राज किसान साथी पोर्टल 2024 | Raj Kisan Sathi Portal Registration @rajkisan.rajasthan.gov.in Login

Raj Kisan Sathi Portal Registration 2024: राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा बजट सत्र 2019-20 की घोषणा के दौरान किसानों एवं पशुपालकों को कृषि विभाग द्वारा विकसित विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं लाभ एक ही मंच के द्वारा प्रदान करने के लिए राज किसान साथी पोर्टल लॉन्च करने की घोषणा की गई थी। इसके तहत किसानों को कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विपणन बोर्ड, बीज निगम, बीज प्रमाणीकरण संस्था आदि द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ त्वरित रूप से प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। यानि कृषि विभाग द्वारा जो भी योजनाएं किसानों एवं पशुपालकों के हित में जारी की जाएगी इसका लाभ इस एक इंटीग्रेटेड पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किया जा सकेगा।

Raj Sathi Kisan Portal

यदि किसान एवं कृषि क्षेत्र से संबंधित नागरिक इस पोर्टल का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर पोर्टल के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद वे इस एक सिंगल विंडो पर कृषि विभाग की समस्त सर्विस का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। राज किसान साथी पोर्टल क्या है? इस पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, राज किसान साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन एवं लॉगिन प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल के साथ अंत तक बन रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

राज किसान साथी पोर्टल 2024

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा राज्य कॉम इन्फो सिस्टम लिमिटेड के द्वारा Raj Kisan Sathi Portal विकसित किया गया है जिसका उद्देश्य राजस्थान राज्य के समस्त किसानों एवं पशुपालकों को कृषि विभाग द्वारा जारी योजनाओं का लाभ एक सिंगल पोर्टल के माध्यम से प्रदान करना है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसानों को कृषि विभाग संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी व लाभ प्राप्त करने के लिए अलग-अलग पोर्टल पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, वे इस सिंगल पोर्टल के माध्यम से समस्त सुविधाओ का लाभ उठा सकेंगे।

Join Our WhatsApp Group!

राज किसान साथी पोर्टल के तहत 150 ऐप विकसित किए जाएंगे, इन एप्लीकेशन के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सुविधा किसानों के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। जिससे किसानों को कृषि विभाग की योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए ना तो दफ्तरों के चक्कर काटने होंगे और ना ही अलग-अलग पोर्टल का प्रयोग करना होगा। इस पोर्टल के तहत किसान एसएसओ आईडी और जन आधार आईडी का प्रयोग करके प्रोफाइल तैयार कर सकेंगे और एक बार प्रोफाइल तैयार करने के बाद विभाग से संबंधित समस्त योजनाओं के लिए आवेदन भी कर सकेंगे।

rajkisan.rajasthan.gov.in पोर्टल के तहत व्यक्तिगत लाभ की योजनाएं जैसे कि फार्म पौण्ड, डिग्गी, मिनी स्प्रिक्लर, बीटी काॅटन विपणन, बीज उत्पादकों का पंजीकरण, कृषि यंत्रों के लिए अनुदान, जलहौज, कृषि पाईपलाईन, फव्वारा, कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को शिक्षा हेतु प्रोत्साहन राशि, ड्रिप, स्प्रिक्लर आदि का लाभ प्राप्त होगा।

Rajasthan Raj Kisan Sathi Portal 2024 Overview

पोर्टल का नामराज किसान साथी पोर्टल
शुरू किया गयाराजस्थान राज्य सरकार द्वारा
संबंधित विभागसूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
लाभार्थीराज्य के किसान एवं पशुपालक
उद्देश्यकिसानों को कृषि विभाग की सारी योजनाओं का लाभ एक ही पोर्टल के माध्यम से प्रदान करना।
लाभकिसान और पशुपालक कृषि विभाग द्वारा जारी समस्त योजनाओं के तहत एक ही पोर्टल के माध्यम से आवेदन करके उसका लाभ उठा सकेंगे।
राज्यराजस्थान
वर्ष2024
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://rajkisan.rajasthan.gov.in/

राज किसान साथी पोर्टल का उद्देश्य क्या है

राजस्थान किसान साथी पोर्टल को लॉन्च करने का उद्देश्य कृषि विभाग से जुड़े नागरिकों को कृषि विभाग की समस्त योजनाओं का लाभ एक ही पोर्टल के माध्यम से प्रदान करना है ताकि उन्हें अलग-अलग योजनाओं के तहत आवेदन करने के लिए अलग-अलग पोर्टल पर जाना न पड़े और ना ही दफ्तरों के चक्कर काटने पड़े। इससे विभिन्न सुविधाएं ऑनलाइन मोड पर उपलब्ध होगी। इस पोर्टल के जरिये सरकारी कार्यों में पारदर्शिता तो आएगी ही साथ ही नागरिकों का समय भी बचेगा।

पेमैनेजर राजस्थान कर्मचारी पोर्टल

Rajasthan Raj Kisan Sathi Portal के लाभ तथा विशेषताएं

  • राज किसान साथी पोर्टल को किसानों और पशुपालकों के लिए विकसित किया गया है जिसके तहत राज्य के किसान इस पोर्टल के माध्यम से कृषि विभाग संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन करने के लिए अलग-अलग पोर्टल पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, इस सिंगल विंडो के माध्यम से सभी योजनाओं के तहत आवेदन किया जा सकेगा।
  • पोर्टल पर केवल एक बार प्रोफाइल बनाने के बाद विभिन्न सुविधाओं के तहत लाभ उठाया जा सकेगा।
  • सारी सुविधाएं एक ही पोर्टल पर उपलब्ध रहने से कृषि विभाग के कामकाज में पारदर्शिता आएगी।
  • किसानों को योजनाओं के तहत आवेदन करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • इस पोर्टल के तहत 150 ऐप विकसित किए जाएंगे जिसके माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को मिलेगी।
  • किसानों को अलग-अलग पोर्टल पर जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • इस पोर्टल पर योजनाओं के तहत आवेदन की प्रक्रिया को सुगम एवं पेपर लेस बनाया जाएगा।
  • किसान एवं पशुपालक विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र की स्थिति की जांच भी कर सकेंगे।

Rajasthan Kisan Sathi Portal की पात्रता

यदि आप राज किसान साथी पोर्टल राजस्थान के तहत रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्नलिखित पात्रता/शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है –

  • राजस्थान राज्य के मूल निवासी Raj Kisan Sathi Portal के तहत रजिस्ट्रेशन करने के पात्र होंगे।
  • केवल किसान एवं पशुपालक तथा कृषि क्षेत्र से संबंधित नागरिक ही इस पोर्टल के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

राज किसान साथी पोर्टल के तहत लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

Raj Kisan Portal Rajasthan के तहत दी जाने वाली सर्विस का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

राज किसान साथी लाइसेंस (सीड/फर्टिलाइजर/पेस्टीसाइड) के लिए आवेदन कैसे करें?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

राज किसान साथी लाइसेंस के लिए नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करें –

  • सबसे पहले आप राज किसान साथी पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • होम पेज ओपन होने के बाद अप्लाई फॉर लाइसेंस सीड/फर्टिलाइजर/पेस्टिसाइड के विकल्प पर क्लिक करें।
raj kisan portal
  • अब एक नया पेज ओपन होगा इसमें अपना आधार नंबर दर्ज करें और “गेट ओटीपी” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जो ओटीपी को दिए गए बॉक्स में दर्ज कर दें और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा, इसमें मांगी गई जानकारी जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि दर्ज कर लें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद लाइसेंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

राज किसान साथी पोर्टल पर फार्मर/सिटीजन/मैन्युफैक्चरर/इंस्टीट्यूट यूजर लॉगिन कैसे करें?

राज साथी पोर्टल पर लॉगिन (Raj Kisan Sathi Portal Login) करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करें –

  • सर्वप्रथम आप राजस्थान राज किसान साथी पोर्टल के आधिकारिक पोर्टल को ओपन कर लीजिए।
  • होम पेज ओपन हो जाने के बाद फार्मर/सिटीजन/मैन्युफैक्चरर्/इंस्टिट्यूट यूजर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज ओपन होगा, यहां पर सबसे पहले SSO ID एंटर करें फिर यूजर टाइप का चयन कर लें।
  • उसके बाद पासवर्ड एंटर करके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप राज साथी पोर्टल पर आप लॉगिन कर पाएंगे।

Raj Kisan Sathi Portal पर डिपार्टमेंट लॉगइन कैसे करें?

डिपार्टमेंट लॉगिन करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा –

  • सबसे पहले राज किसान साथी पोर्टल पर विजिट करना होगा।
  • पोर्टल का होम पेज ओपन होने के बाद डिपार्टमेंट लॉगिन सेक्शन में जाना होगा।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें डिजिटल आइडेंटिटी और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इतना करने के बाद पोर्टल पर डिपार्टमेंट लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Raj Kisan Sathi Portal Application Status Check करने की प्रक्रिया क्या है?

राज किसान साथी पोर्टल पर एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप राज किसान साथी पोर्टल की अधिकारीक वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • होम पेज ओपन होने के बाद “चेक एप्लीकेशन स्टेटस” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, यहां यूजर टाइप तथा स्कीम सब्सिडी का चयन कर लें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर एंटर करें और सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह एप्लीकेशन स्टेटस आपके सामने प्रस्तुत हो जाएगा।

FAQs – Raj Sathi Kisan Portal 2024

प्रश्न 1. राज किसान साथी पोर्टल क्या है?

उत्तर: राज किसान साथी पोर्टल राजस्थान राज्य सरकार द्वारा विकसित वह पोर्टल है जिसके तहत राज्य के किसानों एवं पशुपालकों को कृषि विभाग द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं का लाभ एक ही पोर्टल के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। यानि किसानों को अलग-अलग योजनाओं के लिए अलग-अलग पोर्टल का इस्तेमाल नहीं करना होगा और सारी योजनाओं की जानकारी इस एक सिंगल विंडो पर प्राप्त की जा सकेगी।

प्रश्न 2. राजस्थान किसान साथी पोर्टल हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर: राज किसान साथी पोर्टल हेल्पलाइन नंबर (एग्रीकल्चर) 0141-2922613, 2927047 और फैक्स नंबर (हॉर्टिकल्चर) 0141-2922614 है।

प्रश्न 3. Raj Kisan Sathi Portal Registration कैसे करें?

उत्तर: राज किसान साथी पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, अब अप्लाई फॉर लाइसेंस सीड/फर्टिलाइजर/ पेस्टिसाइड के विकल्प पर क्लिक करें, फिर अपना आधार नंबर दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन करें, इसके बाद आवेदन फॉर्म कर सबमिट कर दें, इस तरह राज किसान साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!