उत्तराखंड बिजली बिल 2024 कैसे चेक व जमा करें | Uttarakhand Bijli Bill Check / Online Payment Procedure

Uttarakhand Bijli Bill Check Online in Hindi: दोस्तों उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) द्वारा राज्य के सभी जिलों के बिजली बिल को चेक करने व भुगतान करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। आपने कुछ वर्ष पहले तक भी देखा होगा कि विभिन्न विद्युत कार्यालयों में बिजली बिल भुगतान व बिल प्राप्त करने के लिए लम्बी लम्बी लाइनों में खड़े दिख जाते थे, लेकिन अब समय बदल चूका है। अब आप इस कार्य को अपने घर बैठे अपने मोबाइल से ही कर सकते है।

Uttarakhand Bijli Bill

इस आर्टिकल में हमने उत्तराखंड विद्युत बिल को चेक करने व उसके भुगतान की प्रक्रिया के बारे में बताया है। यदि आपको उत्तराखंड बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना या भुगतान करना नहीं आता है, तो इस आर्टिकल में हमने इसी के बारे में बात की है, जैसे – उत्तराखंड बिजली बिल कैसे देखें, उत्तराखंड बिजली बिल का ऑनलाइन पेमेंट कैसे किया जाता है आदि। इसीलिए कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

उत्तराखंड बिजली बिल चेक / भुगतान 2024

उत्तराखंड में बिजली आपूर्ति से संबधित कार्य का सञ्चालन राज्य पावर कारपोरेशन निगम लिमिटेड द्वारा किया जाता है। निगम के द्वारा वर्तमान में विद्युत बिल को अपने ग्राहकों के लिए बिजली बिल चेक करने व उसका भुगतान करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। इससे लोगों को अपना बिल चेक करने में काफी आसानी होती है। उन्हें अब घंटों लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ता है। ग्राहकों को अब रसीद प्राप्त करने के लिए घंटों का इंतजार नहीं करना पड़ता है। इससे राज्य के बिजली आपूर्ति व उसके क्रियान्वन को काफी सुधार हुआ है।

Join Our WhatsApp Group!

Uttrakhand Online Bijili Bill Kaise Check Kare संक्षिप्त विवरण

आर्टिकलउत्तराखंड बिजली बिल कैसे चेक करें।
संबधित राज्य उत्तराखंड
संबधित विभाग उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड
उदेश्य बिजली बिल चेक / भुगतान प्रक्रिया को ऑनलाइन उपलब्ध करना।
लाभार्थीउत्तराखंड के लोग
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.upcl.org/

उत्तराखंड बिजली बिल को ऑनलाइन करने के उदेश्य

यूके राज्य पावर कारपोरेशन (ukpcl) द्वारा राज्य बिजली बिल को ऑनलाइन चेक करने व उसका भुगतान भी ऑनलाइन मोड़ पर उपलब्ध करवाने का मुख्य उदेश्य विद्युत कार्यालयों में लगने वाली लम्बी – लम्बी लाइनों को समाप्त करना है, साथ ही ऑनलाइन प्रक्रिया से कार्य में पारदर्शिता भी आएगी। लोगों के समय व पैसों दोनों की बचत होगी, क्यूंकि अपने मोबाइल या नजदीकी जन सेवा केंद्र से इसका भुगतान कर पायेंगें।

बिल भुगतान हेतु आवश्यक दस्तावेज

जब आप अपने बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करेंगे, तो इसके लिए आपके पास क्या क्या होना जरुरी है, उसका विवरण निम्न है –

  • बिजली बिल संख्या / उपभोक्ता क्रमांक
  • रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • मोबाइल जिसमे इंटरनेट उपलब्ध हो।
  • एटीएम कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / यूपीआई (ऑनलाइन पैसे भुगतान के लिए)

उत्तराखंड बिजली कन्यूमर संख्या कैसे प्राप्त करें?

यदि आपको अपना ग्राहक संख्या या कनेक्शन नंबर नहीं पता है, तो इसके बिना आप अपने बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान नहीं कर पाएंगे। आपका कंज्यूमर नंबर यदि किसी कारणवश खो गया है, तो आप इसे विद्युत विभाग के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। लेकिन यदि आपके पास पुराना बिजली बिल / रसीद उपलब्ध है, तो आप वहां से भी इसे नोट कर सकते है।

UPCL वेबसाइट से बिजली बिल कैसे चेक करें?

डाउनलोड उत्तराखंड बिजली बिल पीडीएफ एवं बिल रसीद: उत्तराखंड बिजली बिल को ऑनलाइन चेक करने के लिए आप नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

  • यूके बिजली बिल भुगतान के लिए पहले उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन के वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर आप Online Payment Service विकल्प पर क्लिक करें, यहां आपको अब एक लिस्ट दिखाई देगी, इसमें से आप View Bill / Payment विकल्प पर क्लिक करें।
Uttarakhand Bijli Bill online
  • अब आपके सामने नयी स्क्रीन दिखाई देगी, यहाँ पर आपको To Pay Online Bill section में अपना कंज्यूमर नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
Uttarakhand Bijli Bill online payment
  • आपके सामने आपके बिल का विवरण दिखाई देगा, यहां पर आप उत्तराखंड बिजली बिल पीडीएफ को भी डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए आप बायीं ओर नीचे दीये डाउनलोड विकप पर क्लिक करना होगा।
Uttarakhand Bijli Bill online download
  • डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर या मोबाइल पर इसकी पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी।
  • अब आप यदि बिल की पीडीएफ भी डाउनलोड करना चाहते है, तो आप दाहिनी और ऊपर View Receipt विकल्प पर क्लिक करें।
Uttarakhand Bijli Bill online rasid
  • आपके सामने पॉपआप बॉक्स में आपके बिल की रसीद दिखाई देगी।

दिल्ली चिड़ियाघर ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करवाएं

उत्तराखण्ड बिजली बिल ऑनलाइन जमा / भुगतान कैसे करें?

  • उत्तराखंड पावर कारपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर Online Payment Service विकल्प पर कर्सर ले जाएँ,अब View Bill / Payment विकल्प पर क्लिक करें।
Uttarakhand Bijli Bill online
  • अगले पेज पर अपना बिजली कनेक्शन अकाउंट नंबर दर्ज करें, कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपके बिल से संबधित जानकारियां दिखाई देगी, अब आप इस पेज से अपना बिल डाउनलोड, रसीद डाउनलोड व बिजली बिल जमा कर सकते है।
  • यहां बिजली बिल जमा करने के लिए आप दांयी ओर Payment विकल्प पर क्लिक करें।
Uttarakhand Bijli Bill online payment p
  • नयी स्क्रीन पर आपको बिल भुगतान के लिए क्रेडिट / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग आदि विकल्प को चुने, एवं आप इसका भुगतान कर दें।
  • इस प्रकार आप UK Electricity Bill का ऑनलाइन बिल भुगतान कर सकते है। इसके अलावा आप बिल भुगतान के लिए अपने मोबाइल में उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन का आधिकारिक कंज्यूमर एप्लीकेशन भी इंस्टॉल कर सकते है। {ऐप डायरेक्ट लिंक}

पेटीएम से उत्तराखंड बिजली बिल कैसे चेक व जमा करें?

दोस्तों आपने पेटीएम के बारे में कभी न कभी तो जरूर सुना होगा, यह एक ऑनलाइन सर्विसेज ऐप / प्लेटफार्म है। जिसके माध्यम से आप पैसे ट्रांसफर करना, ऑनलाइन बिल जमा करना, मोबाइल रिचार्ज करना, मूवी टिकट बुक करना, हवाई जहाज का टिकट, बस टिकट सहित कहीं ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध है। इसका एक ऑफिसियल मोबाइल ऐप है, जिसे आपको गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल ऐप में इनस्टॉल कर सकते है। इसके आगे बिल जमा करने की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया निम्न है –

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल इसका आधिकारिक ऐप को ओपन करें।
  • ऑफिसियल ऐप को ओपन करने के बाद आपको इसके डेशबोर्ड पर ही इलेक्ट्रिसिटी (Electricity) का विकल्प मिल जायेगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अगली स्क्रीन पर आपको Add New Bill के विकल्प पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट आ जाएगी, आप यहां पर उत्तराखंड राज्य का चयन कर लें।
  • इसके बाद आप इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (UPCL-UK) को चुनें, अगले विकल्प में आप अपना बिजली अकाउंट नंबर दर्ज करें। अब आप Process विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने अब आपके बिजली बिल की राशि दिखाई देगी। सबसे नीचे Proceed to Pay विकल्प दिखाई देगा, आप यहां क्लिक कर दें। अब आप pey विकल्प पर क्लिक करें।
  • Paytm पर आपको यहां पर भुगतान के लिए अब दो विकल्प मिल जायेंगे।
    • वॉलेट के द्वारा।
    • दूसरा यूपीआई के द्वारा।
  • आप यहां पर अपने वॉलेट में डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसा ऐड करके आसानी से भुगतान कर सकते है।

FAQ – उत्तराखंड बिजली बिल भुगतान प्रक्रिया

प्रश्न 1 – क्या हम उत्तराखंड बिजली बिल को ऑनलाइन जमा कर सकते है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर – हाँ, आप उत्तराखंड बिजली बिल को ऑनलाइन जमा कर सकते है, इसके लिए आप सीधे उत्तराखंड पावर कारपोरेशन की वेबसाइट या Paytm / Phone Pay आदि ऐप के माध्यम से भी जमा कर सकते है।

प्रश्न 2 – क्या हम बिल की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते है?

उत्तर – हाँ, आप उत्तराखंड बिजली बिल की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है।

अन्य राज्यों के ऑनलइन बिजली बिल चेक व भुगतान कैसे करें।

उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक करें।
उत्तर बिहार बिजली बिल चेक करें।
मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखें।
राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें।
झारखण्ड बिजली बिल कैसे चेक करें।

1 thought on “उत्तराखंड बिजली बिल 2024 कैसे चेक व जमा करें | Uttarakhand Bijli Bill Check / Online Payment Procedure”

  1. केंद्रीय सरकार द्वारा भारतीय जनता को ऑनलाइन सुविधा देने के लिए हार्दिक धन्यवाद इस सुविधा के द्वारा लोगों को घर बैठे अनेक प्रकार की सुविधा प्राप्त हो गई है इससे समय की बजट आर्थिक लाभ लोगों को प्राप्त हो रहा है। इस सुविधा से पूर्व लोगों को किसी भी प्रकार के बिल को जमा करने के लिए घंटा लाइन लगानी पड़ती थी जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी होती थी।

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!