प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2024 | PM Kisan Mandhan Yojana Online Registration, Chart in Hindi, Benefits, Eligibility

PM Kisan Maan Dhan Scheme in hindi | प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना | किसान पेंशन योजना | प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन 2024 | shram yogi mandhan yojana |

PM Kisan Mandhan Yojana 2024 : प्रधामंत्री किसान मानधन योजना के नाम में ही किसान शब्द आया है, तो जाहिर सी बात है कि यह योजना किसानों के लिए ही होगी। इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की गयी है, यह एक तरह की किसान पेंशन योजना है, जिसका प्रीमियम किसानों को अपने जेब से नहीं देना पड़ता है।

PM Kisan Mandhan Yojana
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना pm kisan yojana शुरू की है। इस योजना में प्रत्येक किसान को सालाना रू. 6000/- दिए जाते है। पीएम किसान की इसी धनराशि में से कुछ राशि पीएम किसान मानधन योजना की किश्त (प्रीमियम) के रूप में जमा की जाती है। इसकी किश्त किसान खाते से 60 वर्ष की उम्र तक जमा होगी। किसान के 60 वर्ष पुरे होने पर उन्हें प्रति माह पेंशन के रूप में 3000/- की धनराशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

यदि आप श्रमयोगी मानधन योजना में सम्मिलित होना चाहते है, तो आपकी उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, एवं योजना में शामिल होने की अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष है। जो भी किसान इस आयु वर्ग में आता है, उनके पास farmer pension scheme में शामिल होने का विकल्प है। इसमें 60 वर्ष की उम्र पूरी होने पर मासिक पेंशन का प्रावधान है। इस 60 साला किसान पेंशन योजना के लिए आप Online Registration के द्वारा भी आवेदन कर सकते है।

Join Our WhatsApp Group!

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की मासिक किस्त उम्र के हिसाब से तय होती है, उम्र कम होने पर प्रीमियम भी कम आता है, एवं उम्र ज्यादा होने पर प्रीमियम भी ज्यादा देना होता है। योजना में शामिल होने वाले किसान की उम्र कम होने पर उनका अंशदान समय ज्यादा रहता है, जिससे उनका प्रीमियम कम आता है, जबकि उम्र अधिक होने पर उनके अंशदान का समय कम होता जाता है, जिससे उनका प्रीमियम बढ़ जाता है। इस आर्टिकल में हम पीएम किसान मानधन योजना 2024 के बारे में विस्तार से जानेंगे। कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़े।

जब कोई भी नई दूसरी पार्टी की सरकार सत्ता में आती है, तो वह कई नई योजनाओं को शुरू करती है। मोदी सरकार के आने के बाद के बाद भी ठीक ऐसा ही हुआ है, NDA सरकार के 2014 में सत्ता में आते ही कहीं योजनाओं को शुरू किया है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी इन्ही योजनाओं में से एक योजना है, प्रधान मंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, जिसके सभी बिंदुओं के बारे में हम आगे बात करेंगे।

पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें?

पीएम किसान मानधन योजना 2024

पीएम किसान मानधन योजना 2024 की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 31 मई 2019 को की थी। पीएम किसान मानधन योजना का लाभ केवल वही किसान ले सकेंगे जो किसान पीएम-किसान योजना का लाभ ले रहे है। PM Kisan Mandhan Yojana 2024 में अब तक 21 लाख से लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा चूका है।

पीएम किसान मानधन योजना एक किसान पेंशन योजना है, यह योजना 2 हेक्टेअर से कम जमीन वाले छोटे किसानों के लिए है। इसमें 18 से 40 वर्ष का कोई भी किसान रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। यदि कोई किसान 18 वर्ष की आयु में इसे प्रारम्भ करवाता है, तो उसका प्रीमियम मासिक रू. 55/- व सालाना रू. 660/- आएगा। और यदि कोई किसान 40 वर्ष की आयु में प्रवेश करेगा तो उसका मासिक रू. 200/- प्रीमियम व सालाना रू. 2400/- प्रीमियम आएगा।

PM Kisan Mandhan Yojana 2024 Overview

योजना का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी किसान मानधन योजना 
कब शुरू हुई 31 मई 2019 
किसने शुरू की नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन 
योजना Official Website
https://pmkmy.gov.in/
किस मंत्रालय के अधीन है। मिनिस्ट्री ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर 
लाभार्थी भारतीय किसान (2 हेक्टेअर से कम जमीन वाले)
जुड़ने की आयु 18 से 40 वर्ष 
Toll Free / Helpline number1800 267 6888
आवेदन ऑनलाइन 

किसान पेंशन योजना 2024 हेतु पात्रता

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

PMKMY Scheme सरकार द्वारा छोटे व सीमान्त किसानों को ध्यान में रखते हुए बनायी गयी है। 2 हेक्टेअर तक जमीन वाले ऐसे किसान जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है, ऐसे किसान इस योजना के लिए पात्र हो जाते है। किसान पेंशन योजना का प्रीमियम न्यूनतम 55 रुपये व अधिकतम 200 रुपये है। इस प्रकार 60 वर्ष पुरे होने पर अधिकतम 3000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।

आयुष्मान भारत योजना

ऐसे किसान जो मानधन योजना के लिए पात्र नहीं हैं?

ऊपर हमने बताया कि किसान पेंशन योजना अथवा मानधन योजना के लिए पात्रता क्या – क्या है, लेकिन अब यहां पर हमने बताया है कि किसान पेंशन योजना के लिए अपात्रता क्या है –

किसानों की निम्नलिखित श्रेणियों को मानधन योजना की अपात्रता सूची में रखा गया है –

  • ऐसे छोटे छोटे किसान जो राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस), कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी निधि संगठन योजना, आदि जैसी किसी भी अन्य सांविधिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत कवर है।
  • ऐसे किसान जिन्होंने केंद्र के श्रम और रोजगार मंत्रालय की प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना (पीएम-एसवाईएम) का विकल्प चुना है। ऐसे किसान भी इस योजना से बाहर हो गए है।
  • ऐसे किसान जिन्होंने केंद्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय की प्रधानमंत्री लघु व्यपारी मान-धन योजना (पीएम-एलवीएम) का विकल्प चुना है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना Chart PDF download

नीचे प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना Chart विस्तृत रूप से दिया गया है। आप अपने उम्र के हिसाब से चयन कर सकते है।

Click here for pdf.

Mandhan Yojana Monthly Contribution Chart

प्रवेश की उम्र (A)रिटायरमेंट उम्र (B)सदस्य मासिक अंशदान (Rs)
(C)
केंद्र सरकार
मासिक अंशदान (Rs)(D)
कुल मासिक अंशदान (Rs)
(Total = C + D)
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

PM Kisan Mandhan Yojana 2024 के उदेश्य

प्रधान मंत्री किसान पेंशन योजना को केंद्र सरकार द्वारा लाने के पीछे का मुख्य उदेश्य किसानों को सुदृढ़ एवं आत्मनिर्भर बनाना है। बढ़ती उम्र पर जब किसी का सहारा नहीं रह जाता है। ऐसे समय में उनके लिए यह आत्मनिर्भर बनाएगी। किसान मानधन योजना में शुरूआती कुछ वर्षो में सरकार सब्सिडी देती है। इसीलिए यदि आप कुछ वर्षो के बाद इसे बंद करवाते है, तो भी आप नुकसान में नहीं रहोगे। इसमें अच्छा रिटर्न देखने को मिलेगा।

अटल पेंशन योजना क्या है?

किसान पेंशन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज। 

60 साला किसान पेंशन योजना 2021 को शुरू करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। 

  • आधार कार्ड। 
  • पेन कार्ड। 
  • फोटो। 
  • मोबाइल नंबर। 
  • बैंक पासबुक।

ये भी पढ़ें –

पीएम किसान लाभार्थी सूची

पीएम किसान सम्मान निधि रजिस्ट्रेशन

पीएम किसान किस्त

स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना

PM kisan Mandhan Yojana 2024 के लाभ

  • आपको 60 के बाद हर माह पेंशन के रूप में एक सहारा मिल जायेगा। 
  • शुरूआती कुछ वर्षो तक लगभग आधा शेयर सरकार द्वारा वहन किया जाता है, जो कंट्रीब्यूटर के हिसाब से बड़े ही फायदे की बात है। 
  • यदि आप योजना 60 वर्ष पूरी भी नहीं चलते है। परिपक्तवता अवधि से पहले ही बंद कर देते है, तो भी आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा। क्यूंकि सरकार द्वारा इसमें सब्सिडी दी जाती है। 
  • यदि आपके खाते में पीएम किसान का पैसा आ रहा है, तो आपको प्रीमियम राशि अपने घर से नहीं देनी पड़ेगी। आपकी प्रीमियम की पूर्ति पीएम किसान की क़िस्त से ही हो जाएगी। 

किसान मानधन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024

यदि आप छोटे किसान (2 हेक्टेअर से कम जमीन) है, एवं आपकी उम्र 18 से 40 के बीच है, और आप pm Kisan Mandhan Scheme से जुड़ना चाहते है, तो आप इसके लिए पात्र है। ऐसे में किसान पेंशन योजना हेतु आसानी से आवेदन कर सकते है। Scheme से जुड़ने के लिए आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और इससे जुड़ने के लिए आपको दो विकल्प मिलेंगे। 1. CSC Center पर 2. स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।

1 – CSC (Common Service Centre) में जाकर रजिस्ट्रेशन 

प्रधानमंत्री मानधन योजना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आप नजदीकी CSC में जाकर करवा सकते है। अपनी बैंक पासबुक, आधार कार्ड, फोटोग्राफ आदि दस्तावेज साथ ले जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते है। स्टेप बाई स्टेप विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है –

CSC PM KISAN MANDHAN YOJANA

स्टेप – 1 यदि आप मानधन योजना के लिए पात्र है, और आप इस योजना के लिए अपना पंजीकरण करवाना चाहते है, तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा।

स्टेप – 2 आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है –

  • बैंक पासबुक / चेक बुक / बैंक खाता स्टेटमेंट।
  • इनमें से किसी एक दस्तावेज का होना आवश्यक है, जिससे आप बैंक खाता होने का प्रमाण दे सकें।

स्टेप – 3 यदि आपने ऊपर दी गयी स्टेप्स को पूरा कर लिया है, तो आपको अब अपना अंशदान BLE (ग्राम स्तरीय उद्यमी) अथवा जन सेवा केंद्र पर देने होंगे।

स्टेप – 4 आपको अपना आधार कार्ड देना होगा, जिसके माध्यम से जन सेवा केंद्र कर्मचारी आपका पंजीकरण करेंगे। आधार कार्ड में आपका, जन्म तिथि आदि विवरण होना चाहिए।

स्टेप – 5 इसके बाद वहां पर आपके बैंक खाते का विवरण, मोबाइल नंबर, ईमेल, वार्षिक आय विवरण, पति/पत्नी का नाम (यदि कोई हो) व अंत में नामित व्यक्ति का नाम लिखना होगा। सभी विवरण भरने के बाद आपका सफलता पूर्वक पंजीकरण हो करवा दिया जायेगा।

स्टेप – 6 इसके बाद आपके पात्रता शर्तों के लिए एक स्व-प्रमाणन करवाया जायेगा।

स्टेप – 7 पंजीकरण की लगभग सभी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, इसके बाद आपकी उम्र के अनुसार आपके अंशदान की गणना होगी। आपको पहली बार नगद भुगतान करना होगा।

चरण – 8 सीएससी केंद्र स्वामी आपके नामांकन का प्रिंट आउट निकलकर आपसे हस्ताक्षर करवाएगा। इसके बाद हस्ताक्षरित प्रति पुनः अपलोड कर दी जाएगी। आपके खाते से ऑटोडेबिट सुबिधा एक्टिवेट कर दी जाएगी।

स्टेप – 9 इसके बाद आपके आधार लिंक बैंक खाते से स्वतः ही अंशदान डेबिट कर लिया जायेगा। आपको एक यूनिक व्यापारी पेंशन खाता संख्या (VPAN) मिल जायेगा, जिसे आपको भविष्य के लिए सुरक्षित सेव कर लेना चाहिए।

2 – स्वम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन। 

इसके लिए आपको प्रधानमंत्री किसान मानधन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। सबसे पहले आपको PM KISAN MANDHAN YOJANA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

pm kisan mandhan yojana 1

आधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर जाने के बाद दाहिनी तरफ नीचे हरे रंग के बॉक्स में Click Here to apply now लिखा होगा। उस पर आपको क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर आ जायेंगे। 

online registration pm kisan mandhan yojana-min

नए पृष्ठ पर आने के बाद आपको दो विकल्प मिलेंगे। एक CSC (Common Service Centre) और दूसरा Self Enrolment होगा। CSC के बारे में हमने पॉइंट संख्या 1 में बता दिया है। आपको self Enrolment वाले विकल्प का चयन करना होगा।

SELF ENROLMENT PM KISAN MANDHAN YOJANA

सेल्फ एनरोलमेंट के विकल्प का चयन करने के बाद आपको मोबाइल नंबर, नाम व E-Mail ID दर्ज करना होगा। ऊपर दी गयी स्क्रीन पर आपको मोबाइल संख्या डालने के बाद आपसे नाम व ईमेल माँगा जायेगा। तत्पश्चात दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। जिसे वेरीफाई करने के बाद PMKMY के डेशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे।

Deshboard PMKMY

इस प्रकार आप यह पूरा फार्म भरकर इस योजना से जुड़ जायेंगे।

किसान रिटायरमेंट पेंशन 2024

यह केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गयी एक तरह की किसान रेटिरमेंट पेंशन योजना है, इसके द्वारा देश के किसानों को रेटिरमेंट पर पेंशन दी जाती है। सरकार की इस योजना के द्वारा किसानो को सरकारी कर्मचारियों की तरह रिटायरमेंट (60 वर्ष) के बाद प्रति माह पेंशन के रूप में कुछ धनराशि उनके खाते में आती रहेगी। किसानो को पेंशन के रूप में प्रति माह 3000 व सालाना 36000 रुपये तक दी जाएगी। यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। इसमें हमने किसान मानधन योजना की पूरी प्रक्रिया बताई है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना टोल फ्री नंबर

किसान पेंशन योजना से संबधित यदि आप अधिक जानकारी चाहते है। तो निचे दिए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है।

Toll Free / Help Line Number – 1800 267 6888

प्रश्न 1 – प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है?

उत्तर – यह एक किसानो के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी एक पेंशन योजना है। इसमें किसानों को पहले अंशदान जमा करना होता है। सरकार द्वारा 60 वर्ष की उम्र के बाद किसानों को (योजना में शामिल किसान) 3000 रुपये तक पेंशन का प्रावधान किया गया है। 

9 thoughts on “प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2024 | PM Kisan Mandhan Yojana Online Registration, Chart in Hindi, Benefits, Eligibility”

  1. किसानों और मजदूरों के लिए बहुत बढ़िया योजना. बहुत बहुत धन्यवाद्

    Reply
  2. very nice post sir ap isi tarh yojanao ke vare me jankari pradan krte hai.muje apka samjane ka tarike ak dam mast hai .me apko is tarh ke post dalne ke liye dhayvaad krta hu
    पीएम किसान मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!