New BPL List 2024 में अपना नाम कैसे चेक करे?

New BPL List 2024: भारत के अंदर राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। राशन कार्ड का उपयोग सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं में किया जाता है। राशन कार्ड की मदद से सरकार द्वारा दिया जा रहा फ्री राशन अथवा कम दर पर उपलब्ध राशन गरीब लोगों तक उपलब्ध करवाया जाता है। राशन कार्ड कई प्रकार के होते हैं जिनमें से एक बीपीएल राशन कार्ड भी होता है। जो लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं उनको सरकार द्वारा BPL Ration Card उपलब्ध करवाया जाता है।

New BPL List

अगर आपने बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आपका नाम बीपीएल की लिस्ट में आया है अथवा नहीं इसे आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल के अंदर हम आपको इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने जा रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

New BPL List 2024

सरकार हर साल जनगणना के अनुसार प्रत्येक परिवार की आय और उसकी आर्थिक स्थिति के आधार पर बीपीएल कार्ड की सूची तैयार करती है। बीपीएल कार्ड की मदद से गरीब नागरिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा और सरकारी योजनाओं में राशन कार्ड से अतिरिक्त छूट मिलती है। सरकार ने साल 2024 के लिए बीपीएल लिस्ट तैयार कर ली है। इस नई बीपीएल लिस्ट में आप अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं। यह जानने के लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा।

Join Our WhatsApp Group!

New BPL List – Highlights

Name of ArticleNew BPL list
Type of ArticleServices
BeneficiariesAll BPL Citizens
Mode of ApplyOnline
Short Informationआज इस आर्टिकल में हम आपको नई बीपीएल लिस्ट डाउनलोड करने और अपना नाम चेक करने के बारे में जानकारी दे रहे है इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

New BPL List 2024 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

भारत के अंदर जितने भी राज्य हैं वह सभी राज्य सरकार अपने अपने क्षेत्र के अंदर राशन कार्ड की लिस्ट जारी करती है। बीपीएल राशन कार्ड की लिस्ट में आपका नाम शामिल है या नहीं आप इस आर्टिकल को पढ़कर जान पाएंगे। बीपीएल राशन कार्ड धारकों को अनेक लाभ मिलते हैं। बीपीएल राशन कार्ड धारक बिहार से सबसे ज्यादा सामने आए हैं। इस लिस्ट के अंदर बिहार के लगभग 15729 प्रवासी मजदूर शामिल किए गए हैं।

New BPL List 2024 के लाभ और विशेषताएं

अगर आप बीपीएल लिस्ट 2024 में अपना नाम देखना चाहते हैं तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि बीपीएल लिस्ट में नाम शामिल होने पर आपको क्या क्या लाभ मिलता है। नीचे इसके बारे में आपको जानकारी दी जा रही है।

  • बीपीएल राशन कार्ड धारक को सरकारी योजना में कई प्रकार के लाभ मिलते हैं।
  • बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवार के बच्चे जब पढ़ाई करते हैं तो उन्हें छात्रवृत्ति की सुविधा मिलती है।
  • भारत के जितने भी राज्य हैं वहां पर बीपीएल कैटेगरी को कई अतिरिक्त लाभ मिलते हैं।
  • सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार की योजनाओं और सेवाओं में बीपीएल कैटेगरी के लोगों को कई प्रकार के विशेष छूट मिलती है।
  • बीपीएल राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा बहुत ही कम दरों पर अथवा फ्री में राशन जैसे गेहूं चावल तेल आदि सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है।
  • बीपीएल राशन कार्ड के अंतर्गत आने वाली लाभार्थियों को अतिरिक्त आरक्षण प्राप्त होता है।
  • उज्जवला योजना के अंतर्गत अतिरिक्त लाभ प्राप्त होता है।
  • बीपीएल परिवारों को बिजली बिल में भी अतिरिक्त छूट मिलती है।
  • बीपीएल राशन कार्ड धारकों को लोन लेने पर ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है।
  • सरकार ने हाल ही में बीपीएल धारकों के लिए एक एप्लीकेशन भी लॉन्च किया है।
  • समय-समय पर सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ बीपीएल राशन कार्ड धारकों को अवश्य मिलता है।

BPL Mobile App की विशेषताएं

सरकार ने हाल ही में बीपीएल मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च कर दिया है। जिसका उपयोग करने से आपको कई प्रकार के लाभ आपके मोबाइल पर ही मिल जाएंगे। इसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं।

  • बीपीएल कार्ड चेक करना।
  • बीपीएल राशन कार्ड की लिस्ट चेक करना।
  • नरेगा जॉब कार्ड।
  • राशन कार्ड की लिस्ट में नाम चेक करना।
  • राशन कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध है अथवा नहीं इसकी जानकारी लेना।
  • ई राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर।
  • बीपीएल सूची में अपना नाम चेक करना।
  • राशन कार्ड नंबर से बीपीएल सूची में अपना नाम चेक करना।
  • बीपीएल नंबर की जांच करना।
  • जैसी सुविधाएं इस बीपीएल मोबाइल एप्लीकेशन पर उपलब्ध है।

New BPL List ऑनलाइन जारी करने के उद्देश्य

बीपीएल कार्ड धारकों को ऑफिस में बार बार चक्कर नहीं लगाना पड़े, सरकारी दफ्तरों के बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़े जिससे उनका समय खराब होगा। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने ऑनलाइन ही बीपीएल की लिस्ट जारी कर दी है। आप मनरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी लिस्ट चेक कर सकते हैं। प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा इसके लिए अलग-अलग पोर्टल बनाए गए हैं। आप वहां पर अपनी ऑनलाइन लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए बस आपके पास मोबाइल और इंटरनेट होना आवश्यक है। आप घर बैठे ही आसानी से बीपीएल की राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

बीपीएल की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

बीपीएल सूची के अंदर आप नाम के आधार पर अथवा BPL Mobile Applica tion के माध्यम से अपना नाम चेक कर सकते हैं। हम नीचे आपको सभी तरीके और सभी राज्यों की डायरेक्ट बीपीएल लिस्ट चेक करने के लिंक उपलब्ध करवा रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको मनरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • यहां पर होमपेज के ऊपर आपको अपने स्टेट, जिले, ब्लॉक, पंचायत आदि को सिलेक्ट करना होगा और उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पूरी लिस्ट खुलेगी, जिसके अंदर आपको नाम, आयु, श्रेणी, पिता का नाम जैसी कई प्रकार की जानकारी दिखाई देगी।
  • आपको इस लिस्ट के अंदर अपना नाम सर्च करना है। नाम मिलने के बाद आप अपनी बीपीएल सूची फाइल को प्रिंट कर सकते हैं और अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

BPL Mobile App से कैसे करे लिस्ट में नाम चेक

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

आप चाहे तो बीपीएल मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी बीपीएल सूची को चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल में बीपीएल मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा

  •  सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में विजिट करना है और वहां पर  बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट ऐप इंस्टॉल करना है
  •  इंस्टॉल करने के बाद जब आप एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो वहां पर चेक लिस्ट के नाम से एक लिंक दिया जाएगा आपको उस पर क्लिक करना है
  •  उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आप से कई प्रकार के महत्वपूर्ण जानकारी पूछी जाएगी आपको सभी जानकारी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है
  •  उसके बाद आपके सामने सभी बीपीएल कार्ड धारकों की एक लिस्ट ओपन हो जाएगी इस लिस्ट में आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं

Statewise New BPL List Download Link

क्रम संख्याराज्यों के नामआधिकारिक वेबसाइट
1.मध्यप्रदेशhttp://samagra.gov.in/SamagraPortals/BPL/BPL_Register.aspx
2.झारखंडhttps://aahar.jharkhand.gov.in/secc_cardholders/searchRation
3.पुड्डुचेर्रीhttp://dcsca.puducherry.gov.in/
4.राजस्थानhttp://food.raj.nic.in/DistrictWiseCategoryDetails.aspx
5.महाराष्ट्रhttps://rcms.mahafood.gov.in/
6.ओडिशाhttp://www.pdsodisha.gov.in/TPDS/Reports/FinalPriorityListReport.aspx
7.तमिलनाडुhttps://www.tnrd.gov.in/databases.html
8.गुजरातhttps://fcsca.gujarat.gov.in/
9.आंध्रप्रदेशhttps://civilsupplies.ap.gov.in/
10.छत्तीसगढ़http://khadya.cg.nic.in/pdsonline/RationCardRPT.aspx
11.कर्नाटकhttps://ahara.kar.nic.in/
12.मणिपुरhttp://164.100.128.97/MANIPUR_PDS/
13.गोवाhttp://www.goacivilsupplies.gov.in/
14.त्रिपुराhttp://fcatripura.gov.in/dept-statistics
15.उत्तरप्रदेशhttp://fcs.up.nic.in/
16.अरुणाचल प्रदेशhttp://www.panchayatiraj.arunachal.gov.in/cgi-sys/defaultwebpage.cgi
17.हरयाणाhttp://www.haryanarural.gov.in/en/bpl-list-20071172008
18.केरलhttps://civilsupplieskerala.gov.in/
19.मेघालयhttp://megfcsca.gov.in/
20.पंजाबhttp://epos.punjab.gov.in/index.jsp
21.जम्मू और कश्मीरhttp://164.100.128.97/JAMMU_PDS/
22.हिमाचल प्रदेशhttp://hprural.nic.in/Bpllist.htm
23.मिजोरमhttps://fcsca.mizoram.gov.in/page/bpl-aay-apl
24.उत्तराखंडhttp://fcs.uk.gov.in/
25.पश्चिम बंगालhttps://wbpds.gov.in/
26.बिहारhttp://urban.bih.nic.in/bpl-list.htm
27.असमhttp://164.100.128.97/ASSAM_PDS/
28.नागालैंडhttp://fcsnagaland.gov.in/BPL%20Beneficiaries%20List.html
29.सिक्किमhttp://sikkimfcs-cad.gov.in/ration_card.html
30.तेलंगानाhttps://epds.telangana.gov.in/FoodSecurityAct/
31.दादरा और नगर हवेलीhttp://dnh.nic.in/Departments/FoodAndCS.aspx
32.अंडमान और निकोबार द्वीप समूहhttps://data.gov.in/catalog/villagetown-wise-primary-census-abstract-2011-andaman-nicobar-islands
33.दमन और दीवhttps://daman.nic.in/WebRation/MainPage.htm
34.लक्षद्वीपhttps://lakshadweep.gov.in/
35.दिल्लीhttps://nfs.delhi.gov.in/Citizen/ViewRcDetails.aspx
36.चंडीगढ़http://chandigarh.gov.in/how_ration.htm

Leave a Comment

error: Content is protected !!