Check RC Status Online @parivahan.gov.in (आरसी स्टेटस कैसे चेक करे): जब भी कोई व्यक्ति नया वाहन खरीदता है तो उसका रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उसे परिवहन विभाग के चक्कर काटने पड़ते हैं और रजिस्ट्रेशन का स्टेटस जानने के लिए भी बार – बार RTO Office जाना पड़ता है जिससे उनका समय और मेहनत दोनों खर्च होते हैं। इस समस्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने एक आधिकारिक वेबसाइट और एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च कर दिया है। जहां से अब कोई भी व्यक्ति अपने वाहन का RC Status चेक कर सकता है और जान सकता है कि उसके वाहन का रजिस्ट्रेशन पूरा हुआ या नहीं।

अब अगर आप नया वाहन खरीदकर उसका रजिस्ट्रेशन करने के लिए RTO जाते हैं और पता करना चाहते हैं कि RC Status क्या है तो ये कार्य आप ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि RC क्या होता है? RC क्यों जरूरी है और RC Status Online कैसे देखें? इसलिए सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़िएगा।
रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) क्या होता है?
रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो हर वाहन चालक के पास होना अनिवार्य होता है। जब कोई व्यक्ति नई गाड़ी खरीदता है तो उस गाड़ी को पहले RTO Office (परिवहन विभाग) में पंजीकृत करना होता है जिसके बाद उस व्यक्ति को RTO द्वारा RC दिया जाता है जिसका मतलब रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होता है। यह इस बात का प्रमाण है कि वह गाड़ी अब उस व्यक्ति के नाम हो चुकी है जिसने उसका रजिस्ट्रेशन कराया है। RC में वाहन के मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन की डेट और अन्य जरूरी जानकारियां होती हैं।
RC की जरूरत क्यों होती है?
जब कोई नागरिक कोई नया वाहन खरीदता है तो सबसे पहले उसे परिवहन विभाग में उस वाहन का रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है जिसके बाद परिवहन विभाग द्वारा उस नागरिक को RC अर्थात रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिया जाता है। RC इस बात का प्रमाण होता है कि RC में पंजीकृत व्यक्ति ही संबंधित वाहन का मालिक है, अगर भविष्य में कभी भी किसी व्यक्ति को यह साबित करना हो कि वही अपने वाहन का मालिक है तो वह आरसी दिखाकर इस बात का प्रमाण दे सकता है। यानि जब व्यक्ति का नाम आरसी में रजिस्टर्ड हो जाता है तो गाड़ी उस व्यक्ति के नाम हो जाती है।
Registration Certificate यानि RC एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है क्योंकि यदि भविष्य में कभी गाड़ी खो जाए या गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाए तो ऐसी स्थिति में आरसी के माध्यम से ही गाड़ी की बीमा का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। यदि वाहन के मालिक के पास रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं है तो उसे वाहन बीमा का लाभ नहीं मिल पाएगा।
RC में वाहन के मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन की तारीख, वैलिडिटी और पेनल्टी आदि की जानकारी होती है इसलिए RC का होना बेहद जरूरी है। RC के बिना ना तो आप कोई वाहन बेच सकते हैं और ना ही कोई वाहन खरीद सकते हैं। जब भी पुलिस गाड़ियों की चेकिंग करती है तो वह भी RC की मांग करती है, ऐसे में RC के ना होने पर आपको चालान देना पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त अगर RC के बिना कोई व्यक्ति गाड़ी चला रहा हो और वह पुलिस द्वारा पकड़ा जाए तो उसकी गाड़ी को Seized किया जा सकता है और साथ ही जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
RC Status Online कैसे देखें?
RC status check by vehicle number: परिवहन विभाग द्वारा एक ऑफिशियल वेबसाइट जारी की गई है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट स्टेटस देख सकता है और यह ज्ञात कर सकता है कि उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन हुआ है या नहीं। यदि आपको भी अपने वाहन का आरसी स्टेटस देखना है तो उसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा, आप parivahan.gov.in पर क्लिक करके सीधे परिवहन विभाग की साइट पर पहुंच जाएंगे।
- साइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर कई ऑप्शन दिखेंगे, इनमें से एक ऑप्शन Informational Services का होगा, आपको इसी ऑप्शन में जाना है।

- Informational Services के तहत आपको Know Your Vehicle Details का ऑप्शन मिलेगा, आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज में आपको Create Account का विकल्प देखने को मिलेगा, अगर आप RC Status देखना चाहते हैं तो पहले आपको Create Account पर क्लिक करके यूजरनेम और पासवर्ड बनाना होगा और लॉगिन करना होगा। आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी में जरिए अकाउंट बना सकते हैं।

- इतना करने के बाद आपको वापस Know Your Vehicle Details पर जाना है।
- लॉगिन कर लेने के बाद आपके डिवाइस स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा जो कि Vehicle Registration Status का पेज होता है, यहां पर आपको सबसे पहले अपने वाहन से संबंधित जानकारी यानि वाहन का नंबर दर्ज करना होगा।
- फिर स्क्रीन पर आपको Captcha Code मिलेगा, इस कोड को दिए गए स्थान में भरना होगा।
- फिर सारी डिटेल्स डालने के बाद जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने Rc Status Open हो जाएगा।
- इस आरसी स्टेटस में आपको रजिस्ट्रेशन की तारीख, वैलिडिटी और वाहन से जुड़ी अन्य जानकारियां मिल जाएगी।
मोबाइल से RC Status कैसे चेक करें?
mParivahan RC check by vehicle number: यदि ऑफिशियल वेबसाइट से आरसी स्टेटस देखने में कोई परेशानी हो रही हो तो आप परिवहन विभाग द्वारा लॉन्च किए गए एप्लीकेशन से भी आरसी स्टेटस देख सकते हैं। परिवहन विभाग ने mParivahan नाम का एक एप्लीकेशन लॉन्च किया है जिसमें आरसी स्टेटस देखा जा सकता है और इसके अतिरिक्त वाहन संबंधी अन्य कार्य भी किया जा सकते हैं। आईए जानते हैं कि इस ऐप से आरसी स्टेटस कैसे देख सकते हैं –
- मोबाइल से आरसी स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आपको mParivahan App Download करना होगा, आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
- ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन करना है और सबसे पहले मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा करना है।
- जैसे ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा आपको ऐप के डैशबोर्ड में RC का ऑप्शन देखने को मिलेगा, आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आरसी नंबर दर्ज करना होगा, जो की आरटीओ ऑफिस में वाहन का रजिस्ट्रेशन करते समय वाहन के मालिक को दिया जाता है।
- अंत में आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा, इतना करते ही आरसी स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा जिसे आप देख सकते हैं।