अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2024 | Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana Online आवेदन, पंजीकरण प्रक्रिया

Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana 2024: पंजाब सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना को शुरू किया है। पंजाब सरकार बेरोजगार युवाओं को इस योजना के अंतर्गत तिनपहिया व चार पहिया वाहन को खरीदने के लिए 15% की सब्सिडी देगी। इसके अलावा 85% का ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा। यह ऋण पंजाब के सहकारी बैंकों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जायेगा। इस तरह पंजाब के युवा रोजगार के लिए वाहन को खरीद पायेंगें, इससे उन्हें अपने लोकल में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगें।

Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana

इस आर्टिकल में हमने पंजाब Punjab Apni Gaddi Rozgar Yojana selection process, Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana Application Process, अपनी गाड़ी अपना रोजगार ऑनलाइन आवेदन आदि के बारे में बताया है, इसीलिए कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना 2024

पंजाब सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के तहत टेक्सी खरीदने के लिए 15% सब्सिडी व 85% सहकारी बैंकों से ऋण दिलवाएगी। इस तरह उन्हें रोजगार राज्य के अंदर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध हो जायेंगे। इससे पूर्व कहीं अन्य राज्यों द्वारा भी इस तरह की योजनाओं को शुरू किया जा चूका है। इस योजना के तहत तीन पहिया व चार पहिया वाहन की खरीद हेतु 100% वित्त की व्यस्था की जाएगी। राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए यह योजना काफी मददगार साबित हो सकती है। क्यूंकि उन्हें इसके लिए मार्जिन मनी की व्यस्था भी नहीं करनी होगी।

Join Our WhatsApp Group!
योजना का नाम Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar
संबधित राज्य पंजाब
उदेश्य राज्य के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाना।
लाभार्थी पंजाब के बेरोजगार युवा।
लाभ 15% सब्सिडी राशि।

पंजाब अपनी गाड़ी रोजगार योजना के उदेश्य

  • राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु पंजाब सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया है।
  • आर्थिक तंगी से जूझ रहे राज्य के गरीब बेरोजगार युवा जिनके पास अपना व्यवासय शुरू करने के लिए पैसा नहीं है, उनके लिए यह योजना काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।
  • बेरोजगार युवाओं को इस योजना के तहत खरीदी जाने वाली गाड़ी / कार के लिए मार्जिन मनी भी नहीं देनी होगी, उन्हें राज्य सरकार की ओर से 15 % की सब्सिडी दी जाएगी।

पंजाब भूलेख / अपना खाता पोर्टल

Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana वेहिकल की जिलावार संख्या

जिला वाहनों की संख्या
फतेहगढ़ साहिब सहित रोपड़ क्लस्टर एवं मोहाली400
लुधिआना100
पटिआला50
अमृतसर50

अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के लाभ  के लाभ

पंजाब सरकार द्वारा अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के लिए निम्न अनुसार सब्सिडी लाभ देगी –

राज्य सरकार चार पहिये वाले वाहन के लिए 15% या अधिकतम 75000 रूपये (दोनों में जो भी कम हो) की सब्सिडी दी जाएगी, जबकि तीन पहिया जैसे ऑटो, ई-रिक्शा आदि के लिए 15% या अधिकतम 50000/- रूपये (दोनों में जो भी कम हो) की सब्सिडी देगी।

4 पहिया वाहनकुल लागत का 15% या अधिकतम 75000/- (जो भी कम हो)
3 पहिया वाहनकुल लागत का 15% या अधिकतम 50000/- (जो भी कम हो)
  • इसके अलावा इस योजना के तहत शेष 75% प्रतिशत राशि राज्य के सहकारी बैंकों से ऋण के रूप में दिलवाये जायेंगे।
  • इस योजना के लिए पंजाब के बेरोजगार युवा ही पात्र है, इसके अलावा इस योजना का 30% अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए भी आरक्षित रखने का प्रावधान किया गया है।

अपनी गाड़ी रोजगार योजना की पात्रता

  • आवेदक पंजाब का मूल निवासी / स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
  • योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदन के पास वाहन चलाने का अच्छा अनुभव हो, इसके साथ ही वैध दो पहिया या चार पहिया का ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है।

योजना के लिए चयन प्रक्रिया / मापदंड

अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए है, इसीलिए इसकी चयन प्रक्रिया में ड्राइविंग के साथ साथ लिए एकेडमिक नम्बरों को भी शामिल किया गया है। इसके लिए ड्राइविंग कौशल (स्किल) के लिए 70 अंक व एकेडमिक के लिए 30 निर्धारित किये गए है, जिसका विवरण निम्न है –

एकेडमिक अंक

एकेडमिक विवरणअंक %
8वीं पास20
10वीं पास25
12वीं पास30
स्नातक पास35

ड्राइविंग कौशल / स्किल

लाइसेंस होल्डिंग अवधिअंक  
0 से 3 साल20
3 साल से 6 साल तक25
6 साल से 9 साल तक30
9 साल से अधिक35

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार स्कीम के लिए आवेदन कैसे करे?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इच्छुक पंजाब के आवेदक बेरोजगार जो अपनी गाड़ी अपना रोजगार के लिए आवेदन करना चाहते है, वह इसके लिए जल्दी ही आवेदन कर पाएंगे। सरकार द्वारा जल्दी ही अपना रोजगार योजना के लिए एक अलग से पोर्टल लांच किया जायेगा। इसलिए आपको अंतिम प्रारूप आने से पूर्व अपनी ड्राइविंग स्किल व अन्य आवश्यक दस्तावेजों को पूरा करवा लेना चाहिए। अपनी रोजगार योजना पंजाब से संबधित नवीनतम उपडेट के लिए आप समय – समय पर पंजाब सरकार व पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट करते रहना चाहिए। इसके अलावा हमारे वेबसाइट पर इसके संबध में अपडेट दी जाएगी।

FAQ : अपनी गाड़ी अपना रोजगार पंजाब से संबधित पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1 – अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना को से राज्य द्वारा शुरू की गयी है?

उत्तर – पंजाब सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए अपनी गाड़ी अपनी सरकार योजना की शुरूात की है।

प्रश्न 2 – अपनी गाड़ी रोजगार योजना पंजाब के तहत कितनी सहायता राशि दी जाती है?

उत्तर – इस योजना के लिए पंजाब सरकार द्वारा रोजगार हेतु वाहन खरीद हेतु 100% वित्त उपलब्ध करवाया जायेगा, इसमें 15% सब्सिडी व 85% सहकारी बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!