e-RUPI 2023 Contactless Digital Payment Platform, ई-रूपी बैंक लिस्ट

E-Rupi Digital Payment System in Hindi: नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने भारत सरकार के वित्तीय विभाग (DFS), राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण व स्वास्थ्य, परिवार कल्याण विभाग एवं सभी भागीदार बैंकों ने मिलकर एक innovative digital solution ‘e-RUPI’ को लांच किया गया है। इस प्रणाली के तहत किसी भी उपयोगकर्ता / लाभार्थी के लिए एक किसी विशिष्ट उदेश्य या गतिविधि के लिए एकमुश्त भुगतान हेतु किसी संगठन या सरकार के द्वारा एक क्यूआर कोड (QR Code) बाउचर जारी किया जायेगा। जिसे उपयोगकर्ता (लाभार्थी) अपने बैंक खाते में रिडीम कर पाएंगे।

e-rupi

आप यहां पर उदहारण के लिए मान लो कि सरकार किसानों खाद हेतु सब्सिडी देती है, तो सरकार द्वारा लाभार्थी किसान को सब्सिडी राशि केश में नहीं दी जाएगी, बल्कि उन्हें एक ई-रूपी बाउचर दिया जायेगा। जिसे किसान खाद की दुकान पर खरीदने हेतु उपयोग कर पाएंगे। इस मेकेनिजम के माध्यम से सरकार द्वारा किसी खास मकसद के लिए की जाने वाली सहायता राशि का दुरूपयोग नहीं हो पायेगा। सरकार द्वारा जिसके लिए धनराशि जारी की होगी, लाभार्थी उसके लिए ही इसका यूज कर पाएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

ई-रूपी कॉन्टेक्टलेस डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म

E-Rupi Digital Payment System को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा साल 2021 में लांच किया गया था। यह एक तरह का डिजिटल वाउचर है। बहुत सारे लोग ऐसे है जिन्हें ई रूपी क्या है के बारे में ज्यादा जानकारी नही है जिस कारण वे इसका इस्तेमाल नही कर पाते है, तो आपको बता दें कि ई रूपी की मदद से आप कैशलैस और कांटेक्ट लेस पैसों का लेन देन कर सकते है। E Rupi में आप बिना बैंक खाता और इंटरनेट कनेक्शन के पैसे भेज सकते है और ई-रूपी प्राप्त भी कर सकते है।

Join Our WhatsApp Group!

ई रूपी को लांच करने का मुख्य उद्देश्य डिजिटल पेमेंट को आसान एवं सुरक्षित बनाना है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने वर्तमान समय में इसकी अधिकतम राशि को 10,000 रूपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया है। आप इस E-Rupi Voucher का उपयोग एक से अधिक बार कर सकते है जब तक कि राशि पूरी तरह से खर्च न हो जाये।  

ई-रूपी आपको मोबाइल फोन में एसएमएस स्ट्रिंग या क्यूआर कोड के रूप में मिलता है। जिसका इस्तेमाल आगे चलकर कहीं भी किया जा सकता है। दूसरे शब्दों में ये भी कहा जा सकता है कि e-Rupi एक  प्रीपेड डिजिटल वाउचर है। ई रूपी की सबसे खास बात यह है कि इसे आप सामान्य फ़ोन में भी इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए न ही आपको स्मार्टफोन की आवश्यकता पड़ती है और न ही इंटरनेट कनेक्शन की एवं लाभार्थी के पास बैंक खाता होना भी जरूरी नही है।

e-Rupi को National Payments Corporation Of India (NPCI) के द्वारा ऑपरेट किया जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत सरकार द्वारा लांच की जाने वाली करेंसी E-Rupi के बारे में बताने वाले है ताकि आप भी इसका लाभ उठा सकें। आज हम आपको E-Rupi क्या है? (What is E-Rupi in Hindi), इसकी विशेषताएं, eRupi से डिजिटल पेमेंट कैसे करे एवं ई-रूपी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करने वाले है। इसलिए हमारे आज के लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। 

PFMS क्या है?

E-Rupi Voucher क्या है?

सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को ई रूपी वाउचर दिए जाएंगे, जिसके अंतर्गत डिजिटल पेमेंट सिस्टम के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की लाभ राशि लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी। उदाहरण के स्वरूप अगर किसी सरकारी योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 1000 रुपये मिलते है तो E Rupi के माध्यम से सरकार लाभार्थी को 1000 रुपये न देकर उतनी ही राशि का ई वाउचर प्रदान करेगी। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इस दी गई ई वाउचर का इस्तेमाल केवल उस योजना के उद्देश्य को पूरा करने के लिए ही किया जा सकेगा। इसके अलावा इस वाउचर का इस्तेमाल कही और नही किया जा सकेगा। इसके साथ ही जिस व्यक्ति के नाम ये e-Rupi Voucher प्रदान किया जाएगा, केवल वो व्यक्ति ही इसका इस्तेमाल कर सकेगा। इस ई वाउचर को बिना किसी प्रकार के क्रेडिट / डेबिट कार्ड, मोबाइल ऐप और इंटरनेट बैंकिंग के रिडीम किया जा सकेगा।

ई-रूपी के लाभ एवं विशेषताएं  

  • E Rupi को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के द्वारा लांच किया गया है, जिसे वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से विकसित किया गया है।
  • ई रूपी का मुख्य उद्देश्य कांटेक्ट लेस और कैशलैस लेन देन को बढ़ावा देना है।
  • यह एक वाउचर बेस्ड भुगतान प्रणाली है।
  • 1600 से भी अधिक हॉस्पिटलों में ई रूपी के द्वारा भुगतान किया जा सकता है।
  • सिर्फ इतना ही नहीं यह निजी क्षेत्रों में भी E Rupi का इस्तेमाल अपने कर्मचारियों को लाभ देने के लिए किया जा सकेगा।
  • इसके साथ ही साथ सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्योग में भी e-Rupi को बिजनेस में लेन देन के लिए अपनाया जा सकेगा।
  • इसे आप बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल और E Voucher की जरूरत पड़ती है। आपको सिर्फ Sms या QR Code को दिखाना होता है और अपने मोबाइल पर आए कोड की मदद से वेरीफाई करना होता है। 
  • ई रूपी के माध्यम से सरकार द्वारा योजना के लिए दी गई राशि का इस्तेमाल उस योजना के उद्देश्य को पूरा करने के लिए किया जा सकेगा।
  • ई रूपी के माध्यम से बिना किसी मीडिएटर के लाभार्थी को डायरेक्ट भुगतान किया जा सकेगा।
  • जिस व्यक्ति के नाम से E Voucher को जारी किया जाएगा केवल वही व्यक्ति ही इसका इस्तेमाल कर सकेगा।
  • इसके साथ ही जिस निर्धारित कार्य के लिए ई वाउचर को जारी किया गया है केवल वही कार्य इस e Voucher से किया जा सकेगा।   
  • इसके अलावा सरकार की कई मुख्य योजनाओं जिनमें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, उर्वरक सब्सिडी, बाल कल्याण विकास योजनाओं के लिए E Rupi का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • ई-रूपी के द्वारा लाभार्थियों को डिजिटल बनाया जा सकेगा।
  • eRupi को लांच करने का उद्देश्य ऑनलाइन पेमेंट को अधिक आसान और सुरक्षित भी बनाना है।
  • निजी क्षेत्र के कर्मचारी अपने कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसबिलिटी प्रोग्राम और वेलनेस प्रोग्राम के रूप में इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

E-Rupi लेन देन हेतु टाईअप बैंकों के नाम

आपको बताना चाहेंगे कि वर्तमान समय में एनपीसीआई (NPCI) ने E-Rupi लेन देन के लिए 11 बैंको से टाईअप किया है। ई-रूपी का उपयोग इन सभी बैंकों में किया जायेगा। सभी बैंको की सूची निचे देख सकते है –

  • Axis Bank
  • Canara Bank
  • Bank Of Baroda
  • HDFC Bank
  • Indian Bank
  • ICICI Bank
  • Indusind Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • Punjab National Bank
  • Union Bank Of India
  • State Bank Of India

eRupi से टाईअप ऐप लिस्ट / नाम

  • योनो एसबीआई मर्चेंट पे
  • पाइन लैब्स
  • भीम बड़ोदा मर्चेंट पे
  • भारत पे
  • पीएनबी मर्चेंट पे

E-Rupi से डिजिटल पेमेंट कैसे करें

eRupi एक प्रीपेड सेवा है, जो वाउचर की तरह काम करता है। ई-रूपी के माध्यम से भुगतान करने के लिए आपको किसी भी तरह का ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। और ना ही इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या फिर किसी डिजिटल भुगतान ऐप की आवश्यकता पड़ती है। जो व्यक्ति ई-रूपी के द्वारा भुगतान करना चाहते हैं, उन्हें SMS या QR Code के रूप में एक वाउचर प्राप्त होता है। जिसका इस्तेमाल करके वह पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। 

E-Rupi Digital Payment System से संबंधित कुछ प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 1. E Rupi Full Form क्या है? 

उत्तर: ई-रूपी का फुल फॉर्म Electronic Rupee है, जिसे हिंदी में इलेक्ट्रॉनिक रुपया या डिजिटल रुपया कहा जाता है।

प्रश्न 2. ई रूपी App Download कैसे कर सकते है?

उत्तर: आपको बताना चाहेंगे कि वर्तमान समय में सरकार द्वारा ई-रूपी के लिए किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन लांच नही किया गया है।

प्रश्न 3. E-Rupi Digital Payment System को कब लांच किया गया?

उत्तर: ई-रूपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अगस्त 2021 में लांच किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!