Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana 2024 (मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म): दोस्तों हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना को शुरू करने की मंजूरी दे दी गई है। जिसके तहत सरकार द्वारा राज्य के किसानों को स्थाई पंप कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा और लगने वाले खर्च का 50% खर्च राज्य सरकार स्वयं वहन करेगी। सरकार विद्युत वितरण कंपनी के साथ मिलकर इस योजना का संचालन करेगी। योजना में विद्युत वितरण कंपनी का भी महत्वपूर्ण योगदान होगा विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 200 मीटर दूरी तक 11 केवी लाइन का विस्तार और वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा।
इस योजना का लाभ मिलने से हमारे किसान भाइयों को खेतों में सिंचाई करने में आसानी होगी। यदि आप भी मध्य प्रदेश के एक किसान है और इस योजना के तहत कृषि पंप का कनेक्शन प्राप्त करना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे की कैसे आप मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना 2023 का लाभ उठा सकते है। यहाँ आपको बतायंगे की मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना क्या है? इसके लाभ क्या है, इसका उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। कृपया आप इस लेख को पूरा पढ़ें।
मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना क्या है?
मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 16 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना को लागू करने की मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी किसानों को सिंचाई आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिक क्षमता वाले स्थाई पंप कनेक्शन स्थापित करवाने का निर्णय लिया है। सरकार विद्युत वितरण कंपनियों के साथ मिलकर इस योजना का संचालन करेगी और किसानों के खेत में 3 हॉर्स पावर या इससे अधिक क्षमता के स्थाई पंप कनेक्शन के लिए ट्रांसफार्मर और साथ ही साथ 11 केवी विद्युत लाइन की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
इस योजना को दो चरणों में सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई है। पहले चरण में सरकार 10000 पंप कनेक्शन देगी तथा जो किसान पहले चरण में योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे उन्हें योजना का लाभ दूसरे चरण में दिया जाएगा यह योजना आगामी 2 वर्षों तक प्रभावशील रहेगी। इस योजना की खास विशेषता यह है कि पंप कनेक्शन के लिए ट्रांसफार्मर स्थापित करने से लेकर मेंटेनेंस तक लगने वाले पूरे खर्च का 50% हिस्सा सरकार देगी, यानि किसानों को केवल 50% खर्च का वहन करना होगा।
Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana Overview
मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गए कृषक मित्र योजना के माध्यम से किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा के लिए स्थाई पंप कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहे हैं, योजना से संबंधित अन्य जरूरी जानकारी निम्नलिखित है –
योजना का नाम | मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना |
शुरू किया गया | मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा |
लॉन्च डेट | 16 सितम्बर 2023 |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश राज्य के किसान |
उद्देश्य | किसानों को सिंचाई के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना ताकि वे खेती के प्रति प्रोत्साहित हो सके और फसल उत्पादन तेजी से हो। |
लाभ | राज्य के किसानों के लिए सरकार उनके खेतों में 3 हॉर्स पावर या इससे अधिक क्षमता का पंप कनेक्शन उपलब्ध कराएगी और साथ ही 11 केवी विद्युत लाइन भी बिछाई जाएगी। |
राज्य | मध्य प्रदेश |
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana का उद्देश्य
राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती के प्रति प्रोत्साहित करना है और साथ ही स्थाई पंप कनेक्शन उपलब्ध कराकर उन्हें सिंचाई की एक अच्छी सुविधा उपलब्ध कराना है। ऐसे कई किसान है जो सुखा ग्रस्त क्षेत्र में खेती कर रहे हैं और पानी की कमी होने की वजह से उनकी फसल का उत्पादन ठीक से नहीं हो पा रहा है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार अधिक क्षमता वाले स्थाई पंप कनेक्शन उपलब्ध करा रही है ताकि सिंचाई आदि से संबंधित कार्य किसानों के लिए आसान बन जाए।
कृषक मित्र योजना में लगने वाले खर्च के होंगे तीन हिस्से
एमपी कृषक मित्र योजना के तहत जो भी खर्च पंप कनेक्शन स्थापित करने में लगेगा, उस पूरे खर्च को तीन हिस्सों में बांटा जाएगा। यह खर्च सरकार, किसान और विद्युत वितरण कंपनी में विभाजित होगा। लगने वाले खर्च का 50% खर्च किसान वहन करेंगे और बाकी का 50% खर्च सरकार और विद्युत वितरण कंपनी मिलकर उठाएगी। सरकार इस योजना के तहत 40% योगदान देगी वहीं विद्युत वितरण कंपनी को 10% खर्च का योगदान देना होगा, इस तरह इस योजना के तहत सरकार के अतिरिक्त विद्युत वितरण कंपनी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। वितरण कंपनी ट्रांसफार्मर लगाने से लेकर मेंटेनेंस तक का सारा काम करेगी और अधिकतम 200 मीटर दूरी तक 11 केवी लाइन का विस्तार केबल के माध्यम से करेगी।
मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के लाभ एवं विशेषताएं
मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना शिवराज सिंह चौहान द्वारा जारी एक ऐसी योजना है जिसका सीधा लाभ किसानों को प्राप्त होने वाला है। इस योजना के तहत सरकार स्थाई पंप कनेक्शन उपलब्ध करा रही है जिससे किसानों के लिए खेती कार्य करना काफी आसान हो जाएगा। इस योजना के तहत किसानों को निम्नलिखित लाभ मिलेंगे –
- मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के तहत सरकार अधिक क्षमता वाले पंप कनेक्शन उपलब्ध करा रही है।
- सरकार की यह योजना है कि किसानों को 50% सब्सिडी पर तीन हॉर्स पावर या इससे अधिक क्षमता वाले स्थाई पंप कनेक्शन उपलब्ध कराये जाएंगे।
- इसका तात्पर्य है यह है कि पंप कनेक्शन पर लगने वाले खर्च का 50 फ़ीसदी खर्च सरकार वहन करेगी।
- केवल 50 फ़ीसदी खर्च ही किसान उठाएंगे और बाकी का खर्च सरकार वहन करेगी जिससे किसानों पर कम दबाव पड़ेगा।
- Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana को आने वाले दो वर्षों के लिए प्रभावशील बनाया जाएगा।
- योजना का संचालन दो चरणों में होगा जिसके लिए पहले चरण में 10000 पंप कनेक्शन स्थापित करने का लक्ष्य सरकार ने बनाया है, इसके बाद जो किसान लाभ लेने से बच जाएंगे उन्हें इस योजना का लाभ दूसरे चरण में दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत सरकार बिजली की लाइन बिछाने और ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य भी करेगी।
- विद्युत वितरण कंपनी का भी इस योजना में काफी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। वितरण कंपनी के द्वारा 200 मीटर दूरी तक 11 केवी लाइन का विस्तार और वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा।
- विद्युत लाइन का विस्तार केबल के माध्यम से होगा।
- इस योजना के तहत जो 50% खर्च सरकार वहन कर रही है उसमें से 10% खर्च का योगदान विद्युत वितरण कंपनी का होगा,यानी सरकार को केवल 40% खर्च का वहन करना होगा, इस तरह पूरा खर्च तीन हिस्सों में बटेगा।
मध्य प्रदेश कृषक मित्र योजना की पात्रता (Eligibility)
Madhya Pradesh Krishak Mitra Yojana के तहत आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता मापदंड का पालन करना होगा, क्योंकि पात्र व्यक्ति को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा –
- मध्य प्रदेश कृषक मित्र योजना का लाभ मध्यप्रदेश राज्य के किसानों को मिलेगा इसलिए आवेदक के लिए मध्य प्रदेश राज्य का मूल नागरिक होना आवश्यक है।
- केवल किसान या किसान समूह के व्यक्ति ही इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
- योजना का लाभ लेने के लिए पात्र किसान के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होना आवश्यक है।
कृषक मित्र योजना मध्य प्रदेश के तहत आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज
इच्छुक किसान भाइयों को कृषक मित्र योजना के तहत आवेदन करने के लिए नीचे दिए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- किसान क्रेडिट कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जमीन के दस्तावेज
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
मध्य प्रदेश कृषक मित्र योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
कृषक मित्र योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। अभी तक सरकार ने ऑनलाइन आवेदन की जानकारी प्रस्तुत नहीं की है लेकिन इसके लिए जल्द ही दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे, इसके बाद आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करके योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं –
- सबसे पहले आप कृषक मित्र योजना एमपी की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लीजिए।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप Scheme के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
- यहां पर आपको मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना फॉर्म का विकल्प मिलेगा, इस विकल्प पर क्लिक कीजिए।
- फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज में कुछ जरूरी जानकारी जैसे कि नाम, पता, आधार कार्ड, जमीन से जुड़ी जानकारियां, बैंक अकाउंट विवरण आदि दर्ज कीजिए।
- फिर सारे जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर लीजिए।
- इतना करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कीजिए और ऑनलाइन आवेदन करके 50% सब्सिडी के साथ स्थाई पंप कनेक्शन का लाभ उठाइए।
FAQs – Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana 2024
प्रश्न 1. MP सीएम कृषक मित्र योजना कब शुरू होगी?
उत्तर: एमपी सीएम कृषक मित्र योजना शुरू हो चुकी है, 16 सितम्बर 2023 को इस योजना को मंजूरी दे दी गई है और पात्र किसान अब ग्राम पंचायत के माध्यम से इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्न 2. मध्यप्रदेश में किसानो के लिए कौन-कौन सी योजनाएं चल रही हैं?
उत्तर: मध्यप्रदेश राज्य में किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना, फसल बीमा योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई), किसान क्रेडिट कार्ड योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना चलाई जा रही हैं।
प्रश्न 3. मुख्यमंत्री कृषक मित्र का लाभ कौन-कौन ले सकता है?
उत्तर: मुख्यमंत्री कृषक मित्र का लाभ मध्यप्रदेश राज्य के सभी किसान ले सकते हैं।
प्रश्न 4. मैं मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के तहत आवेदन कैसे कर सकता हूँ?
उत्तर: मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के तहत आवेदन करने के लिए योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए, फिर Scheme के विकल्प पर क्लिक कीजिए, इसके बाद Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana 2023 के ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिए, फिर अपनी व्यक्तिगत जानकारी देने के बाद दस्तावेजों को अपलोड कर लीजिए और Submit के विकल्प पर क्लिक कर लीजिए, इस तरह मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।