(Pratibha Kiran Scholarship 2023 (प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप Form): देश के गरीब परिवार की बेटियों कि शिक्षा में कोई बाधा ना आए, इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने स्तर पर विभिन्न योजनाओं का संचालन करती है। ताकि वे लड़कियां जो पढ़ने-लिखने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं वे उच्च शिक्षा प्राप्त करके आत्मनिर्भर बन सके। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी राज्य के गरीब परिवारों की बेटियों की बेहतर शिक्षा को संभव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है। जिसके तहत 12वीं कक्षा में 60% या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रतिवर्ष 5000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश राज्य की बालिकाओं को पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद योजना के तहत दी जाने वाली छात्रवृत्ति बालिका के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी, Pratibha Kiran Scholarship Scheme से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा। यहाँ हम आपको बतायंगे की प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति क्या है? इस योजना के लाभ, उद्देश्य, आवश्यक दस्तावेज एवं छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आदि।
प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना क्या है?
Pratibha Kiran Scholarship Yojana मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी एक ऐसी योजना है जिसके तहत राज्य की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रतिवर्ष 5000 रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। लाभार्थियों को यह छात्रवृति राशि साल के 10 महीने दी जाएगी यानि कि हर महीने 500 रुपए की छात्रवृत्ति बालिकाओं को मिलेगी। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। योजना का लाभ यह होगा कि जो बालिकाएं आगे पढ़ना चाहती हैं और आर्थिक रुप से कमजोर होने के कारण पढ़ नहीं पा रहीं, वे उच्च शिक्षा प्राप्त करके आत्मनिर्भर बन पाएंगी।
Pratibha Kiran Scholarship Yojana Overview 2023
प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना का लाभ मध्यप्रदेश राज्य की उन बालिकाओं को मिलेगा जिन्होंने 12 वीं कक्षा में 60% या उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए होंगे, योजना की संक्षिप्त जानकारी निम्नलिखित है –
योजना का नाम | प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना |
शुरू किया गया | मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा |
लाभार्थी | मध्यप्रदेश राज्य की बालिकाएं |
उद्देश्य | गरीब परिवार की बेटियों की बेहतर शिक्षा संभव बनाना |
लाभ | बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा। |
राज्य | मध्य प्रदेश |
वर्ष | 2023 |
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | scholarshipportal.mp.nic.in |
प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य
मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने अपने राज्य की बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए Pratibha Kiran Scholarship Yojana का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत सरकार प्रतिभावान छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष 5 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति दे रही है ताकि पैसे की कमी के कारण किसी भी बालिका की प्रतिभा छुपी ना रह जाए। ऐसी कई छात्राएं हैं जिन्हें पैसे की कमी के कारण आगे पढ़ने से रोक दिया जाता है, ऐसे लोगों में जारूकता पैदा करने और हर बालिका को पढ़ने लिखने और आत्मनिर्भर बनने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से ही प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है।
प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना का लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं के हित में की गई है ताकि राज्य के गरीब परिवार की बेटियों को पढ़ने-लिखने में कोई परेशानी ना आए।
- प्रतिभा किरण योजना के तहत सरकार लाभार्थी छात्रा को हर साल 5 हजार रुपए की स्कॉलरशिप देने वाली है।
- इस योजना से राज्य के गरीब परिवारों को अपनी बेटियों को पढ़ाने का प्रोत्साहन मिलेगा।
- Pratibha Kiran Scholarship योजना के तहत हर महीने 500 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी यानि हर साल 10 महीने तक लाभार्थी छात्रा को छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- इस योजना का लाभ बीपीएल वर्ग की बालिकाओं को मिलने वाला है।
- शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में योजना का लाभ दिया जाएगा।
- बालिकाएं इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
- सभी वर्गो की बालिकाएं (जैसे कि सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग) इस योजना का लाभ ले सकेंगी।
- इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ प्राप्त करके बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम होंगी।
- इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को उनकी प्रतिभा के अनुसार आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
- इससे बालिकाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और उन्हें आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़ेगी।
प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना के तहत आवेदन करने की पात्रता क्या है?
प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन करने की पात्रता निम्नलिखित है –
- आवेदक मध्यप्रदेश राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
- योजना का लाभ बीपीएल वर्ग की बालिका को दिया जाएगा।
- इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए बालिका को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
- 12 वीं में 60% या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करना जरूरी है।
- योजना का लाभ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के बाद मिलेगा।
प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से हैं?
Pratibha Kiran Scholarship के लिए आवेदन हेतु आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी –
- बालिका का आधारकार्ड
- पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैनकार्ड)
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- 10 वीं और 12 वीं का मार्कशीट
- परिवार आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- समग्र आईडी
- कॉलेज आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद आसान है, आपको बस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है –
- सबसे पहले योजना के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति को प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in को ओपन करना होगा।
- जैसे ही आप इस योजना की साइट को ओपन करेंगे, आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको Register Yourself का ऑप्शन मिलेगा, आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर एक पेज ओपन होगा जिसमें चेक बॉक्स होगा, इस बॉक्स में क्लिक करके Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आधार नंबर दर्ज करना होगा, इसके बाद दिए गए Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दिए गए बॉक्स में डालकर वेरिफिकेशन पूरा करना होगा।
- अब इतना करने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- इसके बाद आपको लॉगिन का विकल्प मिल जाएगा, जब आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर आपको यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद योजना का आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको अपना नाम, माता का नाम, पता, मोबाइल, ईमेल आईडी, समग्र आईडी और कैटेगरी दर्ज करनी पड़ेगी।
- जब आप सारी जानकारी दे देंगे तो उसके बाद सारे जरूरी दस्तावेज को अपलोड करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना की साइट पर लॉगिन कैसे करें?
अगर आपने प्रतिभा किरण योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो अब आप लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले आप प्रतिभा किरण योजना की साइट को ओपन कर लें।
- उसके बाद लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर लें।
- जैसे ही आप लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा और फिर नीचे दिए गए Captcha Code को इंटर करके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर लीजिए।
- इस तरह स्टूडेंट लॉगिन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना की आवेदन स्थिति कैसे जानें?
Pratibha Kiran Scholarship Yojana के तहत आवेदन कर लेने के बाद आप आवेदन की स्थिति भी देख सकते है जिसकी प्रक्रिया नीचे दी जा रही है –
- सबसे पहले आप मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना की साइट को ओपन करें।
- उसके बाद आपको होम में Track Application Status का विकल्प दिखेगा, आपको इसी विकल्प पर क्लिक कीजिए।
- अब आपको ट्रैक प्रतिभा किरण योजना एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, यहां पर आपको कुछ जरूरी जानकारी भरनी होगी जैसे कि – एप्लिकेंट आईडी, एकेडमिक ईयर और कैप्चा कोड।
- जैसे ही आप सारी जानकारी दर्ज कर लेंगे, उसके बाद आपको Show My Applicant के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद आपके सामने प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना के आवेदन की स्थिति खुल कर आ जाएगी जिसे आप देख सकते हैं।
FAQs – Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023
प्रश्न 1. प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना क्या है?
उत्तर: प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत मध्यप्रदेश राज्य की बालिकाओं को 12 वीं के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष 5 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
प्रश्न 2. प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना के तहत आवेदन कैसे करें?
उत्तर: प्रतिभा किरण योजना के तहत आवेदन करने के लिए पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करके Register Yourself के ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करके Continue करें और आधार नंबर डालें, इसके बाद ओटीपी वेरीफाई करके लॉगिन की प्रक्रिया पूरी करें और सारी जरूरी जानकारी दर्ज करके आवेदन फॉर्म भरें, अंत में सारे जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
प्रश्न 3. प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना के तहत कितनी राशि दी जाएगी?
उत्तर: Pratibha Kiran Scholarship योजना के तहत छात्राओं को हर साल 5 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।