Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana 2023: इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। राज्य के ऐसे श्रमिक परिवार जो अपनी आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ होते हैं उनके बच्चों को इस योजना के माध्यम से छात्रवृत्ति की वित्तीय धनराशि प्रदान की जाएगी। जिससे उन्हें अपने बच्चों को पढ़ाने में किसी प्रकार की आर्थिक तंगी का सामना करना नहीं पड़ेगा। Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana 2023 के अंतर्गत पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी।
यदि आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के एक श्रमिक वर्ग के परिवार से हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के लिए आवेदन कैसे करें से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हैं। साथ ही आगे हम आपको इस योजना से संबंधित अन्य जानकारी जैसे संत रविदास शिक्षा सहायता योजना क्या है, इस योजना के लाभ, इसके उद्देश्य, निर्धारित की गई पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में भी बताने वाले हैं। इसलिए कृपया आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2023
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मजदूर दिवस के शुभ अवसर पर श्रमिकों के बच्चों को उनकी शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए संत रविदास शिक्षा सहायता योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी छात्र छात्राओं को पढ़ाई जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति के रूप में वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसे कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को भी इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा लाभार्थियों को प्रतिमाह ₹100 से लेकर ₹5000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
जैसा कि आप सभी जानते है श्रमिकों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह अपने बच्चों को अच्छी एवं उच्च शिक्षा के लिए स्कूल की फीस देने में असमर्थ होते हैं। जिससे उनके बच्चे शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को लागू किया गया है। ताकि श्रमिक वर्ग के बच्चों को भी उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त हो सके और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना भी करना ना पड़े। केंद्र एवं राज्य सरकार की मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थानों में पढ़ाई कर रहे सभी विद्यार्थी इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana 2023 Overview
योजना का नाम | संत रविदास शिक्षा सहायता योजना |
किसने शुरू किया | उत्तर प्रदेश सरकार |
संबंधित विभाग | श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | राज्य के श्रमिकों के बच्चे |
उद्देश्य | विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए छात्रवृति प्रदान करना |
छात्रवृति राशि | 100 रूपये से 5000 रूपये तक |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-180-5412 |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
यूपी संत रविदास शिक्षा सहायता योजना का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना है। ताकि उनके बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना ना पड़े और वह स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक की अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। इसके लिए सरकार द्वारा सभी लाभार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में ₹100 से लेकर ₹5000 तक की वित्तीय धनराशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी की दर में भी कमी आएगी और साथ ही राज्य के बच्चे बिना किसी परेशानी के अपनी पढ़ाई जारी रख पाएंगे।
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि
कक्षा 1 से 5 तक के छात्र व छात्राओं के लिए | ₹100 प्रतिमाह |
कक्षा 6 से 8 तक के छात्र एवं छात्राओं के लिए | ₹150 प्रतिमाह |
कक्षा 9 से 10 तक के छात्र व छात्राओं के लिए | ₹200 प्रतिमाह |
कक्षा 11 और 12 के छात्र व छात्राओं के लिए | ₹250 प्रतिमाह |
शासकीय संस्थाओं में आईटीआई एवं समकक्ष प्रशिक्षण से संबंधित पाठ्यक्रमों के लिए | ₹500 प्रतिमाह |
शासकीय संस्थाओं में पॉलिटेक्निक एवं समकक्ष पाठ्यक्रमों के लिए | ₹800 प्रतिमाह |
शासकीय संस्थाओं में इंजीनियरिंग एवं समकक्ष पाठ्यक्रमों के लिए | ₹3000 प्रतिमाह |
शासकीय संस्थाओं में Medical कोर्स के पाठ्यक्रमों के लिए | ₹5000 प्रतिमाह |
इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग और मेडिकल के पोस्टग्रेजुएट डिग्री के लिए ₹8000 व किसी भी विषय में अनुसंधान हेतु ₹12000 की छात्रवृति राशि (Scholarship) प्रदान की जाएगी। जिसके लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होगी।
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
- इस योजना के माध्यम से लाभार्थी छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह 100 रुपये से लेकर 5 हजार रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- इंजीनियरिंग और मेडिकल के स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट) की डिग्री के लिए ₹8000 व किसी भी विषय में अनुसंधान हेतु प्रतिमाह ₹12000 सहायता राशि दी जाएगी।
- इस योजना का लाभ 25 वर्ष से कम उम्र वाले विद्यार्थियों को प्राप्त होगा।
- UP Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana का लाभ एक परिवार के अधिकतम दो बच्चों को ही प्राप्त होगा।
- इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिकों के बच्चे भी अच्छी एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने में समर्थ होंगे।
- इससे बेरोजगारी में भी कमी आएगी और बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा।
Sant Ravidas Shiksha Sahayata Scheme के लिए पात्रता
- इस योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत केवल वही विद्यार्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे जिनके माता-पिता बोर्ड में पंजीकृत निर्माण कर्मकार है।
- आयुसीमा: इस योजना में आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। इंजीनियरिंग व मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
- इस योजना के अंतर्गत एक परिवार से केवल दो ही विद्यार्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे।
- यदि कोई छात्र / छात्रा वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाता है और उसी कक्षा में पुनः अध्ययन करता है तो इस स्थिति में वह छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
- उत्तर प्रदेश संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 60% की उपस्थिति होनी अनिवार्य है।
- यदि कोई विद्यार्थी पहले से किसी अन्य छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित है तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
- केंद्र एवं राज्य सरकार की मान्यता प्राप्त संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- छात्रवृति प्राप्त करने के लिए लाभार्थी छात्र एवं छात्रा का बैंक में खाता होना अनिवार्य है।
Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- स्कूल का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया
यदि आप UP Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुसरण करें –
- सबसे पहले आप अपने क्षेत्र के श्रम कार्यालय या तहसीलदार कार्यालय में चले जाएं।
- कार्यालय में जाने के बाद आप एक आवेदन पत्र प्राप्त कर लें।
- आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेने के बाद आप इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक सही-सही भर ले।
- फॉर्म भर लेने के बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को इस form के साथ अटैच कर दें।
- आईटीआई, इंजीनियरिंग अथवा मेडिकल डिग्री के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश के प्रमाण पत्र स्वरूप संबंधित कॉलेज में प्रवेश की रसीद की छायाप्रति को भी फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
- इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को श्रम कार्यालय या तहसीलदार कार्यालय में जमा कर दें।
- इसके बाद वहां के अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी। और पूर्ण सत्यापन के बाद आपको इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
- इस प्रकार आपके संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर
इस आर्टिकल में हमने आपको Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana से संबंधित जानकारी दी है, यदि आपको इससे संबधित कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना है, तो आप हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5412 पर संपर्क कर सकते हैं।
Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana related FAQ
प्रश्न 1. संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को कितनी राशि प्रदान की जाएगी?
प्रश्न 2. Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana का लाभ किसे प्रदान किया जाएगा?
उत्तर. इस योजना का लाभ राज्य के श्रमिक वर्ग के परिवारों के बच्चों को प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी।