आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 2024 | Aapki Sarkar Aapke Dwar Portal login Online Registration

Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Karyakram 2024: झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा साल 2022 में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था जिसका दो चरण पूरा हो चुका है। अब सरकार योजना के तहत तीसरे चरण की शुरुआत करने वाली है और जल्द ही पंचायत स्तर पर पुनः शिविरों का आयोजन करके लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नागरिकों को देने वाली है। पहले एवं दूसरे चरण के तहत लाखो लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन करके शिविरों में ही योजना का लाभ प्राप्त किया था। तीसरे चरण को भी सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा डीसी को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Karyakram

24 नवंबर से 26 दिसंबर तक राज्य के सभी पंचायत में कार्यक्रम का तीसरा चरण चलाया जाएगा। जहां शिविरों का आयोजन करके विभिन्न योजनाओं के तहत नागरिकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे और उन्हें योजना का लाभ देकर उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा। आगे इस आर्टिकल में हम आपको झारखण्ड आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम क्या है? इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया एवं Aapki Sarkar Aapke Dwar Portal login कैसे करे? के बारे में पूरी जानकारी देंगे। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम क्या है?

झारखंड राज्य सरकार द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को शुरू किया गया है। जिसके तहत सरकार पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन करके लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नागरिकों तक पहुंचाती है। योजना के तहत साल 2022 में दो चरणों का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक किया गया था, अब इस कार्यक्रम का तीसरा चरण शुरू किया जा रहा है जिसमें राज्य के 194 पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं से जुड़े अलग-अलग स्टाल लगाए जाएंगे और संबंधित विभाग से जुड़े कर्मचारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group!

शिविर में उपस्थित होकर आम नागरिक विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन कर सकेंगे और उसी समय योजना का लाभ भी प्राप्त कर पाएंगे। अभियान के तहत सरकार एक-एक आवेदन को रजिस्टर करेगी जिसकी जानकारी आवेदकों को उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज देकर भेजी जाएगी। सरकार हर आवेदन पर कार्यवाही करते हुए आवेदक की समस्याओं का निराकरण करेगी। इसके अलावा विभिन्न प्रमाण पत्रों को बनाने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। सुनिश्चित किया जाएगा की योजना का लाभ हर उस व्यक्ति तक पहुंच सके जो पहले लाभ लेने से वंचित रह गए थे।

Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Abhiyan Overview

योजना का नामआपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार
शुरू किया गयामुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यशिविरों का आयोजन करके विभिन्न योजनाओं का लाभ नागरिकों को ऑन द स्पॉट प्रदान करना।
राज्यझारखण्ड
वर्ष2024
रजिस्ट्रेशन प्रोसेसऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in/

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में संपादित गतिविधियां

आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत सरकार पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन करके विभिन्न गतिविधियों का संपादन करेगी। इसमें कुछ कल्याणकारी योजनाओं को शामिल किया जाएगा जिसका लाभ ऑन द स्पॉट नागरिकों को मिलेगा। ये गतिविधियां निम्नलिखित है –

  • सर्वजन पेंशन योजना का लाभ
  • CMEGP का लाभ
  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का लाभ
  • सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
  • झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 5 लाख नए ग्रीन राशन कार्ड बनाने का काम किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ
  • धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का निबंधन
  • वैकल्पिक रोजगार प्रदान किया जाएगा।
  • पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक कराया जाएगा।
  • सेवा के अधिकार के अंतर्गत प्रमाण पत्रों के आवेदनों का निष्पादन
  • मनरेगा के तहत प्रत्येक गांव में कम से कम 5-5 योजनाओं की स्वीकृति।
  • बिजली/ पेयजल से जुड़ी परेशानियों समस्याओं का निपटारा।
  • योजनाओ के तहत आवेदन प्राप्त करके शिविरों में ही उनका लाभ देना।
  • असंगठित मजदूरों का ई -श्रम पोर्टल और प्रवासी मजदूरों/परिवारों का श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन होगा।
  • 15वें वित्त आयोग के वार्षिक लक्ष्य के खिलाफ शत-प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृति देकर धोती, साड़ी लूंगी एवं कंबल का आबंटन।
  • वित्तीय वर्ष 2022-23 तक भू-राजस्व के अद्यतन रसीद निर्गत तथा अन्य भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निष्पादन।

झारनियोजन पोर्टल

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • झारखंड राज्य सरकार द्वारा 12 अक्टूबर 2022 को इस योजना का पहला चरण शुरू किया गया था।
  • योजना का दूसरा चरण 1 नवंबर से 12 नवंबर 2022 तक चलाया गया था।
  • अब सरकार द्वारा 24 नवंबर 2023 से 26 दिसंबर 2023 तक योजना का तीसरा चरण संचालित किया जाएगा।
  • आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन होगा जहां नागरिक उपस्थित रहकर विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन कर सकेंगे।
  • योजना के तहत कार्यक्रम के संचालन के लिए डीसी को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
  • पहले एवं दूसरे चरण में लाखों उम्मीदवारों ने योजना के तहत लाभ प्राप्त किए थे।
  • शिविरों का आयोजन करके राज्य सरकार द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण को दिया जाएगा।
  • योजनाओं के तहत पात्र उम्मीदवार आसानी से योजना का लाभ ले पाएंगे और कोई भी लाभार्थी योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहेगा।
  • शिविरों में ऑन द स्पॉट योजना का लाभ लाभार्थियों को मिलेगा।
  • जिन पंचायतो में पिछले वर्ष आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिविर नहीं लग पाए थे, उन पंचायत को तीसरे चरण में प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस कार्यक्रम से विभिन्न योजनाओं का लाभ सुनिश्चित रूप से लाभार्थियों को मिलेगा और लंबित कार्य भी जल्द से जल्द निष्पादित किए जाएंगे।

Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Karyakram के लिए पात्रता

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लिए वे नागरिक आवेदन कर सकेंगे जो नीचे दिए गए पात्रताओ को पूरा करेंगे –

  • झारखंड राज्य का मूलनिवासी ही योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले, अनुसूचित जाति/जनजाति के नागरिक कार्यक्रम के तहत लाभ ले सकते हैं।
  • यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के लिए आयोजित किया जाता है।

Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar के लिए आवश्यक दस्तावेज

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविरों में निम्नलिखित दस्तावेजों को लेकर उपस्थित होना होगा –

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आवेदन कैसे करें?

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का दो चरण पूरा हो चुका है और तीसरा चरण 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक संचालित किया जाना है। योजना के तहत आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाएगा जहां उपस्थित रहकर आम नागरिक विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविरों में उपस्थित होना होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

उम्मीदवार जिस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं उससे संबंधित जानकारी शिविर में मिल जाएगी जिसके बाद संबंधित अधिकारी के माध्यम से उम्मीदवार योजना के तहत पंजीकरण कर सकेंगे। इसके बाद शिविर में ही आवेदन पत्र एवं विभिन्न दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और यदि उम्मीदवार का आवेदन स्वीकृत होता है तो उसे उसी समय योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यदि उम्मीदवार योजना के तहत पात्र नहीं माना जाता है, तो उसके आवेदन को उसी समय निष्पादित कर दिया जाएगा।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

  • सबसे पहले आप Aapki Sarkar Aapke Dwar Jharkhand की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए।
  • अब होम पेज में दिए गए Track Application Status के विकल्प पर क्लिक करें।
track application
  • अब नया पेज ओपन होगा, यहां पर अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर लीजिए।
  • फिर Search के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी।

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का जिलेवार शिविर शेड्यूल कैसे देखें?

  • सबसे पहले आप आपकी सरकार आपके द्वार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए।
  • अब होम पेज में दिए गए Camp Details के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
camp details
  • अगले पेज में आपके सामने सभी शिविरों से जुडी पूरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • आप इस पर क्लिक करके जिलेवार शिविर शेड्यूल देख सकते हैं।
  • ऊपर दिए गए Download के चिन्ह पर क्लिक करके पीडीएफ फाइल को डाउनलोड भी किया जा सकता है।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार से जुड़े कुछ प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1. Aapki Sarkar Aapke Dwar Portal login कैसे करें?

उत्तर: आपकी सरकार आपके द्वार ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in पर जाइए, अब दिए गए Login के विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद लॉगिन डिटेल्स (यूजरनेम और पासवर्ड) डालकर Sign In के विकल्प पर क्लिक करें, आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे।

प्रश्न 2. Aapki Sarkar Aapke Dwar में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Yojana Jharkhand का तीसरा चरण 24 नवंबर 2023 से 26 दिसंबर 2023 तक संचालित होगा, उपर्युक्त तिथि के अन्तर्गत योजना के तहत आवेदन किया जा सकेगा।

प्रश्न 3. Aapki Sarkar Aapke Dwar Application Status कैसे देखें?

उत्तर: आपकी सरकार आपके द्वार एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in पोर्टल पर जाइए, फिर होम पेज पर लॉगिन कर लीजिए, अब Track Application Status के विकल्प पर क्लिक करके एप्लीकेशन नंबर सबमिट कर दीजिए, आपके आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!