पीएफएमईस पोर्टल 2024 | PFMS Payment Status Online Check, Public Financial Management System Track Status

How to check PFMS Payment Status 2024 | PFMS login, PFMS Bank list, Full Form | Public Financial Management System in Hindi |

PFMS Portal 2024: भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के एक्सपेंस डिपार्टमेंट (व्यय विभाग) के महालेखा नियंत्रक (Controller General of Accounts) द्वारा भारत सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों एवं किसी भी सरकारी योजना के पैसे सीधे लाभार्थी तक पहुँचाने के लिए एक वेब आधारित सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन Public Financial Management System (PFMS) बनाया गया है।

PFMS Payment Status Online
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोर्टल को सर्वप्रथम वर्ष 2009 में शुरू किया गया था, उस समय इसका कार्य भारत सरकार की सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन में खर्च राशि का रीयल टाइम (वास्तविक समय) पर रिपोर्टिंग हेतु शुरू किया गया था। इसके बाद इस पोर्टल का धीरे – धीरे दायरा बढ़ाया गया, इसके माध्यम से सभी योजनाओं का लाभ उसके लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक अकाउंट में पहुँचाने में किया जाने लगा। वर्तमान में इस पोर्टल के द्वारा भारत सरकार की योजनाओं एवं वित्तीय गतिविधियों के विभिन्न कार्यों एवं लाभार्थी तक डिलिवरेबल्स को भी शामिल किया गया है। इस योजना के महत्वपूर्ण कार्य निम्न है –

  • राजकोष नियंत्रण व भुगतान।
  • प्राप्तियां का लेखा रखना।
  • राजकोषीय रिपोर्ट तैयार करना व लेखों का संकलन रखना।
  • राज्यों के फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम के साथ एकीकरण आदि।

विषय सूची

Join Our WhatsApp Group!

पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम 2024

Public Financial Management System जिसे हिंदी में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा के नाम से भी जाना जाता है। इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी योजनाओं द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी, केंद्र सरकार से दी जाने वाली मदद राशि का लेखा जोखा रखा जाता है, इस पोर्टल के माध्यम से DBT के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में धन लाभ को पहुँचाया जाता है। इसके अलावा सरकार द्वारा देश के नागरिकों को दी जाने वाली किसी भी तरह की धनराशि को भी आप इस पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन देख सकते है।

जैसा कि आप जानते है कि हमारे देश की सरकार नागरिकों के लिए सभी चीजों को ज्यादा बेहतर और आसान करने का प्रयत्न कर रही है, जिससे अपने घर बैठे ऑनलाइन सर्विस के माध्यम से किसी भी सरकारी योजनाओं से जुड़े लाभ और इससे सम्बंधित जानकारियों को प्राप्त कर सकते है। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा PFMS Payment Poral पोर्टल की शुरुआत की गयी है।

शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

पीएफएमएस 2024 संक्षिप्त विवरण

आर्टिकल का नामPFMS Portal
पोर्ट्राल की शुरुआत2016
सम्बंधित विभागवित्त मंत्रालय, भारत।
PFMS का पूरा नाम क्या है?Public Financial Management System
(सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा)पूर्व
PFMS का पूर्व नाम क्या थाCPSMS
(Central Plan Scheme Monitoring System)
उद्देश्यऑनलाइन पेमेंट स्टेटस देखने की
सुविधा प्राप्त करना
पैमेंट स्टेटस चेक करने का मोड़ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटpfms.nic.in

पीएफएमएस पोर्टल के लाभ

Benefits Of PFMS Portal: आगे हम आपको सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली से मिलने वाले फायदे के बारे में बताने वाले है, विवरण निम्न है –

  • इस पोर्टल के माध्यम से समय की बहुत ही ज्यादा बचत होती है।
  • PFMS पोर्टल के द्वारा अब DBT के माध्यम से भुगतान सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में होती है जिससे धोखाधड़ी की संभावना नही रहती है।
  • इस पोर्टल के द्वारा अब कोई भी नागरिक ऑनलाइन सुविधा के द्वारा घर बैठे ही पेमेंट चेक कर सकता है।
  • PFMS के द्वारा अब ऑनलाइन सभी प्रकार की जनकारियों को देखा जा सकता है।
  • PFMS पोर्टल से पारदर्शिता आएगी।

e-RUPI Contactless Digital Payment Platform

पीएफएमएस पेमेंट (PFMS Payment) कैसे चेक करें?

PFMS Payment Status Check: PFMS Payment Status चेक करने के लिए आपको नीचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसे फॉलो करके आप पेमेंट का स्टेटस चेक कर सकते है।

  • PFMS Payment चेक करने के लिए सबसे पहले पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा। (डायरेक्ट लिंक – https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx#)
  • अब इसके होम पेज पर आपको Know Your Payment का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • यहां पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जायेगा।
pfms payment status
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारियों को भरना है जिनमें बैंक का नाम, बैंक का अकॉउंट नंबर, अकॉउंट नंबर को कन्फर्म करें और कैप्चा कोर्ड को बॉक्स में भर दें।
pfms payment status
  • इसके बाद आपको Send OTP On Registered Mobile Number के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपके द्वारा रजिस्टर्ड किये गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा जिसे आपको मांगे गए स्थान पर दर्ज कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने पीएफएमएस पेमेंट स्टेटस (PFMS Payment Status) आ जायेगा।

स्किल इंडिया पोर्टल

NSP Payment Track करने का प्रोसेस

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप NSP Payment Track करना चाहते है तो इसके बारे में आगे हम आपको Step By Step बताने वाले है जिसका अनुसरण करके आप आसानी से एनएसपी पेमेंट ट्रैक कर सकते है:

  • सबसे पहले इसके ऑफिशियल पोर्टल पर चले जाएं ।
  • अब इसके होम पेज पर आपको Track NSP Payment का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
pfms payment status
  • इसके अगले पेज पर आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। जहाँ आपसे कुछ जानकारियां पूछी जाएगी। यहां पर पूछी गई जनकारियों को सही सही भर दें।
pfms payment status
  • जिनमें First Few Character Of Bank Name, एकाउंट नंबर या NSP Application Id दर्ज करें। 
  • इसके बाद Word Verification दर्ज करके सर्च के बटन पर क्लिक कर लें।
  • अब आपके सामने NSP Payment Status आ जायेगा तो इस प्रकार आप PFMS Payment Status NSP ट्रैक कर सकते है।

PFMS Portal पर फीडबैक कैसे दर्ज करें?

यदि आपको पीएफएमएस पोर्टल से किसी भी प्रकार की शिकायत है या आप किसी प्रकार का फीडबैक यहाँ दर्ज करना चाहते है तो इसकी भी सुविधा आपको यहाँ पर मिल जाएगी। आगे हम आपको पीएफएमएस पोर्टल पर फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले है:

  • Public Financial Management System PFMS पर फीडबैक दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने इसका होम पेज आ जायेगा।
  • इसके होम पेज पर आपको Feedback का ऑप्शन दिखेगा। जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • यहाँ पर क्लिक करते ही आपके सामने फीडबैक दर्ज करने के लिए फॉर्म खुल जायेगा।
  • अब आपको इस PFMS Feedback Form में मांगी गई सभी जानकारियों को भर लेना है। जिनमें आपका नाम, ईमेल आईडी और विषय है। 
pfms feedback form
  • अब इसके बाद कैटेगरी चुन लें और कमेंट दर्ज कर लें।
  • अब आपको दिए गए कैप्चा कोर्ड को इसके स्थान पर भर लेना है और Submit के बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • इस प्रकार आप पीएफएमएस पोर्टल पर अपनी स्वेच्छानुसार फीडबैक दर्ज करके अपने सुझाव दे सकते है।

PFMS पोर्टल पर एफ टी ओ (FTO) सिस्टम के बारे में कैसे जानें?

  • एफ टी ओ (FTO) सिस्टम के बारे में जानकारी के लिए सबसे पहले आप पीएफएमएस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • इसके होम पेज पर दायीं ओर नीचे की तरफ आपको एफ टी ओ (FTO) सिस्टम विकल्प मिल जायेगा, आपको वहां पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, वहां पर आपको बैंक का नाम व बैंक खाता संख्या दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरें, एवं send otp on registered mobile number विकल्प पर क्लिक कर देना है।
pfms payment status
  • आपको ओटीपी सत्यापित कर लेना है, इसके बाद आपके कंप्यूटर / मोबाइल स्क्रीन पर FTO system का विवरण दिखाई देगा।

पीएफएमएस पोर्टल पर जेएसटीएन ट्रेकर कैसे देखें?

  • सबसे पहले पीएफएमएस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज के बायीं ओर नीचे की तरफ जेएसटीएन ट्रेकर (GSTN Tracker) विकल्प पर क्लिक करें।
pfms payment status
  • अब नए पेज पर आपको अपना GSTN नंबर या बैंक खाता संख्या दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर रिपोर्ट देखें (View) विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर GSTN की रिपोर्ट दिखाई देगा।

सार्वजानिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PFMS portal) पर अपने भुगतान के बारे में कैसे जानें?

  • भुगतान विवरण जानने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर जाएँ।
  • इसके होम पेज में दायीं ओर नीचे की ओर अपने भुगतान के बारे में जानें विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नया वेब पेज ओपन हो जायेगा, यहां पर आपको अपने बैंक का नाम व बैंक का खाता संख्या लिखना होगा।
pfms payment status
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार अब आपके सामने आपके भुगतान से संबधित डिटेल्स दिखाई देगी।

न्यू मनरेगा एफटीओ स्थिति कैसे जाने

  • न्यू मनरेगा एफटीओ का स्टेटस जानने के लिए भी आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट pfms.nic.in पर जाना होगा।
  • होम पेज के बायीं और नीचे को आपको न्यू मनरेगा एफटीओ स्टेटस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जायेंगे, यहां पर आपको एफटीओ का नाम प्रविष्ट करे (Enter FTO Name) विकल्प को भरें या सन्दर्भ संख्या (Enter Reference No) या ट्रांसजेक्शन नंबर (Enter Transaction No) दर्ज करें।
pfms payment status
  • इन तीनों में से किसी एक विवरण को भरने के बाद आप कैप्चा कोड भरें, इसके बाद खोजे (Search) बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने न्यू मनरेगा FTO का स्टेटस दिखाई देगा।

Contact

इस आर्टिकल में हमने public financial management system (PFMS) के बारे में बताया है, लेकिन यदि फिर भी आपके पास इससे संबधित कोई प्रश्न है, तो नीचे दिए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है।

टोल फ्री नंबर / हेल्पलाइन नंबर – 1800 118 111

Conclusion 

इस तरह आज के आर्टिकल में हमनें आपको PFMS Payment Status (Public Financial Management System) से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को देने का प्रयत्न किया है। हमने यहाँ PFMS Portal के लाभ, PMFS Payment Status चेक कैसे करें, NSP Payment Track, फीडबैक आदि के बारे में बताया है। हम आशा करते है कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा एवं आप इसे शेयर जरूर करेंगे।

FAQ – PFMS Payment Status

प्रश्न 1. PFMS का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: PFMS का फुल फॉर्म Public Financial Management System है।

प्रश्न 2. पीएफएमएस की शुरुआत किस वर्ष में हुई थी?

उत्तर: पीएफएमएस की शुरुआत वर्ष 2009 में हुई थी।

1 thought on “पीएफएमईस पोर्टल 2024 | PFMS Payment Status Online Check, Public Financial Management System Track Status”

Leave a Comment

error: Content is protected !!