वोटर आईडी कार्ड (Voter ID card Download) कैसे डाउनलोड करें? | Voter Card Download Online Search By Name | 2024

Duplicate voter ID card download | वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें? | वोटर कार्ड डाउनलोड 2024 | वोटर कार्ड चेक | voter id card search by name | Voter ID card Download in Hindi

Voter ID Card Download 2024: हमारे देश में वोटर आईडी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, क्यूंकि इसे आप मतदान करने के अलावा पहचान पत्र के रूप में भी प्रयोग कर सकते है। यदि आप किसी भी चुनाव में मतदान करना चाहते है, तो आपका नाम वोटर लिस्ट में होना आवश्यक है। आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं होने पर आप मतदान (वोट) नहीं कर पायेंगें। इसके बनवाने के लिए आपका वयस्क (18 वर्ष से अधिक उम्र के) होना आवश्यक है, मतदान के अलावा वोटर आईडी कार्ड को आप विभिन्न योजनाओं व अन्य के लिए पहचान पत्र के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।

Voter ID card Download
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

वोटर आईडी केवल 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का ही बनाया जाता है। क्यूंकि यदि आपकी उम्र 18 कम होने पर आप इसे बनाने के लिए पात्र नहीं है। वोटर आईडी का उपयोग चुनाव के समय वोट डालने के लिए किया जाता है। चुनाव के समय धोखाधड़ी को रोकने के लिए तथा स्वतंत्र चुनाव के लिए वोटर आईडी का महत्व होता है। इस आर्टिकल में हमने वोटर आईडी डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स बताये है, कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

उत्तर प्रदेश वोटर आईडी लिस्ट

Join Our WhatsApp Group!

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन 2024

यदि आप एक 18 वर्ष से अधिक उम्र के है, तो आपको भारतीय संविधान में वोट देने का अधिकार प्राप्त है, वोट देने के लिए आपको वोटर आईडी की जरुरत पड़ती है। वोटर आईडी को ‘मतदान पत्र’ भी कहा जाता है। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है, लेकिन आपका वोटर आईडी कार्ड आपको नहीं मिला है, या आपको किसी अन्य काम के लिए वोटर आईडी की जररूत है, तो अब आप उसे अपने घर बैठे ही ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

Voter ID card Overview 2024

आर्टिकल का नाम Voter ID Card Download
संबधित विभागभारतीय निर्वाचन आयोग
कार्यमतदान हेतु आवश्यक दस्तावेज
सप्राप्त करने का स्टेटस ऑनलाइन / ऑफलाइन मोड़
वोटर आईडी बनाने के लिए आयुव्यस्त व्यक्ति का (18 वर्ष अधिक उम्र)
वर्ष2024
आधिकारिक वेबसाइटelectoralsearch.in &
www.nvsp.in

वोटर आईडी के लाभ

  • वोटर आईडी होने की वजह से आपको वोट देने की मान्यता प्राप्त हो जाती है।
  • वोटर आईडी को आप आवास प्रमाण पत्र की तरह उपयोग में ला सकते है।
  • यह किसी भी भारतीय नागरिक के लिए प्रमाण पत्र की तरह काम करता है क्योकि इस पर नाम से लेकर पते तक, सब जानकारी लिखी हुई होती है।
  • वोटर आईडी किसी भी सरकारी योजना में एक जररूतमंद दस्तावेज की तरह काम करता है। 
  • वोटर आईडी की वजह से आप स्वंत्रता से किसी भी पार्टी को वोट दे सकते है।

Hogatoga App Apk Latest Version Download

वोटर आईडी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / EPIC डाउनलोड (Voter ID Card Download) कैसे करें?

यदि आप वोटर आईडी से संबधित किसी भी जानकारी को जानना चाहते है,जैसे वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना, EPIC डाउनलोड, Electoral Roll Search, वोटर लिस्ट पीडीएफ आदि। तो यहां हमने राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया के बारे में बताया है। साथ ही आप EPIC Download कैसे कर सकते है, इसके बारे में भी बताया है। आप नीचे दिए स्टेप्स को देखकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इसके अलाव आप एपिक रोल आदि को भी देख पायेंगें।

  • सबसे पहले कोई भी ब्राउज़र ओपन करें और www.nvsp.in सर्च करें। वेबसाइट ओपन होते ही होम पेज दिखाई देगा।
  • उसके बाद आपको अपनी लॉगिन आईडी बनानी है, इसके लिए आपको लॉगिन/रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।
Voter id card register
  • आपके सामने वोटर आईडी लॉगिन की अगली स्क्रीन ओपन हो जाएगी, यहां पर आप नीचे की ओर Register a new user विकल्प पर क्लिक करें। (उदहारण नीचे स्क्रीन शॉट में दिया है।)
Voter id card new registration
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको मोबाइल नंबर भरना होगा साथ में कैप्चा कोड भरना होगा तथा Send OTPऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Voter id card new registration form
  • अब आपके मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा, आपको इसे वेरीफाई कर देना है। इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
  • अब आपको एक बार फिर लॉगिन पेज पर आना होगा, यहां पर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है।
Voter id card deshboard login
  • लॉगिन के बाद अब आप NVSP के डेशबोर्ड में आ जायेंगें। अब आप Download EPIC विकल्प पर क्लिक करें।
Voter id card epic download
  • अब इसके बाद आप Download electronic copy of EPIC Card पेज पर आ जायेंगें। यहां पर आपको EPIC No या Reference no का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद नीचे EPIC / Reference नंबर दर्ज करना होगा। अब अपने राज्य का चयन कर Search विकल्प पर क्लिक करें। (नीचे उदा. के लिए स्क्रीन शॉट दिया है।)
Voter id card epic download ref
  • अब आपके सामने आपका आईडी कार्ड से संबधित विवरण दिखाई देगा।
VOTER ID CARD
  • यहां पर आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना है। (नोट – वोटर आईडी कार्ड आप तभी डाउनलोड कर पाएंगे यदि आपका मोबाइल नंबर आपके वोटर लिस्ट में अपडेट हो।)

बिहार वोटर लिस्ट

EPIC Roll Search वोटर आइडी पीडीएफ कैसे डाउनलोड करे?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया या फिर मतदाता सूची में नाम के बावजूद भी वोटर आईडी नही मिला ? तो, घबराने की कोई बात नहीं है! अब आप पीडीएफ फाइल के रूप में इसे सुरक्षित रख सकते हो। कुछ सरल उपाय द्वारा हम आपको बताएंगे की इसे कैसे करें।

  • राष्ट्रीय मतदाता सूची की आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in के होम पेज पर जाएं।
  • जहां सर्च इन इलेक्टोरल रोल पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नए पेज के साथ एक फॉर्म खुलेगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपना नाम, उम्र, जन्म तिथि, पिता या पति का नाम, लिंग, आपके राज्य, जिला, विधान सभा, निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी उपलब्ध करानी होगी तथा नक्शे पर अपने क्षेत्र का नाम और नीचे 6 अंको का एक कैप्चा कोड को भर कर, सर्च के बटन पर क्लिक करे।
Himachal Pradesh Voter List search by name form
  • कृपया फॉर्म में सिर्फ सही जानकारी ही उपलब्ध करवाऐं और फिर एक बार जानकारी की पुनः पुष्टि हेतु, एक नया पेज सामने आएगा जहां व्यू डिटेल पेज पर आपके सामने आपका वोटर आईडी कार्ड होगा।
  • अब आप अपने वोटर आईडी कार्ड को आराम से डाउनलोड कर पाएंगे!

झारखण्ड मतदाता सूची

वोटर लिस्ट कार्ड डाउनलोड करने का संक्षिप्त विवरण

स्टेप – 1 इलेक्शन सर्च की आधिकारिक वेबसाइट electoralsearch.in पर जाएँ।
स्टेप – 2Download Electoral Roll Pdf विकल्प का चयन करें।
स्टेप – 3 अपने राज्य का चयन करें।
स्टेप – 4 Electorol Roll Pdf विकल्प को चुनें।
स्टेप – 5अपने जिला व असेंबली का चयन करें, इसके बाद go / show पर क्लिक करें।
स्टेप – 6अपने पोलिंग स्टेशन / ग्राम सभा को ढूंढें। इसके बाद उसके सामने show विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप -7आपके पोलिंग स्टेशन / ग्राम सभा की वोटर लिस्ट पीडीएफ आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगी।

वोटर आईडी बनवाने के उद्देश्य

वोटर आईडी कार्ड हमारे लिए जरुरी है, क्योंकि इसका प्रयोग हम मतदान करने के साथ – साथ किसी भी सरकारी योजना या पहचान पत्र के रूप में कर सकते है। हमारे देश में किसी भी वयस्क के लिए वोट देने का अधिकार है। एवं जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें अवश्य मतदान करना चाहिए। इस जिम्मेदारी का निर्वहन के लिए हमें सबसे पहले वोटर आईडी कार्ड बनवाना आवश्यक है। सरकार नागरिकों का मतदान पहचान पत्र इसी उदेश्य के लिए बनवाती है। इसके माध्यम से निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष चुनाव करवाया जा सकता है, क्यूंकि पात्र व्यक्ति ही मतदान कर पाता है।

मतदाता आईडी से संबधी सभी कार्यों का संचालक भारतीय निर्वाचन आयोग करता है। आपने सुना होगा की कई सरकारी योजनाओं के फ़ायदे प्राप्त करने के लिए आपको निर्देश दिया जाता है की वोटर आईडी कार्ड लगेगा। ऐसी योजनाएं विकास हेतु बनाई जाती है और कुछ निश्चित समय अंतराल के लिए ही होती है और फिर भागा दोड़ी मच जाती है क्योंकि कई लोग वोटर आईडी कार्ड बनवाए नहीं होते है तो किसी का गुम हो जाता है और किसी का वोटर आईडी कार्ड आने में समय ज़्यादा लग जाता है।

इन सब से बचने के लिए समय रहते ही अपने वोटर आइडी कार्ड को ठीक रखना और अपडेट रखना, बड़ा फायदेमंद विकल्प साबित हो सकता है।और एक खबर इसमें साझा की जा सकती है जो की बहुत कम लोगो को मालूम है की, आप ऑनलाइन अपने वोटर आईडी को घर बैठे हुए भी बनवा सकते हो। और जैसे हमारे लेख में पहले ही बताया जा चुका है की, अगर आपने वोटर आईडी के लिए आवेदन कर चुके हो, तो ही आप अपना वोटर आईडी आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

उत्तराखंड वोटर लिस्ट

वोटर आईडी कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1 – मेरा वोटर आईडी कार्ड खो गया है, अब मुझे क्या करना चाहिए?

उत्तर – यदि आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है, तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्यूंकि आप ऑनलाइन मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से पुनः मतदाता वोटर आईडी कार्ड संख्या EPIC No प्राप्त कर सकते है।

प्रश्न 2 – मतदाता सेवा की आधिकारिक वेबसाइट एवं हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर – मतदाता सेवा की आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in है, एवं इसका टोल फ्री नंबर 1800111950 है।

<<हिमाचल प्रदेश वोटर लिस्ट>>

1 thought on “वोटर आईडी कार्ड (Voter ID card Download) कैसे डाउनलोड करें? | Voter Card Download Online Search By Name | 2024”

Leave a Comment

error: Content is protected !!