प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 | PM Mudra Loan, Benefit, Eligibility, Online Apply | PMMY Application Form Download

Mudra loan Scheme क्या है? | आधार कार्ड पर लोन कैसे लें | Pradhan Mantri Mudra Yojana in Hindi | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024: भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री Mudra Loan Yojana (PMMY) की शुरुआत की गयी थी। इस योजना का मकसद छोटे-छोटे कारोबारियों को अपना नया काम शुरू करने या पहले से ही शुरू किये गए व्यवसाय को बढ़ाने के लिए बैंको के माध्यम से Rs.50000/- से दस लाख रुपये तक के लोन देने की व्यस्था की गयी है। यह एक गरीब लोन योजना है, जिसके तहत सरकार द्वारा छोटे कारोबारियों को बैंक से आसान शर्तो में ऋण देने की व्यस्था की गयी है।

PM Mudra Loan
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल में हमने मुद्रा ऋण से संबधित सभी बिंदुओं पर बात की है, जैसे – मुद्रा लोन क्या है, इसके लिए पात्रता क्या है, आपको कौन कौन से दस्तावेज देने होंगें, आपको अधिकतम कितना मुद्रा लोन मिल सकता है, आदि। क्या महिलाओं को भी मुद्रा लोन मिल सकता है? आदि। इन सभी के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

विषय सूची

Join Our WhatsApp Group!

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024

माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) लोन योजना केंद्र सरकार की बड़े स्तर पर एक पहल है, जिसके माध्यम से individual (व्यक्तियों), SME (small-to-medium enterprise) एवं MSME (micro small & medium enterprises) को ऋण दिया जाता है। सरकार द्वारा मुद्रा योजना को तीन भागों शिशु (शुरू से 50000 तक), किशोर (50001 – 5 लाख) व तरुण (500001 से 10 लाख तक) में विभाजित किया गया है। ऋण राशि न्यूनतम से अधिकतम 10 लाख रूपये तक दिए जा सकते है। इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले ऋण का खास बात यह है कि आवेदक को ऋण के लिए किसी भी तरह की सिक्योरिटी देने की आवश्यकता नहीं होती है।

हथकरघा बुनकर मुद्रा लोन योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना संक्षिप्त विवरण (PMMY) 2024

योजना का नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
किसने शुरू की केंद्र सरकार द्वारा
कब शुरू की गयी अप्रैल 2015 
योजना के कितना ऋण दिया जाता है। ₹5000 से ₹1000000/- तक 
आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/
टोल फ्री नंबर 1800 180 11 11 / 1800 11 0001
मुद्रा ऋण एप्लीकेशन फॉर्म / Application Form प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण आवेदन फॉर्म

MUDRA की फुल फॉर्म क्या है?

What is the Full form of MUDRA?: MUDRA की फुल form – Micro Units Development Refinance Agency अथवा माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी है। इसे सामान्यतः प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) कहा जाता है। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा इस योजना को छोटे व्यापारियों को उनका नया बिजनेस शुरू करने या पुराने विजनेस को बढ़ाने के लिए लायी गयी थी। इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के ऋण बैंको द्वारा आसान शर्तो में दिए जाते है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रमुख बिंदु

  • पात्रता : वे सभी महिलाएं व पुरुष जो वयस्क यानि 18 वर्ष से अधिक उम्र के है, वह इस योजना हेतु पात्र है। इसके अलावा आप किसी बैंक के Defaulter (चूककर्ता) नहीं होने चाहिए। मुद्रा ऋण आवेदनकर्ता का CIBIL/CRIF या EQUIFAX आदि में क्रेडिट इनफार्मेशन रिपोर्ट लेना अनिवार्य है। क्रेडिट स्कोर सही नहीं होने पर बैंक द्वारा आपको ऋण देने से मना किया जा सकता है।
  1. ऋण की प्रकृति : ऋण वार्षिक नवीनीकरण के आधार पर स्वीकृत किया जाता है। यह सावधि ऋण (Term Loan) व नगद साख सीमा (Cash Credit) के रूप में दिया जाता है।
  • ऋण का उद्देश्य : असंगठित क्षेत्र के छोटे कारोबारियों, गैर कृषि क्षेत्र (जो खेती से जुड़ा नहीं है) से जुड़े व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने व रोजगार का विस्तार करने हेतु बैंक द्वारा ऋण या सहायता उपलब्ध कराना है।

Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) 2023-2024 मुद्रा ऋण के प्रकार

मुद्रा ऋण कितने प्रकार से दिया जा सकता है : मुद्रा ऋण मुख्यतः तीन श्रेणियों शिशु, किशोर व तरुण में बांटा गया है। जो सरकार द्वारा सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें सबसे ज्यादा दिया जाने वाला ऋण शिशु है। 

SR NO ऋण का प्रकार राशि अंशदान
शिशु रुपये 50000/- तक शून्य 
किशोर रुपये 50,001 /- से 5,00,000/- तक। 25%
तरुण रुपये 5,00,001 से 10,00,000/-25%

मुद्रा ऋण के लिए पात्रता

mudra loan eligibility: प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना भारत के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मुद्रा काफी लोकप्रिय है। मुद्रा ऋण किसी व्यवसाय के लिए दिया जाता है। यदि आप कोई भी छोटा, मध्यम या बड़ा व्यवसाय करते है, तो आप PMMY yojana के तहत ऋण लेने के लिए पात्र हो जाते है। यदि आपको अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए पैसो की आवश्यकता है, तो आप इस योजना के द्वारा बड़े आसानी से ऋण ले सकते है। यदि आप छोटा व्ययसाय कर रहे है। तो आपको शिशु योजना के तहत ऋण दिया जायेगा। इसकी दस्तावेज प्रक्रिया बहुत ही आसान है। 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

PMEGP Yojana Aadhar Card Loan

पहचान के लिए आपसे केवल आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र माँगा जायेगा। इसके अलावा आपको 2 जमानतदार व अपने व्यवसाय का व्योरा बैंक को देना होगा। बैंक शिशु योजना के तहत आसानी से 50000/- का ऋण दे देगा। ऋण का भुगतान आपको नगद नहीं किया जायेगा। ऋण का भुगतान सीधे उस दुकानदार के खाते में किया जायेगा, जहां से आप अपने परचून की दुकान के लिए सामान खरीदते है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

आपको अपने पास की बैंक में जाना होगा। साथ में अपना आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र लेकर जाए। आपसे व्यवसाय संबधित ब्यौरा भी माँगा जा सकता है। यदि आपका सिबिल स्कोर सही है, तो मुद्रा ऋण आसानी से मिल जायेगा। 

आधार कार्ड पर ऋण कैसे लें?

मुद्रा लोन लेने का तरीका: मुद्रा ऋण ग्रामीण क्षेत्र में आधार कार्ड का लोन के नाम से भी जाना जाता है, एवं हम इसे दूसरा प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना नाम भी कह सकते है। क्यूंकि अखबारों व समाचार पत्रों में कही बार छाप दिया जाता है कि बैंक आधार कार्ड पर ऋण दे रही है, बैंक ने दिया आधार कार्ड पर ऋण। दरअसल बात यह है कि सरकार द्वारा मुद्रा ऋण लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान कर दी गयी है। यदि आप कोई छोटा या बड़ा व्यवसाय चलाते है तो आपको मुद्रा ऋण आसानी से मिल जायेगा।

दस्तावेजों की यदि बात की जाय तो पहचान के रूप में केवल आधार कार्ड ही माँगा जाता है। इसके अलावा दो जमानतदार व बैंक की फाइल पर हस्ताक्षर करवाए जाते है। इसके अलावा अन्य कोई विशेष औपचारिकता नहीं करवाई जाती है। इसीलिए मुद्रा ऋण को आधार कार्ड का लोन भी कहा जाता है। 

mudra loan apply online 2024

प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म: Mudra loan हेतु यदि आप मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए 2022-23 में योजना बना रहे है, और आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो विभिन्न बैंको की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र print कर सकते है। वह ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के लिए आप निचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर जा सकते है। आप मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने से संबधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी हासिल कर सकते है। 

भारतीय स्टेट बैंकयहाँ क्लिक करें। 
पंजाब नेशनल बैंकयहाँ क्लिक करें। 
बैंक ऑफ़ बड़ोदायहाँ क्लिक करें। 
बैंक ऑफ़ इंडियायहाँ क्लिक करें। 
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडियायहाँ क्लिक करें। 
सिंडिकेट बैंक/केनरा बैंकयहाँ क्लिक करें। 
एच डी एफ सी बैंकयहाँ क्लिक करें। 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

मुद्रा लोन देने वाले वाणिज्यिक/पब्लिक/ग्रामीण बैंको की सूची

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 में आप यदि वित्तीय सहायता लेना चाहते है। तो आपके घर के पास कोई भी बैंक की शाखा हो। सूची नीचे दी गयी है। इनमे से किसी भी बैंक में जाकर आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

इंडियन बैंकवाणिज्यिक बैंक
बैंक ऑफ इंडियावाणिज्यिक बैंक
आंध्रा बैंकवाणिज्यिक बैंक
बैंक ऑफ बड़ौदावाणिज्यिक बैंक
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र वाणिज्यिक बैंक
कार्पोरेशन बैंक वाणिज्यिक बैंक
सिंडिकेट बैंक वाणिज्यिक बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियावाणिज्यिक बैंक
देना बैंक वाणिज्यिक बैंक
आई डी बी आई बैंक पब्लिक सेक्टर बैंक
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक सरकारी बैंक
पंजाब नेशनल बैंक वाणिज्यिक बैंक
भारतीय ओवरसीज बैंकवाणिज्यिक बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक वाणिज्यिक बैंक
भारतीय स्टेट बैंक वाणिज्यिक बैंक
यूको बैंक वाणिज्यिक बैंक
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया वाणिज्यिक बैंक
यूनिटेड बैंक ऑफ़ इंडिया वाणिज्यिक बैंक
विजया बैंक वाणिज्यिक बैंक
आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंकग्रामीण बैंक
बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
बड़ौदा राजस्थान क्षत्रिय ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
बिहार ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
डेक्कन ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
केरल ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
आर्यावर्त बैंक ग्रामीण बैंक
देना गुजरात ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
कावेरी ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
कर्नाटक विकास ग्राम बैंकग्रामीण बैंक
महाराष्ट्र ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
मध्य बिहार ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
मालवा ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
मेघालय ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
पांडियन ग्राम बैंकग्रामीण बैंक
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
मरुधरा ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
पल्लवन ग्राम बैंकग्रामीण बैंक
पुदुवई भारथार ग्राम बैंकग्रामीण बैंक
प्रथम ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
सप्तगिरि ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
पंजाब ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
सर्व यूपी ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
सौराष्ट्र ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
सतलज ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
तेलंगाना ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
त्रिपुरा ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक
विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंकग्रामीण बैंक

मुद्रा लोन हेतु आवेदन फॉर्म

pradhan mantri mudra yojana application form: यदि आप मुद्रा ऋण हेतु ऑफलाइन आवेदन करने जा रहे है, तो आप पहले अपने पास के बैंक में मुद्रा ऋण हेतु शाखा प्रबंधक या फिल्ड ऑफिसर से बात कर सकते है। इसके बाद आप mudra की आधिकारिक वेबसाइट या फिर हमने भी यहां पर application form दिया है, आप यहां से भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके इसे पूर्ण रूप से भरकर अपने नजदीकी बैंक जहां आपने बात की हो उस बैंक में अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है। आवेदन फॉर्म / एप्लीकेशन फार्म के लिए यहां क्लिक करें। –

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना आवेदन पत्र (किशोर व तरुण)यहां क्लिक करें।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना आवेदन पत्र (किशोर व तरुण)यहां क्लिक करें।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना आवेदन पत्र चेक लिस्टयहां क्लिक करें।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना हेतु पात्रता / योग्यता

  • कोई भी भारतीय नागरिक मुद्रा ऋण/लोन हेतु आवेदन कर सकता है।
  • आवेदन कर्ता का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। यदि आवेदनकर्ता द्वारा किसी अन्य बैंक से भी कोई अन्य ऋण लिया गया है, और उसे समय से जमा नहीं कर रहा है। ऐसी स्थिति में उसका सिबिल या क्रीफ स्कोर कम हो जायेगा और बैंक आपको ऋण देने से माना कर देंगे।
  • ऋण लेने से पहले आप उस पैसे को कहाँ इन्वेस्ट करेंगे या कौन सा बिज़नेस/व्यवसाय शुरू करने जा रहे है। ये आपको बैंक को लिखित रूप बताना पड़ेगा।
  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड व पैन कार्ड होना चाहिए। 
  • अधिक जानकारी के लिए आप PMMY की Official Website पर जाकर देख सकते है।

इस प्रकार यदि आपके पास ये सब पात्रता है तो आप आधार मुद्रा ऋण हेतु पात्र है। बैंक जाकर आवेदन कर सकते है।

प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

पीएम किसान योजना

प्रधानमंत्री मानधन योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण

मुद्रा लोन ब्याज दर क्या है?

mudra loan interest rate : प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन 2024 की ब्याज दर समय – समय बदलती रहती है। यह अलग अलग बैंको में भिन्न हो सकती है। वर्तमान में कुछ प्रमुख बैंको की यदि बात करें तो लगभग 8.15% से शुरू होती है। यह स्वीकृत ऋण राशि के अनुसार अलग अलग हो सकती है। 

मुद्रा लोन आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

मुद्रा ऋण या जिसे आप बोलचाल की भाषा में आधार कार्ड लोन भी कहा जाता है। इसके लिए आवेदन के लिए सबसे पहले आप अपने निकट के बैंक जाएँ। आप वहां के ऋण अधिकारी (फिल्ड ऑफिसर) से संपर्क कर सकते है। यदि वह सहमत हो जाते है तो आपके लिए सबसे पहले वह cibil report के लिए एक एप्लीकेशन फार्म देंगे। आप उसे भरकर उन्हें लौटा दें।

यदि आपकी सिबिल रिपोर्ट सही (700 अंको के लगभग) होती है तो आपके लिए एक आवेदन फॉर्म दिया जायेगा। आपको उसे सावधानी से भरना है। आवेदन फार्म में आपको वह सभी जानकारी भरनी है, जिसे वह पर माँगा गया है इसमें मुख्यतः उनके व्यवसाय से संबधित जानकारी जैसे अनुभव आदि, परिवार के सदस्यों की जानकारी आदि। इसके अलावा आपसे आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज के साथ फोटोग्राफ आदि माँगा जा सकता है।

(नोट- Cibil report जिसकी Full form Credit Information Bureau India Limited है, एक क्रेडिट रिपोर्ट होती है। जहाँ पर प्रत्येक व्यक्ति के लेनदेन संबधित आंकलन करके उन्हें अंक दिए जाते है। सिबिल स्कोर के अंको की संख्या 300 – 900 होती है। 300 अंक होने पर सबसे ख़राब व 900 अंक सबसे अच्छा माना जाता है।)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बैंक ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

यदि आप मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत ऋण लेना चाहते है तो आपको निम्न प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा। यदि आप अपना कोई छोटा या बड़ा व्यवसाय करना चाहते है, या आपका पहले से ही बिजनेस चल रहा है, आप उसे बढ़ाना चाहते है। तो ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको निम्न प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी।

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक जाना होगा। बैंक से में शाखा प्रबंधक या ऋण अधिकारी से मुद्रा ऋण के से अपने व्यवसाय के बारे में बताएं। आप अपने नए व्ययसाय या पुराने व्यवसाय को बढ़ाने की बात बताएं।
  • यदि शाखा प्रबंधक / ऋण अधिकारी आपकी बात से संतुष्ट होंगे तो वह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए कहेंगे।
  • इसके बाद आपसे आपका आधार कार्ड व पेन कार्ड माँगा जायेगा। साथ ही आपको सिबिल रिपोर्ट निकलने के लिए एक सहमति फार्म दिया जायेगा।
  • बैंक आपकी सिबिल रिपोर्ट निकलेगा। यदि आपका सिबिल स्कोर सही आता है, तो बैंक से ऋण अधिकारी आपके दुकान / व्यवसाय के स्थान पर जायेंगे।
  • आपके व्यवसाय की पुष्टि करने के बाद आपको बैंक से एक ऑफलाइन फार्म दिया जायेगा।
mudra loan
  • आप अपना आवेदन फार्म पूरी तरह भरकर बैंक में जमा कर दें।
  • इसके बाद आपसे फाइल पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे।
  • आवेदन फार्म के साथ आपसे आपका पहचान पत्र व 2-3 फोटो मांगे जायेगें।
  • यदि आवश्यक हो तो आपसे दो जमानतदार मांगे जा सकते है।
  • इस प्रकार आपकी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की फाइल लगभग तैयार हो जाएगी।
  • अगले कुछ दिनों में आपको पैसा दे दिया जायेगा।

प्रंधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

मुद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • मुद्रा ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको नीचे की ओर शिशु, तरुण व किशोर विकल्प दिखाई देंगे। आप यहां से बैंक ऋण आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना आवेदन पत्र (किशोर व तरुण)यहां क्लिक करें।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना आवेदन पत्र (किशोर व तरुण)यहां क्लिक करें।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों की चेक लिस्टयहां क्लिक करें।
  • यहां से आप मुद्रा ऋण आवेदन को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लें।
  • हार्ड कॉपी (प्रिंट) निकालने के बाद आपको इसे भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज सलग्न करके अपने नजदीकी बैंक में जमा करना होता है।
  • बैंक आपके प्रस्ताव का सत्यापन करेगा। इसके अलावा आपका सिबिल स्कोर भी देखा जायेगा।
  • यदि सब कुछ सही पाया जाता है, तो आपका ऋण प्रस्ताव बैंक शाखा द्वारा स्वीकृत कर दिया जाता है।

बिज़नेस की लिस्ट जिनके अंतर्गत मुद्रा लोन दिया जाता है

मुद्रा लोन से आप कहीं व्ययसाय को शुरू कर सकते है, यहां पर हमने उन सभी बिजनेस की सूची (लिस्ट) दी है, जिनके लिए मुद्रा लोन दिया जा सकता है।

  • खाना और टेक्स्टटाइल क्षेत्र के व्यवसाय: इस क्षेत्र में कहीं छोटे छोटे व्ययसाय है, जिनके लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना लोन ले सकते है। ये व्यवसाय निम्न है, जैसे – अचार, पापड़, बिस्कुट, जैम, आइसक्रीम, मिठाई व जैली आदि। इसके अलावा गांव क्षेत्र में इस क्षेत्र से संबधित उत्पादों का सरंक्षण के लिए आदि।
  • दुकानदारों व व्यापारियों के लिए: मुद्रा लोन सबसे ज्यादा इसी क्षेत्र के लिए प्रचलित है, अभी तक यह पाया गया है, कि शिशु श्रेणी में सबसे ज्यादा लोन इसी श्रेणी के व्यवसायियों द्वारा लिया गया है। इस श्रेणी में निम्नलिखित व्यवसाय आते है, जैसे – छोटी व बड़ी दुकानें, सर्विस एंटरप्राइज आदि।
  • सर्विस सेक्टर: इस क्षेत्र में निम्नलिखित व्यवसाय आते है, जैसे – जिम, सिलाई की दुकान, मेडिकल दुकान, सैलून, ड्राई क्लीनिंग, फोटोकॉपी आदि।
  • कॉमर्शियल वाहन: इस क्षेत्र में वाणिज्यिक वाहनों के लिए जैसे – ऑटो रिक्शा, टेक्सी, टिलर, माल वाहक वाहन, ई-रिक्शा, ट्रेक्टर, तीन पहिया वाहन आदि।
  • माइक्रो यूनिट हेतु इक्विपमेंट फिनेन्स स्कीम: मुद्रा स्कीम में इसके लिए अधिकतम 10 लाख रूपये तक दिए जा सकते है।
  • कृषि संबधी गतिविधियां: मुद्रा लोन स्कीम में कृषि क्षेत्र में भी लोन दिया जाता है, कृषि क्षेत्र के लिए यह जैसे – एग्री बिजनेस सेण्टर, मुर्गी पालन, मछली पालन, डेयरी, मधुमक्खी पालन, पशुपालन, ग्रेडिंग, छटाई, एग्री क्लिनिक आदि के लिए दिया जाता है।

इस प्रकार से आप इनमें से किसी भी क्षेत्र में यदि अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है, तो आप इसके लिए मुद्रा स्कीम में लोन हेतु आवेदन कर सकते है।

स्किल इंडिया पोर्टल

महिलाओं के लिए मुद्रा लोन

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत देश की महिलाएं भी अपना नया व्यवसाय शुरू करने के लिए मुद्रा ऋण के लिए ऑनलाइन /ऑफलाइन आवेदन कर सकती है। PMMY Scheme महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य करती है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को बैंक, NBFC एवं माइक्रो फाइनेंस के माध्यम से अधिकतम दस लाख रूपये तक दिए जा सकते है। कोई भी महिला यदि अपना कोई निजी व्यवसाय करना चाहती है। तो वह मुद्रा ऋण लेने के लिए पात्र है, वह इस योजना में 10 लाख रूपये तक का बैंक ऋण ले सकती है। इसके लिए महिला पास के किसी बैंक शाखा जाकर वहां के प्रबंधक या ऋण अधिकारी से संपर्क कर सकती है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना लेटेस्ट अपडेट

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम की शुरुआत वर्ष 2015 में की गयी थी, इस योजना के शुरुआत से 2023 तक 8 वर्ष पुरे हो चुके है। सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने की कोशिश की गयी है। इस के माध्यम से तीन श्रेणियों (शिशु, किशोर व तरुण) में ऋण दिया जाता है। हाल ही में मुद्रा लोन के सम्बन्ध में वित्त मंत्रालय द्वारा आंकड़े जारी किये गए है, इस योजना के माध्यम से अब तक कुल 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को इस योजना के तहत 23.2 लाख करोड़ रूपये का ऋण दिया जा चूका है।

शिशु ऋण पर 2 % ब्याज छूट की सीमा 31 मार्च 2022 तक बढ़ाई

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सब्सिडी: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के ऋण खातों पर केंद्र सरकार द्वारा कोरोना संकट के दौरान छोटे ब्यापारियों को शिशु ऋण (50000/- तक) पर 2% ब्याज सबवेंशन देने की मंजूरी दी थी। केंद्र सरकार द्वारा इस स्कीम को कोविड-19 की पहली लहर के दौरान लाया गया था। इसे तब 12 महीने के लिए लाया गया था। लेकिन इसे समय समय पर बढ़ाया गया। अब हाल ही में सरकार द्वारा इसे 31 मार्च 2022 तक बढ़ाया गया है। मुद्रा ऋण पर लगभग 10% ब्याज लिया जाता है। जिसमे से 2 प्रतिशत व्याज छूट मिलेगी।

Mudra Loan में अब तक प्राप्ति (PMMY Achievement)

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है, कि pmmy scheme की शुरुआत जून 2015 में की गयी थी। इस योजना की ऋण शर्ते आसान होने के कारण लोगों द्वारा शुरू से ही इस योजना का खूब फायदा लिया गया। केवल प्रथम वर्ष वित् वर्ष 2015-16 में ही 3.48 करोड़ ऋण प्रस्ताव पर 1.32 लाख करोड़ रुपये का ऋण इस योजना के द्वारा वितरित किया गया। 2016-17 में 3.97 करोड़ प्रस्ताव स्वीकृत और 1.75 लाख करोड़ रूपये ऋण वितरित हुआ। 2017-18 में कुल 4.81 करोड़ प्रस्ताव पर 2.46 लाख रूपये का ऋण वितरित किया गया।

आयुष्मान भारत योजना क्या है ?

इस प्रकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत अब तक कुल लगभग 2900 करोड़ मुद्रा ऋण स्वीकृत किए जा चुके है। जिन्हे लगभग 14.60 लाख करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चूका है। वित्त वर्ष 2021-21 में कुल 4.33 करोड़ ऋण स्वीकृत व रू 2.64 लाख करोड़ का ऋण वितरित किया गया। 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर

सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है। यदि आपको कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए गए हेल्प लाइन नम्बरों पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। इसके अलावा आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर contact us पर जाकर आप संपर्क कर सकते है।

टोल फ्री नंबर / हेल्पलाइन नंबर – 1800 180 11 11 / 1800 11 0001

FAQ : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

प्रश्न 1 – (मुद्रा योजना) PMMY क्या है?

उत्तर – मुद्रा योजना एक ऋण देने संबधी योजना है, इसके द्वारा छोटे व्यवसायियों को 50000/- से 1000000/- तक का ऋण आसान शर्तो में उपलब्ध करवाया जाता है। 

प्रश्न 2 – आधार कार्ड पर लोन कैसे लें?

उत्तर – सामान्यतः मुद्रा योजना को आधार कार्ड पर लोन लेने से संबधित है। क्यूंकि सामान्यतः बैंको द्वारा इस ऋण के लिए पहचान पत्र के रूप में केवल आधार कार्ड की आवश्यकता है। विस्तृत जानकारी के लिए पुरा आर्टिकल पढ़े। 

प्रश्न 3 – मुद्रा योजना (pmmy) की शुरुआत क्यों की गई?

उत्तर – सरकार द्वारा इसे शुरू करने का मुख्य कारण कारपोरेट छोटे व्ययसाय (NCSBS) शुरू करने के लिए लोगों के पास पैसों (वित्त) की कमी को पूरा करना था। क्यूंकि छोटे व्यवसायियों के पास अपने छोटे छोटे व्ययसाय शुरू करने के लिए पैसा नहीं होता है। इस योजना को मुख्यतः निम्न वर्ग के व्ययसायियों को मुख्यधारा में लाने के लिए शुरू की गयी है।

प्रश्न 4 – मुद्रा की भूमिकाएँ और उत्तरदायित्व क्या हैं?

उत्तर – मुद्रा जिसका पूरा नाम – Micro Units Development & Refinance Agency Ltd. है। इसकी भूमिकाएं व उत्तरदायित्व निम्न है। छोटे फाइनेंसर जैसे गैर बैंकिंग वित्त कंपनियों, सूक्ष्म वित्त संस्थान, समितियों, ट्रस्टों, लघु वित्त बैंकों ग्रामीण बैंकों को पुनर्वित करने की जिम्मेदारी मुद्रा की होगी। इसके अलावा विनिमार्ण, व्यापर एवं सेवा, सूक्ष्म व्यवसाय संस्थान, आदि के माध्यम से वित्त उपलब्ध करवाने में अपनी भागीदारी करता है।

प्रश्न 5 – मुद्रा स्कीम के अंतर्गत वित्त की मंजूरी मिलने में कितना समय लग सकता है?

उत्तर: पीएम मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत बैंक आपका ऋण 7 से 10 दिनों के अंदर स्वीकृत हो सकता है।

प्रश्न 6 – मैं अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता हूँ, मुझे मुद्रा लोन कैसे मिलेगा?

उत्तर – यदि आप अपना नया व्यवसाय शुरू करने जा रहे है, तो आप शुरुआत में छोटे स्तर से शुरू कर सकते है। इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक से संपर्क कर सकते है। शुरू में आप कम ऋण के लिए आवेदन करें। इसे आप समय से जमा कर देंगे तो बैंक आपकी ऋण सीमा समय समय पर बढाती रहेगी।

62 thoughts on “प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 | PM Mudra Loan, Benefit, Eligibility, Online Apply | PMMY Application Form Download”

  1. Sir Mera naam Jitendra Singh h m mathura se hu 22 saal se drive ker reha hu ab mera excident Ho Gaya h mujhe dukan ke liye lon chahiye m 10 paas hu agar mil jay to aapki mehreani hogi mera mobile number 9761806471h

    Reply
    • आपके घर के पास जो भी बैंक हो वहाँ जाकर शाखा प्रबंधक या ऋण अधिकारी से मिलकर उन्हें अपनी समस्या बताओ कि मुझे दुकान खोलनी है। बैंक अवश्य आपकी मदद करेगा।

      Reply
      • सर में सुथारी काम के लीये एक सेड बनाकर खुद अपना सुथारी काम चालु करना चाहता हु तो मुझे लौन चाहिए ऐकलाख रु मगर गावु के लोगो की बेक कोई ईजत नहीं करती हे रीसवत दो तो सुनै

        Reply
  2. Dear sir mere wife ke naam se loan tha business ke liye li thi but tabiyat kharab hone se unka death ho gya kya maaf ho jayega batane ka kripa kare

    Reply
    • मुद्रा लोन लोन के लिए ऋण माफ़ी का प्रावधान नहीं होता है। लेकिन यदि आपका खाता काफी समय से खाता ख़राब (NPA) चल रहा है, तो आप बैंक जाकर शाखा प्रबंधक / ऋण अधिकारी से OTS (one time settlement) के लिए बात कर सकते है। जब लम्बे समय से ऋण की वसूली नहीं आती है, तो बैंक उसमे कुछ ब्याज माफ़ करके OTS कर सकता है।

      Reply
      • सर मैं एक शॉप खुलवाना चाहता हु पर बैंक वालो ने कहा की जाहा शॉप खुलवानि हो वही बैंक से लोन मिलेगा। मेरा बैंक खाता अलग गांव में हैं ओर शॉप अलग गांव में खुलवानि हैं। दोनो गांव का अंतर50-60 km हैं। मुझे अभी शॉप खुलवानि है। तो मुझे लोन लेने के लिए दूसरी गांव में खाता खुलवाना होगा क्या? में मेरे खाता जाहा हैं वही ललोन नही ले सकता क्या?

        Reply
        • जहां आपका बिजनेस है, वही के नजदीकी बैंक से आपको ऋण मिलेगा, यदि आपका खाता आपके गांव में खुला है, तो आप उसे आप अपने बिजनेस वाली जगह पर ट्रांसफर करवा सकते है।

          Reply
        • हाँ 50k से अधिक पर अलग-अलग बैंक चार्ज कर सकता है। इससे अधिक पर चार्ज लिया जा सकता है। जो बैंक टू बैंक निर्भर कर करता है।

          Reply
  3. Narendra Mishra sir मैं रीवा से हू हमको 5lak तक lon चाहिये

    अगर बैंक नहीं देता तो क्या करे

    Reply
    • Ha mujhe chahiye tha padhai ke liye lon chahiye tha nursing karti hu lekin aabhi paisa nai hone ke karn class nai jane pa rhi hu please mere ko lon dila sakte h kya mam

      Reply
  4. Sir mai Mera nam saniya h or mai Ghar me silai Karti hu or home-made cake banane Ka bhi business Karti hu or mai is business ko badana cheahti hu or iske liye mujhe lon Chahiye agr ap mujhe Lon dege to bahut2 meherbani hogi

    Reply
  5. सर मैं मऊ जिला से हूँ मुझे रोजगार करने के लिए दस लाख रूपए का लोन चाहिए क्या मुझे लोन मिल पायेगा

    Reply
      • आप पहले सुनिश्चित कर लें कि आप कौन सा व्यवसाय करना चाहते है, इसके बाद आप अपने नजदीकी बैंक जाकर शाखा प्रबंधक व ऋण अधिकारी से बात कर सकते है।

        Reply
  6. सर नमस्ते
    मेरा नाम बबीता शर्मा है इन्दौर मध्यप्रदेश से हूं पढ़ी लिखी बेरोजगार मै देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी में पढ़ाती थी किंतु कोरोना के कारण फालैन आउट कर दिया सैलरी भी नही मिली मेरा रेडी मेड शर्ट का बिजनेस है जो कोरोना के कारण बंद हो गया मुझे रोजगार चालू करने के लिऐ लोन की जरूरत है

    Reply
    • आप क्या काम करना चाहते है, पहले अपना यह निर्णय लें, उसके बाद आप अपने नजदीकी बैंक जाकर ऋण अधिकारी / प्रबंधक से संपर्क कर सकते है।

      Reply
  7. सर प्रधान मंत्री मुद्रा लों योजना के नाम पर मेरे पास मेसेज आ रहे है जिसमें दो प्रतिशत ब्याज लेने की बात बताई जा रही है नियमित किश्त भरने पर एक प्रतिशत की छूट भी कहीं गई है और सिविल चेक कर मुझे फैल चार्ज के नाम से किसी सचिन का बैंक खाता नंबर दिया है तो क्या में 2500रूप भेजी या मेरे साथ धोखा हो रहा है

    Reply
    • मुद्रा ऋण की व्याज दर शिशु के लिए (50000/- तक) लगभग 10% रहता है। बैंक कभी भी फाइल चार्ज के रूप में किसी दूसरे के खाते में पैसे की मांग नहीं करता है। शायद आपको कोई गलत आदमी गुमराह कर रहा है।

      Reply
    • आपका व्यवसाय जहां पर है, वहां से नजदीकी बैंक से आप संपर्क कर सकते है।

      Reply
  8. कुछ मिलने का नहीं आ सर मेरा खुद अकाउंट है पीएनबी पंजाब नेशनल बैंक बरेला जिला मुंगेली में मुझे मुद्रा लोन में लोन नहीं मिल रहा है मैं बहुत परेशान मेरे संग का दुकान खुद का दुकान हैं पर भी मुझे लोन नहीं मिल रहा है मुझे 50000 का लोन चाहिए सर आपके द्वारा दिलवा देते पीएनबी पंजाब नेशनल बरेला मूवी लिस्ट बिलासपुर छत्तीसगढ़

    Reply
    • क्या आपका पहले से स्थापित कोई व्ययसाय है? यदि आप बैंक की अन्य सभी शर्तों (जैसे सिबिल आदि) को पूरा कर रहे है। तो आप बैंक से लोन नहीं देने का ठोस कारण लिखित रूप से मांग सकते है। यदि आप सभी शर्तों को पूरा कर रहे है, तो बैंक आपको ऋण देने के लिए बाध्य है।

      Reply
  9. I am pinki sir mere ko lone chahiye mere readymade garments Shop hai mere ko paise chahiye or badhne ke liye.I am B.com pass. Bank wale gold rakhne ki bat karte hai or Home Lone ki bat karte hai Gurgaon se sir.

    Reply
  10. Mene ek baar mulpy lon apply kiya tha jo pass ho gya tha lekin parawarik metar ke chlkar tram lon band larwaya or cc nahi ban paai bank ne application likhwa kar le li gai ab mera dubara lon ka kya prosses rahega mughe milega bhi ya nahi

    Reply
  11. Sar Maine mudra loan karaya hua hai aur Maine 200000 ka loan liya hai aur mujhse bola ja raha hai ki Modi ki processing fees 7500 rupaye Dena padega mudra loan mein koi fees padati hai kya sar aap usko bataen

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!