Kedarnath Helicopter Booking Kaise Kare (केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग 2024): केदारनाथ धाम विश्व विख्यात तीर्थ स्थल है जहां देश के कोने-कोने से लोग दर्शन करने आते हैं। पहले लोग बस या स्वयं के वाहन से ही केदारनाथ की यात्रा करते थे। लेकिन अब आईआरसीटीसी ने हेलीकॉप्टर बुकिंग की सर्विस भी शुरू कर दी है। अब श्रद्धालु आईआरसीटीसी (IRCTC) के जरिए केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं।
![Kedarnath Helicopter Booking Kaise Kare](https://jslps.org/wp-content/uploads/2023/07/kedarnath-yatra-helicopter-booking-2-1024x576.webp)
अगर आप भी केदारनाथ धाम जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और बाबा भोलेनाथ के दर्शन करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग कैसे करें के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग का किराया कितना है और केदारनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें। सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृपया आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग 2024
केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग की सर्विस 8 अप्रैल 2023 से ही शुरू हो गई है। और 25 अप्रैल से केदारनाथ के कपाट भी खोल दिए गए हैं। ऐसे में जिन श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम की यात्रा करना है वह पहले से ही आईआरसीटीसी के जरिए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। एक व्यक्ति अपनी आईडी से अधिकतम 6 सीटों की booking करा सकता है। यदि आप समूह में यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप एक बार में 12 सीटों की बुकिंग करा सकते हैं।
केदारनाथ की यात्रा कब शुरू होती है
हर वर्ष दिवाली के आसपास लगभग 6 महीने के लिए ऊंचाई वाले तीर्थ स्थलों को बंद कर दिया जाता है। सर्दियों की शुरुआत यानि अक्टूबर या नवंबर में मंदिर बंद हो जाते हैं और गर्मियों की शुरुआत यानि अप्रैल या मई में फिर से खोल दिए जाते है। इस वर्ष केदारनाथ धाम की यात्रा 25 अप्रैल 2023 से प्रारंभ हो गई है।
Kedarnath Helicopter Booking का किराया
अब अगर बात करें केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग का किराया कितना है? तो हम आपको बता दें कि अगर आप गुप्तकाशी से केदारनाथ तक जाते हैं तो आपको ₹7740 किराया देना होगा। और अगर आप फाटा से केदारनाथ तक के लिए बुकिंग करते हैं तो आपको ₹5500 देना होगा। वहीं सिरसी से केदारनाथ तक का किराया ₹5498 है। (नोट: इस किराए में आने-जाने का यानि दोनों तरफ का किराया सम्मिलित है)
केदारनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Kedarnath Yatra Registration 2024: यदि आप केदारनाथ धाम की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको केदारनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण के लिए आपको नीचे बताए गए step by step प्रोसेस को ध्यान पूर्वक फॉलो करना होगा –
- केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
![kedarnath yatra registration 1](https://jslps.org/wp-content/uploads/2023/07/kedarnath-yatra-registration-1-1024x544.webp)
- इस वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद आपको Registration के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको नीचे की ओर दिखाई दे रहे Click Here To Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
![kedarnath yatra online registration](https://jslps.org/wp-content/uploads/2023/07/kedarnath-yatra-online-registration-1024x517.webp)
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। इस फॉर्म में आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम, जेंडर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
- जानकारी दर्ज कर लेने के बाद आपको कैप्चा कोड भरकर दिए गए रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आप आसानी से Kedarnath Yatra Online Registration की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।
- पूजा /पाठ /आरती /भोग /आवास बुकिंग के लिए पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है। इसलिए आप अपना पंजीकरण अवश्य करा लें।
केदारनाथ यात्रा 2024 के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग कैसे करें
Kedarnath Yatra Helicopter Booking 2024: जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया की आईआरसीटीसी द्वारा केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग की भी सुविधा दी जा रही है। IRCTC की तरफ से हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए एक नई वेबसाइट बनाई गई है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
ऑफलाइन बुकिंग भी होगी लेकिन 90% बुकिंग ऑनलाइन होगी और 10% ही ऑफलाइन बुकिंग होगी जो की काउंटर से होगी। तो आप ऑफलाइन बुकिंग के चक्कर में बिल्कुल ना पड़े क्योंकि भीड़ भाड़ में वैसे भी आप ऑफलाइन बुक नहीं कर पाएंगे। केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्टर बुकिंग ऑनलाइन करने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी द्वारा शुरू की गई हेली यात्रा की ऑफिशियल वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको Create Account का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
![kedarnath helicopter booking](https://jslps.org/wp-content/uploads/2023/07/kedarnath-helicopter-booking.webp)
- क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर अकाउंट क्रिएट करने के लिए एक फॉर्म खुलेगा।
- इस फॉर्म में आपको अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, राज्य, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
![kedarnath yatra helicopter booking 1](https://jslps.org/wp-content/uploads/2023/07/kedarnath-yatra-helicopter-booking-1.webp)
- पूछे गए सभी जानकारियों को भर लेने के बाद आपको नीचे दिए गए Get OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे आपको यहां दर्ज करके वेरीफाई कर देना है।
- इस प्रकार आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा। अब आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर लॉगइन पेज खुलेगा। जिसमें आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन कर लेना है।
- इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए अलग-अलग पैकेज दिखाई देंगे। साथ ही आपको अराइवल डिपार्चर लोकेशन भी सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपको हेलीकॉप्टर बुकिंग की फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
- इस प्रकार आप आसानी से केदारनाथ जाने के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग ऑनलाइन कर पाएंगे।
चार धाम यात्रा से संबंधित हेल्पलाइन नंबर
उत्तराखंड सरकार द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए चार धाम यात्रा से संबंधित हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जिसकी जानकारी आपको नीचे उपलब्ध कराई जा रही है।
Tourist Helpline Number
- टोल फ्री: 1364 (अन्य राज्यों के लिए +91-135-1364)
Char Dham Yatra Control Room
- हेल्पलाइन: 0135-2559898, 2552627, 0135-350100
Conclusion
ऊपर हमने केदारनाथ धाम की यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे सभी श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग एवं रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करा दी है। उम्मीद करता हूं कि आजकल यह लेख आपको काफी पसंद आया होगा।
अगर यह लेख आपके काम आया हो तो कृपया इसे अपने अन्य मित्रों के साथ भी अवश्य शेयर करें ताकि उन्हें भी केदारनाथ यात्रा 2024 के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !
FAQ – Kedarnath Yatra Helicopter Booking 2024
प्रश्न 1. केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की बुकिंग कैसे करें?
उत्तर. केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग आप आईआरसीटीसी द्वारा शुरू की गई हेली यात्रा की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
प्रश्न 2. गुप्तकाशी से केदारनाथ जाने के लिए हेलीकॉप्टर का किराया कितना है?
उत्तर. गुप्तकाशी से केदारनाथ जाने के लिए हेलीकॉप्टर का किराया ₹7740 है। इसमें जाने और आने दोनों के लिए किराया एकसाथ है।
प्रश्न 3. केदारनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
उत्तर: kedarnath yatra online registration के लिए ऑफिशियल वेबसाइट badrinath-kedarnath.gov.in है।
प्रश्न 4. केदारनाथ यात्रा 2024 के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग की वेबसाइट क्या है?
उत्तर: केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in है।