हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल 2024 | Haryana Gram Darshan Portal Online Application Form

Haryana Gram Darshan Portal 2024: हरियाणा राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य के सभी गांव का डिजिटलीकरण करने के लिए हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के तहत राज्य के सभी ग्रामीण ग्राम पंचायत से जुड़ी सारी जानकारी एकत्रित की जाएगी, जिसे आम नागरिक घर बैठे देख सकेंगे। इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अब आम नागरिक अपने ग्राम पंचायत से जुड़ी समस्या की शिकायत दर्ज कर पाएंगे। यदि आप हरियाणा राज्य के निवासी हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण है इसलिए Haryana Gram Darshan Portal के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़िए।

Haryana Gram Darshan Portal 1

हरियाणा राज्य सरकार का उद्देश्य आम नागरिकों को ग्राम पंचायत संबंधित जानकारी घर बैठे उपलब्ध कराना है और साथ ही उनकी समस्या को सरकार तक पहुंचाना है। इस पोर्टल का लाभ उठाने के लिए पहले आम नागरिक को पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। यहाँ हम आपको हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल क्या है? इस पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया एवं पोर्टल लॉगिन करने की प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

Haryana Gram Darshan Portal 2024

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी ग्राम पंचायत का डिजिटल रिकॉर्ड स्टोर करने के लिए हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के तहत राज्य के 6197 ग्राम पंचायत को डिजिटलकृत किया जाएगा ताकि आम नागरिक घर बैठे किसी भी ग्राम पंचायत से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकें। इस पोर्टल के अंतर्गत आम नागरिको को यह सुविधा प्रदान की जाएगी कि वे हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से गांव की विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जो योजनाएं पूरी हो चुकी है और जिन पर कार्य किया जा रहा है, उन सभी की सारी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी।

Join Our WhatsApp Group!

केवल इतना ही नहीं ग्राम दर्शन पोर्टल के तहत आम नागरिक अपने मन की बात भी रख सकते हैं अर्थात यदि किसी आम नागरिक को गांव में किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वह इसकी शिकायत करीब 50 शब्दों में दर्ज कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि ग्राम पंचायत में किसी योजना को लागू करने या किसी सुधार की जरूरत है तो उसके बारे में नागरिक अपना सुझाव दे सकते हैं और मांग भी की जा सकती है।

Haryana Gram Darshan Portal 2024 Overview

हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल पर हरियाणा राज्य के 6197 ग्राम पंचायत का संपूर्ण लेखा-जोखा रिकॉर्ड किया गया है। जिसे आम नागरिक घर बैठे देख सकते हैं और अपने स्थाई निवास से संबंधित समस्या की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इस पोर्टल की संक्षिप्त जानकारी निम्नलिखित है –

पोर्टल का नामहरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल
शुरू किया गयाहरियाणा राज्य सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के आम नागरिक
उद्देश्यराज्य के सभी ग्राम पंचायत की जानकारी एक पोर्टल पर एकत्रित करना।
लाभनागरिक अपने स्थाई निवास से संबंधित समस्या की जानकारी दर्ज कर सकते हैं और ग्राम पंचायत के आवश्यक कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
राज्यहरियाणा
रजिस्ट्रेशन प्रोसेसऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटgramdarshan.haryana.gov.in

ग्राम दर्शन पोर्टल हरियाणा के तहत होने वाले कार्य

हरियाणा राज्य के ऐसे नागरिक जिनके पास परिवार पहचान पत्र है वे ग्राम दर्शन पोर्टल हरियाणा का लाभ ले सकते हैं। नागरिको को ये सुविधा प्राप्त होगी कि वह अपने ग्राम पंचायत संबंधित शिकायतों को दर्ज कर सकेंगे। इसके बाद पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को सीएम विंडो से जोड़ा जाएगा, साथ ही जनसहायक ऐप के माध्यम से भी इन शिकायत पर कार्य किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।

किंतु इस पोर्टल पर आम नागरिक केवल स्थाई निवास के गांव से संबंधित शिकायत और सुझाव ही दर्ज करने में सक्षम होंगे। हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल पर नागरिकों से प्राप्त सुझाव एवं मांग को सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद, सदस्य विधायक और सांसदों के सामने प्रस्तुत किए जाएंगे और उससे संबंधित जानकारी समय-समय पर टेक्स्ट के माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाई जाएगी।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम

हरियाणा सक्षम योजना

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र

हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल का उद्देश्य क्या है?

हरियाणा सरकार द्वारा Haryana Darshan Portal को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी ग्राम पंचायत की जानकारी को डिजिटली स्टोर करके आम नागरिक तक उनकी पहुंच बनानी है। ताकि एक ही पोर्टल पर हरियाणा के सभी ग्राम पंचायत की जानकारी प्राप्त की जा सके। इसके अतिरिक्त इस पोर्टल का उद्देश्य ग्राम पंचायत से जुड़ी किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव को आम नागरिकों के द्वारा सरकार तक पहुंचना है ताकि नागरिकों की जरूरत के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा कार्य किया जा सके। ग्राम पंचायत की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध होने से सरकार यह जान सकेगी कि सारी सरकारी योजनाएं आम नागरिकों तक पहुंच रही है या नहीं।

हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल के लाभ क्या हैं?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल के कई लाभ हैं जो हरियाणा राज्य के मूल निवासी को मिलेंगे, ये लाभ कुछ इस प्रकार है –

  • Haryana Gram Darshan Portal एक आधिकारिक वेबसाइट है जिस पर हरियाणा के सभी ग्राम पंचायत की जानकारी का डिजिटल रिकॉर्ड देखने को मिलता है।
  • इस पोर्टल पर ग्राम पंचायत द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है और जो योजनाएं शुरू की जाने वाली है उनके बारे में भी ज्ञात किया जा सकता है।
  • Darshan Portal Haryana के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी सरकारी योजनाएं आम नागरिकों तक पहुंच रही है या नहीं।
  • यदि सरकार की किसी योजना का लाभ लाभार्थी तक नहीं पहुंच रहा है तो लाभार्थी इस पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।
  • यदि ग्राम पंचायत में किसी प्रकार की सुधार की आवश्यकता है और इस विषय में नागरिक कोई सुझाव देना चाहता है तो इस पोर्टल के माध्यम से यह भी संभव है की नागरिक अपना सुझाव या किसी प्रकार की मांग पोर्टल पर दर्ज कर सकता है।
  • इस पोर्टल पर सरपंच, ग्राम सचिव, संपत्ति का विवरण आदि की जानकारी देखी जा सकेगी।
  • इस पोर्टल का लाभ यह होगा कि सरकारी सेवाएं आम नागरिकों तक आसानी से पहुंच सकेंगी।

हरियाणा दर्शन पोर्टल पर मांग/सुझाव/शिकायत दर्ज कैसे करें?

Haryana Darshan Portal 2023 पर ग्राम पंचायत संबंधी शिकायत सुझाव या कोई मांग दर्ज करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

  • सबसे पहले आप हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लीजिए जिसका लिंक gramdarshan.haryana.gov.in है।
  • साइट का होम पेज ओपन होने के बाद दिए गए “अपने गांव के हित में मांग/सुझाव/शिकायत देने के लिए यहां क्लिक करें” के विकल्प पर क्लिक करें।
Haryana Gram Darshan Portal
  • फिर एक नया पेज ओपन होगा इसमें जिले का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें और Next/आगे बढ़ें के विकल्प पर क्लिक कर दें।
Haryana Gram Darshan Portal
  • उसके बाद परिवार पहचान पत्र आइडी दर्ज करें और “आगे बढ़े” के विकल्प पर क्लिक करें।
gram darshan portal 1
  • इतना करने के बाद नया पेज ओपन होगा, यहां मोबाइल नंबर इंटर करके ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट भेजें।
  • आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दिए गए बॉक्स में एंटर करें और “आगे बढ़ें” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब मांग/सुझाव देने के लिए विकल्प का चयन करें।
  • यदि आप विकास कार्य से संबंधित मांग करना चाहते हैं तो इस मामले में विशिष्ट विभाग, श्रेणी और विवरण आदि दर्ज कर दें और उससे संबंधित जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • यदि आप सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए विशिष्ट विभाग, योजना और विवरण दर्ज करें और दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • यदि आप शिकायत करना चाहते हैं तो विभाग का नाम और विवरण दर्ज करें और दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • सारे दस्तावेज सबमिट करके आप अपने स्थाई निवास से संबंधित शिकायत, मांग या सुझाव दर्ज कर सकते हैं।

Haryana Gram Darshan Portal पर जन प्रतिनिधि लॉगिन कैसे करें?

Haryana Gram Darshan Portal पर लॉगिन करने के लिए जनप्रतिनिधि को निम्न चरणों का पालन करना होगा –

  • सबसे पहले जनप्रतिनिधि दर्शन पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • इसके बाद जनप्रतिनिधि लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब नीचे दिए गए विकल्प में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करें –
    • सांसद (राज्यसभा)
    • सांसद (लोकसभा)
    • विधायक
    • जिला परिषद मेंबर
    • पंचायत समिति मेंबर
    • सरपंच
  • अब नया पेज ओपन होगा, उसमें मोबाइल नंबर दर्ज करके सेंड ओटीपी के विकल्पों पर क्लिक करें।
  • अभी मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसे OTP बॉक्स में इंटर कर दें और लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।

Note: इसी प्रकार विभाग लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करके विभाग का नाम, पासवर्ड और Captcha Code एंटर करके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करके विभाग लॉगिन किया जा सकता है।

FAQs – Haryana Gram Darshan Portal 2024

प्रश्न 1. हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल क्या है?

उत्तर: हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल में हरियाणा के सभी ग्राम पंचायत की जानकारी डिजिटल रूप में उपलब्ध है। जिससे कोई भी नागरिक राज्य के किसी भी ग्राम पंचायत की जानकारी प्राप्त कर सकता है, इसके अलावा पोर्टल पर ग्राम पंचायत संबंधित शिकायत, मांग और सुझाव भी दर्ज किया जा सकता है।

प्रश्न 2. हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल कब लॉन्च हुई?

उत्तर: 2 अक्टूबर 2020 को हरियाणा ग्राम पोर्टल की शुरूआत हुई।

प्रश्न 3. दर्शन पोर्टल हरियाणा में शिकायत कैसे दर्ज करें?

उत्तर: दर्शन पोर्टल हरियाणा में ग्राम पंचायत की शिकायत दर्ज करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर “अपने गांव के हित में मांग/सुझाव/शिकायत देने के लिए यहां क्लिक करें” के विकल्प पर क्लिक करें। अब परिवार पहचान आईडी और मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरीफाई करें, अब मांग/सुझाव/शिकायत में से शिकायत के विकल्प को चुनकर विभाग का नाम और विवरण दर्ज करें फिर दस्तावेजों को अपलोड कर दें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!