झारखंड राज्य फसल राहत योजना 2024 | Jharkhand Fasal Rahat Yojana Online Application Form / Procedure

Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2024: केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित, उनके आय में वृद्धि एवं खुशहाली के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं चलाती रहती है। इनमें से ही एक योजना झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से राहत देने के लिए झारखंड फसल राहत योजना 2024 को शुरू किया है। इस योजना को फसल बीमा योजना के स्थान पर शुरू किया गया है। झारखंड राज्य फसल राहत योजना के अंतर्गत किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana

इस लेख में हम आपको Jharkhand Fasal Rahat Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं। जैसे झारखंड फसल राहत योजना क्या है, JFRY के लिए पंजीकरण कैसे करें, इसके लाभ क्या है, इसके उद्देश्य, जरूरी दस्तावेज (Documents), आवेदन प्रक्रिया, आप अपनी शिकायत कैसे दर्ज कर सकते है, पावती कैसे डाउनलोड करें आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कृपया हमारे इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

झारखंड राज्य फसल राहत योजना 2024 (JRFRY)

झारखंड सरकार द्वारा किसानों को फसलों में हो रहे नुकसान के लिए झारखंड फसल राहत योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत यदि किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल में कोई नुकसान होता है, तो इसके लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी। 

Join Our WhatsApp Group!

इस योजना के तहत यदि किसानों ने फसलों के लिए कोई ऋण लिया है तो उनके ऋण को भी माफ कर दिया जाएगा। Fasal Rahat Yojana को सुचारू रूप से चलाने के लिए झारखंड सरकार द्वारा 2000 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया है। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया इस लेख को आगे पढ़ें।

डाउनलोड झारखंड किसान कर्ज माफी लिस्ट

झारखंड अबुआ आवास योजना

Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2024 Overview

योजना का नामझारखण्ड फसल राहत योजना
किसने शुरू कियामुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
संबंधित विभागकृषि विभाग झारखण्ड
लाभार्थीराज्य के किसान भाई
उद्देश्यराज्य के किसानों को वित्तीय सहायता राशि प्रदान करना
राज्यझारखण्ड
वर्ष2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटjrfry.jharkhand.gov.in

झारखण्ड फसल राहत योजना क्या है?

किसान भाइयों जैसा कि आपको पता होगा कि झारखण्ड फसल राहत योजना झारखण्ड सरकार की एक किसान योजना है, इस योजना के द्वारा यदि किसानों की फसल किसी प्राकृतिक आपदा से नष्ट हो जाती है, तो उन्हें सरकार द्वारा मुआवजा राशि / वित्तीय सहायता दी जाती है। इस योजना के द्वारा यदि किसानों की फसल 30 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक ख़राब होती है, तो उन्हें प्रति एकड 3000/- की सहायता राशि व यदि 50 प्रतिशत से अधिक ख़राब होती है, तो प्रति एकड़ 4000/- रुपये सहायता राशि दी जाती है। इस प्रकार इस राशि से किसानों को अपनी अगली फसल उगाने व अपने घर को चलाने के लिए सहायता राशि मिल जाती है।

किसान भाइयों प्राकृतिक आपदा एक ऐसी समस्या है, जिसका हमें पहले से सटीक पूर्वानुमान लगा पाना मुश्किल होता है। हालाँकि मौसम विभाग संभावित जानकारी देता है, लेकिन दुरस्त ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की कमी व एकदम सटीक जानकारी नहीं होने पर भारतीय किसानों को अक्सर नुकसान उठाना पढता है। इसीलिए झारखण्ड सरकार द्वारा किसानों की सहायता के लिए इस योजना को शुरू किया है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अपनी eKYC करवाना भी आवश्यक है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

फसल सहायता हेतु ब्लॉक वार प्राप्त आवेदन

झारखण्ड राज्य किसान फसल सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे है, इसके साथ ही किसानों द्वारा की जाने वाली ईकेवाईसी की प्रक्रिया भी काफी धीमी है। किसान भाइयों को ध्यान देना चाहिए कि यदि आपने अभी तक अपना पंजीकरण व eKYC नहीं करवाई है, तो आपको तत्काल पंजीकरण व ई के वाई सी करवा लेनी चाहिए।

Jharkhand fasal Rahat Yojana का उद्देश्य

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

झारखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए झारखंड फसल राहत योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की फसल में होने वाले नुकसान के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो। इस योजना के माध्यम से अब किसानों को अपने फसल के लिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। वे चिंताओं से मुक्त होकर खेती कर सकते हैं, जिससे उनके आय में भी वृद्धि होगी। 

झारखण्ड फसल राहत योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना के माध्यम से किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण हुए फसल में नुकसान के लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए झारखंड सरकार द्वारा 2000 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया है।
  • झारखंड फसल राहत योजना को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के स्थान पर शुरू किया गया है।
  • इस योजना के तहत किसानों द्वारा फसल के लिए लिया गया लोन भी माफ कर दिया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से किसानों के आय में भी वृद्धि होगी।
  • झारखंड राज्य के सभी पात्र किसानों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए किसानों को किसी भी प्रकार का शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
  • Fasal Rahat Yojana 2022 के द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वह आत्मनिर्भर बन पाएंगे।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकृत किसानों को प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा।

झारखंड राज्य फसल राहत योजना के लिए पात्रता (Eligibility)

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको इन सभी पात्रताओं को पूरा करना होगा जो इस प्रकार है –

  • आवेदन करने के लिए आवेदक किसान का झारखंड का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक किसी अन्य बीमा योजना का लाभ नहीं ले रहे हो, अन्यथा वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • इस योजना के लिए आवेदक किसान की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत किसान भाइयों के पास कृषि के लिए खुद का जमीन होना आवश्यक है।

झारखंड ई-उपार्जन पोर्टल

झारखंड फसल राहत योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

फसल राहत योजना (JRFRY) में आवेदन आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जमीन के कागजात (खाता / खसरा नंबर)
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

झारखण्ड बिजली बिल भुगतान प्रक्रिया

झारखंड फसल राहत योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Jharkhand Fasal Rahat Yojana Application Form: झारखंड राज्य के वैसे किसान जो इस योजना के लिए पात्र हैं और इसका लाभ उठाना चाहते हैं, वह नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके झारखंड फसल राहत योजना Online Apply कर सकते हैं।

स्टेप 1 – आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको झारखंड राज्य फसल राहत योजना (JRFRY) के अधिकारिक वेबसाइट jrfry.jharkhand.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको “किसान पंजीकरण करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana kisan panjikaran

स्टेप 2 – अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज पर आपको झारखंड राज्य फसल राहत योजना पंजीकरण Form प्राप्त होगा। आपको यहां पर पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा, जाइए – आधार कार्ड पर अंकित नाम, आधार नंबर, और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana kisan panjikaran form

स्टेप 3 – इसके बाद आपको कैप्चा कोड को भरकर घोषणा पर टीक कर देना है। अब आपको Get OTP विकल्प पर क्लिक कर देना है, आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा, जिसे दिए गए स्थान पर दर्ज करके इसे वेरीफाई करना होगा। इसके बाद कैप्चा कोड नीचे बॉक्स में भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार झारखण्ड किसान फसल राहत योजना के लिए आपके पंजीकरण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी। यहां पर आपको इस पंजीकरण संख्या मिल जाएगी। जिसे आप भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख सकते है।

झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना

झारखंड राज्य फसल राहत योजना पार्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको झारखंड राज्य फसल राहत योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको “किसान लॉग इन करें” के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
Jharkhand Fasal Rahat Yojana kisan login
  • अब आपके सामने Login पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको Login With Password और Login With OTP का विकल्प दिखाई देगा।
  • इन दोनों विकल्पों में से आपको किसी भी एक विकल्प का चयन करना होगा।
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Login पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक लॉगिन की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।

पीएम किसान सम्म्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन

झारखंड राज्य फसल राहत योजना पार्टल पर पावती डाउनलोड करें

स्टेप 1 – झारखण्ड फसल राहत पोर्टल पर पावती डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर आने के बाद आपको पावती डाउनलोड करें विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana pawati download

स्टेप 2 – अगले पेज पर आपको पावती डाउनलोड करने के लिए तीन विकल्प रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर व आधार नंबर मिल जायेगें। यहां पर आपके पास जो विवरण उपलब्ध हो उसका चयन कर लें।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana pawati download

स्टेप 3 – इसके बाद आपने जिस विकल्प को चुना है, उसे नीचे दर्ज करें। (जैसे – यदि आपने रजिस्ट्रेशन नंबर विकल्प को चुना है तो आपको नीचे बॉक्स में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।) इसके बाद सबमिट करें विकल्प पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4 – इस प्रकार अब आपके सामने आपके पावती / रसीद दिखाई देगी, आप इसके यहां पर डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है।

इस योजना से संबंधित शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • Jharkhand Rajya fasal Yojana हेतु शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं।
  • अब इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको “शिकायत दर्ज करें” के विकल्प पर क्लिक करना है।
Jharkhand Fasal Rahat Yojana shikayat darj karen
  • अब आपके सामने शिकायत दर्ज करने के लिए Form खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म को आपको 3 स्टेट्स के जरिए पूरा करना होगा –
    • Validate Mobile Number
    • Enter Complain Details
    • Complain Registerd
  • पहले स्टेप में आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Get OTP पर क्लिक करना होगा।
  • दूसरे स्टेप में आपको अपना कंप्लेन डिटेल्स दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद तीसरे स्टेप में आपको कंप्लेन रजिस्टर्ड की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपना शिकायत दर्ज कर सकते है।

पीएम फसल बीमा योजना क्या है?

संपर्क : टोल फ्री नंबर, आधिकारिक ईमेल आईडी व पता

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना से संबधित यदि आपके मन में कोई सवाल है, या कोई समस्या है, तो आप अपनी समस्या विभागवार दिए संपर्क विवरण से कॉन्टेक्ट कर सकते है।

नाम व पदनामईमेल पताफ़ोन नंबरपता
कार्यालय – निबंधक, सहयोग समितियाँ, राँची, झारखण्ड

(कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखण्ड)
[email protected]***********पशुपालन भवन, तृतीय एवं चतुर्थ तल्ला, खूँटी रोड, हेसाग, हटिया, राँची – 834003
श्री प्रदीप कुमार हजारी

विशेष सचिव सह सलाहकार,
कृषि विभाग,
पशुपालन और सहकारिता,
झारखंड सरकार
[email protected]***********पहली मंजिल नेपाल हाउस, डोरंडा,
रांची-झारखंड
पिन: 834002
श्री सुनील कुमार सिन्हा

अपर सचिव,
कृषि विभाग,
पशुपालन व सहकारिता,
झारखंड सरकार
[email protected]***********पहली मंजिल नेपाल हाउस, डोरंडा,
रांची-झारखंड
पिन: 834002
मोहम्मद जावेद अनवर इदरीसी

उप सचिव,
कृषि विभाग,
पशुपालन और सहकारिता,
झारखंड सरकार
[email protected]***********पहली मंजिल नेपाल हाउस, डोरंडा,
रांची, झारखंड
पिन: 834002

आईसीटी (ICT) से संबंधित

नामईमेल आईडीफ़ोन नंबर
जफर अली[email protected]**********

पीएफएमएस (PFMS) से संबंधित

नामईमेल आईडीफ़ोन नंबर
रंजीत कुमार[email protected]**********

JRFRY सपोर्ट से सम्बंधित

नामईमेल आईडीफ़ोन नंबर
***********[email protected]**********

किसान भाइयों ये सभी संपर्क विवरण आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी प्राप्त कर सकते है, इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपर्क विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Conclusion

दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको झारखंड राज्य फसल राहत योजना 2022 Online आवेदन प्रक्रिया एवं इस योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की है। उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इसे अन्य जरूरतमंद लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस योजना का लाभ ले सके। धन्यवाद !

झारखण्ड गोधन न्याय योजना

FAQ – Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana 2024

प्रश्न 1. झारखंड राज्य फसल राहत योजना हेतु आवेदन कैसे करें?

उत्तर. झारखंड राज्य के किसान यदि इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वह इस आर्टिकल में बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

प्रश्न 2. Jharkhand फसल राहत योजना का उद्देश्य क्या है?

उत्तर. झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू किये गए Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana (JRFRY) के माध्यम से झारखंड सरकार द्वारा राज्य के किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल बर्बाद होने पर वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी। 

झारखण्ड फसल राहत योजना से संबधित महत्वपूर्ण लिंक

पावती निकलने की लिंक यहां क्लिक करें।
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें।
पंजीकरण फॉर्मयहां क्लिक करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!