Bihar Chatrawas Anudan Yojana 2024 | बिहार छात्रावास अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन | Chatrawas Anudan Yojana Bihar ke liye online Registration karen : बिहार सरकार द्वारा राज्य के अति पिछड़े व पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए निशुल्क छात्र योजना बिहार छात्रावास अनुदान योजना की शुरुआत की है। यदि आप भी बिहार के इस वर्ग में आते है, तो आप इस छात्रावास योजना का लाभ ले सकते है। बिहार सरकार द्वारा इस योजना के शुरू करने से राज्य के गरीब परिवारों के छात्र निशुल्क छात्रावास में रह पाएंगे एवं साथ ही इसके लिए अनुदान राशि भी प्राप्त कर पाएंगे।
Bihar Chatrawas Anudan Yojana 2024 के अंतर्गत संबधित परिवार के छात्रों को छात्रवृति के साथ – साथ उन्हें कुछ अनाज भी दिया जायेगा। इस आर्टिकल में हमने बिहार छात्रावास अनुदान योजना के बारे में बताया है, जैसे – बिहार छात्रावास योजना के लिए पात्रता क्या है, बिहार छात्रावास योजना का उदेश्य क्या है, इसके लिए हम ऑनलाइन / ऑफलाइन पंजीकरण कैसे करवा सकते है, आदि। कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
छात्रावास अनुदान योजना 2024
बिहार छात्रावास अनुदान योजना को बिहार सरकार ने राज्य के गरीब परिवार के छात्रों के लिए शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत बिहार के अति पिछड़े वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व जनजाति आदि वर्ग के कमजोर छात्र एवं छात्राओं को अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी। छात्रों को छात्रावास अनुदान के अलावा 15 किलो तक अनाज भी फ्री में दिया जायेगा। बिहार छात्रावास अनुदान योजना बिहार के गरीब परिवार के बच्चों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे है। इस योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाए जाने वाले छात्रावास बिहार के प्रत्येक जिले में कर्पूरी ठाकुर छात्रावास प्रदान किये जाते है। छात्रावास सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदक छात्र 11वीं का छात्र होना चाहिए।
Bihar Chatrawas Anudan Yojana 2024 Overview (संक्षिप्त विवरण)
आर्टिकल नाम | बिहार छात्रावास अनुदान योजना |
संबधित विभाग | पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार द्वारा |
लाभार्थी कौन है। | राज्य के पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग से संबंधित विद्यार्थी |
आवेदन का प्रकार | ऑफलाइन |
उद्देश्य | छात्रों के लिए फ्री छात्रावास एवं अनुदान प्रदान करना। |
सहायता / लाभ | 15 किलो निःशुल्क अनाज एवं 1000/- रुपये की छात्रवृत्ति। |
आधिकारिक वेबसाइट | https://ekalyan.bih.nic.in/ |
बिहार मुफ्त छात्रावास योजना के उद्देश्य
बिहार फ्री हॉस्टल सब्सिडी स्कीम का उदेश्य छात्रों को राज्य के अन्य पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले छात्रों के लिए फ्री छात्रावास उपलब्ध करवाना एवं साथ ही अनुदान व कुछ अनाज दिलाना है। आज केंद्र सरकार या किसी भी राज्य सरकार द्वारा राज्य की जनता के लिए जरुरत से ज्यादा योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन छात्रों के लिए चलाई जाने वाली यह योजनाएं उनके भविष्य व देश के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करती है। बिहार सरकार द्वारा भी इस योजना को बच्चों को पढाई करने हेतु हॉस्टल उपलब्ध करवाना व बिना रुकावट की अपनी पढाई जारी रखना आदि को ध्यान में रखते हुए शुरू की है।
Bihar Chatrawas Anudan Yojana के तहत उपलब्ध हॉस्टल वाले जिलों की सूची
शेखपुरा |
पटना |
भागलपुर |
कटिहार |
जमुई |
पूर्वी चंपारण |
किशनगंज |
समस्तीपुर |
वैशाली |
रोहतास |
खगड़िया |
जन नायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावासों (छात्रावास अनुदान योजना) की जिलेवार सूची
रोहतास | अरवल |
बक्सर | किशनगंज |
भोजपुर | अररिया |
नालंदा | सहरसा |
पूर्वी चंपारण | मुजफ्फरपुर |
कटिहार | औरंगाबाद |
मुंगेर | गोपालगंज |
मधेपुरा | पूर्णिया |
सुपौल | बेगुसराय |
मधुबनी | जमुई |
गया | भागलपुर |
पश्चिम चंपारण | सीतामढ़ी |
Chatrawas Anudan Yojana के लाभ व विशेषताएं
- यह योजना बिहार के केवल गरीब परिवार के बच्चों के लिए है, इस योजना से हजारों छात्रों को सीधा सीधा लाभ मिल रहा है।
- इस योजना को संचालित करने की जिम्मेदारी बिहार पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग विभाग की है, जो प्रति वर्ष जरूरतमंद गरीब बच्चे को इसका लाभ दिलवाते है।
- फ्री छात्रावास योजना के अंतर्गत फ्री हॉस्टल के अलावा अनुदान राशि एवं 15 किलो फ्री अनाज दिया जाता है।
- यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो इसके लिए निकलने वाले प्रति वर्ष ऑफलाइन आवेदन फॉर्म को भरना होगा। इसके बाद चयनित होने पर ही आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे।
- इस योजना के द्वारा जरूरतमंद छात्र अपनी पढाई पूरी कर पाएंगे, जिससे ऐसे छात्र आत्मनिर्भर हो पाएंगे।
छात्रावास अनुदान योजना बिहार की पात्रता
बिहार सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करना होता है।
- आवेदक छात्र बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदन बिहार के गरीब वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग से संबधित होना चाहिए।
- आवेदक केवल अपने जिले के लिए आवेदन कर सकता है, बिहार में कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना के अंतर्गत कहीं जिलों में पहले से ही हॉस्टल बनाये गए है, इसी योजना के तहत उन्हें यह हॉस्टल उपलब्ध करवाए जाते है।
- आवेदक छात्र 11वीं कक्षा का अध्ययनरत होना चाहिए।
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड / पहचान पत्र।
- शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र। (10वीं मार्कशीट)
- निवास प्रमाण पत्र / जाति प्रमाण पत्र।
- रैगिंग संबधी शपथ पत्र
- सेल्फ अटेस्ट दस्तावेज।
- बैंक खाता संबधित विवरण।
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
बिहार छात्रावास अनुदान योजना हेतु ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन
बिहार छात्रावास अनुदान योजना 2024 हेतु ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको केवल ऑफलाइन आवेदन का विकल्प मिलता है। इसके लिए आप ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर इस योजना का लाभ ले सकते है।
- छात्रावास हेतु आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जिले के छात्रावास में सीटों की उपलब्धता (availability) को देखना होगा।
- सीट रिक्त होने पर आपको आप अपने जिले के पिछड़ा / अति पिछड़ा वर्ग कल्याण के अधिकारी व छात्रावास के अधीक्षक / इंचार्ज से छात्रावास का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियां भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज सलग्न कर कार्यालय में जमा कर देना है।
- इस प्रकार आव बिहार छात्रावास अनुदान योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
प्रश्न – बिहार छात्रावास अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए कौन सी कक्षा के छात्र आवेदन कर सकते है?
उत्तर – बिहार छात्रावास अनुदान योजना का लाभ 11वीं कक्षा के छात्र ले सकते है।