PM Vishwakarma Yojana Online Registration 2024: केंद्र सरकार द्वारा छोटे उद्यमों की शुरुआत को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बेरोजगार नागरिक स्वयं का उद्योग शुरू करके अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सके। ऐसा ही प्रयास केंद्र सरकार द्वारा 17 सितंबर 2023 को पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को लॉन्च करके किया गया जिसके तहत सरकार 18 पारंपरिक व्यापारों को शामिल करके नागरिकों को 3 लाख रुपए तक का लोन कम ब्याज दर पर प्रदान की जा रही है।
सभी 18 पारंपरिक उद्योगों से जुड़े नागरिक इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। योजना के तहत आवेदन करने से पहले आपको पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है, इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए जो हम आपको आज इस लेख में उपलब्ध कराएंगे। यदि आप योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसकी विस्तृत जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़े रहें।
पीएम विश्वकर्मा योजना 2024
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को लांच किया गया है जिसके तहत सरकार 4 साल की अवधि के लिए लाभार्थियों को ₹300000 तक का लोन प्रदान कर रही है जिसकी ब्याज दरें केवल 5 प्रतिशत प्रति वर्ष है। यह कोलैटरल-फ्री लोन 18 पारंपरिक उद्योगों से जुड़े नागरिकों को मिलने वाला है। योजना की शुरुआत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा की गई है और योजना बनाई गई है कि योजना के तहत पात्रता रखने वाले नागरिक को स्किल ट्रेनिंग, मार्केट लिंकेज सपोर्ट, डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर इंसेंटिव जैसे विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए जाएंगे।
इस योजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों को आवेदन करना होगा। आवेदन के वेरिफिकेशन के बाद सरकार लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत विश्वकर्मा के रूप में रजिस्टर करेगी। इसके पश्चात उन्हें स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद आर्थिक सहायता का लाभ भी मिलेगा। योजना के तहत स्किल ट्रेनिंग देने के पश्चात पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र भी लाभार्थियों को प्रदान किए जाएंगे।
Pradhanmantri Vishwakarma Yojana 2024 Overview
योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा योजना |
शुरू किया गया | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभ | लाभार्थियों को 3 लाख रुपए तक लोन कम ब्याज दर पर मिलेगा |
लाभार्थी | 18 पारंपरिक व्यापार से जुड़े नागरिक |
उद्देश्य | छोटे उद्यमों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.pmvishwakarma.gov.in |
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का उद्देश्य
पीएम विश्वकर्म योजना एक महत्वपूर्ण योजना है जिसकी शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा छोटे उद्यम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लॉन्च की गई है। इस योजना के तहत सरकार लाभार्थियों को 5% प्रति वर्ष की ब्याज दर से लोन उपलब्ध करा रही है जिसके माध्यम से छोटे उद्यम शुरू करने की इच्छा रखने वाले नागरिक आर्थिक लाभ प्राप्त करके खुद का व्यापार शुरू कर सकेंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्र में नागरिकों को अधिक लाभ मिलेगा और बेरोजगारी भी कम होगी।
PM Vishwakarma Yojana Interest Rate (ब्याज दर)
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम विश्वकर्म योजना की ब्याज दर 5% वार्षिक निर्धारित की गई है। इस पर भी सरकार 8% की ब्याज सब्सिडी प्रदान करेगी जिसका एडवांस भुगतान सूक्ष्म उद्योग एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय बैंकों द्वारा किया जाएगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना के चरण
पीएम विश्वकर्मा योजना को दो चरणों में सफल बनाया जाएगा। इस योजना के पहले चरण में लाभार्थियों को ₹1,00,000 तक की लोन राशि प्रदान की जाएगी। इसके भुगतान की अवधि 18 महीने की होगी। इसके पश्चात दूसरे चरण में ₹2,00,000 का लोन दिया जाएगा, इसके भुगतान अवधि 30 महीने की होगी। सबसे पहले इस योजना के तहत लाभार्थियों को बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी जो कि 5 से 7 दिन की होगी। इस ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद कस्टमर को पहले चरण का लाभ मिलेगा।
दूसरे चरण के तहत ₹2,00,000 का लोन लाभार्थी को तब मिलेगा जब वह पहले चरण में प्राप्त लोन को चूका देगा। इसके अतिरिक्त लाभार्थी का स्टैंडर्ड लोन अकाउंट होना भी आवश्यक है। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए भुगतान आदि करना होगा। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि पहले लोन राशि को चुकाने के 6 महीने बाद ही आपको दूसरी लोन की राशि प्राप्त होगी।
पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 के लाभ तथा विशेषताएं
- PM Vishwakarma Yojana के तहत आवेदक को सरकार की ओर से डिजिटल आईडी, विश्वकर्मा डिजिटल प्रमाण पत्र और पीएम विश्वकर्मा आईडी कार्ड प्राप्त होगा।
- इस योजना के तहत सरकार ₹300000 तक का लोन उपलब्ध कराएगी जिसकी ब्याज दर केवल 5% वार्षिक होगी।
- आवेदकों को योजना के तहत व्यवसाय प्रशिक्षण केन्द्रों/ ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग दी जाएगी जो 5 से 7 दिन की बेसिक ट्रेनिंग होगी।
- ट्रेडिंग पूरी होने के बाद आवेदक को ₹500 का ट्रेनिंग स्टाइपेंड दिया जाएगा।
- यह राशि आवेदक के बैंक खाते में DBT के माध्यम से जमा कर दी जाएगी।
- यदि आवेदक चाहे तो वे 15 दिनों की एडवांस ट्रेनिंग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। ट्रेनिंग के दौरान मुफ्त में खाना और रहने की जगह भी उपलब्ध कराई जाएगी।
- इस योजना के तहत को टूलकिट इंसेंटिव का लाभ मिलेगा। सरकार कस्टमर को औद्योगिक उपकरण खरीदने के लिए ₹15000 का आर्थिक लाभ प्रदान करेगी। इसका लाभ स्किल अपग्रेडेशन के अंतर्गत स्किल एसेसमेंट लेने वाले नागरिकों को मिलेगा और यह राशि ई-RUPI/ई-वाउचर के माध्यम से प्राप्त होगी।
- योजना के तहत दिए जाने वाले लोन को बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले व्यक्ति भी ले सकते हैं।
- कस्टमर को मार्केटिंग सपोर्ट भी प्रदान किया जाएगा। इसके अंतर्गत उत्पादों और सेवाओं को ऑनलाइन मोड पर उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग, ब्रांड निर्माण, पैकेजिंग, डेवलपमेंट, ट्रेड फेयर, विज्ञापन, उत्पाद की गुणवत्ता आदि को ई-कॉमर्स पोर्टल पर सूचीबद्ध किया जायेगा।
- साथ ही क्षेत्र की लागत NCM द्वारा दी जाएगी।
- सरकार योजना के माध्यम से यूपीआई ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देना चाहती है इसलिए इसके तहत प्रति डिजिटल ट्रांजेक्शन पर एक रुपए और अधिकतम महीने में ₹100 का इंसेंटिव दिया जाएगा।
PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana के लिए पात्रता
सभी इच्छुक उम्मीदवारों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के तहत लाभ लेने के लिए नीचे दिए गए शर्तों का पालन करना आवश्यक है –
- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र में 18 पारंपरिक व्यवसायों के कारीगरों और शिल्पकारों को प्राप्त होगा।
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी जरूरी है।
- यदि आवेदक ने पिछले 5 साल के दौरान स्वरोजगार या बिजनेस डेवलपमेंट के लिए केंद्रीय या राज्य आधारित सम्मान योजनाओं के तहत कोई लोन लिया है तो वह इस योजना का पात्र नहीं है।
- मुद्रा और स्वनिधि लोन के तहत अप्लाई करने वाले आवेदक जिन्होंने पूरा लोन चुका दिया है, वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- आवेदक या उसके परिवार का कोई सदस्य (पति/पत्नी और अविवाहित बच्चे) यदि सरकारी सेवा में कार्यरत हैं तो आवेदक कोई योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- योजना का लाभ परिवार के एक सदस्य उठा सकेंगे।
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आने वाले पारंपरिक व्यवसाय
यदि आप नीचे दिए गए उद्यमों में से किसी के अंतर्गत कार्यरत है तो आपको योजना का लाभ मिलेगा –
- धोबी
- दर्जी
- नाव निर्माता
- बढ़ई
- कुल्हाड़ियां और अन्य उपकरण बनाने वाले
- लोहार
- ताले बनाने वाला
- मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले)
- पत्थर तोड़ने वाले
- हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
- सोनार
- मोची
- राजमिस्त्री
- कुम्हार
- माला बनाने वाला
- मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला
- नाई
- टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले/कॉयर बुनकर
- गुड़िया और खिलौना निर्माता
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
अगर आपको प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का लाभ चाहिए तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक स्टेटमेंट
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
यदि आप पीएम विश्वकर्म योजना 2024 के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा –
- सबसे पहले आप पीएम विश्वकर्मा पंजीकरण पोर्टल www.pmvishwakarma.gov.in पर चले जाएं।
- अब आपको इसके होम पेज पर How To Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको चार स्टेप्स दिखाई देंगे।
- आपको पहले यहाँ अपना मोबाइल नंबर और आधार वेरिफिकेशन कर लेना होगा।
- इसके बाद आपके सामने पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
- यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लेना है।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट कर देना है।
- इस प्रकार आप पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेंगे।
Note: यदि आप पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र में जाकर आवेदन करना होगा।
FAQs – PM Vishwakarma Yojana 2024
प्रश्न 1. पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?
उत्तर: पीएम विश्वकर्मा योजना वह योजना है जिसके तहत सरकार सूक्ष्म उद्योग करने वाले नागरिकों को 3 लाख रुपए तक लोन 5% वार्षिक ब्याज पर मुहैया करा रही है। इसके अतिरिक्त योजना के तहत स्किल ट्रेनिंग, मार्केट लिंकेज सपोर्ट, डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर इंसेंटिव का लाभ भी दे रही है।
प्रश्न 2. पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ क्या है?
उत्तर: PM Vishwakarma Yojana के तहत 5% वार्षिक ब्याज पर 3 लाख रुपए तक के लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है, इसके अलावा 5-7 दिनों की स्किल ट्रेनिंग, मार्केट सपोर्ट, टूलकिट इंसेंटिव और डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर इंसेंटिव का लाभ भी लिया जा सकता है। सरकार द्वारा लाभार्थी को पीएम विश्वकर्मा आईडी कार्ड और सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
प्रश्न 3. पीएम विश्वकर्मा योजना का पात्र कौन है?
उत्तर: धोबी, दर्जी, नाव निर्माता, बढ़ई, कुल्हाड़ियां और अन्य उपकरण बनाने वाले, लोहार, ताले बनाने वाला, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाले,हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, सोनार, मोची, राजमिस्त्री, कुम्हार जैसे पारंपरिक व्यवसाय करने वाले नागरिक पीएम विश्वकर्मा योजना के पात्र हैं।