Pradesh Internship Scheme: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 9 फरवरी 2020 को श्रम और रोजगार विनिमय विभाग (Department of Labour and Employment Regulations) द्वारा गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित एक रोजगार मेले में यूपी इंटर्नशिप स्कीम को शुरू करने की घोषणा की गई। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन करने वाले युवाओं को सरकार द्वारा विभिन्न तकनीकी संस्थानों एवं उद्योगों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यूपी इंटर्नशिप स्कीम 2023 (राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण) के माध्यम से इंटर्नशिप करने वाले सभी युवाओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक माह 2500 रुपए की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
यदि आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के एक बेरोजगार शिक्षित युवा है और इस योजना का लाभ उठाकर रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं, तो आगे इस आर्टिकल में हम आपको UP Internship Scheme से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे यूपी इंटर्नशिप योजना का लाभ ले सकते हैं साथ ही हम आपको इससे जुड़ी अन्य जानकारी जैसे यूपी इंटर्नशिप योजना क्या है, इस योजना के लाभ, इसका उद्देश्य, इस योजना के लिए निर्धारित की गई पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया आदि के बारे में भी बताने वाले है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कृपया आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
यूपी इंटर्नशिप स्कीम 2023
UP Internship Scheme को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। यूपी इंटर्नशिप योजना को राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना भी कहा जाता है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को 6 माह या 1 साल की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी। ट्रेनिंग करने वाले युवाओं को सरकार द्वारा ₹2500 की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिनमें 1500 रुपए केंद्र सरकार द्वारा एवं ₹1000 राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन करने वाले सभी छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
इस योजना के माध्यम से इंटर्नशिप (ट्रेनिंग) के खत्म होने के बाद पास होने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा रोजगार भी प्रदान किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नौजवानों के लिए उठाया गया यह एक महत्वपूर्ण कदम है। जिससे राज्य में बेरोजगार युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के साथ-साथ उन्हें रोजगार भी प्राप्त होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि राज्य की सुरक्षा में लड़कियों को भी अपना योगदान देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य के पुलिस विभाग में 20% लड़कियों को अनिवार्य रूप से भर्ती कराया जाएगा।
Uttar Pradesh Internship Scheme 2023 Overview
योजना का नाम | यूपी इंटर्नशिप स्कीम |
किसने शुरू किया | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने |
लाभार्थी | यूपी के 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन करने वाले छात्र-छात्राएं |
उद्देश्य | राज्य के बेरोजगार युवा नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना |
वित्तीय सहायता राशि | 2500 रूपये प्रतिमाह ट्रेनिंग पूरी करने तक |
राज्य | उत्तर प्रदेश (UP) |
वर्ष | 2023 |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | sewayojan.up.nic.in |
उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप स्कीम का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP Internship Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को ट्रेनिंग / प्रशिक्षण दिया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान भी उन्हें प्रत्येक माह 2500 रुपए की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी। और जब वह अपनी ट्रेनिंग पूरी कर लेंगे तो पास होने वाले छात्र-छात्राओं को उनके कौशल के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी प्रदान की जाएगी। नौकरी का इंतजाम सरकार करेगी। इस योजना के माध्यम से राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार प्राप्त होगा। जिससे वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन पाएंगे।
UP Internship Scheme के लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
- इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को प्रत्येक महीने 2500 रुपए की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
- यह सहायता राशि प्राप्त करने के लिए युवाओं को 6 माह या 1 साल की ट्रेनिंग करनी होगी।
- ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) समाप्त होने के पश्चात पास होने वाले युवाओं के लिए नौकरी की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी।
- यूपी इंटर्नशिप स्कीम के माध्यम से युवाओं को विभिन्न तकनीकी संस्थानों और उद्योगों से जोड़ा जाएगा।
- दसवीं, 12वीं और ग्रेजुएशन करने वाले सभी छात्र-छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- सरकार द्वारा इस योजना का लाभ 5 लाख से अधिक छात्र छात्राओं को प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के पुलिस विभाग में राज्य की 20% लड़कियों को अनिवार्य रूप से भर्ती कराया जाएगा।
- उत्तर प्रदेश राज्य के प्रत्येक तहसील में एक आईटीआई और कौशल विकास केंद्र भी खोले जाएंगे जो युवाओं को कौशल विकास के लिए एक मंच प्रदान करेगा।
- इस योजना के माध्यम से राज्य में बेरोजगारी की दर कम होगी और अधिक से अधिक शिक्षित युवाओं को रोजगार की प्राप्ति होगी।
- इस योजना का लाभ उठाकर राज्य के नौजवान आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए इच्छुक लाभार्थियों को सबसे पहले नीचे दी गई पात्रताओं को पूरा करना होगा तभी वह इंटर्नशिप स्कीम में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवास होना चाहिए।
- केवल 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन करने वाले छात्र ही इस योजना के लिए पात्र होगें।
- यदि आवेदक पहले से किसी रोजगार से जुड़ा है, तो वह इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे।
- केवल बेरोजगार युवा ही इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
यूपी इंटर्नशिप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
यूपी इंटर्नशिप स्कीम 2023 के लिए आवेदन कैसे करें
उत्तर प्रदेश राज्य के ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जो UP Internship Yojana Online Apply करना चाहते हैं, वह नीचे बताए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं –
- आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जिले के नजदीकी रोजगार कार्यालय या कौशल विकास केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
- इंटर्नशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको सबसे पहले रोजगार विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ पर जाना होगा।
- अब इसके होम पेज पर आपको यूपी इंटर्नशिप स्कीम के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर यूपी इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- इस form में आपको निम्नलिखित जानकारियों को फील कर लेना है –
- आवेदक का नाम
- वर्ग / पाठ्यक्रम
- माता का नाम
- पिता का नाम
- शिक्षा से संबंधित विवरण
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी आदि।
- इन सभी विवरण को दर्ज कर लेने के बाद आवेदक द्वारा किए जा रहे पाठ्यक्रम से संबंधित विवरण दर्ज करना होगा।
- इसके पश्चात आपको मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर लेना है।
- आप एक बार पुनः इस फॉर्म की जांच कर ले।
- जांच करने के बाद आवेदन फॉर्म को Submit के बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दे।
- इस प्रकार आप यूपी इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।
UP Internship Scheme से संबंधित कुछ प्रश्न (FAQ)
प्रश्न 1. यूपी इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को कितनी राशि दी जाएगी?
उत्तर. इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लाभार्थियों को 6 माह या 1 साल की ट्रेनिंग करने पर प्रत्येक माह 2500 रुपए की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी।