Bijli bill UP 2024 | उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें? | Electricity Bill Online Download, Online Payment | यूपी बिजली बिल माफी योजना

बिजली बिल चेक | ग्रामीण बिजली बिल भुगतान कैसे करें | UPPCL online Mobile | UP Online Electricity Bill Payment | यूपी बिजली बिल माफी योजना क्या है? |

Bijli bill UP 2024: हम सभी के घरों में जो बिजली की आपूर्ति होती है, जिसका हमें प्रति माह बिल भुगतान करना होता है। इसके लिए हमारे घरों में एक मीटर लगा होता है, जिसमे प्रत्येक घर में होने वाली बिजली की खपत का रिकॉर्ड रहता है। प्रति माह हम जितनी बिजली खर्च करेंगे, हमे बिजली बिल का भुगतान भी उसी अनुसार करना होता है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि आप उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक कर सकते है, उत्तर प्रदेश बिजली बिल का भुगतान कैसे कर सकते है। यूपी बिजली बिल माफ़ी योजना क्या है आदि, तो कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Bijli bill UP
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

उत्तर प्रदेश बिजली बिल 2024

उत्तर प्रदेश बिजली बिल के मामले में राज्य के मुख्यमंत्री जी ने हाल ही में ट्वीट कर के इस योजना की जानकारी दी है। किसानों को मिलने वाले इस फायदे में उन्हें काफी रहत मिलेगी वही राज्य के कॉर्पोरेट पर इसका वित्तीय भार बढ़ जाएगा, ऐसी संभावना है। योजना में के लागू होने पर यह किसानों के लिए संजीवनी के रूप में काम करेगी वही कुछ लोग इसे चुनावों का मुद्दा बता रहे है। 

Join Our WhatsApp Group!

किसानों को इस योजना के तहत कुछ ज्यादा और अधिक राहत मिलेगी। वे अपने बिजली बिल में किसानों को 50 प्रतिशत तक की छुट दी जायेगी। केवल उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए लागू इस योजना में कई तरह के बिंदु है जिनकी जानकारी आपको आगे दी जाएगी। इस योजना की जानकारी के अनुसार इसक फायदा किसानों को उनके बिजली बिल में कटौती कर के दिया जाएगा। 

मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें

UP Bijli Bill Mafi Yojana संक्षिप्त विवरण

नामUP Bijli Bill / bijli bill Mafi Yojana
आरम्भ की गईश्री आदित्यनाथ योगी जी के द्वारा।
वर्ष2024
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक।
उद्देश्यबिजली बिल की दरों में कमी लाना / पुराने लंबित बिलों में छूट देना।
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uppcl.mpower.in/wss/index.htm

यूपी बिजली ऋण माफ़ी योजना क्या है?

जैसा कि हम सभी जानते है कि हमें अपना बिजली बिल का भुगतान प्रति माह करना होता है। लेकिन कहीं बार कुछ कारणवश हमारा बिजली बिल समय से जमा नहीं हो पाता है। ऐसे में हमारा बिजली बिल का भुगतान बकाया बढ़ता ही जाता है। लगातार कुछ महीनों तक जमा नहीं कर पाने से एक समय ऐसा आता है कि यह राशि हमारी सामर्थ्य (क्षमता) से अधिक हो जाती है। जिसे हम एक साथ जमा करने में असमर्थ हो जाते है। क्यूंकि इसमें अब बिल के साथ अतिरिक्त शुल्क भी लगाया जाता है।

ऐसे मामलों का निपटारा करवाने के लिए uppcl द्वारा समय समय पर एकमुश्त निपटान योजना (one time settlement scheme) को लाया जाता है। इस योजना में बकायेदार को बिल राशि व अतिरिक्त शुल्क में भारी छूट दी जाती है, जिससे लंबित बकाया बिल का निपटारा किया जा सके। इसी सन्दर्भ में यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा भी कुछ समय पूर्व एक बयान दिया गया था। जिसमे उन्होंने कहा कि बिजली बिल में 50 प्रतिशत तक छूट दी जा सकती है।

प्रदेश पावर विभाग द्वारा इस तरह की OTS Scheme को समय समय पर लाया जाता रहता है। इसीलिए यदि आपका भी बिजली बिल बकाया है, तो आप इसे इस स्कीम में जमा करवा सकते है। इसके अलावा आप ऑनलाइन अपने अकाउंट के माध्यम से भी अपने ओटीएस स्टेटस का पता कर सकते है। इस स्कीम से राज्य के सभी वर्गों को फायदा मिलता है।

यूपी मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट

बिजली बिल उत्तर प्रदेश में भारी छूट

सरकार राज्य के ऐसे लोगो के लिए एक अच्छी स्कीम लायी है, जिनका बिजली बिल लम्बे समय से नहीं भरा गया है, यदि आपका बिल भी काफी दिनों से लंबित है, तो आपके लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता है। क्यूंकि इस समय राज्य सरकार के विद्युत विभाग द्वारा पुराने लंबित बिजली बिलों में भरी छूट दे रही है। यदि आपका बिजली बिल पिछले 3 वर्षो से अधिक समय का लंबित है तो आपका बिजली बिल बकाया लाखों रुपये हो गया होगा। इस समय बिद्युत विभाग के वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम के द्वारा आप इसमें काफी छूट पा सकते है। इसके लिए आपको तत्काल विभाग के नजदीकी कार्यालय से संपर्क कर लेना चाहिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़ें –

उत्तर प्रदेश भू नक्शा

उत्तर प्रदेश भूलेख कैसे चेक करें ?

किसानों को मिलने वाले इस फायदे में उपभोगताओं को इसका फायदा दिया जाएगा। पिछले दिनों दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शत प्रतिशत घरेलु बिजली बिल को कम करने की घोषणा की थी। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कुछ इसी तरह की स्कीम को लाने की बात कर रही है।

बिजली बिल में छूट के फायदे

राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा के लागू होने के बाद राज्य के लोगों का बिजली बिल लगभग आधा हो जायेगा। क्यूंकि दर प्रति यूनिट लगभग आदि हो जाएगी। बिजली बिल में जो एक निश्चित राशि (फिक्स चार्जेज) लगायी जाती थी, उसमे भी कमी हो सकती है। इतना ही नही इसके अलावा एनर्जी एफिसेंटी जो की पहले 1 रूपये और 65 पैसे आती थी, वो अब घट कर 83 पैसे आ गई थी। इसके अलावा जो 70 रूपये प्रति हॉवर्स पहले एक फिक्स राशि आती थी वह इसके लागू होने के बाद घट कर 35 रूपये प्रति हॉवर्स हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश पारिवारिक लाभ योजना क्या है?

योजना के तहत सभी को मिलेगा फायदा ?

राज्य में लागु इस योजना के तहत राज्य के अभी लोगो और किसानों को इसका फयदा दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय से एक ट्वीट किया गया जिसमे बताया गया की “किसानों की सुविधा और समृद्धि के लिए संकल्पित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निजी नलकूप के लिए विद्युत दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है।”

सरकार किसानों और आम नागरिकों के हित के लिए संकल्पित है। चुनावी समय में बिजली एक मुद्दा बन गया है। ऐसे में किसानों को इसकी रहत देने के लिए सरकार उनके बिजली बिल को कम करने की घोषणा कर रही है तो कुछ सरकार निजली यूनिट माफ़ करने की घोषणा का रही है। 

बिजली बिल का लंबित बकाया कैसे देखे?

अपने बिजली का बिल कैसे देखे या यह कैसे देखे की आपका लंबित बकाया कैसे है। इसके लिए आप इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते है – 

  • Step 1 – सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होता है।
  • Step 2 – इसके बाद इस वेबसाइट पर आने के बाद इसमें आपको लंबित बकाया के नाम से एक आप्शन दिखाई देगा।
Bijli bill up
  • Step 4 – इसके बाद इसमें आपका अकाउंट नंबर लिखना होता है और नीचे दिए गए Captcha Code डालना होता है।
Bijli bill up
  • यह करने के बाद नीचे के आप्शन PDF Download का बटन दिखाई देता है। उस पर क्लिक कर के आप अपने बिजली बिल का बकाया देख सकते है।

यह है सामान्य प्रोसेस बिजली बिल देखना का। 

बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कैसे करे ? 

अगर आप ऑनलाइन भुगतान करना चाहते है तो उसके लिए इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते है – 

  • Step 1 – सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होता है।
  • Step 2 – इसके बाद इस वेबसाइट पर आने के बाद इसमें आपको बिल भुगतान और बिल देखे के नाम से एक आप्शन दिखाई देगा।
Bijli bill up
  • Step 4 – इसके बाद इसमें आपका अकाउंट नंबर लिखना होता है और नीचे दिए गए Captcha Code डालना होता है। यह करने के बाद नीचे के आप्शन Submit का आप्शन दिखाई देता है।
  • step 5 – इसके बाद आपको बिल का ऑनलाइन पेमेंट करने का आप्शन मिल जाएगा। उसकी मदद से अपने बिल का भुगतान कर सकते है।
  • इस प्रकार आप यूपी बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है।

उत्तर प्रदेश शहरी (अर्बन) बिजली बिल कैसे देखें?

इससे पहले हमने यूपी बिल ऑनलाइन देखने व भुगतान की प्रक्रिया बताई है, अब हम नीचे आपको शहरी क्षेत्र का बिजली बिल देखने की प्रक्रिया बताने जा रहे है। आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके शहर क्षेत्र का बिजली बिल चेक कर सकते है। स्टेप बाई स्टेप विवरण निम्न है –

स्टेप-1 uppclonline.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

उत्तर प्रदेश शहरी क्षेत्र का बिजली बिल चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट uppclonline.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आप हमारे द्वारा यहां पर दी गयी डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते है – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 अकाउंट नंबर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें

ऊपर दी गयी डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा, यहां पर आपको अपना 10 अंको वाला खाता संख्या दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको एक कॅप्टचा कोड भरना होगा। अब नीचे दिए view विकल्प पर क्लिक कर दें।

स्टेप-3 यूपी बिजली बिल देखें (View Bill) विकल्प पर क्लिक करना।

व्यू विकल्प पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नयी स्क्रीन ओपन हो जाएगी। यहां पर आपकी बिल राशि, नाम due date, आदि विवरण दिखाई देंगें। अब आप नीचे दिए view bill विकल्प पर क्लिक कर दें।

स्टेप-4 बिजली बिल पीडीएफ ओपन करें

अब आपके सामने आपके बिजली बिल की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। इसमें आप अपने बिजली बिल से संबधित सभी जानकारियां चेक कर सकते है।

इस लेख में आपको UP Bijli Bill के बारे में बताया गया हैं, उम्मीद हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा।

Important Link

UPCL HOMEClick here
Up Quick LinkClick here
बिजली बिल ग्रामीणClick here

Bijli bill UP: FAQ

प्रश्न – क्या हम स्वयं अपने मोबाइल से उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान कर सकते है?

उत्तर – हाँ, आप अपने एंड्राइड मोबाइल के द्वारा अपना यूपी बिजली बिल का भुगतान कर सकते है। इसके लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://uppcl.mpower.in/wss/QuickBillPay.htm पर जाकर आसानी से up bijli bill का भुगतान कर सकते है।

अन्य राज्यों के ऑनलइन बिजली बिल चेक व भुगतान कैसे करें।

उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक करें।
उत्तर बिहार बिजली बिल चेक करें।
मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखें।
राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें।
झारखण्ड बिजली बिल कैसे चेक करें।

4 thoughts on “Bijli bill UP 2024 | उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें? | Electricity Bill Online Download, Online Payment | यूपी बिजली बिल माफी योजना”

Leave a Comment

error: Content is protected !!