TAFCOP Portal 2023 | tafcop.dgtelecom.gov in Login: आज के समय में साइबर क्राइम और धोखाधड़ी के मामले काफी बढ़ गए हैं। ऐसे कई लोग है जो दूसरो के मोबाइल सिम का अपराधिक गतिविधियों के लिए गलत इस्तेमाल करते हैं। जिससे कि उस व्यक्ति को कानूनी पचड़ों में फंसना पड़ता है, जिसके नाम से सिम का उपयोग हो रहा है। ऐसे में यह जरूरी है कि हर व्यक्ति को यह मालूम हो कि उसके आधार कार्ड के माध्यम से कितने सिम एक्टिवेट हैं और कहीं उनके नाम से कोई मोबाइल सिम का गलत उपयोग तो नहीं हो रहा है। इसी कड़ी में दूरसंचार विभाग द्वारा TAFCOP पोर्टल की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति यह जान सकता है कि उसके आधार कार्ड या नाम से कितने सिम एक्टिवेट हैं और उसका कौन कैसे इस्तेमाल कर रहा है।
TAFCOP Portal के माध्यम से आप एक मिनट में यह जान सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम एक्टिवेट किए गए हैं। tafcop.dgtelecom.gov in पोर्टल से जुड़ी कई जानकारियां हैं जो आपको मालूम होनी चाहिए। इस पोर्टल के माध्यम से आप अपने नए या पुराने मोबाइल सिम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और जो सिम उपयोग में नहीं आ रहा है उसे बंद करा सकते हैं। आज हम आपको इसी विषय से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। इसलिए अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड या नाम से कितने मोबाइल सिम एक्टिवेट है तो Step By Step प्रोसेस जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
TAFCOP पोर्टल क्या है?
TAFCOP पोर्टल एक ऐसी आधिकारिक वेबसाइट है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड से सक्रिय मोबाइल सिम की जानकारी प्राप्त कर सकता है। अर्थात यह जान सकता है कि उस व्यक्ति के आधार कार्ड से कितने मोबाइल सिम एक्टिवेट किए गए हैं और उसका इस्तेमाल किस प्रकार किया जा रहा है। TAFCOP पोर्टल (टेफ कॉप पोर्टल) का फुल फॉर्म “The Telecom Analytics For Fraud Management And Consumer Protection” होता है।
यह पोर्टल खासतौर पर मोबाइल सिम की जानकारी प्राप्त करने के लिए ही विकसित किया गया है। इस पोर्टल से आप अपने नाम या आधार कार्ड से एक्टिवेट सिम कार्ड की जानकारी तो प्राप्त कर ही सकते हैं लेकिन इसके साथ-साथ यह पोर्टल यह बेनिफिट भी प्रदान करता है कि आप सिम कार्ड चोरी होने या खो जाने की स्थिति में इस पोर्टल के माध्यम से उस सिम कार्ड को बंद भी करा सकते हैं ताकि कोई अन्य व्यक्ति उस सिम कार्ड का दुरुपयोग ना कर सके।
इस पोर्टल के माध्यम से आधार कार्ड से एक्टिवेट सारे सिम कार्ड की सूची प्राप्त कर सकते हैं और अगर आपने कोई सिम पहले लिया था और अब उसका उपयोग नहीं कर रहे हैं तो उसे बंद कर सकते हैं, ये कैसे होता है इसकी पूरी प्रक्रिया आज इस आर्टिकल में आपको पता चलेगी।
TAFCOP Portal Overview 2023
पोर्टल का नाम | TAFCOP Portal | tafcop.dgtelecom.gov in |
फुल फॉर्म | Telecom Analytics for Fraud management and Consumer Protection Portal |
विभाग | दूरसंचार विभाग |
लाभार्थी | इंडियन मोबाइल सब्सक्राइबर्स |
उद्देश्य | नागरिकों को यह जानकारी देना कि उनके नाम या आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर एक्टिवेट हैं। |
लाभ | घर बैठे मोबाइल सिम से संबंधित संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है। |
ऑफिशियल वेबसाइट | tafcop.dgtelecom.gov.in |
TAFCOP Portal का उद्देश्य क्या है
TAFCOP पोर्टल को दूरसंचार विभाग द्वारा नागरिकों के हित में जारी किया गया है। जिसके माध्यम से वे यह जान सकते हैं कि उनके नाम से पूरे भारत में कितने मोबाइल कनेक्शन है। TAFCOP पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन ही नए और पुराने सिम से संबंधित सारा स्टेटस देखा जा सकता है। इस पोर्टल के माध्यम से ना केवल एक्टिवेट मोबाइल नंबर बल्कि बंद किए गए मोबाइल नंबर की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है और यह पता लगाया जा सकता है कि जो नंबर बंद हो गए हैं वह फिर से चालू किए गए हैं या नहीं।
TAFCOP Portal का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे आप किसी भी अपराधिक गतिविधि में शामिल होने से बच सकते हैं, कहने का अर्थ यह है कि यदि कभी आपका सिम कार्ड चोरी हो जाता है या खो जाता है और किसी गलत व्यक्ति के हाथ में पड़ जाता है तो उस व्यक्ति द्वारा आपके सिम का दुरुपयोग करने से पहले आप उस सिम को इस पोर्टल के माध्यम से बंद कर सकते हैं।
इस पोर्टल का एक उद्देश्य यह भी पता लगाना है कि कोई व्यक्ति कितने सिम का उपयोग कर रहा है, जो व्यक्ति अतिरिक्त सिम का उपयोग करता है उन्हें इस पोर्टल के द्वारा SMS भेज कर जानकारी प्रदान की जाती है। TRAI (Telecom Regulatory Authority Of India) के नियम के अनुसार एक व्यक्ति अपने आधार कार्ड के माध्यम से अधिकतम 9 सिम एक्टिवेट कर सकता है। लेकिन सारे सिम अलग ऑपरेटर के होने चाहिए, 9 से ज्यादा सिम एक्टिवेट करने पर इस पोर्टल द्वारा संबंधित व्यक्ति को SMS भेजा जाता है।
TAFCOP Portal का लाभ क्या है?
TAFCOP पोर्टल के बारे में आप जान ही चुके हैं कि इसका उपयोग किस कार्य के लिए किया जा सकता है, इसके अतिरिक्त इस पोर्टल के निम्नलिखित लाभ हैं –
- TAFCOP अनेक प्रकार की सुविधाएं देता है जिसमें से एक सुविधा यह है कि जब व्यक्ति 9 से अधिक सिम कार्ड प्राप्त कर लेता है तो इसकी जानकारी पोर्टल के SMS द्वारा प्राप्त हो जाती है।
- अगर कोई व्यक्ति अपने नाम या आधार कार्ड के माध्यम से 9 से ज्यादा सिम कार्ड प्राप्त कर चुका है तो पोर्टल इस पर कार्यवाही भी करता है।
- अगर कोई व्यक्ति अपने किसी पुराने नंबर को बंद करना चाहे तो इस पोर्टल के माध्यम से रिक्वेस्ट करके उस सिम कार्ड को बंद कराया जा सकता है।
- सिम बंद कराने की रिक्वेस्ट जब पोर्टल पर दायर की जाती है तो उसके बाद व्यक्ति को एक टिकट आईडी रेफरेंस नंबर प्राप्त होता है जिसके माध्यम से उस मोबाइल कनेक्शन का स्टेटस देखा जा सकता है।
- अगर सिम लेने के बाद उस मोबाइल कनेक्शन को निष्क्रिय कराना हो, तो इस पोर्टल के माध्यम से ये भी संभव है।
- आंध्र प्रदेश, केरल, राजस्थान, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, मणिपुर, चंडीगढ़, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, लक्षदीप, पुडुचेरी, लद्दाख और नागालैंड राज्य के नागरिक इस पोर्टल का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- इस पोर्टल के माध्यम से चोरी हुए या खोए हुए सिम कार्ड की स्थिति ज्ञात की जा सकती है और उसे बंद कराया जा सकता है।
TAFCOP Portal से मोबाइल कनेक्शन कैसे चेक करें?
यदि कोई व्यक्ति अपने आधार कार्ड या नाम से एक्टिवेट सिम कार्ड की जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो वह TAFCOP पोर्टल पर Login करके यह कार्य कर सकता है। इसके लिए नागरिक को इस पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिसके बाद नाम या आधार कार्ड से एक्टिवेट सिम कार्ड का पूरा स्टेटस स्क्रीन पर show हो जाएगा –
- आधार कार्ड या नाम से सक्रिय सिम कार्ड / मोबाइल कनेक्शन की स्थिति जानने के लिए आप सबसे पहले TAFCOP पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लीजिए।
- पोर्टल को ओपन करने के बाद आपको इस पोर्टल में लॉगिन (TAFCOP Portal Login) करना होगा।
- जिसके लिए सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और फिर कैप्चा कोड डालकर Validate Captcha पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपके मोबाइल नंबर में जो OTP आएगा उसे दिए गए ओटीपी के बॉक्स में एंटर करना होगा।
- OTP एंटर करने के बाद आपको Validate के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करके OTP वेरिफाई कर लेंगे। वैसे ही आपके एक्टिवेट मोबाइल नंबर की सारी जानकारी आपके स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी जिसे आप चेक कर सकते हैं।
- इस स्टेटस से आपको आपके सभी सही और फेक मोबाइल कनेक्शन की जानकारी मिल जाएगी।
TAFCOP पोर्टल पर सिम कार्ड निष्क्रिय करने के लिए अनुरोध कैसे करें?
यदि आप अपने आधार कार्ड से एक्टिवेट मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त करने के अतिरिक्त किसी नंबर को बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करना होगा –
स्टेप 1: सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए प्रोसेस के अनुसार अपने सभी एक्टिवेट नंबर की सूची निकाल लेनी है।
स्टेप 2: मोबाइल कनेक्शन की सूची निकालने के बाद आपको वो सारे नंबर दिख जाएंगे जो वर्तमान में आपके नाम से उपयोग की जा रही हैं।
स्टेप 3: यहां आप जिस नंबर को बंद कराना चाहते हैं उसके नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे जैसे –
- This is not my number
- Required
- Not required
स्टेप 4: अगर आपने जिस नंबर को Choose किया है वो आपका नहीं है तो आपको This Is Not My Number पर क्लिक करना है, अगर आपको उस नंबर की जरूरत नहीं है तो आपको Not Required के ऑप्शन पर क्लिक करना है. सही ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टेप 5: इतना करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट दूरसंचार विभाग के पास जाएगा और इस विभाग द्वारा आपके उस नंबर को बंद कर दिया जाएगा।
स्टेप 6: इसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर प्राप्त होगी जिसे आपको रिक्वेस्ट स्टेटस सेक्शन में जाकर दर्ज करना होगा, इस तरह से आप आप उस नंबर का रिपोर्ट स्टेटस भी देख सकते हैं।
TAFCOP Portal से संबंधित कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)
प्रश्न 1. TAFCOP Portal क्या है?
उत्तर: TAFCOP एक ऐसा पोर्टल है। जिसके माध्यम से आप अपने नाम या आधार कार्ड से एक्टिवेट मोबाइल कनेक्शन की संख्या जान सकते हैं और अगर किसी नंबर का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो उस सिम कार्ड को निष्क्रिय कर सकते हैं।
प्रश्न 2. क्या टेफ कॉप पोर्टल वैध है?
उत्तर: जी हां, TEFCOP बिल्कुल वैध वेबसाइट है जो नागरिकों को यह जानने में मदद करती है कि उनके नाम या आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिवेट हैं।
प्रश्न 3. TEFCOP पोर्टल सरकारी वेबसाइट है या प्राइवेट?
उत्तर: TEFCOP एक सरकारी वेबसाइट है, इसकी आधिकारिक वेबसाइट का लिंक tafcop.dgtelecom.gov.in है।
प्रश्न 4. TEFCOP पोर्टल से मोबाइल कनेक्शन संख्या कैसे जानें?
उत्तर: TEFCOP पोर्टल से मोबाइल कनेक्शन की संख्या जानने के लिए पोर्टल को ओपन करें, फिर अपना एक्टिवेट मोबाइल नंबर दर्ज करके Request OTP पर क्लिक करें, फिर मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा उसे दिए गए बॉक्स में एंटर करके Validate करें, इतना करने के बाद आपके सारे एक्टिवेट मोबाइल कनेक्शन की जानकारी प्रस्तुत हो जाएगी.
प्रश्न 5. TEFCOP का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर: TEFCOP का फुल फॉर्म Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection है।