उत्तर प्रदेश भू नक्शा 2024 | UP Bhu Naksha Check Online @upbhunaksha.gov.in

UP Bhu Naksha 2023 – 2024: आप उत्तर प्रदेश भू नक्शा अपने मोबाइल या लैपटॉप पर केवल कुछ मिनटों में ऑनलाइन चेक कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको संक्षिप्त में बताएँगे कि आप भूलेख नक्शा उत्तर प्रदेश कैसे चेक कर सकते है। इसके लिए आपको केवल कुछ आसान से स्टेप्स का अनुसरण करना होगा।

bhu naksha up

विषय सूची

उत्तर प्रदेश भू नक्शा के लाभ

  • आप घर बैठे अपने मोबाइल से उत्तर प्रदेश का भू नक्शा देख सकते है।
  • आपका आने – जाने का खर्च बच जायेगा।
  • समय की बचत होगी।
  • भूमि सम्बन्धी रिकॉर्ड में पारदर्शिता आएगी।
  • सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी में कमी आएगी।

उत्तर प्रदेश भू नक्शा (UP Bhu Naksha) ऑनलाइन कैसे देखें?

स्टेप – 1 आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

  • ऑनलाइन उत्तर प्रदेश भू नक्शा देखने के लिए आप अपने मोबाइल में कोई एक ब्राउज़र (जैसे – गूगल क्रोम) को ओपन कर लें।
  • अब आप क्रोम ब्राउज़र पर उत्तर प्रदेश भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट का यूआरएल upbhunaksha.gov.in दर्ज करें। (डायरेक्ट लिंक भू नक्शा यूपी)
  • आपके सामने अब भू नक्शा यूपी का होम पेज ओपन हो जायेगा।
bhu naksha up

स्टेप – 2 राज्य, जिला तहसील व गांव को चुनें।

  • आधिकारिक वेबसाइट पर आप अब आ गए है, आप यहां पर आगे दिए क्रम के अनुसार राज्य >जिला >तहसील > गांव को चुनें।
  • इसके नीचे Land Types में Show Land Types Details के सभी विकल्पों पर टिक करें।
bhu naksha up

स्टेप 3 – खतौनी संख्या / खसरा संख्या दर्ज करना।

  • ऊपर दिए गए सभी विकल्पों का चयन करने के बाद अब आपके सामने स्क्रीन पर नक्शा दिखाई देगा। आपको अपने खेत का खसरा नंबर ऊपर खसरा नंबर विकल्प में लिखना होगा। अथवा आप नक़्शे के ऊपर अपने खेत वाले स्थान पर क्लिक करें।
bhu naksha up
  • कंप्यूटर स्क्रीन पर अब आपके दायीं ओर आपके प्लॉट की इनफार्मेशन दिखाई देगी।

स्टेप 4 – प्लॉट इनफार्मेशन का सत्यापन।

  • आपके सामने अब प्लाट की इनफार्मेशन आ चुकी है, आप यहां पर अपने खेत या प्लाट के नक्शे की इनफार्मेशन का मिलान कर लें।

स्टेप 5 – Map Report विकल्प का चयन।

  • प्लाट या खेत के जानकारी को चेक करने के बाद अब आप इसके नीचे Map Report के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने अब नया पेज खुल (ओपन) हो जायेगा।
bhu naksha up

स्टेप 6 – कैप्चा कोड भरें व Show Report Pdf पर क्लिक करें।

  • जब map report पर क्लिक करेंगें तो आपके सामने अब एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • इस पेज पर सबसे पहले आपको बायीं ओर दिया गया कैप्चा कोड (अंग्रेजी के कुछ अक्षर जिसे आपको नीचे बॉक्स में भरें) भरना होगा, इसके बाद Show Report Pdf पर क्लिक कर देना है।
bhu naksha uttar pradesh
  • इस प्रकार अब आपके सामने जमीन के नक़्शे (शजरा) की पीडीएफ फाइल दिखाई देगी।

स्टेप 7 – भू नक्शा (शजरा) डाउनलोड / प्रिंट करना।

  • आपके सामने शजरा भू नक्शा दिखाई दे रहा है, यह से आप इसे अब डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है।
  • यदि आपको इसे डाउनलोड या प्रिंट करना है, तो नीचे दिए गए स्क्रीन शॉट में दिए आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
bhu naksha up
  • इस प्रकार आप भू नक्शा उत्तर प्रदेश को प्रिंट व डाउनलोड कर सकते है।

भू नक्शा बिहार

भू नक्शा राजस्थान

भू नक्शा मध्य प्रदेश

उत्तर प्रदेश भू नक्शा जिलों की लिस्ट

भू नक्शा वाराणसीहमीरपुर
आगरा (Agra)हापुड़
अलीगढ (Aligarh)हरदोई
अम्बेडकर नगर (Ambedkar Nagar)हाथरस
अमेठी (Amethi)जालौन
अमरोहा (Amroha)जौनपुर
अयोध्या (Ayodhya)झाँसी
औरैया (Aauroya)कन्नौज
आजमगढ़ (Aajamgarh)कानपुर देहात
बागपत (Bagpath)कानपुर नगर
बलिया (Baliya)कासगंज
बलरामपुर (Balrampur)कौशाम्बी
बाँदाखेरी
बाराबंकीखुशीनगर
बरेलीललितपुर
भू नक्शा बस्तीमहोबा
बिजनौर Bijnorमहारजगंज
बंदायू Bandoyonमैनपुरी
बुलंदशहर मथुरा
चंदौसी मऊ
चित्रकूट मेरठ
देवरिया मीरजापुर
एटामुरादाबाद
इटावा मुज्जफरनगर
फरुखाबादपीलीभीत
फतेहपुर प्रतापगढ़
फिरोजाबादप्रयागराज
गौतमबुद्ध नगररायबरेली
गाज़ियाबादरामपुर
गाज़ीपुर सहारनपुर
गोंडासंभल
गोरखपुरसंतकबीरनगर
संतराबीदास नगरशाहजंहापुर
शामली Shamliश्रावस्ती
सिद्वार्थनगरसीतापुर
सोनभद्रसुल्तानपुर
उन्नावभू नक्शा उत्तर प्रदेश भदोही

उत्तर प्रदेश भूलेख खतौनी / नक्शा भूमि के प्रकार

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश लैंड रिकॉर्ड में दर्शायी जाने वाली जमीन के कहीं प्रकार है, जिनका विवरण निम्न है।

  • कृषि योग्य भूमि।
  • अन्य कृषि योग्य बंजर भूमि
  • असंक्रमणीय भूमि जो भूमिधरों के अधिकार में हो।
  • अन्य कारणों से भूमि अकृषित हो।
  • अकृषिक भूमि जैसे- जलमग्र जमींन।
  • ऐसी भूमि जो संक्रमणीय भूमिधरों के अधिकार में हो।
  • अकृषिक भूमि उदा. – भवन,रेलवे, स्थल, सड़क एवं भूमि आदि जो कृषि योग्य नहीं है।
  • कब्रिस्तान, शमशान आदि को छोड़कर जो खाताधारक की भूमि आबादी में हो।

झारखण्ड भू नक्शा

युपी भू-नक्शा 2024 Download एवं प्रिंट कैसे करें?

भू नक्शा यूपी 2023 2024 को आप डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है, इसके लिए हमने उत्तर स्टेप बाई स्टेप बताया है, आप सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है, इसके अलावा यदि आपके कम्प्यूटर में प्रिंटर अटैच है, तो आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते है। आपको निम्न लिखे चार्ट को फॉलो करना होगा।

Join Our WhatsApp Group!

आधिकारिक वेबसाइट>राज्य>जिला>तहसील>गांव>Land Types>Map Report>कैप्चा भरें>प्रिंट / डाउनलोड ऑप्शन।

आप इसी क्रम में विकल्प का चयन करें, इस प्रकार आप इसका प्रिंट आउट निकाल पायेंगें।

Bhu Naksha UP Android Mobile App Download

भू नक्शा देखने के लिए इस समय कहीं एंड्राइड एप्लीकेशन भी उपलब्ध है, आप अपने मोबाइल पर भू नक्शा देखने का मोबाइल एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते है। हालाँकि हम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही भू नक्शा देखने की सलाह देंगें। लेकिन आप यदि फिर भी भू नक्शा इनस्टॉल करना चाहते है, तो आप नीचे दिए स्टेप्स के द्वारा इसका प्रयोग कर सकते है।

  • अपने एंड्राइड फ़ोन के प्ले स्टोर में जाएँ।
  • सर्च बॉक्स में up bhu naksha टाइप करें। 
  • सर्च रिजल्ट में आपको भू नक्शा उत्तर प्रदेश के विकल्प मिल जायेगें।  
  • ऐप का चयन कर इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल पर भू नक्शा का एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जायेगा।

टोल फ्री नंबर

भू नक्शा से संबधित किसी भी समस्या के लिए आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है।

Developer Group (Email)bhunaksha-developers@googlegroups.com
Contact number 011-24360563, 011-24305221, 011-24305627
State Coordinators UPRAJESH KUMAR TRIPATHI
LUCKNOW ( STATE UNIT ), UP
rajesh.tripathi@nic.in

FAQ

प्रश्न 1 – क्या में अपने मोबाइल पर भू नक्शा देख सकता हूँ?

उत्तर – हाँ, आप अपने मोबाइल पर गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करके उसमे भू नक्शा उत्तर प्रदेश की वेबसाइट डलकर आर्टिकल में दिए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से देख सकते है।

प्रश्न 2 – क्या उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर – हाँ, उत्तर प्रदेश का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है, आप भू नक्शा पोर्टल पर जाकर हमारे इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से भू नक्शा चेक कर सकते है।

2 thoughts on “उत्तर प्रदेश भू नक्शा 2024 | UP Bhu Naksha Check Online @upbhunaksha.gov.in”

  1. सर हमारा भू नक्शा में गांव नहीं शो कर रहा है जिला गाजीपुर है पोस्ट सैदपुर परगना सैदपुर गांव सैदपुर इसका भू नक्शा मिल जाएगा

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!